जानें, क्या सच में मोबाइल फोन रेडिएशन से होता है ब्रेन ट्यूमर?

आज के समय में मोबाइल फोन हमारी जरूरत बन गया है। मोबाइल फोन से हमें कई तरह के फायदे होते हैं लेकिन इससे होने वाले नुकसान को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन हमारे शरीर के लिए घातक होता है। रोज 50 मिनट तक लगातार मोबाइल का इस्तेमाल ब्रेन की सेल्स को नुकसान पहुंचा सकता है। अक्सर देखा जाता है कि खबरें आती रहती हैं कि मोबाइल फोन के रेडिएशन के कारण ब्रेन ट्यूमर या कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि आज तक यह सिद्ध नहीं हो पाया है कि किसी व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर या कैंसर की बीमारी मोबाइल रेडिएशन के चलते हुई हो। साथ ही एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि अधिक रेडिएशन छोड़ने वाले फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके अलावा हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, जो हमें खतरनाक रेडिएशन से बचा सकें। सावधानियां बरतेंः 1. शरीर से रखें दूर मोबाइल फोन- हमको कोशिश करनी चाहिए कि मोबाइल फोन को शरीर से पर्याप्त दूरी पर रखें। मोबाइल फोन का शरीर से कम संपर्क हो इसलिए उसे पैंट या शर्ट में न रखने बजाय बैग में रखना चाहिए। 2. स्पीकर पर करें बात- मोबाइल फोन पर बात करते समय कोशिश करनी चाहिए कि स्पीकर का प्रयोग किया जाए। इसके अलावा आप हैंड्स फ्री का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि दोनों तरीकों से बात करना संभव न हो पाए तो मोबाइल फोन को कान से कुछ दूरी रखकर बात करें। 3. लैंडलाइन का करें अधिक इस्तेमाल- अगर हमारी पहुंच में लैंडलाइन है तो मोबाइल का इस्तेमाल न करके उसी से बात करनी चाहिए। आप चाहें घर पर हो या ऑफिस में मोबाइल फोन की अपेक्षा लैंडलाइन का इस्तेमाल करें। 4. प्रयोग न होने पर कर दें ऑफ- अधिकतर लोगों का मोबाइल फोन हमेशा ऑन रहता है। जरूरत न पड़ने पर मोबाइल फोन को ऑफ कर देना चाहिए। अगर देखा जाए तो ऐसा करना कम संभव है। कम से कम रात को सोते समय मोबाइल फोन को ऑफ कर देना चाहिए। 5. मैसेज से करें बात- छोटी-छोटी बातों के लिए फोन करने की जगह मैसेज करना चाहिए। मैसेज से बात करने से मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडिएशन से काफी हद तक बचा जा सकता है। 6. चार्जिंग के समय न करें बात- मोबाइल फोन के चार्जिंग होने के दौरान बात नहीं करनी चाहिए। चार्जिंग के समय बात करने से मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन का लेवल 10 गुना तक बढ़ जाता है। 7. सिग्नल और बैटरी कम होने पर न करें प्रयोग- मोबाइल फोन में सिग्नल और बैटरी कम होने बात नहीं करनी चाहिए। इस दौरान मोबाइल फोन में रेडिएशन बढ़ता है।

Top News