जयपुर,लोकसभा चुनाव के पहले फेज में राजस्थान की 12 सीटों पर फर्स्ट टाइम वोटर्स के वोटिंग टर्नआउट ने चिंता बढ़ा दी है। पहली बार वोट करने को लेकर युवाओं में जो जोश और उत्साह रहता है, वो इस बार बिल्कुल देखने को नहीं मिला है। 12 सीटों पर हुई वोटिंग में फर्स्ट टाइम वोटर्स (18-19 साल) का वोटिंग टर्नआउट 55.10 फीसदी रहा।
5 माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में आने वाली विधानसभा सीटों में इस एज ग्रुप का वोटिंग टर्नआउट 76% रहा था। इसमें 21.8 फीसदी की गिरावट आई है। ये तब है, जब फर्स्ट टाइम वोटर्स में मतदान के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SWEEP) प्रोग्राम के तहत स्कूल-कॉलेजों में अवेयरनेस फैलाई।
निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट देखें तो 19 अप्रैल को जिन 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई, उनमें 96 विधानसभा सीटें आ रही हैं। इन 96 विधानसभा सीटों पर फर्स्ट टाइम वोटर्स (18 से 19 साल) की संख्या 7,98,520 थी, लेकिन केवल 4,39,960 (55.10 फीसदी) वोटर्स ही बूथ पर पहुंचे। 25 नवंबर 2023 को हुए विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो इन सभी सीटों में यूथ वोटर्स की कुल संख्या 11,47,781 थी। इनमें से 8,82,661 (76.9%) ने वोट डाले थे।
24 विधानसभा सीटों पर 50 फीसदी ने भी नहीं की वोटिंग
लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में 12 सीटों के 96 विधानसभा क्षेत्रों में से 24 में 50 फीसदी युवा भी वोट करने पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचे। इनमें चाकसू, बहरोड़, लूणकरणसर, वैर, सूरजगढ़, बाड़ी, कठूमर, बसेड़ी, कोलायत, विराटनगर, करौली, नदबई, नीमकाथाना, खेतड़ी, श्रीमाधोपुर, हिंडौन, कोटपूतली, डीग-कुम्हेर, टोडाभीम, बानसूर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, बयाना और सपोटरा सीट शामिल हैं।
26 सीटों पर 60 से 75 फीसदी के बीच वोटिंग
96 में से 26 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां फर्स्ट टाइम वोटर्स का वोटिंग टर्नआउट 60 से 75 फीसदी के बीच रहा। इनमें दौसा, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, विद्याधर नगर, संगरिया, आदर्श नगर, अनूपगढ़, पीलीबंगा, सिविल लाइंस, भादरा, धौद, रायसिंह नगर, सूरतगढ़, मालवीय नगर, सांगानेर, तारानगर, श्रीगंगानगर, कामां, नोहर, सीकर, सादुलशहर, बीकानेर पूर्व, चूरू, हवामहल, किशनपोल और बीकानेर पश्चिम सीट शामिल हैं।