Desh-Videsh

तेल अवीव,हिजबुल्लाह ने शनिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के होम टाउन सिसेरिया में ड्रोन अटैक किया। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, PMO ने हमले की पुष्टि की है। PMO ने कहा कि इस ड्रोन अटैक में PM नेतन्याहू का निजी आवास निशाने पर था। हमले के वक्त नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे। ड्रोन सिसेरिया की एक इमारत पर गिरा। कोई हताहत नहीं हुआ है। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि शनिवार को लेबनान से इजराइल पर 3 ड्रोन दागे गए। इजराइली फोर्सेस ने 2 ड्रोन को मार गिराया। अटैक के बाद गिलोट सैन्य अड्डे पर अलार्म बजने लगे। IDF ने माना है कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम हमले को रोकने में विफल रहा। उन्होंने कहा कि वे ड्रोन घुसपैठ की जांच कर रहे हैं।
दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई बातें कहीं, जिसमें उन्होंने फर्जी वोटिंग, ईवीएम हैक और 150 डीएम का नेरेटिव को पूरी तरह से फेक बताया है। उन्होंने कहा कि हमें इसको लेकर और ज्यादा तैयारी करने की जरूरत थी.. हमने इस चुनाव से कई बातें सीखी.. इतनी गर्मी में चुनाव नहीं होना चाहिए था। फेक नेरेटिव को काउंटर करने के लिए हमें और ज्यादा तैयारी करनी होगी। जानें सीईसी राजीव कुमार ने क्या-क्या कहा लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले सीईसी राजीव कुमार ने कहा है, "सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बाद ही हम ईवीएम की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।" "अगर पोस्ट पोल हिंसा कहीं भी होती है तो इसके लिए हमने पहली बार निर्णय लिया है कि MCC के बाद भी कुछ राज्यों में पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी। " "हम बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेंगे।" "...क्या कोई उन सभी (डीएम/आरओ) को प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया। हम उस व्यक्ति को दंडित करेंगे जिसने यह किया...यह सही नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और हर किसी पर संदेह करें। हमें किसी उम्मीदवार ने शिकायत नहीं की.. बस दूसरी जगहों से ही शिकायतें आ रही हैं.. हम ये कहते है कि अगर कल गलत नीयत से माहौल खराब करना चाहता है तो उससे सख्ती से निपटा जाए "चुनाव आयोग ने इस चुनाव के दौरान लगभग 10,000 करोड़ रुपये की जब्ती का रिकॉर्ड बनाया। यह 2019 में जब्त किए गए मूल्य का लगभग 3 गुना है...स्थानीय टीमों को अपना काम करने के लिए सशक्त बनाया गया।" मीडिया ने खबर चलाई कि किसी का हेलिकाप्टर चेक कर लिया.. मैं बताना चाहता हूं, सबके हेलिकाप्टर चेक हुए.. कोई मंत्री, सीएम कोई नहीं बचा.. क्योंकि हमने ये सुनिश्चित किया कि कही कोई भी गड़बड़ी न हो। कश्मीर में चुनाव पर) हमसे पूछा जाता था कि वादी में चुनाव कब कराएंगे.. हम कहते है अब कराएंगे।
नई दिल्ली,लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले एग्जिट पोल्स में PM मोदी तीसरी बार हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं। एक पोल में तो NDA 400 के पार तक पहुंच रही है। 13 एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में NDA को 365 और INDIA को 145 सीटों का अनुमान है। अन्य को 32 सीटें मिल सकती हैं। इस बार भाजपा 2019 में मिली 303 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है। हिंदी पट्टी के राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में भाजपा को एकतरफा बढ़त का अनुमान बताया गया है। इन राज्यों की 90% से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है।एमपी की 29 सीटों में से भाजपा को 28 से 29 और वहीं राजस्थान में 25 सीटों में से 23 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है। पोल के मुताबिक बिहार, झारखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र में एनडीए को 29 सीटों का नुकसान संभव है। बंगाल में उलटफेर होता दिख रहा है। यहां भाजपा कुल 42 सीटों में से 26 से 31 सीटें मिलने के आसार हैं। ओडिशा, तेलंगाना में भाजपा दोगुनी सीटें बढ़ा सकती हैं। भास्कर रिपोर्टर्स पोल में NDA को बहुमत चुनाव के दौरान भास्कर के 100 रिपोर्टर 542 सीटों तक गए और 'हवा का रुख' समझा। हर राज्य के पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स, सीनियर जर्नलिस्ट, आम लोगों से वहां के राजनीतिक हालात, उससे बनने वाले समीकरण, बड़े मुद्दे और राज्य-केंद्र की योजनाओं के असर के बारे में पूछा और उसे समझा। इस हिसाब से समझ आया कि इस बार BJP के नेतृत्व वाले NDA को 281-350 सीटें और विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक को 145-201 सीटें मिल सकती हैं। ओडिशा, तेलंगाना में भाजपा दोगुनी सीटें बढ़ा सकती है, 8 में क्लीन स्वीप एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़, हिमाचल, दिल्ली, उत्तराखंड, समेत 8 राज्यों की सभी सीटें जीत सकता है। वहीं, कर्नाटक, यूपी जैसे बड़े राज्यों में पिछला प्रदर्शन दोहरा सकता है। दूसरी तरफ, इंडिया महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा में मजबूत होता दिख रहा है। ओडिशा, तेलंगाना में भाजपा दोगुनी सीटें बढ़ा सकती हैं। राजस्थान: यहां NDA को 21 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसके अलावा I.N.D.I.A. को 3 सीटें मिल रही हैं। फिलहाल NDA के पास राज्य की सभी 25 सीटें हैं। 2019 में राज्य की 25 में से 24 सीटें भाजपा ने जीत ली थीं। एक सीट RLP को मिली थी। कांग्रेस का राज्य से सफाया हो गया था। मध्य प्रदेश: 29 सीटों वाले मध्य प्रदेश में NDA को 28-29 सीट मिलने जा रही हैं। इसके अलावा INDIA को 0-1 सीट मिलने जा रही हैं। 2019 में भाजपा ने 29 में से 28 सीटें जीती थीं। मोदी लहर में कांग्रेस सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही बचा पाई। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव जीते थे। बिहार: राज्य की 40 सीटों में से NDA को 29-33 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं 7-10 सीटें इस चुनाव में INDIA को मिलने जा रही हैं। इसके अलावा 0-2 सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं। 2019 में भाजपा नीत NDA ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं। भाजपा को 17, JDU को 16 और LJP को 6 सीटें मिली थीं। लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD का सूपड़ा साफ हो गया था। कांग्रेस सिर्फ 2 सीट जीत पाई। उत्तर प्रदेश: यहां 5 सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 68, कांग्रेस को 10 और अन्य को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं। पार्टी की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, अकेले भाजपा को 64-67 सीटें, कांग्रेस को 1-3 सीटें, अपना दल+RLD+सुभासपा मिलाकर 3-5 सीटें, सपा+TMC मिलाकर 7-9 सीटें और बसपा को 0-1 सीट मिल सकती हैं। 2019 में भाजपा को 62, बसपा 10, सपा 5, अपना दल (एस) 2 और कांग्रेस को सिर्फ रायबरेली सीट पर जीत मिली थी। राहुल गांधी अमेठी सीट से हार गए थे। छत्तीसगढ़: यहां NDA को 10-11 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं INDIA को 0-1 सीट मिलती दिख रही है. बता दें कि राज्य में 11 लोकसभा सीटें हैं। 2019 में भाजपा को यहां 9 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं। तब यहां कांग्रेस की सरकार थी। इस बार सत्ता भाजपा की है। दिल्ली: 5 सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 6 और I.N.D.I.A को 1 सीट मिलती दिख रही हैं। पश्चिम बंगाल: 5 सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 26, ममता बनर्जी की पार्टी TMC को 15 और कांग्रेस-लेफ्ट को 1 सीट मिलती दिख रही हैं। हरियाणा: यहां इस बार भाजपा को नुकसान होता दिख रहा है। NDA को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि, INDIA ब्लॉक को 3 सीटें मिल रही हैं। भाजपा ने यहां 10 में से 10 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को यहां एक भी सीट नहीं मिल पाई। उनके दिग्गज नेता तक चुनाव हार गए थे। फिलहाल राज्य में भाजपा की सरकार है। तमिलनाडु: यह दक्षिण का सबसे बड़ा राज्य है। यहां BJP अभी शून्य पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा रैलियां यही की हैं। आखिरी फेज की वोटिंग से पहले भी वे दो दिन के ध्यान के लिए विवेकानंद रॉक मेमोरियल तमिलनाडु के ही कन्याकुमारी में है। राज्य की 39 सीटों में से तमिलनाडु में DMK को 16-18 सीट मिल सकती है। कांग्रेस को इस बार 6-8 सीट मिलने के आसार हैं। BJP को 5 से 7 मिल सकती है। AIADMK को 0-1 सीट मिलती नजर आ रही है। वहीं, अन्य के खातों में 8-10 सीटें जाती दिख रही हैं। जम्मू-कश्मीर: यहां की 5 सीटों में से भाजपा को 2 और नेशनल कॉन्फ्रेंस को 3 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। वहीं लद्दाख में भी कांग्रेस इस बार भाजपा पर बढ़त बनाती हुई दिख रही है। लद्दाख की एक सीट पर 2019 में जम्मू एवं कश्मीर में लोकसभा की 6 सीटें थीं। तब भाजपा ने 3 और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 3 सीटें जीती थीं। लद्दाख में 2019 में भाजपा ने एकमात्र सीट जीती थी। नॉर्थ-ईस्ट के 7 राज्य: देश के 7 पूर्वोतर राज्य- अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड- में कुल 25 सीटें हैं। एबीपी- सी-वोटर्स सर्वे के मुताबिक इन 25 सीटों में से NDA को 16-21, I.N.D.I.A को 3-7 और अन्य को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है। असम में 2019 में भाजपा को 9, कांग्रेस को 3, AIUDF और निर्दलीय को एक-एक सीट मिली थी। अरुणाचल में 2019 में भाजपा ने यहां दोनों सीटें अपने नाम की थीं। मणिपुर में 2019 में एक सीट भाजपा और एक सीट उसकी सहयोगी पार्टी NPF को मिली थी। मणिपुर में पिछले साल कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा के बाद से दोनों सीटों पर मुकाबला दिलचस्प है। मेघालय में 2019 में कांग्रेस ने एक और NPEP ने एक सीट जीती थी। त्रिपुरा में 2019 में राज्य की दोनों सीटें भाजपा के खाते में गई थीं। कर्नाटक: यहां की 28 सीटों में एग्जिट पोल भाजपा को 18 से 22 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, कांग्रेस को 4 से 8 सीट मिल रही है। जबकि जेडीएस को 1 से 3 सीट मिलती दिख रही है। भाजपा का एकमात्र दक्षिण का गढ़ माने जाने वाले कर्नाटक में 2019 में पार्टी को 25 सीटें मिलीं। तेलंगाना: एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में 17 सीटों में से बीजेपी को 7-10 सीटें और कांग्रेस को पांच से आठ सीटें मिलने का अनुमान है। बीआरएस और एआईएमआईएम के भी तीन से पांच सीटें जीतने की उम्मीद है। 2019 में तब सत्ता में रही BRS ने सबसे ज्यादा 9 सीटें जीतीं। इसके बाद भाजपा को 4, कांग्रेस को 3 और AIMIM को 1 सीट मिली थी।कांग्रेस, JDS और निर्दलीय एक-एक सीट ही जीत पाई। आंध्र प्रदेश: 2019 में राज्य की 25 में से 22 सीटें सत्ताधारी जगनमोहन रेड्‌डी की पार्टी YSRCP ने जीतीं। पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP को 3 सीटें ही मिल पाईं। भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी। उत्तराखंड: 5 सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक NDA यानी भाजपा को 4-5 सीटें, I.N.D.I.A. यानी कांग्रेस को 0-1 सीट और अन्य को 00 सीटें मिलती दिख रही हैं। 2019 में भाजपा ने राज्य की सभी 5 सीटें जीती थीं। कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई। तब सत्ता में भाजपा ही थी। इस बार भी राज्य में भाजपा की ही सरकार है। ओडिशा: भाजपा राज्य में जबरदस्त सीटें हासिल करने जा रही है। राज्य में लोकसभा की 21 सीटें हैं और एनडीए को इनमें 18-20 सीटें मिलती नजर आ रही है। सत्ताधारी BJD को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। वहीं इंडिया गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिल रही है। 2019 में राज्य की 21 में से 12 सीटें सत्ताधारी BJD ने जीती थीं। भाजपा को 8 और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी। पंजाब: यहां की 13 में से 2 सीटें एनडीए गठबंधन और इंडिया ब्लॉक की कांग्रेस को 5 सीटें मिलने का अनुमान है। AAP को 4 सीटें, शिरोमणि अकाली दल और अन्य को 2 सीट मिलने का अनुमान है। 2019 में कांग्रेस को यहां से 8, शिरोमणि अकाली दल को 2, भाजपा को 2 और आम आदमी पार्टी (AAP) को एक सीट मिली थी। इस बार AAP यहां सत्ता में है। गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य में भाजपा एग्जिट पोल में एक बार फिर से क्लीन स्वीप करती दिख रही है। गुजरात में बीजेपी 1 सीट (सूरत) निर्विरोध जीत चुकी है। 2019 में भाजपा ने यहां 26 की 26 सीटें जीतीं। इस बार सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा रद्द होने और अन्य प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुके हैं। हिमाचल: 5 सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 3 कांग्रेस को 01 सीट मिलती दिख रही हैं। 2019 में भाजपा ने राज्य की सभी 4 सीटें जीती थीं। कांग्रेस का सफाया हो गया था। तब राज्य में भाजपा की सरकार थी, अभी कांग्रेस सत्ता में है। गोवा: यहां की दो लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को एक और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है। 2019 में गोवा में भाजपा को एक और एक सीट कांग्रेस ने जीती थी। राज्य में भाजपा की सरकार है। केरल: यहां INDIA अलायंस के दो धड़े हैं- UDF और LDF जिसमें आपस में फाइट होती थी। पर इस बार बीजेपी ने इस फाइट को तीसरा एंगल दे दिया। यहां UDF को 13 से 15 सीट मिल सकती है। वहीं, LDF को 3-5 सीटें तो BJP+ को 1-3 मिलती नजर आ रही है। केरल में UDF में कांग्रेस, IUML, केरल कांग्रेस, RSP शामिल है। वहीं, LDF में CPIM, CPI, फॉरवर्ड ब्लॉक, केरल कांग्रेस (M) शामिल है। बीजेपी BDJS के साथ चुनाव लड़ रही है। दादर-नगर हवेली, दमन-दीव, चंडीगढ़, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में NDA यानी भाजपा को सीट मिल रही है। दादर नगर हवेली में 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी। दमन दीव में 2019 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। चंडीगढ़ के एग्जिट पोल में दो सर्वे अलग-अलग अनुमान जता रहे हैं। एक में भाजपा और एक में कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। 2019 में भाजपा ने यहां जीत दर्ज की थी। पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा को फायदा मिलता दिख रहा है। पुडुचेरी 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी ने यहां से जीत दर्ज की थी। अंडमान-निकोबार में 5 सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 1 सीट, कांग्रेस और अन्य को एक भी सीट नहीं मिल रही है। अंडमान में 2019 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। लक्षद्वीप के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। 2019 में यहां NCP ने जीत दर्ज की थी।
नई दिल्ली,PM नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज की वोटिंग से पहले कन्याकुमारी जाएंगे। वे यहां रॉक मेमोरियल के उसी शिला पर ध्यान लगाएंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 57 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होना है। इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार 30 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा। मोदी 2019 में आखिरी फेज की वोटिंग से पहले केदारनाथ गए थे। वहां बनी रुद्र गुफा में 17 घंटे ध्यान लगाया था। मोदी 30 मई की शाम को कन्याकुमारी पहुंचेंगे मोदी का 30 मई की शाम तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचने का कार्यक्रम है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, वे विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 30 मई की रात से 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे। विवेकानंद रॉक ​​​​​​के बारे में जानिए... विवेकानंद रॉक तमिलनाडु के कन्याकुमारी में समुद्र में स्थित एक स्मारक है। यह एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। यह जमीन तट से करीब 500 मीटर अंदर समुद्र में दो चट्टानों के ऊपर बना है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह रहे एकनाथ रानडे ने विवेकानंद शिला पर विवेकानंद स्मारक मंदिर बनाने में अहम भूमिका निभाई। 2 सितंबर 1970 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. वीवी गिरि ने स्मारक का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह 2 महीने तक चला। इसमें तत्कालीन PM इंदिरा गांधी भी शामिल हुई थीं। अप्रैल में पड़ने वाली चैत्र पूर्णिमा पर यहां चन्द्रमा और सूर्य दोनों एक साथ एक ही क्षितिज पर आमने-सामने दिखाई देते हैं। इस स्मारक का प्रवेश द्वार अजंता और एलोरा गुफा मन्दिरों के समान है, जबकि इसका मण्डपम बेलूर (कर्नाटक) के श्री रामकृष्ण मन्दिर के समान है। स्वामी विवेकानंद ने यहां ध्यान किया कहा जाता है कि 1893 में विश्व धर्म सभा में शामिल होने से पहले विवेकानंद तमिलनाडु के कन्याकुमारी गए थे। यहां समुद्र में 500 मीटर दूर पानी के बीच में उन्हें एक विशाल शिला दिखी, जहां तक वो तैरकर पहुंचे और ध्यानमग्न हो गए।
: झारखंड के दुमका में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संथाल की ये धरती क्रांति की धरती है। ये देश के लिए जीने मरने वालों की धरती है। इस धरती पर ये जनसैलाब इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें हमें आशीर्वाद देने आई हैं। आपके आशीर्वाद ने ये पक्का कर दिया है कि फिर एक बार... । उन्होंने कहा कि 2014 में आपने मोदी को आशीर्वाद दिया था, तब पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था। 2014 में मोदी के आने से पहले रोज-रोज घोटाले होते थे। कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटने में 24*7 काम में लगी रहती थी। मैंने आकर वो सब बंद कर दिया। जनता का पैसा आज जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है। हमने 4 करोड़ गरीबों को पक्का घर दिया। हमने गरीब माताओं-बहनों को गैस सिलेंडर दिया। देश के हर गांव में बिजली पहुंचाई। इसका सबसे ज्यादा लाभ हमारे गांव, गरीब और दलित, आदिवासी परिवारों को हुआ, जिन्हें पहले की सरकारों ने पूछा तक नहीं, मोदी ने उन्हें पूजा है। हमने उनका जीवन बदला, उनकी परेशानी दूर की। जो काम 10 साल में हुआ है अब अगले पांच साल उसे और आगे बढ़ाना है। अगले पांच साल में तीन करोड़ माताओं-बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प है। चार जून के बाद नई सरकार बनेगी। सरकार बनने के बाद मैं तीन करोड़ और मकान बनाऊंगा। पक्के घर गरीबों के लिए बनाऊंगा। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, आपको बिजली का बिल ना देना पड़े, इसके लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पहले ही चालू कर दी है। इस योजना के तहत हर घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए 75,000 रुपये मोदी देगा। आपके घर पर सोलर पैनल लगेगा और जो बिजली पैदा होगी, अतिरिक्त बिजली पैदा होगी, तो वो सरकार खरीदेगी, जिससे आपकी कमाई होगी। कोई चाहेगा कि गरीब की ये सेवा रुकना चाहिए, इसलिए मोदी को आशीर्वाद चाहिए। कोई चाहेगा कि जरूरतमंदों को मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज बंद हो जाए, लेकिन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ये लोग खुलेआम बेशर्मी के साथ धमकी दे रहे हैं। ये कहते हैं कि मोदी को हटाना है, ताकि फिर से उनको घोटाले करने का मौका मिल सके। क्या ये घोटाला करने देंगे? आप इंडी वालों को गरीबों का हक लूटने देंगे? JMM और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं। "यहां की चर्चा खूबसूरत पहाड़ों से नहीं हो रही" पीएम मोदी ने कहा, यहां इतने खूबसूरत पहाड़ हैं, लेकिन झारखंड की चर्चा ये खूबसूरत पहाड़ों से नहीं हो रही है। झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है। कहीं नोटों का पहाड़ 19 करोड़, कहीं 35 करोड़ का तो कहीं 300 करोड़ का। मैं पीएम हूं, 13 साल मुख्यमंत्री रहा, लेकिन अपनी आंखों से कभी नोटों का पहाड़ नहीं देखा, पहली बार टीवी पर देखा, लेकिन ये कितने बड़े मगरमच्छ है आप देखिए। JMM और कांग्रेस के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं। ये पैसा शराब के घोटाले से आ रहा है। ये पैसा करोड़ों रुपये के टेंडर के घाटालों से आ रहा है। ये पैसा खनिज खनन घोटाले से आ रहा है। अकेले साहिबगंज जिले में एक हजार करोड़ के खनन घोटाले का पता लगा है। इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया। गरीबों और आदिवासियों की जमीन कब्जा की जा रही है। इन्होंने सेना तक की जमीन को लूटा: पीएम मोदी उन्होंने आगे कहा, सेना जिसका हर कोई सम्मान करते हैं। इन लोगों ने सेना तक की जमीन को लूटा। आपको झारखंड को इन लोगों से मुक्ति दिलानी होगी। जेएमएम वालों ने आपकी थाली का राशन लूट लिया है। जल जीवन मिशन के तहत मैंने यहां हर घर में पानी पहुंचाने का काम किया, लेकिन इन्होंने उसमें भी भ्रष्टाचार किया। आपके लिए मुफ्त राशन भेजता हूं, तो वो आपको पहुंचाने की जगह सीधा-सीधा काले बाजार में बेच देते हैं। सरकारी अनाज से भरा ट्रक पकड़ा जाता है, लेकिन फाइलें बंद हो जाती हैं, कार्रवाई नहीं होती है, क्योंकि सबको पता है कि जेएमएम लूट में शामिल है, लेकिन गरीब का अन्न और गरीब का पानी मोदी किसी को छीनने नहीं देगा। "4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, चार जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी, ये मोदी की गारंटी है। बीजेपी, दलित-वंचित और आदिवासियों के लिए समर्पित है, समर्पण भाव से काम करती है, जितना हो सके सेवा भाव से काम करती है। हमने आदिवासी कल्याण के लिए चार गुना ज्यादा बजट बनाया। जनजातीय इलाके में 400 से ज्यादा एकलव्य आवासीय विद्यालय बना रहे हैं। आदिवासी इलाकों में खनिज का पैसा आपके बच्चों के लिए खर्च हो, हमने इसके लिए कानून बनाया। हमारी सरकार भगवान बिरसा मुंडा की जयंति पर जनजातीय गौरव दिवस मनाती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की योजनाओं का विरोध किया। इन्होंने आदिवासी इतिहास को सामने नहीं आने दिया। इंडी जमात ने आदिवासी समाज की बेटी को राष्ट्रपित चुनाव हराने के लिए सारी ताकत झोंक दी थी। इंडी गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोट बैंक जरूरी है। उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। जहां ये लोग सत्ता में आए तो आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई। आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण रहा है। जब तक कांग्रेस सत्ता में रही नक्सलवाद फलता-फूलता रहा है। होनहार बच्चों का जीवन बर्बाद होता रहा। उन बच्चों की माताएं आंसू बहाती रहीं। नक्सलवाद की आग में सबसे ज्यादा कोई जला है, वो आदिवासी परिवार है। झारखंड में एक बड़ा संग्रह घुसपैठियों का हो गया है। इसका परिणाम कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है और घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है। आदिवासियों की जमीनें कब्जा कर रहे हैं। साथ ही आदिवासी बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ी है। 50-50 टुकड़े कर बेटियों की हत्या हो रही है। किसी आदिवसी बेटियों को जिंदा जला दिया जाता है। किसी की जुबान खींच ली जाती है, ये कौन लोग हैं, जिसे जेएमएम सरकार पाल-पोस रही है। "विरोध करने पर हिंदू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो" पीएम मोदी ने कहा, लव जिहाद सबसे पहले झारखंड में आया। एक जिले में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी हो गई। पहले हिंदुओं से झगड़ा अब इसाईयों से झगड़ा, इंडी गठबंधन का देश विरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला है। उनका फॉर्मूला घोर साम्प्रदायिक राजनीति करो, घोर तुष्टीकरण की राजनीति, अलगाववादियों को संरक्षण दो और आतंकवादियों का बचाव करो। जो उसका विरोध करे हिंदू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो। इंडी जमात वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देते हैं। मुसलमानों को आरक्षण देते हैं। बाबा साहेब आम्बेडकर ने जो अधिकार दिया है, भारत के संविधान ने जो अधिकार दिया है, एसससी, एसटी और ओबीसी की रक्षा के लिए मोदी जान की बाजी लगा देगा। इंडी गठबंधन वालों को कहता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है इनका आरक्षण छीन कर मुसलमान और वोट जिहाद करने वालों को नहीं दे सकते। "इंडी वालों जितना कीचड़ उछालोगे, लोग उतना कमल खिलाएंगे" उन्होंने कहा, जब इनके घोर सामप्रदायिक नकाब को हटा देता हूं, तो इनको रात में नींद नहीं आती। अनाप-शनाप भाषा बोलते हैं। इन्हें लगता है कि ये मोदी की छवि पर कीचड़ उछालेंगे तो मोदी डर जाएगा। इंडी वालों जितना कीचड़ उछालोगे लोग उतना कमल खिलाएंगे। अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इनका नफरती प्रोपगेंडा फेल कर रहेगा, ये मोदी की गारंटी है। ये इंडी वालों से एक महीने पहले एक मांग की है कि आप लिखित में देश को विश्वास दो कि दलित, आदिवासियों, पिछड़ों को आरक्षण नहीं छीनोगे, इनका आरक्षण मुसलमान को देने के लिए संविधान में बदलवा नहीं करोगे। "झारखंड को विकास की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना है" प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी आपकी तरह ही गरीब परिवार में पैदा होकर आपके आशीर्वाद से यहां आया है, इसलिए जिन दलित, वंचित और आदिवासी इलाकों में कभी विकास नहीं हुआ मोदी वहां विकास कर रहा है। हमने आकांक्षी जिले बनाए, वहीं विकास शुरू किया, इसका सबसे ज्यादा लाभ आदिवासी इलाकों को हुआ। देवघर में एम्स बना है, एयरपोर्ट बना है। साहिबगंज में गंगा पर पुल पर बहुत तेजी से काम चल रहा है। बनारस-रांची-कोलकाता ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे बन रहा है। साहिबगंज मनहारी फोरलेन का काम पूरा होने वाला है। साहिबगंज में गंगा नदी पर मल्टीमॉडल टर्मिनल बना है। हम यहं लॉजिस्टिक पार्क भी बनाएंगे। मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय हो ऐसे कितने एक साथ विकास कार्य हो रहे हैं। इससे आपकी जिंदगी बेहतर होगी। आपके बच्चों की जिंदगी इससे भी ज्यादा शानदार और जानदार होगी। युवाओं को नए अवसर मिलेंगे। झारखंड को विकास की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना है।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर छठे चरण का मतदान 25 मई को समाप्त हो चुका है। 25 मई को 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान किया गया था। वहीं अब सातवें और आखिरी चरण का मतदान बाकी है। सातवें चरण का मतदान 1 जून को किया जाएगा। इस दिन 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। वहीं 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने के लिए मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट में पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। बता दें कि एनडीए गठबंधन की तरफ से इस सीट पर ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया गया है। क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी घोसी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि घोसी, बलिया, सलेमपुर मेरे पड़ोस के इलाके हैं। बनारस वालों के लिए तो ये पड़ोस ही है ना। 2024 के चुनाव पूरी दुनिया की नजर है। भारत जितनी दमदार सरकार, प्रधानमंत्री बनाएगा, उसकी गूंज दुनिया के हर देश में सुनाई देगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की ये धरती तो पराक्रम और क्रांति की धरती है। ये वो इलाका है जहां मंगल पांडे का साहस है। जहां महाराजा सुहेलदेव का पराक्रम है और स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की मुखर आवाज है। सपा-कांग्रेस के परिवारवाद ने पूर्वांचल को माफिया का क्षेत्र बना दिया था। अभाव, गरीबी, लाचारी का क्षेत्र बना दिया था। लेकिन 10 साल से पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है। 7 साल पूर्वांचल उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुन रहा है। इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है। आपका आशीर्वाद मोदी के साथ है उन्होंने कहा कि घोसी, बलिया और सलेमपुर सिर्फ एमपी नहीं बल्कि देश का पीएम चुन रहे हैं। घोसी से सुभासपा के अरविंद राजभर को मिला हर वोट मोदी को मिलेगा। बलिया से नीरज शेखर जी को मिला वोट मोदी को मिलेगा। सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा को मिला वोट मोदी को मिलेगा। फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि 1 जून को मतदान से पहले हमारा पूर्वांचल मन बना चुका है। बीजेपी को जिताना है। एनडीए को जीताना है। पूर्वांचल के गरीब बेटे को ताकत देगा, जो आपके सेवा में दिन रात एक कर रहा है। पूर्वांचल उसे ताकत नहीं देगा, जो आपको गरीब बनाए रखना चाहते हैं। आज मोदी आपका पक्का घर बना रहा है। आज मोदी आपकी प्रॉपर्टी के पक्के कागज बनाकर दे रहा है। इसलिए हमारे सभी देशवासियों ने ठान लिया है कि आपका आशीर्वाद मोदी के साथ है। इंडी गठबंधन वाले लड़ाने का कर रहे काम पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल बनाए रखा। ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा, जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया। इंडी गठबंधन के वो लोग जिन्होंने आपके घरों में आग लगाए, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जे किए, जिन्होंने यहां दंगाईयों को ताकत दी, जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं, ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है। आज मैं पूर्वांचल को घोसी के लोगों को इंडी गठबंधन की बहुत बड़ी साजिश से सतर्क करने आया हूं। सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन सभी जातियों को आपस में लड़ा रहा है। ये लोग चाहते हैं कि दलित, ब्राह्मण, राजपूत, भूमिहार, यादव, मल्लाह, कुर्मी, कुशवाहा, गौड़ ऐसे तमाम जातियों के लोग आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाएं। जब समाज के लोग एकजुट नहीं रहेंगे। आपस में एक दूसरे के बाल नोचेंगे तो आपका असली मुद्दों से ध्यान भटक जाएगा। तब ये इंडी वाली अपनी साजिश को अमल में लाएंगे। इंडी गठबंधन का है तीन लक्ष्य उन्होंने कहा कि ये तीन बड़ी साजिशों को पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। पहला इंडी वाले संविधान बदलकर उसमें नए सिरे से लिख देंगे कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जाए। दूसरा इंडी वाले एससी, एसटी, ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर देंगे। तीसरा काम होगा पूरा का पूरा आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को देने का। आज सपा कांग्रेस, इंडी वालों की वोट बैंक और वोट बैंक पॉलिटिक्स इस स्तर पर गिर गई है कि इंडी गठबंधन वाले भारत में बहुसंख्यक समाज को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 2012 में सपा ने अपने घोषणापत्र में साफ-साफ लिखा है कि जैसा आरक्षण बाबा साहब अंबेडकर ने दलितों को दिया, वैसा ही आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण के नाम पर घोटाला उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रातों रात कानून बदल दिया और एक झटके में हजारों शैक्षणिक संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित कर दिया। पहले इनमें एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण मिलता था। वो पूरा खत्म हो गया और मुसलमानों को आरक्षण मिल गए। दलितों, पिछड़ों के साथ इससे बड़ा धोखा क्या हो सकता है। तीसरा तरीका इन्होंने ओबीसी के आरक्षण में डाका डालने का अपनाया है। रातों रात ये मुसलमानों को ओबीसी घोषित कर रहे हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 77 मुस्लिम जातियों का आरक्षण खारिज किया है। मुस्लिम आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका हुआ है क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर लिखकर गए थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। क्योंकि वे बंटवारे के रूप में इसका परिणाम देख चुके थे। वोट बैंक के भूखे हैं सपा-कांग्रेस वाले उन्होंने कहा कि वोट बैंक के भूखे सपा और कांग्रेस वाले बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहते हैं। ताकि मुसलमानों को आरक्षण देने का उनका षडयंत्र है उसे कोई अदालत में चुनौती न दे सके। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना। दुनियाभर से लोग वहां रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं। लेकिन सपा कांग्रेस के शाही परिवार के लोग क्यों नहीं गए। इन्होंने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण तक को ठोकर क्यों मार दी। आप याद करिए कि चुनाव के समय ये मंदिरों में जाने का दिखावा करते हैं। लेकिन 500 साल बाद हमारी सभ्यता, हमारा आस्था का इतना बड़ा पल आया तो ये राम मंदिर को गालियां देने लगे। खोठ ढूंढने लगे। ये लोग राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हुए हैं। जैसे शाह बानों का फैसला पलटा, वैसे ही राम मंदिर पर सर्वोच्च अदालत का फैसला पलटा जाए, ऐसा ये दबाव बना रहे हैं। "बुजुर्गों का मुफ्त इलाज कराएगा मोदी" पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। आज मोदी हर गरीब परिवार के बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की गारंटी लेकर आया है। अब बुजुर्गों के इलाज के खर्चे की चिंता नहीं करनी होगी। ये खर्चा अब मोदी करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी इतने पर नहीं रुकेगा। हर परिवार के माताओं-बहनों के बिजली के बिल को मोदी जीरो कर देगा। इतना ही नहीं, हर घर में बिजली बनेगी और ज्यादा बेचकर के हर परिवार कमाई भी करेगा। इसके लिए मोदी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। योजना चालू है और आप ऑनलाइन रजिस्ट्री करा सकते हैं। इसके लिए आपकी घर के छत पर सोलर पैनल बनेगा और उससे बिजली बनेगी। वो बिजली मुफ्त में काम आएगी और सरकार बाकी बिजली खरीद लेगी। इसके लिए सरकार सोलर लगाने के लिए हर घर को 75 हजार रुपये तक की मदद करेगी। 4 जून को है बड़ा मंगल पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून को बड़ा मंगल है। बुढ़वा मंगल है। 4 जून को ही विकसित भारत के लिए मंगल होना है। इसलिए आपको याद रखना है कि घोसी में एनडीए को जिताना है और हम गलती न करें, यहां चुनाव चिन्ह छड़ी है। ऐसा न हो कि लोग जाकर के कमल ढूंढें और कमल न दिखे तो झगड़ा करें। घोसी में मोदी के हाथ में छड़ी है। बलिया में और सलेमपुर में मोदी के हाथ में कमल है। इसके लिए घर-घर जाना होगा। ज्यादा से ज्यादा मतदान कराना होगा। मतदान के सारे रिकॉर्ड तोड़ना होगा। हर पोलिंग बूथ को जीतना होगा। मेरा एक काम भी जनता को करना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जब भी किसी गांव में जाते हैं या अपने गांव के लोगों को लेकर के आपके गांव में जो तीर्थ क्षेत्र हो, वहां जाना मोदी की तरफ से वहां मत्था टेकना और कहना कि परमात्मा हमें आशीर्वाद दे।
गाजीपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के गाजीपुर में आज बीजेपी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन ने गाजीपुर के लोगों को धोखा दिया है। आजादी के बाद कांग्रेस ने कसम खाई थी कि वह इस क्षेत्र का विकास नहीं करेगी। यहां के लोग गरीबी का जीवन जीने को मजबूर हैं। यहां की समस्या सबसे पहले हमारे गहमरी बाबू ने उठाई थी। उन्होंने संसद में नेहरू को यहां की स्थिति के बारे में बताया था और आंखों में आंसू भरकर गहमरी बाबू ने कहा था कि यहां के लोग किस तरह गोबर से गेहूं चुनकर खाते थे। उन्हें उसमें भी राजनीतिक अवसर मिल गए। आज मुझे संतुष्टि है कि हमारी सरकार हर गरीब को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि सपा शासन में माफिया 'लाल बत्ती' लेकर घूमते थे। वे खुली जीप में कानून को चुनौती देते थे। वे अपने दुश्मनों पर गोलियां चलाते थे। दंगे यूपी की पहचान थे, सपा राज में हर महीने 2-3 बड़े दंगे होते थे। इसका असर गरीबों, दुकानदारों और व्यापारियों पर पड़ा। सपा के शहजादे एक बार कहा था कि वे माफियाओं का प्रवेश रोक देंगे, लेकिन फिर वह जाकर माफियाओं के चरणों में बैठ गए और माफियाओं को टिकट दिया। कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश को अपनी जागीर समझती है, उसको लगता है कि शहजादे ही इकलौते वारिस हैं। लेकिन गठबंधन वाले कह रहे हैं कि 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे। क्या इतना बड़ा देश ऐसे चल सकता है क्या? भ्रष्टाचार इनके संस्कारों में इतने गहरे तक बैठा है, ये देश को भी नोटों की गड्डी के रूप दिख रहा है। सीएम योगी ने भी साधा विपक्ष पर निशाना वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की एक सहयोगी पार्टी रामकृष्ण मिशन के संतों को धमकी दे रही है। ऐसा लग रहा है जैसे वहां 'रावण राज्य' है। विपक्ष के लोग पर्सनल लॉ लागू करना चाहते हैं और हमारी बेटियों को स्कूल जाने से वंचित करना चाहते हैं। वे महिलाओं को घर से बाहर निकलने से रोकना चाहते हैं और उन्हें बुर्का पहनने के लिए मजबूर करना चाहते हैं। सपा और कांग्रेस ने चेहरा देखकर लाभ दिया।
मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसा भारत पसंद है, जहां गरीबी हो, संकट हो, नागरिक समस्याओं से घिरे हों, इसलिए वो देश में पुराने हालात वापस लाना चाहती है। वो देश के विकास में रिवर्स गियर लगाना चाहती है। आइए, जानते हैं मंडी में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें क्या रहीं- पालमपुर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं बहुत लंबे समय तक यहां पर रहा हूं। उस समय दूसरे नेताओं की रैलियों के लिए आयोजन करते थे। आज जिस प्रकार से आपने माहौल बना दिया है, जो जनसैलाब उमड़ा है। मुझे मालूम है मंडी लोकसभा की रैली अपने आप में पहाड़ चढ़ने जैसा है।' पीएम मोदी ने कहा कि 'पालमपुर में ही बीजेपी की वर्किंग कमेटी थी। यहीं पर जो निर्णय हुआ, उससे एक इतिहास रचा गया था। इसी अधिवेशन में भाजपा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था। इस देव भूमि में संकल्प हुआ था। यानी हिमाचल राम मंदिर के निर्माण की संकल्प भूमि है। हिमाचल में लिया गया वो एतिहासिक संकल्प सिद्ध हो चुका है।' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'आज अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, हिमाचल खुश हुआ है, देवी-देवता आशीर्वाद बरसा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस खुश नहीं है।' एक वोट की ताकत बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'आपके एक वोट ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 की दीवार को गिरा दिया। आपके एक वोट ने हिंदू, सिख और बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला सीएए कानून बनाया। आपके एक वोट ने हमारे पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दिलवाई। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवी बड़ी आर्थिक ताकत बनाया। ये आपके ही वोट की ताकत है, जिसने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के आरक्षण का प्रावधान किया।' कांग्रेस के दशकों के शासन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि 'आपने दशकों तक कांग्रेस का शासन देखा है। कांग्रेस को ऐसा भारत पसंद है, जहां गरीबी हो, संकट हो, नागरिक समस्याओं से घिरे हों, इसलिए वो देश में पुराने हालात वापस लाना चाहती है। वो देश के विकास में रिवर्स गियर लगाना चाहती है।' सीएए को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत का नागरिक भले ही वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, इसाइ हो, बौद्ध हो। उसके लिए एक सामान नागरिकता होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करती है। कांग्रेस शरिया का समर्थन करती है।' परिवारवाद का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'इस देश को वो नहीं बना सकते जो सिर्फ बाप-दादा की विरासत पर ही जीते हैं। इस देश को वो बनाएंगे जो मिट्टी से उठकर पहाड़ जितनी उचाइयां छूते हैं।' कंगना रनौत को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस ने कंगना के लिए जो कहा वो मंडी का अपमान है, वो हिमाचल का अपमान है। जिस हिमाचल में देवियों की पूजा होती है, वहां के बेटियों के अपमान के लिए कांग्रेस ने माफी तक नहीं मांगी है।' पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस को सिर्फ धोखा देना और ताला लगाना आता है। लाखों नौकरियां देने की घोषणा की थी और कहां सर्विस कमीशन पर ताला लगा दिया। नौजवानों के भविष्य पर ताला लगा दिया।' भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि 'आपदा के बाद केंद्र ने सैकड़ों करोड़ रुपये भेजे और उसकी भी बंदरबांट कर ली। ये सरकार का जाना तय है। मैंने आपदा के समय जो पैसे भेजे हैं, किस-किस ने उसमें से चोरी की है मैं सारा खोज के निकालुंगा और लोगों के हाथ में धरूंगा।'
नई दिल्ली :लोकसभा चुनावों के बीच एक बार फिर देश के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सबसे बड़े टीवी होस्ट रजत शर्मा आमने-सामने हुए। इस सबसे बड़े शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। यह इंटरव्यू दिल्ली के भारत मंडपम में हजारों लोगों की मौजूदगी के बीच लिया गया। हर सवाल और हर जवाब पर तालियों की गड़गड़ाहट ऐसी कि प्रधानमंत्री मोदी के रोकने पर भी नहीं रुक रही थी। इस सबसे बड़े शो को आज रात 9 बजे इंडिया टीवी न्यूज चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। पाकिस्तान के परमाणु बम पर क्या बोले पीएम मोदी पाकिस्तान से जुड़े सवाल पर भी पीएम मोदी ने खुलकर बात की। रजत शर्मा के पाकिस्तान से जुड़े एक सवाल कि 'पाकिस्तान से जरा डरकर रहो क्योंकि उसके पास परमाणु बम है', पीएम मोदी ने कहा. 'ऐसा है कि वो ताकत तो मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूं। वहां पर एक रिपोर्टर रिपोर्टिंग कर रहा था.. हाय अल्लाह तौबा..हाय अल्लाह तौबा.. ये बिना वीजा कैसे आ गए.. मैं बोला ये मेरा ही देश था यार किसी जमाने में..।' इसका पूरा जवाब आप आज रात 9 बजे देख सकेंगे। आर्टिकल 370, मुस्लिम आरक्षण पर क्या बोले पीएम मोदी आर्टिकल 370 हटाने के करीब पांच साल बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस खुल कर बात की। अपनी चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी खुलकर मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ बोल रहे हैं, इसे जुड़े सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया। नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर भी विरोधी सवाल उठाते हैं और पाकिस्तान एवं चीन का नाम लेकर घेराबंदी करते हैं, इससे जुड़े रजत शर्मा के सवाल पर नरेंद्र मोदी ने क्या जवाब दिया ये आप आज रात 9 बजे देख सकते हैं। टीवी रेटिंग के रिकॉर्ड को ध्वस्त करनेवाला इंटरव्यू देश में जब जब चुनाव होते हैं तो लोगों को इंतजार रहता है एक ऐसे शो का जिसमें नरेंद्र मोदी और रजत शर्मा आमने-सामने होते हैं। वर्ष 2009 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री और देश में आम चुनाव हो रहा था, तब वे 'आप की अदालत' में आए थे। इस शो ने टीवी रेटिंग के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में खुद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। वे आप की अदालत में आए थे। इस शो ने सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी से रजत शर्मा ने दिल्ली में पब्लिक के बीच स्टेडियम में सवाल पूछे थे। इस शो ने भी नया कीर्तिमान स्थापित किया था।
उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आपका ये उत्साह, ये जनसैलाब, ये आशीर्वाद, बस्ती, सिद्धार्थनगर और डुमरियागंज, इस क्षेत्र ने हमेशा मुझ पर, भाजपा पर भरोसा किया है। हमारे काम पर भरोसा किया है। हमारी बात, हमारे वादों, हमारे इरादों पर भरोसा किया है, इसलिए मैं आपके इस भरोसे पर खरा उतरने में ना पहले कोई कमी छोड़ी है, ना आगे कोई कमी छोड़ूंगा। ये मोदी की गारंटी है। मैं पहले भी इसी मैदान में आपके बीच आ चुका हूं, लेकिन आज जो सभा में देख रहा हूं, इससे पहले ऐसा दृश्य देखने का सौभाग्य नहीं मिला था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "देश में पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं। इन पांच चरणों ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है। आप इंडी अलायंस का बयान देख लीजिए। हर कोई अलग-अलग आंकड़े बताते हैं। पूरा इंडी अलायंस ऐसा निराशा के गर्त में डूबा है कि इनको ये भी याद नहीं रहता कि वो दो दिन पहले क्या बोला था और आज क्या बोल रहे हैं। आप समझदार लोग हैं कभी भी अपना समय और अपनी शक्ति व्यर्थ नहीं जाने देते। अब आप सोचिए सपा को मिलने वाला एक भी वोट, कांग्रेस को पड़ने वाला वोट किसी काम का है क्या? आपका वोट बेकार हो जाए, बर्बाद हो जाए, यहां का कोई मतदादा चाहेगा क्या? इसलिए आपका वोट उसको पड़ना चाहिए, जिसकी सरकार बनने की गारंटी है।" "वोट नहीं डालेंगे तो पुण्य मिलेगा क्या?" उन्होंने कहा, "कभा भी पुण्य कार्य मिलता हो, तो मौका गंवाना चाहिए क्या? अगर आप वोट नहीं डालेंगे तो पुण्य मिलेगा क्या? आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलता है, तो वो आशीर्वाद देते हैं। मैं इतने काम करने वाला हूं, हर काम से पुण्य मिलने वाला है, इसलिए वोट दीजिए विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए। 22 जनवरी 2024...इस देश में बहुत लोग जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन याद नहीं, लेकिन इस देश के बच्चे-बच्चे को 22 जनवरी 2024 पता है। मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल उठता है जय श्री राम। अयोध्या में उस ऐतिहासित दिन पर मैंने कहा था कि राम से राष्ट्र, विरासत से विकास, अध्यात्म से आधुनिकता, आज देश इसी मंत्र पर आगे बढ़ रहा है।" "पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन..." पीएम ने कहा, "हमारा भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आज भारत का कद बढ़ा है, आज भारत का सम्मान बढ़ा है। भारत अब वैश्विक मंच से बोलता है तो पूरी दुनिया ध्यान से सुनती है। भारत फैसले लेता है, तो दुनिया उसके साथ अपने कदम मिलाने की कोशिश करता है। ये आतंक का सरपस्त देश हमें आंखे दिखाता था, धमकियां देता था, आज उनकी हैसियत ना घर का ना घाट का हो गई है। अनाज भी उनको नसीब नहीं हो रहा है। पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द सपा और कांग्रेस अब भारत को डराने में जुटे हैं। ये लोग हमें सुनाते हैं, उन्हें मालूम नहीं कि 56 इंच क्या होता है, ये कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है, क्या भारत को डरना चाहिए? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं, आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है। अगर डरना है, वो लोग डरे जो मानवता में विश्वास नहीं करते। जो आये दिन खून की नदियां बहाते हैं। डरना है तो वो डरें। भारत ना किसी को डराना चाहता है, लेकिन हमें डराने वालों को भारत बख्शेगा नहीं, इसलिए भारत आज घर में घूसकर मारता है।" "शहजादों की फ्लॉप फिल्म की बार-बार रिलीज से हैरान" प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं सपा और कांग्रेस के दोनों शहजादों की फ्लॉप फिल्म की बार-बार रिलीज से हैरान हूं। ये दोनों शहजादे अब मिलकर अफवाह उड़ा रहे हैं। ये कहते हैं कि यूपी में 79 सीट जीत जाएंगे। मैं पहले सुना करता था कि लोग दिन में सपने देखते हैं, लेकिन अब इसका मतलब पता चला है। 4 जून को यूपी की जनता इनको नींद से जगाने वाली है और तब ये ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे। इंडी गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर दी हैं। हमारा देश राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था, लेकिन इंडी वालों को राम मंदिर और राम से परेशानी है। सपा के एक बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है। सपा खुलेआम कहती है कि राम मंदिर जाने वाले राम भक्त पाखंडी हैं। एक और इंडी नेता ने कहा कि राम मंदिर अपवित्र है। ये लोग सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं। इन सबकी आका कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं। ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं, तो क्या इनलोगों को जवाब मिलना चाहिए या नहीं? कांग्रेस और सपा वालों को अचानक संविधान की याद याद गई। इसी कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान के खत्म कने की भरपूर कोशिश की थी। यही कांग्रेस जो खुद के पार्टी का संविधान नहीं मानती है।" सीताराम केसरी को याद कर कांग्रेस पर हमला जनसभा में पीएम ने कहा, बिहार के एक अति पिछड़े समाज के व्यक्ति सीताराम केसरी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे। इनको पिछड़ों और अति पिछड़ों की पता नहीं क्या नाराजगी है, एक शाम को मैडम सोनिया जी की टोली कांग्रेस दफ्तर में घुस गई और ये सीताराम केसरी को बाथरूम में बंद कर दिया और फिर उठाकर फुटपाथ पर फेंक दिया और रातों-रात मैडम सोनिया गांधी को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा दिया। जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के संविधान के लीरे-लीरा उड़ा दिए वो संविधान माथे पर रख नाच रहे हैं। ये वही सपा है, जिसने हमेशा दलितों के आरक्षण का विरोध किया। ये लोग संविधान के भावना के खिलाफ जाकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की पैरवी कर रहे हैं। ये लोग दलितों-पीड़ितों का आरक्षण छीनकर वोट जिहाद को देना चाहते हैं। जहां कांग्रेस सरकार है वहां संविधान की पीठ में छुरा घोंप कर कानून बना दिया है। कांग्रेस मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए बाबा साहब आंबेडकर का संविधान बदलना चाहती है। सपा भी इस दलित पिछड़ा षडयंत्र में कांग्रेस के साथ खड़ी है। इसलिए आपको सपा कांग्रेस को यूपी में पक्का सबक सिखाना है। भाजपा सरकार विकास भी, विरासत भी इस मंत्र को लेकर चल रही है। यह क्षेत्र अयोध्या के इतने करीब है, सरकार जो राम सर्किट विकसित कर रही है, ये क्षेत्र उसका एक बड़ा तीर्थ है। महर्षि वशिष्ठ श्रृंगी के आश्रम पर विकास के कार्य हुए हैं। 84 कोस परिक्रमा यही मखौड़ा धाम से शुरू होती है, इसका शिलान्यास शुरू हो चुका है। यहां राम जानकी मार्ग का विकास हुआ है। सरयू से वॉटर वे बनाने का काम भी चल रहा है। अभी तो ये ट्रेलर है, बहुत बड़े-बड़े काम आगे करने हैं। सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी थी, हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। लोग जमीन खरीदने से डरते थे, जमीन खरीदी तो कोई ना कोई माफिया कब्जा कर लेता था। कैसे गुंडे-माफिया सपा के मेहमान होते थे। दंगाईयों को स्पेशल पोट्रोकॉल मिलता था, आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था। इस चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं करनी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत विश्‍वविद्यालय में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि सपा वाले बेशर्मी से कहते थे कि लड़के हैं, लड़कों से तो गलती हो जाती है। लेकिन, आज सपा के लड़के जरा गलती करके दिखाएं। सीएम योगी की सरकार उनका वो हाल करेगी, जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। कांग्रेस और सपा की सरकारों ने महिलाओं के साथ क्या किया, केवल उपेक्षा और असुरक्षा। इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है। इंडी गठबंधन वाले महिला आरक्षण का विरोध करते हैं। 'महिलाओं के बिना जब घर नहीं चलता तो देश कैसे चल जाता' उन्होंने कहा कि 10 साल में पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णय तक में हमारी माताएं-बहनें केंद्र में आईं। इस पर भले ही चर्चा नहीं हुई हो, लेकिन यह भारत की सक्सेस स्टोरी का फैक्टर है। महिलाओं के बिना जब घर नहीं चलता तो देश कैसे चल जाता। ये बात पिछली सरकार को समझ नहीं आई। पहले जंगल राज था। बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। 'अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है' पीएम मोदी ने कहा, "मुझे मां गंगा ने पहले काशी बुलाया था, अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। आज के इस आयोजन में इतनी बड़ी मातृशक्ति की मौजूदगी अभिभूत कर रही है। पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की। उनको इज्जतघर बनाकर दिए, गरीब महिलाओं के लिए बैंक खाते खुलवाए। 4 करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण करवाया और उसकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर हुई। इससे नारी शक्ति को नया आत्मविश्‍वास मिला। यही मेरा मिशन था, यही मेरी सोच थी।" PM मोदी ने बताया- इस गाने से होती है कांग्रेस सरकारों की पहचान उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकारों की पहचान एक गाने से खूब होती है और वो गाना बहुत प्रसिद्ध रहा है - 'महंगाई डायन खाये जात है', 'कांग्रेस आई, महंगाई लाई।' कांग्रेस सरकार आई होती तो आज आपकी रसोई का बजट दो से तीन गुना बढ़ चुका होता। लेकिन, ये भाजपा है, ये गरीब का बेटा मोदी है, जो लगातार प्रयास करता है कि आपके खर्चे कम हों और बचत ज्यादा से ज्यादा बढ़े, इसलिए मोदी ने मुफ्त राशन की योजना चलाई है। हर बहन 30-30 महिलाओं के साथ गाना गाते-गाते और थाली बजाते-बजाते मतदान केंद्र पहुंचें और मतदान बढ़ाएं। रिकॉर्ड वोटिंग कराएं।"
विष्णुपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भी हर दिन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच आज रविवार को पीएम मोदी विष्णुपुर पहुंचे। यहां पीएम मोदी एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल में लोग रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर हैं। यह स्थिति बदलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीएमसी और कांग्रेस की सोच विकास या रोजगार की नहीं है। ये पार्टियां परिवारवाद, भ्रष्टाचार फैलाना ही जानती हैं। पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा "टीएमसी ने पैसे कमाने की भूख में आपके बच्चों को भी नहीं छोड़ा है। यहां शिक्षक भर्ती घोटाले ने युवाओं के साथ ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी दांव पर लगा दिया है। गरीब मां-बाप ने घर-जमीन बेचकर, कर्ज लेकर इनके मंत्रियों को घूस दी। आज वे सारे नौजवान सड़कों पर हैं। आखिर इनका क्या कसूर था? मैं आप सबको गारंटी देता हूं, इन्होंने आपके घर बिकवाए हैं, मोदी टीएमसी के भ्रष्टाचारियों के बंगले, उनकी गाड़ियां, ये सब कुछ बिकवाकर रहने वाला है।" मुझे किसी के लिए कुछ नहीं करना पीएम ने कहा कि उन्हें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए। उन्हें अपने भतीजे या भाई के लिए कुछ नहीं करना है। आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें गरीब आदिवासी बच्चों के लिए विकसित भारत विरासत के रूप में छोड़कर जाना है। इसी वजह से वह तीसरी बार सरकार के लिए वोट मांगने आए हैं। उन्होंने कहा "आपका एक-एक वोट सीधा मोटी के खाते में जाएगा। मोदी को ताकत देगा और मोदी को मजबूत करेगा।" उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चाहे टीएमसी हो, लेफ्ट हो या कांग्रेस हो यह तीन अलग-अलग पार्टियां दिखती हैं, लेकिन इन सबके पाप एक जैसे ही हैं इसलिए इन्होंने मिलकर इंडी गठबंधन बनाया है। इन्होंने गरीब, मजदूर,एससी-एसटी को हमेशा सिर्फ नारे दिए हैं, लेकिन जहां भी इन्होंने सरकारें चलाई वहां उन राज्यों को गरीब बनाकर छोड़ दिया, पश्चिम बंगाल इसका उदाहरण है।"
बंगाल की पुरुलिया लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने रविवार को यहां बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने टीएमसी और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस बंगाल में मां सरस्वती की पूजा होती है, वहां टीएमसी सरकार शिक्षा में भी चोरी करती है। इंडी गठबंधन वालों के तरकश में जितने तीर थे, ये लोग चला चुके हैं। इनकी हर साजिश नाकाम साबित हुई है। पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी 10 बड़ी बातें-प्रधानमंत्री ने जनसभा की शुरुआत में कहा, "मैं आज यहां आपसे सिर्फ वोट मांगने नहीं आया, बल्कि मैं आप सबसे आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं। मुझे विकसित भारत के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए। मुझे आत्मनिर्भर भारत के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।" पीएम मोदी ने कहा, "मोदी ने इन चुनाओं में इंडी गठबंधन वालों का कच्चा-चिट्ठा खोलकर देश के सामने रख दिया है। ये लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं। ये लोग घुसपैठिए को बढ़ावा देते हैं। ये लोग वोट बैंक को खुश करने के लिए CAA का विरोध करते हैं। टीएमसी और उसके साथी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को मिल रहा आरक्षण छीन लेना चाहते हैं। बाबा साहेब आंबेकर धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन आज इंडी गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। कर्नाटक में इन लोगों ने ओबीसी कोटे का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया।" पुरुलिया में पीएम मोदी ने कहा, "TMC इस साजिश में कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के साथ खड़ी है। आपलोग टीएमसी और कांग्रेस का वोट बैंक नहीं है, इसलिए इन पार्टियों को आपकी रत्तीभर परवाह नहीं है। टीएमसी ये कहकर राजनीति में आई थी कि मां, माटी और मानुष की रक्षा करेगी। आज टीएमसी इसका ही भक्षण कर रही है। बंगाल की महिलाओं का भरोसा टीएमसी से टूट गया है। संदेशखाली में जो पाप हुआ है उसने पूरे बंगाल की बहनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एससी, एसटी परिवार की बहनों को तो टीएमसी के लोग इंसान ही नहीं समझते। अपने शाहजहां को बचाने के लिए टीएमसी के लोग संदेशखाली की बहनों को ही दोषी ठहरा रहे हैं। उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा, "जिस बंगाल में मां सरस्वती की पूजा होती है, वहां टीएमसी सरकार शिक्षा में भी चोरी करती है। शिक्षकों की भर्ती में हजारों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया। इन सभी नौजवानों को कर्ज में डूबो दिया, क्योंकि नौकरी के लिए इन्हें कर्ज कर टीएमसी वालों को पैसा देना पड़ा। नुकसान सिर्फ इन नौजवानों का ही नहीं, आज बंगाल के गांवों के स्कूलों में टीचर नहीं है। टीएमसी ने उन बच्चों के भविष्य की भी चोरी कर ली है।" पीएम ने कहा, "टीएमसी हो या कांग्रेस, ये एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। कांग्रेस के मंत्री और सांसद के पास से कैसे नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। मैंने अपनी जिंदगी में आंख के सामने नोटों का ढेर नहीं देखा, जितने नोटों के पहाड़ पर ये चोर लुटेरे बैठे हैं। यहां टीएमसी के नेताओं और मंत्री के पास से भी नोटों के पहाड़ निकलते हैं। ये भ्रष्टाचार करते रंगे हाथ पकड़े जाते हैं, लेकिन गाली मोदी को देते हैं।" जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पूछा, "क्या मैंने देशवासियों से कभी कुछ छुपाया है? मैंने 2014 में कहा था कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ काम करूंगा। मैंने 2019 में कहा था कि भ्रष्टाचारियों को एक-एक कर पकड़ूंगा। इस बार कह रहा हूं कि मैं इन भ्रष्टाचारियों को बिना जेल के बाहर नहीं रहने दूंगा। मोदी आज आपको एक और गारंटी दे रहा है कि 4 जून के बाद नई सरकार बनते ही ऐसे हर भ्रष्टाचारी की जिंदगी जेलों में ही बितेगी।" पीएम ने कहा, "ये लूटा हुआ पैसा मोदी पकड़ रहा है, ये पैसा उन पीड़ितों का है, जिनसे उन्होंने लूटा है। वो पैसे उन्हें वापस मिले, इसके लिए मैं रास्ता खोज रहा हूं। बंगाल की जनता ने इस बार टीएमसी को साफ करने का पक्का मन बना लिया है। इसके रुझान आने शुरू भी हो गए हैं। इसी के साथ टीएमसी की बौखलाहट भी बढ़ती जा रही है। जिन्हें इन्होंने कभी पूछा नहीं, मोदी उनकी पूजा करता है।" भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "पुरुलिया के लोगों को किस तरह जल संकट का सामना करना पड़ता है। मोदी की कोशिश देश के हर घर तक नल से जल पहुंचाने का है। पिछले पांच साल में 12 करोड़ से ज्यादा घरों को हमने नल कनेक्शन से जोड़ा है, लेकिन पुरुलिया जैसी जगह पर टीएमसी सरकार इस अभियान को आगे नहीं बढ़ने दे रही है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य जहां भाजपा की सरकार है, वहां रोजाना अलग-अलग गावों में, अलग-अलग इलाके में एक दिन में 30 हजार लोगों को नल का कनेक्शन दिया जा रहा है। वहीं, बंगाल में एक दिन में सिर्फ पांच हजार घरों में काम होता है। टीएमसी सरकार से यहां विकास की कोई उम्मीद नहीं लगाई जा सकती है।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज देश और दुनिया में इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ, सेवा और सदाचार के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं, वे भारत का नाम रोशन करते हैं, लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री इन्हें खुले तौर पर धमका रही हैं। दुनिया भर में इस मिशन से जुड़ने वाले लोखों अनुयायी रहते हैं। अपने वोट बैंक को सिर्फ खुश करने के लिए लाखों लोगों की भावनाओं का ख्याल नहीं। आध्यात्मिक गुरुओं का अपमान ये देश कभी नहीं सहेगा।" पीएम ने कहा, "भाजपा सरकार विकास भी, विरासत भी इस मंत्र पर काम करती है। पुरुलिया और इस क्षेत्र की पहचान छऊ नृत्य बहुत प्रसिद्ध है। ये भाजपाई है, जो छाऊ मास्क को जीआई टैग दिया है। भाजपा देश की समृद्धि को दुनिया भर में ला जाने को तैयार है। यहां अयोध्या पहाड़ है, यहां सीताकुंड भी है। प्रभु राम के चरण यहां पड़े हैं। 500 साल बाद प्रभु राम का मंदिर बना, जहां रामलला विराजमान हुए हैं, लेकिन टीएमसी को राम का नाम लेना, रामनवमी मनाना ही पसंद नहीं है। सिर्फ वोट बैंक के लिए हमारी आस्था को पसंद नहीं करते। ऐसी टीएमसी एक वोट भी पाने के लायक नहीं है।"
जौनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जून को जौनपुर में इतनी इमरती बंटेगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। बता दें इमरती एक मिठाई होती है और जौनपुर की इमरती काफी मशहूर होती है। भारतीय जनता पार्टी ने जौनपुर से कृपाशंकर सिंह को उतारा है, जो एक जमाने में महाराष्ट्र के गृह मंत्री थे और कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे। आइए, जानते हैं जौनपुर में पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी 10 बड़ी बातों के बारे में: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा की शुरुआत में कहा, 'आपका ये आशीर्वाद, आपका स्नेह ये दिखाता है कि उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन वालों के लिए एक सीट भी जीतना मुश्किल है। 4 जून को जौनपुर में इतनी इमरती बंटेगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है। ऐसा प्रधानमंत्री जो एक दमदार सरकार चलाए, जिस पर दुनिया रौब न जमा सके, लेकिन वो भारत के दमखम से दुनिया को परिचित कराए, इसलिए जब आप जौनपुर से हमारे कृपाशंकर सिंह को वोट देते हैं, मछलीशहर से बीपी सरोज को वोट देते हैं, तो आपका वोट दमदार सरकार बनाता है। वो वोट जो इनको देंगे वो सीधा-सीधा मोदी के खाते में जाएगा।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दमदार सरकार काम कैसे करती है, ये आपने काशी में देखा है। ये आप अयोध्या में होते देख रहे हैं। पहले लोग विकास की बातें करते थे, तो चर्चा कभी दिल्ली की होती थी, तो कभी मुंबई की। अब देश-दुनिया काशी की चर्चा करता है, अयोध्या की भी चर्चा करता है। विकसित भारत बनाना ये प्रण है और विकसित भारत का ग्रोथ इंजन पूर्वांचल होगा, पूर्वी भारत होगा, इसलिए जब मैं एक्सप्रेसवे बनाता हूं तो जौनपुर वालों को बड़ा लाभ होता है, जब मैं बनारस के हवाई अड्डे अपग्रेड करता हूं, तो भी यहां के लोगों को फायदा होता है।' जौनपुर की मेधा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जौनपुर देश को आईएएस, आईपीएस देने वाला जिला है। एनडीए सरकार परीक्षा से लेकर भर्ती तक नई और पारदर्शी व्यवस्था बनाने में जुटी है। पहले केंद्र सरकार के ग्रुप-सी और डी की भर्तियों में इंटरव्यू होते थे, मोदी ये खत्म कर दिया, ताकि युवाओं को बेवजह की परेशानी ना हो, पारदर्शिता के साथ उनका चयन हो।' राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी हमने बड़ा फैसला लिया। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पहले सिर्फ अंग्रेजी में होती थी। अगर आपका बच्चा स्कूल में अंग्रेजी में पढ़ा है, तभी उसके आगे जाने की खिड़की खुलती है। एक गरीब मां बेटा-बेटी को अंग्रेजी पढ़ाने के लिए कहां जाएगी, क्या मेरा दलित-पिछड़े का बच्चा डॉक्टर नहीं बनेगा। इसलिए मैंने तय कर लिया कि अब आप अपने गांव की भाषा में पढ़कर आएंगे, तो भी डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगे।' पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'बीजेपी युवाओं के अकांक्षा को समझती है। ये भाजपा है जिससे मेडिकल की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू किया। हमने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण दिया। पेपर लीक माफिया के खिलाफ सख्त कानून मोदी सरकार ने बनाया है। हमारी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रही है। हम रिकॉर्ड संख्या में आईआईटी, आईआईएम और एम्स बना रहे हैं और इस महाअभियान का सबसे ज्यादा फायदा युवाओं को मिल रहा है।' समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'इस चुनाव में देश के सामने दो मॉडल है- एक मोदी, भाजपा एनडीए है। हम लोगों का रास्ता संतुष्टीकरण का है। हर किसी को संतुष्टि देना। दूसरी तरफ- सपा, कांग्रेस हो घमंडिया गठबंधन, उनका मॉडल तुष्टीकरण मॉडल है। देश में जब सपा-कांग्रेस का तुष्टीकरण मॉडल चलता था, तो सिर्फ और सिर्फ कुछ परिवारों को ही लाभ हुआ। सामाजिक न्याय के नाम पर दलित, गरीब, पछड़ों के साथ छल हुआ है, अपराध हुआ है। कच्चे घर, गंदा पानी, खुले में शौच, बिजली और गैस का अभाव, ना जाने कितने अपमान।' सरकार की योजनाएं गिनाते हुए पीएम मोदी ने जनसभा में कहा, 'यूपी में 50 लाख पक्के घर लाभार्थियों को मिल चुके हैं। इसमें से एक लाख घर जौनपुर जिले में मिले हैं। ये EVM-EVM चिल्लाते हैं, इनको मालूम नहीं कि ये ईवीएम का खेल नहीं, हर मां-बहन का आशीर्वाद है, जिनको रहने के लिए पक्का घर मिला है। मुझे कभी-कभी मौका मिल जाता है, तो मैं इन लाभार्थियों के घर जाकर देखता हूं। इनमें शौचालय, नल से जल, बिजली, सस्ता सिलेंडर ये सारी सुविधाएं घर के साथ होती हैं। घर यानी पक्का घर। मोदी जो घर देता है, वो महिलाओं के नाम पर देता है। मैंने तो तय किया है कि मैं तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने वाला हूं।' विपक्षियों पर धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये धर्म के आधार पर देश में आरक्षण की वकालत करते हैं। ये संविधान बदलकर एससी/एसटी को जो आरक्षण मिला है उसका हक छीनना चाहते हैं। ये काम उन्होंने कर्नाटक में कर दिया है। रातों-रात सभी मुसलमानों को एक हुक्म जारी कर ओबीसी बना दिया। ये मॉडल पूरा देश में लागू करना चाहते हैं। क्या मेरे जीते जी ये कर पाएंगे? मैं जब तक जिंदा हूं तब तक मैं ये राजनीति नहीं करने दूंगा।' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये कांग्रेस वाले एक एक्सरे मशीन लाए हैं। उससे सावधान रहने की जरूरत है। वो कहते हैं कि हम आपकी संपत्ति का एक्सरे निकालेंगे और आपकी आवश्यकता से अधिक है वो हम छीन लेंगे। मैं छीनने दूंगा क्या? इनका तो इरादा है कि जो आपके पास है वह मरने के बाद आप अपने बच्चे को नहीं दे सकते, आधे से ज्यादा सरकार ले लेगी।' सनातन धर्म के खिलाफ विपक्ष की बयानबाजी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सपा-कांग्रेस की नीति खतरनाक है। वो आपसे वोट मांग रहे हैं और दक्षिण भारत में जाकर उत्तर प्रदेश के लिए अनाप-शनाप बोलते हैं। ये लोग सनातन धर्म को गालियां दिलवाते हैं। इसके साथ ही डीएमके के लोग हों, केरल में लेफ्ट के लोग हों, कर्नाटक और तेलंगाना कांग्रेस के लोग हों, ये दल यूपी के लोगों को गालियां देते हैं, तो सपा-कांग्रेस वाले अपने कान में रुई डाल लेते हैं। क्या यूपी के लोगों को गाली देने वाले इंडी गठबंधन को आप माफ कर देंगे? विकसित भारत के लिए हमें भाजपा को जिताना है।'
लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार करने के लिए पीएम मोदी आज महाराष्ट्र में हैं। कल्याण पहुंचे पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से कहा-सभी को नमस्कार है। मैं मां दुर्गा, जरी मरी तिसाई माता, को प्रणाम करता हू। मैं बालसाहेब ठाकरे और आनद दिघे को श्रद्धांजलि अर्पित करता हू। मैं आप सबका आशीवार्द मागने आया हू। मेरा देश गरीबी से बाहर निकल रहा है। हर घर को नल से जल मिले , सफलता की ऊंचाई को छू रहा है। गरीब को मुफ्त में इलाज के लिए गारंटी कॉर्ड है। आज पहली बार , हम भारत में एक नया आत्मविश्वास देख रहे है। पहले 100 दिन में क्या काम कर रहे है? इस पर लगातार काम किया, 4 जून को भी इसी तरह काम जारी रहंगे, जनता का आशीर्वाद हैं पीएम मोदी ने कहा कि देश के नौजवान के पास नई योजनाएं है। आप बताइए, जो हम पहुंचें वहां से देश को कौन आगे ले जा सकता है? शिवाजी की धरती से मैं पूछना चाहता हू? पीएम ने विपक्ष पर हमला बोला-क्या ऐसे लोग देश को आगे ले।जा सकते है? आपके बच्चो का भविष्य आगे बढ़ा सकते है। हमारी सरकार ने आकर विकास को टॉप गैयर लगा दिया । जल्द ही यह मेट्रो शुरू होने जा रहे हैं। हां हर तरफ पुकार, हर तरफ उमंग है, विश्वास है.. कि फिर एक बार मोदी सरकार इससे पहले पीएम मोदी ने मुम्बई के घाटकोपर इलाके में रोड शो किया। इस रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और आम जनता नरेंद्र मोदी को देखने के लिए सड़कों पर खड़ी रही।
13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री, 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास न खुद का घर है और न अपनी कोई कार। हालांकि पिछले 17 साल में मोदी की चल संपत्ति में 25 गुना की बढ़ोतरी हुई है (बैंक बैलेंस में 33 गुना की बढ़ोतरी)। नरेंद्र मोदी ने 14 मई 2024 को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार नामांकन के दौरान पेश हलफनामे में इसका खुलासा किया। गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने 2002 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसके बाद 2007 और 2012 में मणिनगर से विधानसभा चुनाव जीता। फिर 2014 और 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। हमने 2007 से नरेंद्र मोदी के सभी चुनावी हलफनामों की स्टडी की तो कई रोचक बातें सामने आईं 2024 के हलफनामे के अनुसार... फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के मुकाबले 2022-23 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कमाई दोगुनी बढ़ गई है। 2018-19 में पीएम मोदी ने अपनी इनकम 11.14 लाख रुपए रुपए घोषित की थी, जबकि बीते फाइनेंशियल ईयर में उनकी इनकम 23.57 लाख रुपए रही। 2019-20 में उनकी इनकम 17.21 लाख रुपए, 2020-21 में 17.08 लाख रुपए और 2021-22 में 15.42 लाख रुपए थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर मिलने वाली सैलरी और बैंक इंट्रेस्ट को अपनी कमाई का जरिया बताया है। पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपए का इनकम टैक्स भरा है। नरेंद्र मोदी के पास किसी भी तरह के हथियार नहीं हैं। वहीं उनके ऊपर किसी भी तरह का क्रिमिनल केस भी दर्ज नहीं है। पीएम ने 15 साल से कोई ज्वेलरी भी नहीं खरीदी। मोदी के पास 4 अंगूठी हैं। प्रधानमंत्री मोदी की चल संपत्ति कुल 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपए है। बीते 5 सालों में उनकी चल संपत्ति करीब दोगुनी हो गई है। 2019 में पीएम मोदी की चल संपत्ति 1.41 करोड़ रुपए थी। वहीं, 2007 गुजरात चुनाव से देखें तो पीएम मोदी की चल संपत्ति 25 गुना बढ़ गई है। 2024 के अपने हलफनामे में पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर की जमीन का जिक्र नहीं किया है। जबकि 2019 में आवासीय जमीन को दिखाया था। दरअसल, मोदी ने यह जमीन मानमंदिर फाउंडेशन को दान कर दी है, जिस पर नाद ब्रह्म कला केंद्र बनाया जाएगा। 2024 के अपने हलफनामे में पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर की जमीन का जिक्र नहीं किया है। जबकि 2019 में आवासीय जमीन को दिखाया था। दरअसल, मोदी ने यह जमीन मानमंदिर फाउंडेशन को दान कर दी है, जिस पर नाद ब्रह्म कला केंद्र बनाया जाएगा। 31 मार्च 2022 को नरेंद्र मोदी के इनकम टैक्स रिटर्न में इसकी जानकारी नहीं थी। बाद में एक इंटरव्यू के दौरान मोदी ने यह जमीन दान करने का जिक्र किया था। बता दें कि 2002 में जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, उसके बाद उन्होंने करीब 1.31 लाख रुपए में यह आवासीय जमीन खरीदी थी। वे जमीन के एक चौथाई हिस्से के मालिक थे। इस जमीन पर निर्माण आदि के लिए 2.47 लाख रुपए का निवेश भी किया गया था। 2019 में इसकी मार्केट वैल्यू यानी कीमत 1.10 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के नाम किसी भी तरह की कृषि या गैर कृषि भूमि और कॉमर्शियल बिल्डिंग नहीं है। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल चल और अचल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपए हो गई है। प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी की संपत्ति में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के पास 2019 में 38 हजार 750 रुपए कैश था, जबकि अब उनके पास 52 हजार 920 रुपए कैश है। पीएम मोदी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा के बैंक अकाउंट में 73 हजार 304 रुपए कैश जमा हैं। वहीं वाराणसी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 7 हजार रुपए जमा हैं। साथ ही उसी बैंक में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपए का फिक्स डिपॉजिट भी है। 2019 में नरेंद्र मोदी के पास करीब 1.27 करोड़ रुपए का फिक्स डिपॉजिट था। पीएम मोदी ने कुछ पैसा सेविंग, इंश्योरेंस और इनवेस्टमेंट स्कीम में भी लगा रखा है। हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में 9 लाख 12 हजार 398 रुपए जमा किए हैं। पहले उनके नाम करीब 2 लाख रुपए वैल्यू की एलआईसी पॉलिसी भी थी। इसके अलावा 2012 से 20 हजार रुपए का एल एंड टी इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड (टैक्स सेविंग) था, जो अब नहीं है। पीएम मोदी के पास सोने की चार अंगूठियां पीएम के पास सोने की चार अंगूठियां हैं जिनका वजन करीब 45 ग्राम है। मोदी के हलफनामे में इनकी कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपए घोषित की गई है। साथ ही घोषणा की गई है कि उनके पास कोई दोपहिया या चौपहिया वाहन नहीं है। उनके खिलाफ न ही कोई आपराधिक मामला दर्ज है और न ही किसी प्रकार की देनदारी है। पीएम मोदी ने हलफनामे में अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी जानकारी दी है। इसके मुताबिक, पीएम मोदी ने 1967 में एसएससी बोर्ड, गुजरात से एसएससी की परीक्षा पास की थी। उन्होंने 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में बैचलर और 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है।
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में धारा 370 को निरस्त करने और संविधान बदलने के आरोपों से जुड़े सवाल पर भी खुलकर जवाब दिया। उन्होंने धारा 370 को लेकर कहा कि जम्मू-कश्मीर से इस धारा को निरस्त कर सही अर्थों में पूरे देश में एक समान संविधान लागू करने का काम उनकी सरकार ने किया है। संविधान के साथ सबसे पहले खिलवाड़ किसने किया संविधान बदलने के सवाल प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-'इस देश में संविधान के साथ सबसे पहले खिलवाड़ किसने किया। पंडित नेहरू ने जो पहला संविधान में संशोधन किया, उसमें फ्रीडम ऑफ स्पीच को कम कर दिया। उसके बाद उनकी बेटी इंदिरा जी ने कोर्ट के एक फैसले को उलट दिया। पूरे देश में इमरजेंसी लगा दी, अखबारों में ताले लगा दिए, सबको जेल में बंद कर दिया, संविधान के चिथड़े उड़ा दिए, पूरे विश्व में हमारी बेईज्जती हुई।" इसके बाद प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी का नाम लिया और कहा कि उन्होंने शाहबानो के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया। संविधान में संशोधन करके, कानून बदल करके उसको नकार दिया। शहजादे ने कैबिनेट के निर्णय को फाड़कर फेंक दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का भी जिक्र किया और कहा-'डॉ. मनमोहन सिंह संविधान के द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री थे, उनकी कैबिनेट संविधान के द्वारा बनाई गई कैबिनेट थी और उस कैबिनेट ने एक निर्णय लिया था। लेकिन शहजादे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और उस निर्णय को फाड़कर फेंक दिया। ये चारों घटनाएं सबूत हैं कि उनके लिए संविधान ना कोई भावना का विषय है और ना कोई जिम्मेदारी का विषय है। ऐसे लोगों को संविधान की बात करना शोभा नहीं देता।' धारा 370 को हटाकर संविधान को सही तरीके से लागू किया पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'बाबा साहेब का हम इतना गौरवगान करते हैं, लेकिन 75 सालों तक संविधान पूरे देश में लागू नहीं हुआ था। ये उनका गुनाह था। ये आपकी जिम्मेदारी है कि जब देश की जनता ने आपको चुना है तो आप संविधान को पूरे देश में लागू करें। हमारी सरकार ने आर्टिकल 370 हटाकर पूरे देश में संविधान को सही तरीके से हर कोने में लागू किया। संविधान का अगर कोई पुजारी है तो मोदी है, संविधान का अगर कोई रक्षक है तो मोदी है। धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि संविधान सभा की बैठक में ये तय हुआ था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन ये लोग अब संविधान बदलकर इसे लागू करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। देश की पीठ में छुरा घोपने का काम कर रहे हैं। संविधान निर्माताओं के साथ धोखा कर रहे हैं। इसलिए मैं लड़ाई लड़ रहा हूं कि संविधान के खिलाफ जो भी प्रयास होगा उसके खिलाफ मैं लड़ूंगा।'
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार के कार्यकाल के लिए अपना नामांकन भर दिया है। पीएम मोदी ने आज यानी 14 मई को 4 प्रस्तावक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपना पर्चा भरा। पीएम मोदी के प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर बने। पीएम मोदी ने दाखिल एफिडेविट में दावा किया कि उनकी चल संपत्ति 28 लाख के करीब है। वहीं, उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनकी संपत्ति में 2024 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पीएम के पास नहीं है कोई घर और गाड़ी पीएम मोदी के दाखिल एफिडेविट के मुताबिक, उनकी ज्यादातर चल संपत्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.27 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में है। एफिडेविट में पीएम मोदी ने बताया है कि उनके पास न तो कोई घर है और नहीं कोई कार। साथ ही एफिडेविट में पीएम ने यह भी बताया है कि वह हर साल कितना इनकम टैक्स भरते हैं। कितना भरा टैक्स? एफिडेविट की मानें तो, प्रधानमंत्री मोदी की आय का प्राइमरी सोर्स उनकी सरकारी सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिला इंटरेस्ट है। साल 2024 के एफिडेविट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3,33,179 रुपये का इनकम टैक्स दिया है।
सारण: देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी इन दिनों बिहार का दौरा कर रहे हैं। कल रविवार को पीएम मोदी ने राजधानी पटना में एक रोड शो किया। वहीं आज सुबह वह पटना साहिब गुरुद्वारे में गए और वहां मत्था टेका। पीएम मोदी इसके बाद हाजीपुर पहुंचे और वहां भी जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वह बिहार के सारण में चुनावी रैली के लिए पहुंचे। यहां पहुंचते ही उनके देखकर एक महिला कार्यकर्ता काफी भावुक हो गई। महिला का रोते हुए वीडियो भी सामने आया है। वहीं पीएम मोदी ने भी महिला से मुलाकात की। पीएम को देखते ही भावुक हुई महिला सारण पहुंचते ही पीएम मोदी अपने हेलीकॉप्टर से नीचे उतरे। यहां उनको देख उसके स्वागत में खड़ी भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता रोने लगी। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से उतर कर महिला के पास गए। वीडियो में महिला हाथ जोड़े रोती हुई दिखी। महिला ने रोते हुए पीएम मोदी से कहा कि 'आज मेरा सपना पूरा हुआ है।' महिला ने पीएम मोदी से 'जय श्री राम' भी कहा। इसके पास पीएम ने महिला के सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद दिया और फिर जनसभा के लिए आगे बढ़े। पीएम मोदी ने इसके बाद सारण में एक विशाल जनसमूह को संबोधित किया। सारण की भूमि को पीएम ने किया नमन पीएम मोदी की रैली में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सारण में कहा कि 'मैं देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भिखारी ठाकुर की इस भूमि को नमन करता हूं। पंडाल की व्यवस्था बहुत छोटी पड़ने से ज्यादा लोग धूप में तप रहे हैं, इसके लिए क्षमा मांगता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनकी ये तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इस क्षेत्र का विकास कर आपकी तपस्या को जरूर लौटाऊंगा।' उन्होंने कहा कि 'ये चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज दुनिया में भारत की साख भी है और धाक भी है।'
पश्चिम बंगाल के आरामबाग में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही मैं यहां विकास के उत्सव के लिए आया था। तब रेल, पेट्रोलियम और जल शक्ति इससे जुड़े हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट आप सबको सुपुर्द किए थे। आपके सेवक ने दस वर्ष में आपकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज लोकतंत्र के इस महापर्व में मैं फिर से आप सब से आशीवार्द मांगने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि साथियों 2024 का चुनाव ये बंगाल के विकास के लिए, बंगाल की संस्कृति की रक्षा के लिए और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत अहम है। "बंगाली संस्कृति पर एकाधिकार" पीएम ने कहा, "टीएमसी के लोग समझते हैं कि बंगाली संस्कृति पर उनका एकाधिकार है, लेकिन वास्तविकता ये है कि ये मां काली और मां दुर्गा की भूमि है। यहां लोगों की आस्था पर पहरा लगाया जाता है। यहां राम मंदिर का नाम लेना अपराध हो गया है। टीएमसी की चले तो बाबा तारकेश्वर धाम पर भी ये रोक लगा दे। ये धरती गुरु टैगोर, काजी नजरूल इस्लाम और सत्यजीत रे की धरती है, लेकिन यहां टीएमसी के राज में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। यहां विपक्ष को, जागरुक नागरिक को और स्वतंत्र आवाज को दबाया जा रहा है।हालत ये है कि कोई हंसी-मजाक का पोस्ट सोशल मीडिया पर कर दे, तो उसको भी धमकाया जाता है।" "महान विचारों की अनदेखी" उन्होंने कहा, "ये स्वामी विवेकानंद और सुभाष चंद्र बोस की भूमि है, लेकिन टीएमसी सरकार देश के प्रति उनके विचारों की धज्जियां उड़ा रही है। बंगाल की पहचान राजा राममोहन राय से होती है। टीएमसी का बस चले तो राजा राममोहन राय के नाम से राम भी निकाल दे। यहां महिलाओं की स्थिति लगातार खराब हो रही है। जिस भूमि पर ईश्वरचंद्र विद्यासागर जैसे महान पुरुष रहे हों वहां की शिक्षा व्यवस्था का खस्ताहाल है। यहां शिक्षा भर्ती में घोटाले होते हैं। ये धरती डॉक्टर बी सी राय की है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बदतर है। इसी पावन भूमि ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान सपूत दिए हैं, लेकिन वोट बैंक की राजनीति के आगे उनके महान विचारों की अनदेखी की जा रही है। टीएमसी के व्यवहार, टीएमसी के काम में बंगाल की संस्कृति की एक झलक भी नजर नहीं आती है। वोट बैंक को खुश करने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। टीएमसी तो घोर एसटी/एससी विरोधी है, घोर महिला विरोधी है। ये अपने एससी/एसटी नेताओं के साथ बहुत बुरा व्यवहार करती है।" "CAA संविधान की गारंटी है" पीएम मोदी ने कहा, "बागड़ी और बावड़ी समाज के लिए ये कैसी-कैसी बातें करते हैं, ये आपने देखा है। टीएमसी की मूल पार्टी कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश के टुकड़े किए, लेकिन जो मतुआ शरणार्थी वहां से आए हैं उनको इन्होंने भूला दिया। जब मोदी सरकार CAA जैसा बहुत ही महत्वपूर्ण कानून लेकर आई। नागरिकता देने वाला कानून लेकर आई, तो ये लोग अफवाह फैलाने, डराने-धमकाने और झूठ बोलने में जुटे हैं। मैं सभी शरणार्थी साथियों से कहूंगा कि CAA ये संविधान की गारंटी है, ये मोदी की गारंटी है। दुनिया की कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती है।"
हुगली: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भी हर दिन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। आज रविवार को पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में एक चुनाव जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। यहां पीएम मोदी ने कहा कि 'यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें भी आई हैं। मैं आप सभी का आभारी हूं। 2024 का ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है और देश का आशीर्वाद सिर्फ और सिर्फ भाजपा के साथ है। देश का भरोसा, देश का आशीर्वाद भाजपा पर, कमल पर और मोदी पर है।' लोगों का संकल्प बन गया है 400 पार पीएम मोदी ने कहा कि 'देश ने 10 साल में देखा है कि मोदी की मजबूत सरकार ही देशहित में है, जनहित में है। तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं। चौथे चरण का मतदान कल होने वाला है। तीन चरण के चुनाव के बाद मैं विश्वास से कह सकता हूं कि भाजपा और एनडीए 400 पार कर के ही रहेंगे। अब 400 पार ये नारा नहीं है, ये 400 पार देश के कोटि-कोटि लोगों का संकल्प बन चुका है। पहले तीन चरण में अभूतपूर्व समर्थन देने के लिए मैं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं।' शहजादे को उम्र के बराबर भी सीटें नहीं मिलेंगी पीएम ने कहा कि 'भाजपा-एनडीए को तो आप 400 पार करा ही देंगे लेकिन ये कांग्रेस के जो शहजादे हैं ना उनकी जितनी उम्र है कांग्रेस को उससे भी कम सीटें मिलने वाली हैं। इससे साफ है कि आपने दमदार सरकार बनाई और भारत की दम पूरी दुनिया में दिख रहा है। सामान्य तौर पर हमारे परिवार में जो बड़ा होता है उसकी इच्छा होती है कि वो मरने के बाद बच्चों को कोई तकलीफ ना हो, बच्चे दुखी ना हो, बच्चे मुसीबत ना पड़ें इसलिए परिवार का मुखिया परिवार के बच्चों के लिए कुछ छोड़कर जाना चाहता है। अपने वारिस को कुछ देकर जाना चाहता है, लेकिन मोदी का वारिस कौन है, मेरे वारिस तो आप सब देशवासी हैं। आप ही मेरा परिवार हैं, आप ही मेरे वारिस हैं। आपके अलावा इस दुनिया में मेरा कुछ भी नहीं है। इसलिए मैं भी मेरे इस परिवार के बच्चों के लिए विकसित भारत बना करके उनके हाथ में देना चाहता हूं।' मैं भी वारिसों के लिए बना रहा हूं टीएमसी पर उन्होंने कहा कि 'दूसरी तरफ टीएमसी और अन्य पार्टियों को देखिए वो सारे के सारे लोग देश की जनता को लूटने में ही लगे हुए हैं। ये अपने वारिसों के लिए बंगले बना रहे हैं, महल बना रहे हैं तो मोदी भी तो कम नहीं है। अगर वो अपने वारिस के लिए बना रहे हैं तो मैं भी तो अपने वारिस के लिए बना रहा हूं। अब तक मेरे वारिस गरीबों के चार करोड़ पक्के घर बना दिए, तीन करोड़ पक्के घर और बनाने वाला हूं। मोदी हर घर जल मिशन चला रहा है, मोदी हर गरीब को मुफ्त राशन दे रहा है। मोदी अपनी बहनों, बेटियों को उनका जीवन आसान बना रहा है। आज करोड़ों महिलाओं के पास उज्जवला का सस्ता सिलेंडर है। आज हर गर्भवती महिला को 6000 रुपये की मदद मिलती है ताकि उसके पोषण में कमी ना रहे और गर्भ में जो बच्चा पल रहा है वो दुर्बल ना हो। मोदी ने काम काजी गर्भवती महिलाओं की छुट्टी भी बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दी है।' ऐसी योजना जिसका ट्रिपल मुनाफा पीएम ने लखपति दीदी योजना के बारे में बोलते हुए कहा कि 'अब मोदी एक बहुत बड़ी गारंटी लेकर आया है। मोदी देश की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना चाहता है। स्वयं सहायता से जुड़ी बहनों को हम नई ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बना रहे हैं। मैंने नमो ड्रोन दीदी योजना से बहनों को ड्रोन पायलट बनाने का काम भी शुरू किया है। इससे खेती में आप जैसी बहनें ड्रोन क्रांति की लीडर बन रही हैं। बहनों की एक बड़ी चिंता बिजली के बिल को लेकर रहती है। मोदी आपके लिए एक ऐसी योजना लाया है जिसमें डबल मुनाफा है। मोदी आपकी बिजली का बिल जीरो करना चाहता है और दूसरा मोदी आपके बिजली बेचकर के आप पैसे कमा सकें होम इंडस्ट्री चला सकें ऐसे डबल मुनाफे वाली स्कीम लेकर आया हूं। इस योजना का नाम है पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना। ऑनलाइन रजिस्ट्री चालू है। योजना है कि मोदी सरकार आपकी घर की छत के ऊपर सोलर पैनल लगाने के लिए 75 हजार रुपया देगी। फिर आप बिजली पैदा करेंगे, घर में जीरो बिल से उपयोग करेंगे, जो अतिरिक्त बिजली है उसे बेंचकर कमाई करेंगे। इससे डबल मुनाफा होगा। और अगर ट्रिपल मुनाफा लेना चाहते हैं तो भी मैं तैयार हूं। ये ऐसे कि जो पेट्रोल-डीजल का खर्चा होता है, तो आप इलेक्ट्रिक व्हिकल को इस बिजली से चार्ज करके कलकत्ते में कहीं भी जाना है तो मुफ्त में आपकी ट्रैवलिंग भी हो जाएगी। पेट्रोल का बिल भी जीरो हो जाएगा।' यहां माफियाराज चल रहा है संदेशखालि की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि 'विकास के लिए भाजपा के प्रयासों के बीच टीएमसी अपने कामों में बिजी है और उसके काम क्या है। यहां माफियाराज चल रहा है। मोदी कहता है हर घर जल और टीएमसी कहती है हर घर बम। कुछ दिन पहले ही एक बम फट गया और बच्चों की जीवन चला गया। माताओं-बहनों, बेटियों का तो यहां जीवन मुश्किल हो गया है। संदेशखालि में ये क्या कर रहे हैं पूरा देश देख रहा है। टीएमसी संदेशखालि में हर हथकंडा अपना रही है लेकिन मैं आप सभी को ये गारंटी देता हूं, टीएमसी का कोई भी अत्याचारी बचन नहीं पाएगा। टीएमसी ने बंगाल के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। टीएमसी ने बंगाल के युवाओं का भविष्य बेच दिया है। टीएमसी ने बंगाल के मां-बाप के सपने बेच दिए हैं। टीएमसी के पेपर लीक और भर्ती माफिया ने सबको तबाह कर दिया है। आज देखिए इनके बड़े-बड़े नेता, बड़े-बड़े मंत्री और मुख्यमंत्री के खास सिपहसालार सारे के सारे जेल में पड़े हैं। पूरा देश चौंक गया इनके नेताओं के घरों से नोटों के पहाड़ निकले हैं। आप इनको सजा देंगे कि नहीं देंगे।' टीएमसी की कमीशन कंपनी पैदा कर रही रुकावटें टीएमसी पर रुकावटें पैदा करने का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि 'किसान बंगाल की बड़ी ताकत हैं, पीएम किसान योजना से किसानों को लाभ मिल रहा है। अब भाजपा ने आलू और प्याज उगाने वाले किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। हम विशेष क्लस्टर बनाने जा रहे हैं, जिसका सीधा लाभ यहां के किसानों को होगा। रेलवे को लेकर इतना काम हो रहा है। यहां देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो बन गई। लेकिन यहां इनवेस्टमेंट लाने के लिए, नौकरी लाने के लिए ये टीएमसी वालों की कमीशन कंपनी रुकावटें पैदा करती है। उनको सबक सीखाने के लिए ही ये चुनाव हो रहा है। ये सबक कौन सिखाएगा। ये काम आपका एक वोट करेगा। आपका एक वोट टीएमसी को सीधा करने की ताकत रखता है।' कांग्रेस, वाम और टीएमसी ने तबाह कर दी उद्योग की राजधानी कांग्रेस, वाम और टीएमसी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'किसी जमाने में ये झूठ की राजधानी उद्योगों की राजधानी थी, लेकिन कांग्रेस वाम और टीएमसी ने मिलकर सब तबाह कर दिया। आज भाजपा मेक इन इंडिया पर बल दे रही है, लेकिन टीएमसी ब्रेक इन इंडिया का नारा लगा रही है। टीएमसी समाज को तोड़ रही है, टीएमसी कानून को तोड़ रही है, टीएमसी एकता को तोड़ रही है। तुष्टिकरण की जिद में कांग्रेस और टीएमसी जैसी पार्टियां आपकी भावनाओं की भी फिक्र नहीं करते हैं। ये दल वोट के इतने भूखे हैं, सत्ता के इतने भूखे हैं और वोट बैंक से इतने दबे हैं कि ये लोग राम मंदिर बनने से भी बहुत गुस्से में हैं। राम मंदिर बनने से इनकी नींद उड़ गई है। आए दिन ऐसा अनाप-शनाप बोल रहे हैं, इन लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया है। 500 साल तक जिस राम मंदिर के लिए हम सबके पूर्वजों ने संघर्ष किया, हमारे पूर्वजों की आत्मा ये सब देख रही है। टीएमसी वाले आपके पूर्वजों की त्याग तपस्या और बलिदान का तो अपमान ना करो। अपने ही देश का बहिष्कार, भगवान राम का बहिष्कार, ये बंगाल की संस्कृति नहीं है, मेरा बंगाल ऐसा नहीं है। ये वोट के लिए बंगाल का भी अपमान कर रही है और अपनी विरासत का भी अपमान कर रही है।' पश्चिम बंगाल का भविष्य तय करेगा ये चुनाव आखिर में पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'ये चुनाव पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश का भविष्य तय करेगा। इस बार ये बहुत महत्वपूर्ण है कि आपका कीमती वोट बर्बाद ना है। टीएमसी आज जितनी सीट पर लड़ ही नहीं रही कि वो विपक्ष में भी कुछ कर सकती है। कांग्रेस और लेफ्ट को भी दिया गया वोट बर्बाद ही होगा। सिर्फ बीजेपी को दिया गया वोट ही एक मजबूत सरकार बना सकता है, इसलिए हुगली से लॉकेट चटर्जी और श्रीरामपुर से कबीर शंकर बोस को रिकॉर्ड वोट से विजयी बनाना है। आप जब इनको वोट देंगे तो वोट सीधा-सीधा मोदी के खाते में जाएगा। मेरा एक पर्सनल काम करेंगे? आप ज्यादा से ज्यादा घरों में जाइये और परिवार के सबको बैठाकर कहिएगा कि अपने मोदी जी आए थे और आपको जय श्री राम कहा है।'
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बरगढ़ में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा की सरकार बाहर के लोग चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 25 सालों में ओडिशा को बीजेडी की सरकार गरीबी से बाहर नहीं निकाल पाई और इसीलिए राज्य के लोगों में बीजू जनता दल के खिलफ बहुत गुस्सा है। आइए, जानते हैं बरगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातों के बारे में: ओडिशा की बीजेडी सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, '25 साल में एक पूरी पीढ़ी जवान हो जाती है। वो अपना नया जीवन शुरू कर देती है। लेकिन BJD की सरकार इन 25 सालों में ओडिशा को गरीबी से बाहर नहीं निकाल पाई। आज पूरे ओडिशा में BJD के नेताओं के खिलाफ बहुत गुस्सा है।' बरगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज मैं यहां आपसे डबल आशीर्वाद मांगने आया हूं। बरगढ़ से प्रदीप पुरोहित जी और संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान जी को भारी बहुमत से जीताकर लोकसभा भेजना है। और दूसरा आशीर्वाद देकर, हमारे सभी विधानसभा के उम्मीदवारों को जीताकर भुवनेश्वर में सरकार बनानी है।' 2024 के लोकसभा चुनावों में NDA के 400 पार के लक्ष्य पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'देश के कई भागों में 3 चरण में मतदान हुआ है। मैं आज बड़ी जिम्मेदारी के साथ, बहुत ही विश्वास और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद की ताकत के भरोसे साफ-साफ देख रहा हूं कि 4 जून को NDA का 400 पार करना पक्का हो चुका है।' PM मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'चुनावों के बाद कांग्रेस मान्य विपक्ष भी नहीं बन पाएगी। उसके लिए उनके शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलने वाली हैं।' बता दें कि नरेंद्र मोदी परोक्ष रूप से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साध रहे थे जिनकी उम्र 53 वर्ष है। ओडिशा की गरीबी का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ओडिशा की धरती पर जन्मे लोग ओडिशा का भला कर सकते हैं। ऐसे प्रतिभावान लोग ओडिशा के पास हैं, प्राकृतिक संपदा अपार है, धन-संपदा अपार हो तो मेरा ओडिशा गरीब क्यों है? यहां के लोग सामान्य सुविधाओं के लिए क्यों तरस रहे हैं? इसका कारण एक ही है कि सरकार चुने हुए लोग नहीं चलाते हैं।' ओडिशा पर बाहरी लोगों के कब्जे का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आपके पास भाजपा के स्वार्थ के लिए नहीं आया हूं। मैं आपके पास गिड़गिड़ा रहा हूं हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे ओडिशा को बचाइए। ओडिशा बर्बाद हो रहा है। 25 साल बर्बाद हो गए हैं। पिछले 5 साल में पूरी तरह से ओडिशा पर बाहरी लोगों ने कब्जा किया है।' सत्तारूढ़ दल बीजेडी के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा ये क्षेत्र किसानों और कुशल बुनकरों की धरती है। प्रकृति ने भी यहां सबकुछ दिया है। लेकिन BJD की सरकार ने 'भात हांडी' को खाली कर दिया है। सब कुछ BJD के नेताओं की तिजोरी में चला गया है।' श्री रत्न भंडार की गुम हुईं चाबियों का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज सुबह ही मैंने श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रबंधन से जुड़ा एक संवेदनशील विषय देश और ओडिशा के सामने रखा है। जगन्नाथ जी मंदिर के श्री रत्न भंडार की चाबियां पिछले 6 साल से गायब हैं। श्री रत्न भंडार में अकूत धन-दौलत है। लेकिन, उसकी सही स्थिति सामने नहीं आ रही है। ओडिशा सरकार श्री रत्न भंडार की जांच रिपोर्ट को सामने नहीं आने दे रही है। आखिर ओडिशा सरकार किसका हित साध रही है?' पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, 'बरगढ़ के किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के 400 करोड़ पहुंचे हैं,लेकिन दुर्भाग्य है कि बीजेडी सरकार आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। किसान का समर्थन मूल्य यहां 2200 रुपये हैं लेकिन यहां की सरकार किसानों को कम पैसा दे रही है। ओडिशा भाजपा ने वादा किया है कि धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये किया जाएगा।' कांग्रेस पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले हमारी राष्ट्रपति अयोध्या में प्रभु रामलला के दर्शन करने गईं, लेकिन कांग्रेस ने उनका, प्रभु राम का, राम मंदिर का अपमान करने की ठान रखी है। द्रौपदी मुर्मू रामलला का दर्शन करने के लिए गईं, मंदिर में पूजा की। एक आदिवासी बेटी और देश की राष्ट्रपति रामलला के दर्शन करके आईं। उसके दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता ने घोषणा की कि हम राम मंदिर को गंगाजल से धोकर राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे।'
केजरीवाल ने पत्नी से की मुलाकात आज अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और केजरीवाल के करीबी बिभव ने मुलाकात की। दोपहर दो बजे मुलाकात का समय पहले से फिक्स था। जिस वक्त केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिली उस वक्त वो पत्नी सुनीता केजरीवाल और बिभव से मुलाकात में व्यस्त थे। 21 मार्च को ईडी ने किया था अरेस्ट बता दें कि केजरीवाल को इस साल 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं। अंतरिम जमानत का ईडी ने हलफनामा दाखिल कर कड़ा विरोध किया था। केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी और ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया गया।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर महाराष्ट्र काफी अहम राज्य है। यहां कुल 48 लोकसभा सीटें हैं जो किसी भी दल को दिल्ली की सत्ता पर पहुंचाने के लिए काफी अहम हैं। इसलिए सभी दलों ने राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें महाराष्ट्र में कुल 5 चरण में चुनाव होने हैं जिसमें से 3 चरण संपन्न हो चुके हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को होने वाले चौथे चरण के चुनाव के प्रचार के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में पहुंचे हैं। यहां की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। आइए जानते हैं कि पीएम ने क्या कुछ कहा है। अक्षय तृतीया का आशीर्वाद भी अक्षय होता है पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मराठी भाषा में लोगों को धन्यवाद देकर की। पीएम मोदी ने कहा कि आज अक्षय तृतीया का पर्व है इसलिए आज देश के लोगों और खासकर किसानों को इसकी बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने परशुराम जयंती की भी शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि इतने लोग आज आशीर्वाद देने आए हैं। पीएम ने कहा कि अक्षय तृतीया का आशीर्वाद भी अक्षय होता है। इसका साफ मतलब है कि देश में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनेगी। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात से यहां की दूरी ज्यादा नहीं है। पीएम ने बताया कि नंदुरबार में अक्सर आते रहते थे। पीएम ने यहां के चौधरी की चाय की भी चर्चा की है। पीएम ने कहा कि आदिवासियों की सेवा परिवार की सेवा की तरह है। वो कांग्रेस की तरह शाही घराने से नहीं बल्कि गरीबी से निकला हैं। जिन्हें गैस, घर या पानी न मिला हो उनका नाम भेजें पीएम मोदी ने कहा कि यहां ऊपर जंगलों में रहने वाले लोगों को पानी बिजली की काफी समस्या रहती थी। लेकिन हमारी सरकार ने उस समस्या को दूर किया है। पीएम ने कहा कि सवा लाख लोगों को पीएम आवास के तहत घर दिया। पीएम ने कहा कि लोगों को उनका एक खास काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जब चुनाव के बीच लोग किसी गांव में जाए और कोई परिवार दिखे जिन्हें गैस, घर या पानी न मिला हो उनका नाम भेजें। पीएम ने कहा कि ये मेरी गारंटी है कि तीसरे टर्म में 3 करोड़ लोगों को और पक्का घर मिलेगा। पीएम ने कहा कि घर का मतलब सिर्फ चार दिवारी नहीं बल्कि बिजली, पानी और गैस का कनेक्शन भी है। पीएम ने जनता से कहा कि आप ही मेरे मोदी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर है। मोदी को जनता के लिए अभी और भी बहुत कुछ करना है। आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला पीएम ने कहा कि एक ओर भाजपा है तो दूसरी ओर कांग्रेस है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया जो एक बड़ी समस्या है उसके लिए कुछ नहीं किया। पीएम ने बताया कि इस बीमारी को मिटाने के लिए वह काम कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि कोई भी कुपोषण का शिकार न हो इसलिए यहां के 12 लाख लोगों को मुफ्त राशन दिया है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस लगातार झूठ फैला रही है। आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देकर कांग्रेस ने संविधान की पीठ में छूरा भोंकने का पाप किया है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस का मकसद आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीन कर माइनॉरिटी को देने का है। आरक्षण बचाने के लिए मैं महायज्ञ कर रहा- पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक के मुसलमानों को रातों रात पिछड़ा बना दिया गया। कांग्रेस कर्नाटक का मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहती है। ये महा विकास अघाड़ी आरक्षण के भक्षण का महाअभियान चला रही है। पीएम ने कहा कि एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण बचाने के लिए मैं महायज्ञ कर रहा हूं। कांग्रेस लिख कर दे कि आरक्षण के टुकड़े टुकड़े कर के उसका एक हिस्सा मुसलमानों को नहीं देगी। लेकिन कांग्रेस इस पर जवाब नहीं दे रही। वंचित का अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है पीएम मोदी ने कहा कि जब तक मोदी जिंदा है एससी, एसटी ओबीसी में से आरक्षण का रत्ती भर भी हिस्सा मैं किसी भी धर्म के आधार पर नहीं देने दूंगा। कोई इसे हाथ नहीं लगा सकता। पीएम ने कहा कि मैं जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि जो वंचित का अधिकार है-मोदी उसका चौकीदार है। उन्होंने कहा कि जब मोदी जैसा चौकीदार हो त किसने अपनी मां का दूध पिया है जो आपका हक छीन सकता है। कांग्रेस ने आजादी में आदिवासियों के योगदान को भुलाया पीएम ने कहा कि हम माता शबरी की पूजा करने वाले लोग हैं लेकिन कांग्रेस ने कभी आदिवासियों को न सम्मान दिया न सम्मान मिलने दिया। कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई में आदिवासियों के योगदान को भुला दिया और एक परिवार को आजादी का पूरा श्रेय दे दिया। पीएम ने कहा कि हम आजादी में आदिवासियों के योगदान को दिखाने के लिए म्यूजियम बनवा रहे हैं। कृष्ण रंग को कांग्रेस अफ्रीकन मानती है पीएम मोदी ने कहा कि हमने आदिवासी महिला को पहली बार राष्ट्रपति बनाया। लेकिन कांग्रेस ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए दिन-रात एक कर दिया। पीएम ने कहा कि इसके कारण का भी खुलासा हो गया है। पीएम ने सैम पित्रौदा के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि शहजादे के गुरु जो विदेश में रहते हैं वे रंगभेद करते हैं। जिनका रंग कृष्ण की तरह है उन्हें कांग्रेस अफ्रीकन मानती है। पीएम ने कहा कि आदिवासियों से बदला लेने के लिए कांग्रेस रंग की बात करती है। मेरा मंदिर जाना देशद्रोह है क्या?- पीएम मोदी पीएम ने कहा कि शहजादे के गुरु ने कहा कि राम मंदिर और रामनवमी का त्योहार भारत के विचार के खिलाफ है। पित्रोदा ने कहा कि पीएम का मंदिर जाना सेक्यूलरिज्म के खिलाफ है। पीएम ने कहा कि मेरा मंदिर जाना देशद्रोह है क्या? पीएम ने कहा कि ये राम के देश में राम मंदिर जाने वाले को देशद्रोही बता रहे हैं। ये तुष्टिकरण करने वाले आतंकियों के कपड़े संवारने वाले लोग राम मंदिर जाने वालों को देशद्रोही बता रहे हैं। पीएम ने कहा कि हम शबरी के पूजारी है। कांग्रेस का ये हमला 140 करोड़ लोगों पर है, राम भक्तों पर है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस हिंदू आस्था पर चोट कर रही है। पीएम कहा कि राम भारत के अस्तित्व का आधार हैं। भारत के भविष्य का प्रेरणा पूंज श्रीराम हैं। राम की सीख है कि दूसरों की सेवा, परोपकार से बढ़कर कोई धर्म नहीं और किसी को पीड़ा देना सबसे बड़ा पाप है। पीएम ने कहा कि ऐसे राम को कांग्रेस भारत के विचार के खिलाफ बताती है। विपक्षी गरीब को दुत्कारते हैं- पीएम मोदी पीएम ने कहा कि राम आदिवासियों की संस्कृति का सम्मान करते हैं। उनका कांग्रेस अपमान करती है। हमारे श्री राम ने हमें सिखाया है कि हमारी मातृभूमि स्वर्ग से बढ़कर है। यानी राष्ट्र प्रथम। ये लोग इतने अहंकार से भरे हुए हैं कि गरीब इनके लिए कोई मायने नहीं रखता। ये लोग सत्ता में रहते हैं तो गरीब को दुत्कारते हैं उसे तरसा कर रखते हैं। पीएम ने कहा कि आज एक गरीब का बेटा जब आप सब की सेवा कर रहा है। तब इन शाही परिवार के लोगों को ये बात बर्दाश्त नहीं हो रही। मरने के बाद भी मुझे जमीन में नहीं गाड़ पाएंगे पीएम मोदी ने कहा कि ये नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं और कांग्रेस कहती है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। पीएम ने कहा कि इसमें भी ये दल तुष्टिकरण करते हैं। मुझे गाड़ने की बात करते हैं ताकि उनका वोट बैंक खुश हो। पीएम ने कहा कि मैंने बालासाहेब ठाकरे को पास से देखा है। लेकिन ये नकली शिवसेना वाले मुंबई धमाकों के आरोपी को रैली में साथ लेकर घूम रहे हैं। बिहार में चारा घोटाले के आरोपी को कंधे पर घूमा रहे है। पीएम ने कहा कि ये मुझे गाड़ने की बात कह रहे हैं लेकिन ये जनता का विश्वास खो चुके हैं। पीएम ने कहा कि देश की महिलाएं और बहने मेरी रक्षा कवच हैं। पीएम ने कहा कि जीते जी तो क्या मरने के बाद भी ये मुझे जमीन में नहीं गाड़ पाएंगे। शरद पवार पर भी निशाना पीएम ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बारामती में चुनाव के बाद इतने हताश हो चुके हैं कि छोटे-छोटे दलों को कांग्रेस में मर्ज होने की सलाह दे रहे हैं। यानी कि नकली एनसीपी व नकली शिवसेना ने कांग्रेस में मर्ज होने का फैसला कर लिया है। लेकिन उन्हें इसके बजाय अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिल जाना चाहिए। पीएम ने कहा कि 13 मई को कांग्रेस और INDI अघाड़ी को आप सभी का वोट जवाब देगा। हीना गावित आप सब के सुख दुख की साथी है। पीएम ने बताया कि हीना छोटी है लेकिन संसद में विपक्षियों के छक्के छुड़ा देती है। पीएम ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। पीएम ने कहा कि लोग घर-घर जाकर लोगों से कहे कि मोदी जी आए थे और हर घर को प्रणाम भेजा है।
नई दिल्ली,भारत में 1950 से लेकर 2015 तक हिंदुओं की आबादी में 7.8% की गिरावट आई है। जबकि मुस्लिम की आबादी में 43.15% का इजाफा हुआ। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। रिलीजियस माइनॉरिटीज: अ क्रॉस-कंट्री एनालिसिस (1950-2015) रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जैनों की जनसंख्या में भी गिरावट आई है। 1950 में जैनों की आबादी 0.45% थी, जो 2015 में घटकर 0.36% रह गए। ये रिपोर्ट इकोनॉमिस्ट शमिका रवि, अब्राहम जोस और अपूर्व कुमार मिश्रा ने तैयार की है। अब लोकसभा चुनाव के बीच EAC-PM की आबादी रिपोर्ट पर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, 'कांग्रेस के दशकों के शासन ने हमारे साथ यही किया है। उनके भरोसे छोड़ दिया जाए तो हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं बचेगा।' वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट करार दिया। प्रियंका गांधी ने कहा, 'हमें उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो लोगों के जीवन से जुड़े हैं। भाजपा अपने हिसाब से मुद्दे बनाती है। भारत के पड़ोसी देशों में आबादी का एनालिसिस, 5 पॉइंट दक्षिण एशियाई देशों मसलन बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, भूटान और अफगानिस्तान में बहुसंख्यक आबादी बढ़ी, जबकि अल्पसंख्यक आबादी में गिरावट आई। मालदीव में शफी-ए-सुन्नी धार्मिक समुदाय बहुसंख्यक है। उनकी आबादी में 1.47% की गिरावट आई। बांग्लादेश में बहुसंख्यक धार्मिक आबादी में 18% की बढ़ोतरी हुई। पाकिस्तान की बहुसंख्यक धार्मिक आबादी (हनफी मुस्लिम) में 3.75% का इजाफा हुआ, जबकि कुल मुस्लिम जनसंख्या 10% बढ़ी। म्यांमार, भारत, नेपाल में गैर-मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, यहां बहुसंख्यकों की आबादी में गिरावट देखी गई।
इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिमों और दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं बहुसंख्यक हिंदुओं की जनसंख्या में कमी आई है। इसके उलट पड़ोसी देश पाकिस्तान में बहुसंख्यकों की संख्या में वृद्धि हुई है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या के बारे में साल 2022 में सेंटर फॉर पीस एंड जस्टिस की रिपोर्ट आई थी। इसमें कहा गया कि देश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 22,10,566 लोग रहते हैं। ये पाकिस्तान की कुल आबादी का 1.18 प्रतिशत है। पाकिस्तान की कुल पंजीकृत आबादी 18,68,90,601 है। पंजीकृत लोगों की संख्या में से 18,25,92,000 मुस्लिम हैं। राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (एनएडीआरए) से एकत्र आंकड़ों पर आधारित रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की कुल आबादी में धार्मिक अल्पसंख्यक पांच प्रतिशत से भी कम हैं, जिसमें हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। एनएडीआरए से कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र प्राप्त करने वाले अल्पसंख्यकों के आधार पर डेटा एकत्र करने वाली रिपोर्ट में 17 अलग-अलग धर्म के मानने वाले लोगों की पहचान की गई। 17 धर्मों में विश्वास रखने वालों के अलावा देश में नास्तिकों की कुल संख्या 1,400 है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजीकृत हिंदुओं की संख्या 22,10,566 है, इसके बाद ईसाई 18,73,348, अहमदी 1,88,340, सिख 74,130, भेस 14,537 और 3,917 पारसी हैं। रिपोर्ट में 11 ऐसे अल्पसंख्यक समुदायों की भी पहचान की गई है, जिनकी संख्या 2,000 से कम है।
करीमनगर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में पहली बार अडाणी-अंबानी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। 5 उद्योगपति, अंबानी और अडाणी, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी-अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है...क्यों? PM ने कहा- मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडाणी और अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना माल मिला? क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है? PM के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- वक्त बदल रहा है। दोस्त दोस्त ना रहा। थर्ड फेज की वोटिंग के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं। इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के असली रुझान हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले- तीन चरणों के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी इतने बौखला गए हैं कि अडाणी-अंबानी के खिलाफ बोलने लगे। PM मोदी ने कहा- राहुल गांधी जी अडाणी-अंबानी का नाम नहीं लेते। सच्चाई ये है कि 3 अप्रैल से अब तक राहुल गांधी जी 103 बार अडाणी और 30 बार अंबानी का नाम ले चुके हैं। कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर राहुल की संसद की वो तस्वीर शेयर की जिसमें वो मोदी और अडाणी का फोटो दिखा रहे हैं। कांग्रेस ने लिखा- सवाल ऐसे करो कि भ्रष्टाचारी भी सफाई देने लगे। सवाल अब भी वही है- मोदी का अडाणी से रिश्ता क्या है?
अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे चरण का मतदान चल रहा है, हर ओर भाजपा और एनडीए को भरपूर समर्थन मिल रहा है। तीसरे चरण के मतदान ने ये साफ कर दिया है कि 4 जून को इंडी-आघाड़ी गठबंधन की एक्सपाइरी डेट तय हो गई है। चार जून के बाद इंडी-अघाड़ी वालों की झंडी उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा। चुनाव से पहले ये जो भानुमति का कुनबा जुड़ा था, ये 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है। पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव, संतुष्टिकरण और तुष्टिकरण के बीच हो रहा है। एनडीए का पूरा प्रयास अपनी मेहनत से देशवासियों को संतुष्ट करने का है, वहीं इंडी-अघाड़ी वाले अपनी साजिशों से अपने वोट बैंक के तुष्टिकरण में लगे हैं। इंडी-अघाड़ी का कोई हथकंडा जनता के सामने नहीं चल रहा है। ये हताशा सीमा पार भी दिखाई दे रही है। यहां वाली ए टीम हार रही है, इसलिए ​कांग्रेस की सीमा पार वाली बी टीम एक्टिव हो गई है। सीमा पार से कांग्रेस का हौसला बढ़ाने के लिए ट्वीट किए जा रहे हैं, बदले में कांग्रेस, पाकिस्तान को आतंकी हमलों में ​क्लीनचिट दे रही है। मुंबई आतंकी हमला को लेकर कांग्रेस पर बरसे मोदी प्रधानमंत्री ने कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले को लेकर महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता का बयान तो बहुत खतरनाक है। ये कांग्रेसी मिलकर अब आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं। कांग्रेस के समय विदेश राज्य मंत्री रहे और परिवार के करीबी ने भी कसाब को निर्दोष बता दिया है। ये मुंबई हमले में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों का अपमान है, ये मुंबई हमले में सभी आतंकियों को मार गिराने वाले सभी सुरक्षा बलों का अपमान है, ये शहीद तुकाराम ओम्बले जैसे शहीदों का अपमान है। कांग्रेस पर लगाया ये आरोप महाराष्ट्र की धरती पर मुंबई में 26/11 का आतंकी हमला पाकिस्तान ने करवाया था या नहीं करवाया था? हमारे जवानों को किसने शहीद किया था, हमारे निर्दोष लोगों की हत्याएं किसने की थी? दुनिया को ये सच मालूम है, हमारे देश की अदालतें फैसला दे चुकी हैं, यहां तक की पाकिस्तान भी स्वीकार कर चुका है, लेकिन कांग्रेस पार्टी आतंकियों के बेकसूर होने का सर्टिफिकेट जारी कर रही है। आरक्षण को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के दिन कांग्रेस और INDI गठबंधन ने अपनी बहुत खतरनाक साजिश पर खुद ही मुहर लगा दी है। इतने दिनों से मैं देश से कह रहा था कि कांग्रेस और उसके साथी बहुत खतरनाक खेल में लगे हैं, आज INDI गठबंधन के सबसे बड़े नेता ने इससे पर्दा भी उठा दिया है... ये बिहार में अभी-अभी जेल से बाहर आए हैं... इन्होंने आज मीडिया के सामने साफ कहा है कि INDI गठबंधन की सरकार आई तो देश में मुसलमानों को आरक्षण देंगे और पूरा का पूरा देंगे। INDI गठबंधन का कहना है कि ये पूरा का पूरा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि अगर विपक्ष सत्ता में आएगा तो वह एसटी-एससी और ओबीसी समुदाय का हक छीन लेगा। पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक "चारा घोटाले का आरोपी" नेता जो जमानत पर बाहर है, मुसलमानों के लिए आरक्षण की वकालत कर रहा है।
अहमदाबाद,बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है। कांग्रेस भी बीजेपी को रोकने का दंभ भर रही है। इसी बीच दैनिक भास्कर के गुजराती एडिशन 'दिव्य भास्कर' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। इस बातचीत में पीएम ने देश का विकास, सरकार का विजन, भ्रष्टाचार, ED-CBI, मुस्लिमों से भेदभाव, विपक्ष का सफाया जैसे कई सवालों के जवाब दिए। पेश हैं उनसे हुई बातचीत के अंश... सवाल: देश के युवाओं से आप क्या उम्मीद करते हैं? जवाब: युवा न केवल अगले 5 वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में बल्कि 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित देश बनाने में भी प्रमुख भूमिका निभाएंगे। इसीलिए मैं युवा पीढ़ी को अमृत पीढ़ी कहता हूं, जो भारत को अमर युग में आगे ले जाएगी। विकसित भारत द्वारा उत्पन्न होने वाले अपार लाभों और अवसरों के प्राथमिक लाभार्थी हमारे युवा होंगे। आज भारत के युवाओं के पास अपने, अपने परिवार और देश के लिए बड़े सपने और आकांक्षाएं हैं। मैंने देखा है कि 2014 के बाद से युवाओं का दृष्टिकोण कैसे बदल गया है। उस समय युवाओं में निराशा का भाव था। भ्रष्टाचार और राजनीतिक अस्थिरता और व्यापक भाई-भतीजावाद की रिपोर्टों के कारण, उन्हें लगा कि उनके विकास के अवसर सीमित थे। आज युवाओं की सोच में 180 डिग्री का बदलाव आया है। भारत जिस तरह अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है, युवा देख रहे हैं और इस विकास यात्रा में अपना योगदान देना चाहते हैं। भारत के युवाओं को अपनी क्षमताओं पर बहुत भरोसा है और उनके अंदर सफल होने और उत्कृष्टता हासिल करने की भूख है। आज वे भारत द्वारा प्रदान किए जा रहे व्यापक अवसरों का पूरा उपयोग कर रहे हैं। हमारी सरकार ने युवाओं की सफलता के लिए सही परिस्थितियां बनाने के लिए काम किया है और युवा इन अवसरों का लाभ उठाने और सफल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज देश में ऐसे सेक्टर हैं, जिनके बारे में दस साल पहले किसी ने सुना भी नहीं था। भारत सबसे बड़े स्टार्ट-अप हब के रूप में उभरा है। खेल का क्षेत्र अब करियर विकल्प के रूप में चुना जा रहा है। हमारा युवा अंतरिक्ष और ड्रोन उद्योग में भी अपनी पहचान बना रहा है। आज हमारे युवाओं के उत्साह और गतिशीलता के कारण दुनिया को भारत की क्षमता पर बहुत भरोसा है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि वे देश को विकसित भारत बनाने की यात्रा में योगदान देना जारी रखेंगे। सवाल: ऐसा लगता है कि अब भारत में हिंदू बहुसंख्यक को नजरअंदाज कर कोई सफल राजनीति नहीं कर सकता? जवाब: मेरा मानना ​​है कि किसी भी समाज की अनदेखी की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। भाजपा निस्संदेह देश में सबसे तेजी से बढ़ती पार्टी है और सभी राज्यों, जातियों, समुदायों और सभी आयु समूहों के भारतीय तेजी से भाजपा को चुन रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आज भाजपा भारत में सत्तारूढ़ दल के रूप में एक स्वाभाविक पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसने भारत के लोगों के सपनों, आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है। बीजेपी अगले 25 साल के लिए देश के विकास का विजन तैयार कर रही है। इस विकास रोड-मैप को पिछले दस वर्षों की जन कल्याणकारी गतिविधियों, आर्थिक विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा और सभ्यतागत पुनरुद्धार द्वारा समर्थित किया गया है। लेकिन कांग्रेस का दृष्टिकोण बिल्कुल अलग था। अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की अपनी नीति के कारण वे वर्षों तक हिंदुओं की उपेक्षा करते रहे। सभी नीतियों और पहलों को अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के तराजू पर तौला गया। वह सांप्रदायिक हिंसा बिल लेकर आए। उन्होंने मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए कई प्रयास किए। उन्होंने हमारे सांस्कृतिक केंद्रों और मंदिर परिसरों के विकास के लिए कुछ नहीं किया।' हमारा देश इन बातों को नहीं भूलेगा और कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा। सवाल: बढ़ती अर्थव्यवस्था के बीच गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर आप क्या कहेंगे जवाब: आज भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई बड़ी अर्थव्यवस्था है। इस आर्थिक प्रगति से गरीबों के कल्याण और खुशहाली में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। परिणामस्वरूप, न केवल 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार हुआ। करोड़ों भारतीय परिवारों ने जीवन में पहली बार अपने घरों में बिजली, पानी का कनेक्शन, गैस कनेक्शन और शौचालय देखा है। करोड़ों गरीब भारतीय परिवारों को जीवन में पहली बार मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा और पेंशन मिल रही है। गरीबी उन्मूलन और कल्याण के लिए सरकार द्वारा आवंटित प्रत्येक रुपया उसके लाभार्थियों तक पहुंच गया है। डीबीटी के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपए सीधे गरीबों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। कोविड महामारी के बाद हम दुनिया का सबसे बड़ा राशन कार्यक्रम चला रहे हैं, जिसमें 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। अब हमने अपने संकल्प में यह आश्वासन दिया है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना अगले 5 वर्षों तक भी जारी रहेगी। पिछली सरकारों की तुलना में महंगाई नियंत्रित करने में हमारी सरकार का रिकॉर्ड सबसे अच्छा है। कोविड और संघर्षों के कारण विकसित देश भी अपनी मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन भारत इसे हासिल करने में कामयाब रहा है। चाहे वह निजी क्षेत्र हो, उद्यमिता हो या सरकारी नौकरियां हों, हमने अपने युवाओं के लिए रिकॉर्ड अवसर पैदा किए हैं। हमने 6 करोड़ से अधिक नए ईपीएफओ ग्राहकों के साथ कार्यबल में प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि देखी है। मुद्रा ऋण के माध्यम से, हमने 8 करोड़ नए व्यवसाय शुरू करने की सुविधा प्रदान की है, जिससे उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए 15 करोड़ से अधिक अवसर पैदा हुए हैं। हमारी अर्थव्यवस्था काफी प्रगति कर रही है, जिसमें 20 प्रतिशत से अधिक श्रमिक उच्च-कुशल भूमिकाओं में लगे हुए हैं। डिजिटल अर्थव्यवस्था ने 6 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं, जिनकी संख्या जल्द ही दोगुनी हो जाएगी। रियल एस्टेट क्षेत्र ने भी कई नौकरियां पैदा की हैं, अकेले पिछले दशक में 3 करोड़ से अधिक नई नौकरियां पैदा हुई हैं। हमारा बुनियादी ढांचा तेजी से बढ़ रहा है। बहुत ही कम समय में हमने कई लोगों को सरकारी नौकरियों में नियुक्त किया है। हमने पूंजीगत व्यय के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपए अलग रखे हैं, जिससे अधिक नौकरियां पैदा होंगी। भारत आज दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इको-सिस्टम में से एक है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे कि हमारे देश के युवा हमारी आर्थिक वृद्धि से लाभान्वित हो सकें। सवाल: भारत में धीरे-धीरे दलीय व्यवस्था उभर रही है। क्या इसकी वजह बीजेपी का आक्रामक अंदाज है या विपक्ष की नाकामी? जवाब: मैं कहूंगा कि सच्चाई बिल्कुल विपरीत है। भारत एक बहुपक्षीय लोकतंत्र है। किसी अन्य देश में इतने सारे दल और नेता नहीं हैं, जो केंद्र और राज्य स्तर पर सत्ता संभालते हैं। आज देश के अलग-अलग हिस्सों में कई पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं या सरकार चला रही हैं। क्या एक्सप्रेसवे, हाईवे जैसे प्रोजेक्ट धर्म के आधार पर कंपनियों को दिए जाने चाहिए? क्या धर्म के आधार पर कंपनियों से हथियार और सुरक्षा उपकरण लेने चाहिए? भारत के नागरिक ऐसे विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ कांग्रेस को सबक सिखाएंगे। सवाल: सरकारी निविदाओं में अल्पसंख्यकों के लिए विशेष विचार के कांग्रेस के प्रस्ताव के बारे में आपकी क्या चिंताएं हैं? जवाब: धर्म आधारित आरक्षण या कोटा, वोट बैंक की राजनीति के एक प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है। यह न्याय और समानता के सिद्धांतों की पूरी तरह से अनदेखी करके भारत के विकास को खतरे में डालता है। वे भारत के संविधान की भावना के भी खिलाफ हैं। अब कांग्रेस नौकरियों और शिक्षा में धर्म के आधार पर कोटा देकर एक कदम आगे बढ़ गई है। वे सरकारी नौकरियों और निविदाओं में धर्म के आधार पर कोटा का प्रस्ताव दे रहे हैं। यह उनके घोषणापत्र का सबसे चिंताजनक पहलू है। वे गुणवत्ता और क्षमता पर विचार करने के बजाय धर्म के आधार पर टेंडर देना चाहते हैं। इटावा में मोदी बोले- चायवाले ने शाही परिवार की कुप्रथा तोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इटावा में रैली को संबोधित किया। पीएम ने मंच से मुलायम सिंह को याद किया। साथ ही शिवपाल यादव की चुटकी भी ली। पीएम ने कहा- 2019 के चुनाव के पहले की बात है, जब संसद का सत्र चल रहा था। नेताजी ने संसद में कहा कि मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आने वाले हैं। नेताजी हमारे बीच नहीं है, लेकिन संयोग से उनके सगे भाई (शिवपाल यादव) भाजपा को जिताने की अपील कर रहे हैं। उनके दिल की बात ज़ुबान पर आ ही गई।
दुबई: यूएई ने हाल के दिनोंमें भारी बारिश के कारण बाढ़ का सामना किया है। लेकिन अब उसके सामने एक नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। दुबई अब मच्छरों की बढ़ती संख्या के कारण परेशान है। यूएई अब मच्छरों के खात्मे के लिए युद्धस्तर पर तैयार हो गया है। जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्रालय (MoCCAE) ने शनिवार को घोषणा की है कि यूएई मच्छरों के प्रजनन वाले हॉटस्पॉट को खत्म करने और देश भर के विभिन्न स्थानों में मच्छरों के संक्रमण को कम करने के लिए प्रयासों को तेज करेगा। यूएई में हाल ही में भारी बारिश हुई है, जिससे रुका हुए पानी और नम इलाकों में मच्छरों के पनपने का खतरा बढ़ गया है। मच्छर रोधी अभियान के तीसरे चरण के हिस्से के रूप में स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय और अमीरात स्वास्थ्य सेवा (EHS) भी एक्टिव रूप से मच्छरों से फैलने वाली बीमारी और इन्हें कैसे रोका जा सकता है, इसे लेकर जागरूकता को बढ़ावा दे रहा है। रिकवरी टीम तब से लगातार बाढ़ के पानी को हटाने, इसे आवासीय क्षेत्रों से दूर करने के लिए काम कर रही हैं।
चाईबासाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा और झारखंड का रिश्ता दिल का है। झारखंड के लोगों की भावनाओं को अगर कोई समझता और सुलझाता है तो वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है। उन्होंने कहा-'आपका ये प्यार, ये आशीर्वाद... यही मोदी की ताकत है।' पीएम मोदी शुक्रवार को चाईबासा के टाटा मैदान में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में चुनावी रैली संबोधित किया। पीएम को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। पीएम मोदी ने कहा- 'झारखंड के जल, जंगल और जमीन पर हमारे आदिवासी भाई-बहनों का अधिकार है, लेकिन जेएमएम और कांग्रेस... इसे अपनी जागीर समझती है। यही वजह है कि झारखंड के हर संसाधन की खुली लूट चल रही है। पूरे राज्य के खान-खनिज को अवैध खनन कर लूटा जा रहा है।' 'एसटी-एससी-ओबीसी आरक्षण को कोई छीन नहीं सकता' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि अब कांग्रेस की नजर एससी, एसटी, आदिवासी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने पर है। कांग्रेस को गुस्सा इसलिए है, क्योंकि आदिवासी, दलित, गरीब और ओबीसी बीजेपी का समर्थन करते हैं। कांग्रेस आपके आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा- ‘संविधान को कोई हाथ नहीं लगा सकता है. कोई दलितों, ओबीसी व आदिवासियों का आरक्षण नहीं छीन सकता।’ कांग्रेस और जेएमएम में लूट और भ्रष्टाचार की रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘कांग्रेस और जेएमएम में लूट और भ्रष्टाचार करने की रेस चल रही है। यहां कांग्रेस सांसद के ठिकाने से 300 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए। यहां तक कि नोटों को गिनने के लिए बैंकों से मशीनें लानी पड़ी। इन्होंने आदिवासियों की जमीनें लुटने के बाद हमारे देश की सेना की जमीन पर भी आंख गड़ा कर रखी है। इतना बड़ा जमीन घोटाला जेएमएम के लोगों ने किया है। कांग्रेस और जेएमएम ने मिलकर झारखंड के मान-सम्मान को चोट पहुंचाई है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। पीएम मोदी ने कांग्रेस को पाकिस्तान का मुरीद भी बता दिया है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान में इमरान सरकार के पूर्व मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन ने राहुल गांधी का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था और राहुल गांधी की तारीफ की थी। अब इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला- पीएम मोदी पीएम मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद शहर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। यहां पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज जब कांग्रेस कमजोर हो रही है, यहां कांग्रेस मर रही है तो पाकिस्तान को रोना आ रहा है। कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद है- पीएम मोदी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस बात से कोई आश्चर्य नहीं होता है क्योंकि, हम पहले से ही जानते हैं कि कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद है। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस की साझेदारी का पर्दाफाश हो गया है। यह दिखाता है कि देश के दुश्मन भारत में मजबूत नहीं बल्कि कमजोर सरकार चाहते हैं। वोट जिहाद पर भी भड़के पीएम मोदी पीएम मोदी ने अपनी रैली में सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम के वोट जिहाद वाले बयान पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि अब विपक्षी गठबंधन वोट जिहाद का आह्वान कर रहा है। पीएम ने कहा कि हमने अब तक लव जिहाद और लैंड जिहाद के बारे में सुना है। लेकिन अब एक शिक्षित मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति द्वारा वोट जिहाद की अपील की जा रही है। पीएम ने रैली में आए लोगों से कहा कि आप सभी जानते हैं कि जिहाद का अर्थ क्या है। कांग्रेस के किसी भी नेता ने इसकी निंदा नहीं की है।
शरद पवार को एक ‘भटकती आत्मा’ बताने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री रहते हुए उन्होंने किसानों के लिए बहुत कुछ नहीं किया। पीएम मोदी ने सोलापुर जिले के मालशिरस में एक रैली में कहा कि जब महाराष्ट्र के बड़े नेता केंद्रीय कृषि मंत्री थे, तब किसान अपने बकाये के लिए गन्ना आयोग के चक्कर लगाते थे। शरद पवार का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि महाराष्ट्र में एक ‘भटकती आत्मा’ है। यदि उसे सफलता हासिल नहीं होती है तो वह दूसरों के अच्छे काम को खराब करती है। महाराष्ट्र इसका शिकार रहा है।’’ "यह खेल 45 साल पहले इसी नेता ने शुरू किया" उन्होंने कहा, "यह खेल 45 साल पहले इसी नेता ने शुरू किया था। यह सिर्फ उनकी निजी महत्वाकांक्षा के लिए था और फिर महाराष्ट्र हमेशा एक अस्थिर राज्य रहा। इसी का नतीजा था कि कई मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।" मालशिरस रैली में मोदी ने मतदाताओं से कहा कि वे कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के पक्ष में मतदान करके अपना वोट बर्बाद ना करें। उन्होंने कहा, "अपना वोट उन्हें देकर क्यों बर्बाद किया जाए जो लोकसभा में साधारण बहुमत के लिए जरूरी न्यूनतम सीटों पर भी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा कि विदर्भ हो या मराठवाड़ा हो, वर्षों से यहां के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाने का ‘पाप’ होता रहा है। "कांग्रेस को 60 साल तक राज करने का मौका दिया" उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश ने 60 साल तक राज करने का मौका दिया और इन 60 वर्षों में दुनिया के अनेक देश पूरी तरह से बदल गए, लेकिन कांग्रेस किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचा पाई। उन्होंने कहा, "वर्ष 2014 में करीब 100 सिंचाई परियोजनाएं ऐसी थीं जो कई दशकों से लटकी पड़ी थीं। इसमें से 26 परियोजनाएं महाराष्ट्र से थीं। सोचिए, कितना बड़ा धोखा कांग्रेस ने महाराष्ट्र को दिया है। साल 2014 में सरकार बनने के बाद मैंने पूरी शक्ति इन सिंचाई परियोजनाओं पर लगा दी। कांग्रेस की लटकाई 100 परियोजनाओं में से 63 हमने पूरी की हैं। हर खेत में, हर घर तक पानी पहुंचाना मेरे जीवन का बहुत बड़ा मिशन है।" "10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल" शरद पवार पर फिर से निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि 15 साल पहले एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे और तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, "लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि जब देश में एक मजबूत सरकार होती है, तो उसका ध्यान वर्तमान के साथ-साथ भविष्य पर भी होता है। मोदी ने कहा कि लोग उनकी सरकार के 10 साल और कांग्रेस के 60 साल के शासन के बीच अंतर देख रहे हैं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस 60 वर्षों में जो नहीं कर पाई, आपके इस सेवक ने 10 साल में करके दिखाया है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हर चुनाव में गरीबी हटाने की बात करते रहे, लेकिन कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में उनकी सरकार 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।
नई दिल्ली,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना CM रेवंत रेड्‌डी को समन जारी किया है। दिल्ली पुलिस रेवंत से 1 मई को पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस ने रविवार (28 अप्रैल) को इस मामले में FIR दर्ज की थी। वायरल वीडियो में शाह SC-ST और OBC के आरक्षण को खत्म करने की बात करते दिख रहे हैं। हालांकि न्यूज एजेंसी PTI के फैक्ट चेक में ये वीडियो फेक साबित हुआ है। इस एडिटेड वीडियो को वायरल करने को लेकर एक शिकायत भाजपा ने और दूसरी शिकायत गृह मंत्रालय ने की थी। इस वीडियो को लेकर भाजपा ने देशभर में FIR दर्ज कराने का फैसला किया है। उधर, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया कि इस मामले में असम से रीतोम सिंह को अरेस्ट किया गया है। क्यों भेजा तेलंगाना सीएम को नोटिस दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए नोटिस में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को अपना फोन भी लाने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रेड्डी के फोन की भी जांच की जाएगी। दरअसल, रेवंत ने भी अपने एक्स अकाउंट से अमित शाह के फेक वीडियो को शेयर किया था। तेलंगाना कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट समेत पार्टी के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया था। हालांकि, इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से यह पोस्ट अब हटा ली गई है। BJP ने वीडियो को बताया फर्जी BJP ने अपनी शिकायत में कहा कि अमित शाह ने अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षण खत्म करने को लेकर कोई बात नहीं की है। जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वह फर्जी है। BJP ने आरोप लगाया कि मूल वीडियो में अमित शाह ने तेलंगाना में मुसलमानों के लिए असंवैधानिक आरक्षण हटाने की बात कही थी। दिल्ली पुलिस ने फेसबुक और X से मांगी जानकारी दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्री के एडिटेड वीडियो को लेकर X और फेसबुक को लेटर लिखा है। साथ ही दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जानकारी मांगी है कि ये एडिटेड वीडियो किस अकाउंट से पोस्ट किया गया है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल IFSO के DCP हेमंत तिवारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि बातचीत में बताया कि तेलंगाना कांग्रेस के हैंडल से अमित शाह का एडिटेड वीडियो पोस्ट किया गया था। तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते CM रेवंत रेड्डी को भी समन भेजा गया है। उनके मुताबिक, जांच की जा रही है कि ये वीडियो किसने-किसने पोस्ट किया है। जिनका-जिनका नाम आ रहा है, जिन्होंने इसे पोस्ट किया है, उनको समन भेजा जा रहा है। अमित मालवीय ने तेलंगाना कांग्रेस पर लगाया आरोप BJP के IT सेल के हेड अमित मालवीय ने 27 अप्रैल को तेलंगाना कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए इस फेक वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना कांग्रेस एडिटेड वीडियो फैला रही है, जो पूरी तरह से फेक है। इससे बड़े पैमाने पर हिंसा होने की आशंका है। उन्होंने आगे कहा कि यह फर्जी वीडियो कई कांग्रेसी नेताओं ने शेयर किया है, अब वे कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और INDI अलायंस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने भाषण के दौरान बाल ठाकरे को याद कर उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला। विपक्ष पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि याकूब मेमन की कब्र को संवारने वाले लोग से आप कोल्हापुर, महाराष्ट्र का भाग्य बदलने की उम्मीद नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस और उसके दोस्तों को एहसास हुआ कि वे विकास के ट्रैक रिकॉर्ड वाले NDA का मुकाबला नहीं कर सकते, तो उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी, और इसलिए वे राष्ट्रविरोधी एजेंडे और तुष्टीकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं। ‘INDI को 5 साल मौका मिला तो 5 प्रधानमंत्री’ पीएम मोदी ने कहा, ‘अब कांग्रेस का एजेंडा है कि वे कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से वापसी कराएंगे। किसी में हिम्मत है कि मोदी को इस कदम से पीछे हटा सके। INDI अलायंस वाले कह रहे हैं कि इनकी सरकार बनी तो ये लोग CAA कानून रद्द कर देंगे। जिन लोगों के 3 अंकों में सीट जीतने के लाले पड़े हों, क्या ये INDI अलायंस वाले सरकार के दरवाजे तक पहुंच सकते हैं क्या? अब ये फॉर्मूला निकालने में लगे हैं कि एक साल, एक PM। यानी, 5 साल मौका मिला तो 5 प्रधानमंत्री। अभी कर्नाटक में उनकी कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन उनका फॉर्मूला क्या है? ढाई साल एक मुख्यमंत्री। फिर ढाई साल के बाद डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री।’ DMK नेता उदयनिधि पर भी बरसे पीएम मोदी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस वाले ये खेल-खेल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में यही फॉर्मूला बनाया था। ढाई साल एक मुख्यमंत्री और बाकी के ढाई साल दूसरा मुख्यमंत्री। ये देश कभी सहन करने वाला नहीं है।’ इस दौरान पीएम मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया वाले बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की करीबी DMK पार्टी वो सनातन को गालियां दे रही है। उन्होंने कहा, ‘DMK नेता कहते हैं कि सनातन डेंगू, मलेरिया है और जो लोग सनातन के विनाश की बात करते हैं, INDI अघाड़ी वाले महाराष्ट्र बुलाकर उनका सम्मान करते हैं। ये देखकर बाला साहेब ठाकरे के मन को गहरी चोट लगी होगी।’ ‘आरक्षण पर डाका डालने की तैयारी में कांग्रेस’ पीएम मोदी ने कहा कि INDI अघाडी वाले वोट बैंक की राजनीति में इतना गिर गए हैं कि शिवाजी महाराज की धरती पर औरंगजेब को मानने वालों से जाकर मिल गए। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र की ये धरती सामाजिक न्याय का प्रतीक है, लेकिन कांग्रेस और INDI अघाड़ी ने सामाजिक न्याय की हत्या करने की भी ठान ली है। बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वाली कांग्रेस अब दलितों और पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालने की तैयारी में हैं। याकूब मेमन की कब्र को संवारने वाले लोगों से आप कोल्हापुर, महाराष्ट्र का भाग्य बदलने की उम्मीद नहीं कर सकते।’ ‘2-0 से आगे चल रहे हैं BJP और NDA’ पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत में कहा, ‘आप सब जानते हैं मैं काशी का सांसद हूं और कई बार काशी आया हूं, ये मेरा सौभाग्य है। कोल्हापुर, महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है। फुटबॉल यहां के युवाओं में बहुत पॉपुलर है। इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में कहूं तो कल दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद BJP और NDA 2-0 से आगे चल रही है। कांग्रेस और INDI अलायंस ने देश विरोधी और नफरत की राजनीति के दो सेल्फ गोल कर लिए हैं। इसलिए ये पक्का हो गया है कि फिर एक बार मोदी सरकार।’
रायपुर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। वो भी कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ये मंत्र आपकी संपत्ति छीन लेगा, आपको लूट लेगा। कांग्रेस का मंत्र है, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी। जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वो नहीं चाहते कि सामान्य भारतीय अपने बच्चों को दें। उन्होंने कहा, 'जब मैं विकसित भारत कहता हूं, तो कांग्रेस वालों का और दुनिया की कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है। अगर भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा। भारत आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी। इसलिए वे भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं। कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करने का रहा है।' आपने 2014 में लाल किला बनाया, कांग्रेस पर तंज कसा PM मोदी ने कहा कि जब भाजपा ने मुझे 2014 में उम्मीदवार बनाया था, तब आपने ही अंबिकापुर में लाल किला बनाया था। उस दौरान कांग्रेस की पूरी टोली ने मुझ पर हमला बोल दिया था। आपके आशीर्वाद से वही मोदी, लाल किला पहुंचा और राष्ट्र के नाम संदेश दिया। आज सरगुजा वही फिर आशीर्वाद दे रहा है। भारत आत्मनिर्भर बना तो कईयों की दुकानें बंद हो जाएंगी जब मैं विकसित भारत कहता हूं तो कांग्रेस और दुनिया की कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है। अगर भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा। भारत आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी। इसलिए वे भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं। कांग्रेस के कुशासन-लापरवाही से देश बर्बाद होता रहा उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में कांग्रेस देश को तबाह करने में लगी रही। देश में आतंकवाद किसके कारण फैला? देश में नक्सलवाद किसके कारण बढ़ा। कांग्रेस का कुशासन और लापरवाही, यही कारण है कि देश बर्बाद होता रहा। आज भाजपा नक्सलवाद और आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस की लूट- जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी कांग्रेस कहती है कि वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। वो भी कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा। कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी। वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने महापुरुषों की परवाह नहीं की बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण होगा तो दलित, आदिवासी भाइयों के नाम पर होगा, लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने इन महापुरुषों की परवाह नहीं की। बाबा साहब अंबेडकर के शब्दों की परवाह नहीं की। कांग्रेस के खतरनाक इरादे खुलकर सामने आ रहे मोदी ने कहा कि शाही परिवार के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर ज्यादा टैक्स लगना चाहिए। अब ये लोग उससे भी एक कदम आगे चले गए हैं। अब कांग्रेस का कहना है कि वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो भी कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा।
वाशिंगटन: चीन को काउंटर करने के लिए भारत हर क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है। हाल के वर्षों में सामिरिक से लेकर व्यापारिक रणनीति में भारत ने खूद को अधिक मजबूत बनाया है। बात सामिरिक रणनीति की करें तो इस मोर्चे पर भी भारत ने व्यापक प्रगति की है और खुद को लगातार और मजबूत करने की दिशा में ते जी से कदम बढ़ा रहा है। अब इस बात की पुष्टि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने संसद में की है। अधिकारी ने कहा हैकि साल 2023 में भारत ने चीन के साथ मुकाबला करने, रूस के उपकरणों पर निर्भरता कम करने साथ ही अपनी सेना को आधुनिक बनाने के लिए कदम उठाए हैं। भारत ने खुद को किया प्रदर्शित रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जेफरी क्रूस ने चीन का मुकाबला करने के लिए रक्षा खुफिया जानकारी के विषय पर संसद में चल रही बैठक के दौरान सदन सशस्त्र सेवा समिति और खुफिया उपसमिति के सदस्यों को बताया, ''पिछले वर्ष भारत ने जी-20 के आर्थिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर खुद को एक वैश्विक अगुआ के रूप में प्रदर्शित किया है और पूरे हिंद प्रशांत क्षेत्र में पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) की गतिविधि का मुकाबला करने की इच्छा जाहिर की है।'' सहयोग को किया मजबूत खुफिया अधिकारी ने कहा कि भारत ने प्रशिक्षण और रक्षा बिक्री के माध्यम से फिलीपींस जैसे क्षेत्रीय दक्षिण चीन सागर दावेदारों के साथ हिंद प्रशांत क्षेत्र में साझेदारी की है और अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस समेत जापान के साथ अपने सहयोग को और मजबूत किया है। भारत ने उठाए कदम रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जेफरी क्रूस ने कहा, ''वर्ष 2023 में भारत ने चीन से प्रतिस्पर्धा करने और रूसी उपकरणों पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए अपनी सेना को आधुनिक बनाने के लिए कदम उठाए। भारत ने स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत का समुद्री परीक्षण किया और प्रमुख रक्षा प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण पर कई पश्चिमी देशों के साथ बातचीत भी की है।'' चीन के साथ संबंध हैं तनावपूर्ण क्रूस ने कहा कि रूस भारत का सबसे बड़ा रक्षा साझेदार है और भारत ने रूस से सतह से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइल प्रणाली जैसे हथियारों की खरीद जारी रखी है। उन्होंने सांसदों से कहा कि भारत सरकार आगामी लोकसभा चुनाव को सुरक्षित करने, आर्थिक विकास को बनाए रखने और अपनी ‘मेक इन इंडिया’ पहल को सैन्‍य आधुनिकीकरण के लिए तैयार करने पर ध्‍यान केंद्रित करेगी जिसका उद्देश्‍य चीन का मुकाबला करना है। भारत और चीन के बीच साल 2020 में गलवान में हुए संघर्ष के बाद से ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। क्या कर रहा है पाकिस्तान क्रूस ने सांसदों को बताया कि साल 2023 में भारत और चीन के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्वी लद्दाख के दो स्थानों पर विवाद सुलझाने के लिए 20वें दौर की वार्ता की, लेकिन ये विफल रही। ऐसे में दोनों देशों ने क्षेत्र में लगभग 50,000-60,000 सैनिकों को तैनात किया हुआ है और सीमा के पास अपने सैन्य बुनियादी ढांचे में लागातार सुधार कर रहे हैं। क्रूस ने सांसदों को बताया कि पाकिस्तान ने कश्मीर के बारे में भारत के साथ अपने विवाद को सुलझाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित अंतरराष्ट्रीय समर्थन मांगा है। दोनों देशों ने फरवरी 2021 से नियंत्रण रेखा पर एक असहज युद्धविराम बनाए रखा है। क्रूस ने बताया, ''पाकिस्तान में आर्थिक उथल-पुथल के बावजूद वह परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण करने का लगातार प्रयास कर रहा है।
टोंकः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब हम बंटे हैं तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज हनुमान जयंती पर आपसे बात करते हुए मुझे कुछ दिन पहले की एक तस्वीर भी याद आ रही है। कुछ दिन पहले कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक दुकानदार को केवल इसलिए बुरी तरह से पीटा गया, क्योंकि वो अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था। कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना और अपनी आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में अब भाजपा सरकार आने के बाद किसी की हिम्मत नहीं है कि आपकी आस्था पर सवाल उठा दे। अब आप चैन से हनुमान चालीसा भी गाएंगे और रामनवमी भी मनाएंगे। ये भाजपा की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने तो राम-राम सा कहने वाले राजस्थान में रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था। कांग्रेस ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी करने वालों को सरकारी संरक्षण दिया था। इसी कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण के लिए मालपुरा, करौली, टोंक और जोधपुर को दंगों की आग में झोंक दिया था। सीएम भजनलाल की जमकर तारीफ पीएम मोदी ने कहा कि टोंक में किन असामाजिक तत्वों के कारण यहां की इंडस्ट्री बंद हो गई, ये भी आप जानते हैं। लेकिन, आपने हमारे भजनलाल जी को सेवा करने का मौका दिया है। जबसे भजनलाल और उनकी टीम काम पर लगी है, माफिया और अपराधी राजस्थान छोड़कर भागने पर मजबूर हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर फिर से अटैक पीएम मोदी ने कहा कि परसो मैंने राजस्थान में देश के सामने सत्य रखा था कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। मैंने कांग्रेस की वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आखिर वो सच्चाई से इतना डरते क्यों हैं? कांग्रेस क्यों अपनी नीतियों को छिपाने में लगी है? मैंने देश के सामने सत्य रखा था कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। आरक्षण को लेकर कही ये बात कांग्रेस की इन साजिशों के बीच मोदी आज आपको खुले मंच से गारंटी दे रहा है कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण न खत्म होगा और न ही उसे धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। सच्चाई ये है कि कांग्रेस और इंडी अलायंस जब सत्ता में था, तो ये लोग दलितों-पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी करके अपने खास वोटबैंक को अलग से आरक्षण देना चाहते थे। जबकि संविधान इसके बिल्कुल खिलाफ है। आरक्षण का जो हक बाबा साहेब ने दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को दिया, कांग्रेस और इंडी अलायंस वाले उसे मजहब के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते थे। कांग्रेस पर बोला हमला साल 2011 में कांग्रेस ने इसे पूरे देश में लागू करने की कोशिश की। एससी, एसटी और ओबीसी को मिला हुआ अधिकार छीनकर, वोटबैंक की राजनीति के लिए औरों को देने का खेल किया। कांग्रेस ने इतने प्रयास ये जानते हुए किए कि ये सब संविधान की मूल भावना के खिलाफ था। कांग्रेस वोटबैंक पॉलिटिक्स के दलदल में इतना धंसी हुई है कि उसे बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है। उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है कि आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे, हमारी माताओं-बहनों के पास जो मंगलसूत्र होता है उसका सर्वे करेंगे।
जांजगीर चांपा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांजगीर चांपा में चुनावी सभा को संबोधित किया है। इस दौरान स्थानीय उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा कि ये लोग दिल्ली जाकर मेरा साथ देंगे। आप इन्हें यहां से जीताकर भेजे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा को हमेशा भरपूर आशीर्वाद देने वाली छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन इस बार भी कमल खिलाने का संकल्प ले चुकी है। जांजगीर-चांपा में इस जोश और जुनून को जीवनभर नहीं भूलूंगा। साथ ही रामनामी समाज के लोगों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद किया है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर भी आकर कहेंगे तो संविधान नहीं बदलेगा। खुद को राम से ऊपर समझते हैं उन्होंने कहा कि रामनामी समाज के पूर्वजों ने 150 साल पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी थी कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कांग्रेस के लोगों ने निमंत्रण का ठुकरा दिया है। कांग्रेस के लोग राम से खुद को ऊपर समझते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने संतों का अपमान किया है। यह पार्टी तुष्टिकरण में लगी है। वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में हैं। तुष्टिकरण के लिए आदिवासियों की संपत्ति भी छीनने में एक भी कांग्रेस एक सेकंड नहीं लगाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग हम पर तंज करते थे कि- मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे। हमने उन्हें तारीख भी बताई, समय भी बताया, निमंत्रण भी भेजा, लेकिन कांग्रेस के लोग प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया। गरीबी रेखा से बाहर निकाला पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश में गरीबी हटाने का निर्देश दिया। इस दौरान अपनी झोली भरती रही। कांग्रेस ने नारेबाजी नहीं की। कांग्रेस ने आप से नाता जोड़ा है। 10 साल में 25 करोड़ आबादी को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा कि हमारी नियत सही है। नियत सही होने पर नतीजे भी सही मिलते हैं। इसकी वजह से लोग गरीबी रेखा से बाहर आए। हम जो कहते हैं वो करते हैं।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फिर दोहराया कि विपक्षी पार्टी और इंडिया ब्लॉक की नजर 'लोगों की कमाई और संपत्ति पर है'। उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि कांग्रेस सरकार देश की संपत्ति को 'घुसपैठियों' और 'अधिक बच्चे पैदा करने वालों' में बांट देगी। उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस का आशय मुसलमानों से है। अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि वे जांच करवाएंगे कि कौन कितना कमाता है। आपके पास कितनी संपत्ति है, आपके पास कितना पैसा है, आपके पास कितने घर हैं। सरकार इस संपत्ति पर कब्जा करेगी और इसे सभी को बांटेगी।' पीएम मोदी ने कहा कि हमारी माताओं और बहनों के पास सोना है। यह स्त्रीधन है, इसे पवित्र माना जाता है। कानून भी इसकी रक्षा करता है। उनकी नजर आपके मंगलसूत्र पर है।' जैसे ही पीएम मोदी ने ये टिप्पणी की, कांग्रेस तुरंत पलटवार के मूड में आ गई। कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत पीएम मोदी के 'मंगलसूत्र' वाले कमेंट पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दावा किया कि ये बात उनके घोषणापत्र में कही गई है। कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी ने 'विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण' बयान देकर आचार संहिता का स्पष्ट रूप से उल्लंघन किया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ एक्शन की मांग कर दी है। यही नहीं पार्टी ने ये भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में 'उन्हें शिक्षित करने' के लिए पीएम मोदी से मिलने का समय भी मांगा है।
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ का विधिवत शंखनाद हो गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर जमकर वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक, देशभर में शाम 7 बजे तक 60.03 फीसदी मतदान हुई। इस दौरान मणिपुर में भारी हिंसा की सूचना मिली है। पश्चिम बंगाल में भी हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं सामने आईं। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक पोलिंग बूथ पर लाठी-डंडे चले। कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। इसमें कुछ लोग घायल भी हुए। हालांकि, जल्द पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभाला। वहीं छत्तीसगढ़ में एक ग्रेनेड लॉन्चर के गोले में दुर्घटनावश ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। चुनाव के दौरान कुछ और जगहों से भी छुटपुट घटनाओं की सूचना आई। फिलहाल पहले दौर की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। ECI की ओर से शाम 7 बजे तक जारी आंकड़ों में 60 फीसदी के लगभग मतदान हुआ। ये साल 2019 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों से कुछ कम ही रहा। पहले फेज में 7 बजे तक 60.03% वोटिंग लोकसभा चुनाव में पहले फेज के लिए मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ और शाम छह बजे तक चला। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 7 बजे तक 60.03 फीसदी वोटिंग हुई। जिन बूथ पर 6 बजे के बाद भी वोटर्स की लाइन लगी थी वहां तय वक्त से आगे भी वोटिंग को जारी रही। इससे संभावना जताई जा रही कि वोटिंग पर्सेंट में आगे कुछ बदलाव आ सकता है। वहीं अलग-अलग राज्यों में शुक्रवार शाम 6 बजे तक के वोटिंग पर्सेंट देखें तो पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई। यहां 77.57 फीसदी मतदान हुआ। दूसरे नंबर त्रिपुरा रहा, जहां 76.10 फीसदी वोटिंग हुई। मेघालय में 69.91 फीसदी, मध्य प्रदेश में 63.25, तमिलनाडु में 62.08, यूपी में 57.54 फीसदी, बिहार में 46.32 फीसदी मतदान हुआ। महाराष्ट्र में 54.85, उत्तराखंड में 53.56, जम्मू-कश्मीर में 65.08, राजस्थान में 50.27, छत्तीसगढ़ में 63.41, असम में 70.77 फीसदी वोटिंग हुई। अरुणाचल में 64.07, नगालैंड 56.18, मिजोरम में 53.96, सिक्किम 68.06 फीसदी, मणिपुर 68.62 फीसदी, अंडमान निकोबार में 56.87, लक्षद्वीप में 59.02, पुडुचेरी में 72.84 फीसदी मतदान हुआ।
नई दिल्ली,इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों की 100% क्रॉस-चेकिंग की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने ADR समेत अन्य वकीलों और चुनाव आयोग की 5 घंटे दलीलें सुनी। याचिकाकर्ताओं की तरफ से एडवोकेट प्रशांत भूषण, गोपाल शंकरनारायण और संजय हेगड़े पैरवी कर रहे हैं। प्रशांत भूषण एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की तरफ से पेश हुए। वहीं, चुनाव आयोग की ओर से एडवोकेट मनिंदर सिंह और केंद्र सरकार की ओर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता मौजूद थे। एडवोकेट प्रशांत भूषण ने कोर्ट के सामने एक रिपोर्ट पेश की। इसमें आरोप था कि केरल में मॉक पोलिंग के दौरान भाजपा को ज्यादा वोट जा रहे थे। इस पर कोर्ट ने चुनाव आयोग के वकील मनिंदर सिंह से पूछा कि ये कितना सही है। सिंह ने कहा कि ये खबरें झूठी और बेबुनियाद है। कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि क्या वोटिंग के बाद वोटर्स को VVPAT से निकली पर्ची नहीं दी जा सकती है। इस पर चुनाव आयोग ने कहा- वोटर्स को VVPAT स्लिप देने में बहुत बड़ा रिस्क है। इससे वोट की गोपनीयता से समझौता होगा और बूथ के बाहर इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल दूसरे लोग कैसे कर सकते हैं, हम नहीं कह सकते। कोर्ट ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अपनाए गए कदमों के बारे में चुनाव आयोग के वकील से EVM और VVPAT की पूरी प्रक्रिया समझी। साथ ही कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता कायम रहनी चाहिए। शक नहीं होना चाहिए कि ये होना चाहिए था और हुआ नहीं। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। पहले भी सुप्रीम कोर्ट में कई बार उठा है मुद्दा 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले, 21 विपक्षी दलों के नेताओं ने भी सभी EVM में से कम से कम 50 प्रतिशत VVPAT मशीनों की पर्चियों से वोटों के मिलान करने की मांग की थी। उस समय, चुनाव आयोग हर निर्वाचन क्षेत्र में सिर्फ एक EVM का VVPAT मशीन से मिलान करता था। 8 अप्रैल, 2019 को मिलान के लिए EVM की संख्या 1 से बढ़ाकर 5 कर दी थी। इसके बाद मई 2019 कुछ टेक्नोक्रेट्स ने सभी EVM के VVPAT से वेरिफाई करने की मांग की याचिका लगाई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके अलावा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने भी जुलाई 2023 में वोटों के मिलान की याचिका लगाई थी। इसे खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- कभी-कभी हम चुनाव निष्पक्षता पर ज्यादा ही संदेह करने लगते है।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की शुरुआत में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में रामनवमी की सुबह पीएम मोदी ने पहले चरण में चुनाव लड़ रहे सभी बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों को लेटर लिखा है। पीएम मोदी का फोकस इस पत्र को क्षेत्रीय भाषाओं में भी पहुंचाने पर है। यह पत्र पाकर प्रत्याशियों में उत्साह है। उन्होंने इस पत्र को अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के नलबाड़ी एक जनसभा को संबोधित करते हुए जहां कांग्रेस पर जमकर हमला बोला वहीं उन्होंने कहा कि उम्मीद और विश्वास के बाद वे गारंटी लेकर नॉर्थ ईस्च में आए हैं। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून को नतीजा क्या होने जा रहा है, ये साफ दिखाई दे रहा है। इसलिए लोग कहते हैं- 4 जून, 400 पार! फिर एक बार मोदी सरकार। जो कांग्रेस के 60 वर्षों में नहीं हुआ, हमने 10 साल में कर दिखाया-मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा, "आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है और नॉर्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है। जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उसे भाजपा ने संभावनाओं का स्रोत बना दिया। कांग्रेस ने अलगाववाद को खाद पानी दिया, मोदी ने पूर्वोत्तर को गले लगाने का काम किया। मोदी ने शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए। जो कांग्रेस के 60 वर्षों में नहीं हुआ, वो मोदी ने 10 साल में कर दिखाया। क्योंकि मेरा लिए आपका सपना ही मेरा संकल्प है।" उम्मीद, विश्वास के बाद गारंटी लेकर आया हूं-मोदी पीएम मोदी ने कहा, "2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था। 2019 में मोदी जब आया एक विश्वास लेकर आया और 2024 में जब मोदी असम की धरती पर आया है तब मोदी गारंटी लेकर आया है। 'मोदी की गारंटी' यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।" विकास के नए रिकॉर्ड बना रहे असम-मोदी उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सियासी फायदे के लिए इन क्षेत्रों को अपने पंजे में फंसा कर रखा था। कांग्रेस के पंजे ने नॉर्थ ईस्ट को इसलिए जकड़ कर रखा था ताकि उनके लिए भ्रष्टाचार और लूट के दरवाजे खुले रहें। अब ये पंजा खुल गया है तो असम में सबका साथ, सबका विकास का मंत्र लागू हुआ है। असम आज केवल दूसरे राज्यों की बराबरी नहीं कर रहा, बल्कि विकास के नए रिकॉर्ड बना रहा है। जिस असम में सड़के नहीं होती थी, वहां 10 साल में 2,500 किलोमीटर नेशनल हाईवे बने हैं, आज देश का सबसे बड़ा ब्रिज भूपेन हजारिका सेतु असम में है, आज देश का सबसे लंबा बोगीबील ब्रिज असम में है, अब गुवाहाटी में असम का अपना एम्स खुल चुका है। असम के पांच जिलों में कैंसर अस्पताल खोलने की योजना में भी तेजी से काम चल रहा है।
नई दिल्ली,आजादी के बाद पूर्वोत्तर राज्य दशकों तक हाशिए पर रहे। कांग्रेस सरकारों ने यहां के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया। हमने इस धारणा को बदला कि पूर्वोत्तर बहुत दूर है। आज पूर्वोत्तर न दिल्ली से दूर है और न दिल से दूर है। पूर्वोत्तर ने दुनिया को दिखाया है कि जब नीयत सही होती है, तो नतीजे भी सही होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'द असम ट्रिब्यून' को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट की चुनौतियों और उससे निपटने के लिए केंद्र की पहल पर चर्चा की। उन्होंने असम में उग्रवाद, अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन के दावे, मणिपुर हिंसा, नगालैंड में राजनीतिक संघर्ष और मिजोरम में घुसपैठ की समस्या पर बात की। मोदी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा है और रहेगा। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। मणिपुर हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि वहां की स्थिति से संवेदनशीलता से निपटना होगा। यह हम सबकी जिम्मेदारी है। PM ने बताया कि पिछले 10 साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए क्या कदम उठाए। सवाल: प्रधानमंत्री के रूप में आपने 10 साल के कार्यकाल में पूर्वोत्तर की किन-किन समस्याओं का समाधान किया? आप कई बार यहां के राज्यों का दौरा कर चुके हैं। आप यहां की समस्याओं और चुनौतियों से परिचित होंगे। PM का जवाब: कांग्रेस की पूर्व सरकारों ने यहां के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया क्योंकि उन्हें चुनावी फायदा कम मिलता था। वे कहते थे कि पूर्वोत्तर बहुत दूर है और इसके विकास के लिए काम करना मुश्किल है। मैं पिछले 10 सालों में लगभग 70 बार पूर्वोत्तर आया हूं। यह आंकड़ा पूर्वोत्तर में मुझसे पहले के सभी प्रधानमंत्रियों की कुल यात्राओं से भी ज्यादा है। 2015 के बाद से हमारे केंद्रीय मंत्री 680 से अधिक बार पूर्वोत्तर आए हैं। हमने इस धारणा को बदला है कि पूर्वोत्तर बहुत दूर है। आज पूर्वोत्तर न दिल्ली से दूर है और ना दिल से दूर है। पूर्वोत्तर ने दुनिया को दिखाया है कि जब नीयत सही हो तो नतीजे भी सही होते हैं। पिछले 5 साल में हमने यहां के विकास के लिए कांग्रेस या पिछली किसी भी सरकार के फंड से लगभग 4 गुना ज्यादा निवेश किया है। हमने लंबे समय से पेंडिंग बोगीबील ब्रिज और भूपेन हजारिका सेतु जैसे कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स को पूरा किया। कनेक्टिविटी बढ़ने से लोगों का जीवन आसान हुआ है। हमने पूर्वोत्तर के युवाओं के लिए शिक्षा, खेल, उद्यमिता और कई अन्य क्षेत्रों में दरवाजे खोले। 2014 के बाद से पूर्वोत्तर में उच्च शिक्षा के लिए 14 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए गए हैं। मणिपुर में देश का पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोला गया। हम पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में 200 से अधिक खेलो इंडिया केंद्र बना रहे हैं। पिछले दशक में इस क्षेत्र से 4 हजार से अधिक स्टार्टअप उभरे हैं। यहां कृषि फल-फूल रही है। फलों के निर्यात, जैविक खेती और मिशन ऑयल पाम से काफी समृद्धि आ रही है। आज पूर्वोत्तर सभी क्षेत्रों में सबसे आगे है। सवाल: पूर्वोत्तर में उग्रवाद एक बड़ी समस्या है। आपके कार्यकाल में असम सहित पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों के उग्रवादी समूहों ने हथियार डाल दिए हैं। उग्रवाद को जड़ से खत्म करने के लिए आप क्या कदम उठा रहे हैं? PM का जवाब: विद्रोह, घुसपैठ और संस्थागत उपेक्षा का एक लंबा इतिहास रहा है। हमने उग्रवाद को काफी हद तक कंट्रोल किया है। हम अपने लोगों का विश्वास जीतने और शांति कायम करने में भी सफल रहे हैं। पिछले 10 सालों में कुल 11 शांति समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह पिछली किसी भी सरकार में किए गए शांति समझौतों से ज्यादा है। 2014 से अब तक 9 हजार 500 से अधिक उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया और समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए। पूर्वोत्तर में 2014 के बाद से सुरक्षा स्थिति बेहतर हुई है। 2014 की तुलना में 2023 में उग्रवाद की घटनाओं में 71 फीसदी की कमी आई है। सुरक्षाबलों के शहीद होने की संख्या 60 फीसदी कम हुई है। नागरिकों की मौत के मामले 82 फीसदी कम हुए हैं। पूर्वोत्तर के अधिकांश हिस्सों से AFSPA हटा लिया गया है। हमने असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच सीमा विवाद का समाधान निकाला, जिससे 123 गांवों को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद खत्म हुआ। असम और मेघालय के बीच 50 साल पुराना विवाद हमने सुलझाया। बोडो और ब्रू-रियांग जैसे शांति समझौतों के कारण कई उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया। सवाल: चीन सालों से अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों पर दावा करता आ रहा है। क्या अरुणाचल प्रदेश सुरक्षित है? राज्य का हर इंच भारत के भीतर रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए आप क्या कर रहे हैं ? PM का जवाब: अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा है और रहेगा। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। आज सूरज की पहली किरण की तरह अरुणाचल और नॉर्थ-ईस्ट तक विकास के काम पहले से कहीं ज्यादा तेज गति से पहुंच रहे हैं। पिछले महीने मैं 'विकसित भारत, विकसित पूर्वोत्तर' कार्यक्रम के लिए ईटानगर गया था। मैंने वहां 55 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया, जो विकसित नॉर्थ-ईस्ट की गारंटी देती है। अरुणाचल में लगभग 35 हजार परिवारों को पक्के घर मिले। 45 हजार परिवारों को पेयजल आपूर्ति परियोजना का लाभ मिला। मैंने हाल ही में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बने सेला टनल का उद्घाटन किया, जो तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी देकर एक गेम-चेंजर की भूमिका निभाएगी। हमने अरुणाचल को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए 2022 में डोनयी पोलो एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। लगभग 125 गांवों के लिए नई सड़क परियोजनाएं और 150 गांवों में पर्यटन और अन्य बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाएं शुरू कीं। सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए की उन्नति योजना भी शुरू की है, जो उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में निवेश और नौकरियों के लिए नई संभावनाएं लाएगी।
नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ED भ्रष्टाचार के जितने मामलों की जांच कर रही है, उसमें सिर्फ 3% मामले राजनीतिक लोगों से जुड़े हैं। बाकी के 97% मामले अफसरों और अपराधियों के खिलाफ हैं। PM ने हिंदुस्तान अखबार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ED ने कई भ्रष्ट अफसरों को गिरफ्तार किया है। अवैध फंडिंग से जुड़े अपराधियों और ड्रग डीलरों की हजारों करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। जो लोग करप्ट सिस्टम में अपना फायदा देखते हैं, वहीं लोग ED की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। मोदी ने कहा- जिन लोगों पर ED की तलवार लटकी है, वे लोग ये नैरेटिव फैला रहे हैं कि हम सिर्फ राजनीतिक भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। हम उन राज्यों में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं, जहां भाजपा सत्ता में है। PM बोले- ED ने पिछले 10 साल में 2 हजार करोड़ जब्त किए PM ने कहा- देश के लोगों को पहली बार भाजपा मॉडल और कांग्रेस मॉडल की तुलना करने का मौका मिला है। ED ने 2014 से पहले केवल 34 लाख रुपए कैश जब्त किए थे, जबकि भाजपा की सरकार में उसने 2,200 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश जब्त किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा- 2014 से पहले ED ने केवल 5,000 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। पिछले 10 सालों में यह राशि एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। हमने 2014 में सरकार बनने के तुरंत बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ कई स्तर पर कदम उठाए। हमने केंद्रीय भर्तियों में ग्रुप सी और ग्रुप डी इंटरव्यू खत्म किए। हमने 10 करोड़ से अधिक फर्जी लाभार्थियों के नाम हटाए, जो थे ही नहीं। ऐसा करके सरकार ने 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचाए। मोदी बोले- लोगों में नहीं, विपक्ष में चुनाव को लेकर सुस्ती मोदी से इंटरव्यू में पूछा गया कि ऐसी धारणा है कि इस बार के चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह नहीं है। इस पर आप क्या कहेंगे? मोदी ने कहा- सुस्ती चुनाव में नहीं, विपक्ष में है। उन्हें पता है कि इस बार फिर से NDA की सरकार बनेगी। वे तो चुनाव प्रचार से भी कतरा रहे हैं। कई लोगों ने तो मतदान शुरू होने से पहले ही EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को दोष देना शुरू कर दिया है। भाजपा के तीसरे कार्यकाल को लेकर जमीनी स्तर पर लोगों में उत्साह दिख रहा है।2024 का चुनाव राजनीतिक विशेषज्ञों के लिए भी अध्ययन का विषय होने वाला है।
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो टूक कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में चीन 'एक इंच' जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सकता। उन्होंने दावा किया कि जनता कभी नहीं भूल सकती कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1962 में चीन हमले के दौरान असम और अरुणाचल प्रदेश को 'बाय-बाय' कह दिया था। अमित शाह ने कहा कि पहले असम की बांग्लादेश से लगती सीमा घुसपैठ के लिए खुली थी। तब केंद्र में मोदी सरकार और यहां हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार आई। अब हम कह सकते हैं कि घुसपैठ रूक गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि असम की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने राज्य के साथ अन्याय किया और बड़ी संख्या में युवा अलग-अलग हिंसक आंदोलनों और उग्रवादी घटनाओं में मारे गए। '1962 में नेहरु ने असम को बाय-बाय कर दिया था' असम के लखीमपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर अटैक किए। उन्होंने कहा कि चीन की ओर से 1962 में किए गए हमले के दौरान तत्कालीन पीएम जवाहर लाल नेहरू ने कहा था ‘बाय-बाय’ असम और अरुणाचल प्रदेश। इन राज्यों की जनता कभी इसे भूल नहीं सकती। लेकिन अब, चीन हमारी जमीन पर एक इंच भी कब्जा नहीं कर सकता। यहां तक डोकलाम में भी हमने उन्हें पीछे धकेल दिया।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव प्रचार करने के लिए पीएम मोदी महाराष्ट्र पहुंचे। यहां चंद्रपुर में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति विभाज की है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को कड़वा करेला कहा और बोले कि वो कभी नहीं सुधरेंगे। चाहे घी में तलो या शक्कर में घोलो। पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन की केंद्र में जबतक सरकार रही, महाराष्ट्र की लगातार उपेक्षा होती रही। पीएम मोदी ने कहा कि कि जब ये जनादेश लूटकर सत्ता में पहुंचे, तब भी इन्होंने सिर्फ खुद का ही और परिवार का ही विकास किया। कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि इनका लक्ष्य एक ही था, कमीशन लाओ या काम पर ब्रेक लगाओ। हमारी सरकार ने सभी योजनाओं को फिर शुरू किया है। मोदी किसी शाही परिवार में पैदा होकर प्रधानमंत्री नहीं बना। कांग्रेस पार्टी खुद की समस्याओं की जननी है। देश का विभाजन मजहब के नाम पर किसने कराया। देश के आजाद होते ही कश्मीर की समस्या किसने पैदा की। उन्होंने कहा कि देश दशकों तक आतंकवाद का शिकार रहा। तुष्टिकरण के लिए आतंकवादियों को कौन संरक्षण देता था? वोटरों से पीएम मोदी की अपील चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये नक्सलियों का लाल आतंक किसकी देन थी। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में भी मुस्लिम लीग वाली भाषा लिखी है। क्या कांग्रेस का घोषणापत्र आपको स्वीकार है? ये दक्षिण भारत को अलग करने की धमकी दे रहे हैं। ये सनातन को डेंगू और मलेरिया की बात कहकर खात्मे की बात करते हैं। नकली शिवसेना वालों के साथ कांग्रेस वाले रैली करते हैं। कश्मीर से मेरा क्या वास्ता वाले बयान पर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा वोटरों से अपील करते हुए कहा कि मेरा आग्रह है कि हर पोलिंग बूथ अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जबलपुर में रोड शो के साथ लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रचार अभियान का आगाज किया। इस रोड शो में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला है। रोड शो के दौरान लोगों ने अपने घरों के बाहर तख्तियां लगा रखी थीं। इन तख्तियों पर कई सारे स्लोगन लिखे थे। बता दें कि प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री राकेश सिंह और पार्टी के जबलपुर से लोकसभा उम्मीदवार आशीष दुबे भी मौजूद रहे। रोड शो शाम करीब 6:30 बजे शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू हुआ और शाम 7:15 बजे यहां गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त हुआ।
बेंगलुरु,गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (2 अप्रैल) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच कोई तुलना नहीं है। मोदी ने 23 साल में एक दिन भी अपने काम से छुट्टी नहीं ली। राहुल गांधी गर्मियां आते ही विदेश चले जाते हैं। कांग्रेस पार्टी उन्हें 6 महीने ढूंढती रहती है। शाह बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- मोदी ने 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में काम किया। अब तक उन पर 25 पैसे के भ्रष्टाचार का भी आरोप नहीं लगा। शाह ने कहा- दूसरी तरफ, भ्रष्टाचार का यह घमंडिया गठबंधन है। मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के 10 साल के शासन के दौरान 12 लाख करोड़ रुपए का घोटाला और भ्रष्टाचार हुआ। शाह का दावा- कर्नाटक में भाजपा-JDS सभी सीटें जीतेंगी अमित शाह ने आगे कहा- मैं देश के करीब 60 प्रतिशत राज्यों में गया हूं। हर जगह लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कर्नाटक में भाजपा-जनता दल सेक्युलर (JDS) सभी 28 लोकसभा सीटें जीतेंगी। हम राज्य में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने देंगे। शाह ने कहा- PM मोदी ने इस बार सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने 400 पार का लक्ष्य रखा है। 2014 के चुनाव में कर्नाटक की जनता ने 43 फीसदी वोट देकर हमें 17 सीटें दीं। 2019 में पार्टी ने 51 फीसदी वोट के साथ 25 सीटें जीतीं। इस बार लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि भाजपा गठबंधन को सभी 28 सीटों पर जीत दिलाएं। शाह ने सूखे के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरा शाह ने कर्नाटक में सूखे की समस्या को लेकर कांग्रेस सरकार की आलोचना की। गृह मंत्री ने कहा- कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार विकास के लिए काम नहीं कर रही है। यहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार में से एक अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त है तो दूसरा कुर्सी छीनने में। कर्नाटक में सूखा है, लेकिन राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने में तीन महीने की देरी की। आज केंद्र से फंड के लिए आवेदन चुनाव आयोग के पास है। कांग्रेस सरकार इस पर राजनीति कर रही है। कर्नाटक ने 240 में से 223 तालुकों को सूखाग्रस्त घोषित किया है। इनमें से 196 तालुका गंभीर रूप से सूखा प्रभावित हैं। सिद्धारमैया ने केंद्र पर रिलीफ फंड नहीं देने के आरोप लगाए शाह से पहले CM सिद्धारमैया ने मैसूरु में मंगलवार (2 अप्रैल) को कहा कि- हमने सूखा राहत फंड के लिए केंद्र से पांच महीने पहले संपर्क किया था, लेकिन राज्य को एक रुपया भी नहीं दिया गया। अक्टूबर से अब तक तीन ज्ञापन दिए जा चुके हैं। क्या अमित शाह के पास कर्नाटक की जनता से वोट मांगने का अधिकार है? सिद्धारमैया ने कहा- मैं 19 दिसंबर 2023 को पीएम मोदी से मिला था। 20 दिसंबर को अमित शाह से मिला। शाह ने कहा था कि वे 23 दिसंबर को बैठक बुलाएंगे और फैसला करेंगे। तब से कितने दिन बीत गए? क्या उन्होंने फंड दिया? क्या अमित शाह अपने घर से पैसा दे रहे हैं? क्या यह भीख है? यह हमारा पैसा है, हमारे टैक्स का पैसा है।
नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जर्मनी और अमेरिका के बाद संयुक्त राष्ट्र ने भी टिप्पणी की है। हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से इसका करारा जवाब दिया गया है। लेकिन, इन सवालों के बीच क्या आप जानते हैं कि अमेरिकी विदेश विभाग और संयुक्त राष्ट्र की प्रेस ब्रीफिंग में ये सवाल किसने उठाए थे? विदेश में अलग-अलग मंचों पर केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाने वाले उस पत्रकार का नाम मुश्फिकुल फजल अंसारे है जो बांग्लादेशी नागरिक है और अमेरिका के वॉशिंगटन में रहता है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता से पूछा था ये सवाल अंसारे ने अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से सवाल पूछा था कि एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार ‘भारत में लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष पर कार्रवाई तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के संबंध में टिप्पणियों पर भारत द्वारा अमेरिकी राजनयिक को तलब करने पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है, और आप विपक्षी पार्टी के बैंक खाते की हेराफेरी पर भारत में हालिया राजनीतिक उथल-पुथल को कैसे देखते हैं?’ अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा था- हम नजर रखना जारी रखेंगे सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी सहित इन कार्रवाईयों पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे। हम कांग्रेस पार्टी के आरोपों से भी अवगत हैं कि कर अधिकारियों ने उनके कुछ बैंक खातों को इस तरह से फ्रीज कर दिया है जिससे आगामी चुनावों में प्रभावी ढंग से प्रचार करना चुनौतीपूर्ण हो जाएगा, और हम इनमें से प्रत्येक समस्या के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर कानूनी प्रक्रियाओं की मांग करते हैं। हमें नहीं लगता कि किसी को इस पर आपत्ति होनी चाहिए।’ संयुक्त राष्ट्र में भी अंसारे ने उठाए थे सवाल मुश्फिकुल फज़ल ने 28 मार्च को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान वीडियो लिंक के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता से भी यही सवाल पूछा था। इस पर प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने जवाब दिया था कि हमें उम्मीद है कि ‘भारत में वैसा ही होगा, जैसा कि चुनाव वाले किसी भी देश में होता है। राजनीतिक और नागरिक अधिकारों सहित सभी के अधिकार सुरक्षित होते हैं और हर कोई ऐसे माहौल में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने में सक्षम होता है।’ केजरीवाल के मामले में अंसारे को दिलचस्पी क्यों? यह जानना जरूरी है कि एक बांग्लादेशी पत्रकार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर को उठाने में इतनी दिलचस्पी क्यों है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंसारे का भारत विरोधी बातें फैलाने का इतिहास रहा है और वह बांग्लादेश का भगोड़ा भी है। अंसारे अपने लेखों में अक्सर बांग्लादेश के राजनीतिक घटनाक्रम के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। मुश्फिकुल फज़ल अंसारे के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वह साउथ एशिया पर्सपेक्टिव्स का कार्यकारी संपादक, राइट टू फ्रीडम का कार्यकारी निदेशक, जस्ट न्यूज बीडी के लिए व्हाइट हाउस संवाददाता है। राहुल गांधी से भी मिल चुका है मुश्फिकुल अंसारे बता दें कि मुश्फिकुल अपनी साख का इस्तेमाल कर कई बार अमेरिका को भारत के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए उकसा चुका है। इसके साथ ही इस बात का भी दावा किया जाता रहा है कि जमात-ए-इस्लामी और बीएनपी मुश्फिकुल फजल अंसारे के संगठन ‘राइट टू फ्रीडम’ को फंड देते हैं। इसके साथ ही अपने विदेश दौरे के दौरान राहुल गांधी भी अंसारे से मिल चुके हैं।
इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान में मुस्लिम कट्टरपंथियों का एक घिनौना चेहरा सामने आया है। राजधानी इस्लामाबाद में बनने वाले पहले कृष्ण मंदिर के निर्माण पर रोक लगवाने के बाद अब कट्टरपंथियों ने मंदिर की जमीन पर जबरन अजान दी है। यही नहीं मंदिर की नींव को भी कुछ मजहबी गुटों ने पिछ‍ले दिनों ढहा दिया था। एक तरफ पाकिस्‍तानी कट्टरपंथियों ने इस मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए अभियान चला रखा है, वहीं रियासत-ए-मदीना बनाने का वादा करने वाली इमरान खान सरकार ने पूरे मामले पर चुप्‍पी साध रखी है। कट्टरपंथियों की कायराना हरकत की अल्‍पसंख्‍यकों ने कड़ी आलोचना की है। उन्‍होंने कहा कि देश में अल्‍पसंख्‍यकों के खिलाफ असहिष्‍णुता बढ़ती जा रही है। बता दें कि इमरान सरकार ने दो दिन पहले ही मुस्लिम कट्टरपंथियों के फतवे के आगे घुटने टेकते हुए मंदिर के निर्माण पर रोक लगा दी थी। इस मंदिर का निर्माण पाकिस्‍तान के कैपिटल डिवेलपमेंट अथॉरिटी कर रही थी। पाकिस्‍तान सरकार ने अब मंदिर के संबंध में इस्‍लामिक ऑइडियॉलजी काउंसिल से सलाह लेने का फैसला किया है। धार्मिक पहलू देखने के बाद होगा फैसला धार्मिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि धार्मिक पहलू को देखने के बाद मंदिर को बनाने पर फैसला लिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान अल्‍पसंख्‍यकों के पूजा स्‍थलों के लिए फंड जारी करने पर फैसला लेंगे। मंदिर के निर्माण पर रोक लगाने के बाद उन्‍होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी। मंदिर निर्माण के खिलाफ फतवा जारी बता दें कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पहला मंदिर बनाए जाने से पहले ही बवाल शुरू हो गया है। कई कट्टरपंथी धार्मिक संस्थाओं ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए इसे इस्लाम विरोधी करार दिया है। कुछ दिन पहले ही इस मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी गई थी। इसके लिए इमरान खान सरकार ने 10 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की थी। मंदिर निर्माण के लिए सरकारी धन के खर्च पर बवाल मजहबी शिक्षा देने वाले संस्थान जामिया अशर्फिया ने मुफ्ती जियाउद्दीन ने कहा कि गैर मुस्लिमों के लिए मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल बनाने के लिए सरकारी धन खर्च नहीं किया जा सकता। इसी संस्था ने मंदिर निर्माण को लेकर फतवा जारी करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों (हिंदुओं) के लिए सरकारी धन से मंदिर निर्माण कई सवाल खड़े कर रहा है। 20 हजार वर्गफुट में बनाया जा रहा मंदिर बता दें कि भगवान कृष्‍ण के इस मंदिर को इस्‍लामाबाद के H-9 इलाके में 20 हजार वर्गफुट के इलाके में बनाया जा रहा है। पाकिस्‍तान के मानवाधिकारों के संसदीय सचिव लाल चंद्र माल्‍ही ने इस मंदिर की आधारशिला रखी थी। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए माल्‍ही ने बताया कि वर्ष 1947 से पहले इस्‍लामाबाद और उससे सटे हुए इलाकों में कई हिंदू मंदिर थे। इसमें सैदपुर गांव और रावल झील के पास स्थित मंदिर शामिल है। हालांकि उन्‍हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया और कभी इस्‍तेमाल नहीं किया गया।
किये नई दिल्ली भारत-चीन (India-China Conflict) के बीच सोमवार रिश्तों में आयी आंशिक सुधार के बीच भारत की सुनियोजित नीति ने काम किया। दिलचस्प बात है कि दोनों देशों ने उस दिन अपने रिश्ते में आयी तल्खी को कम करने की दिशा में हर जरूरी कदम उठाने का फैसला लिया जिस दिन दलाई लामा का जन्म दिन था। ऐसे समय जब चीन को एक सबक सिखाने के लिए एक बड़ा वर्ग दलाई लामा को भारत रत्न दिये जाने की मांग कर रहा था,उनके जन्म दिन पर चीन ने भारत के साथ 70 साल के पुराने रिश्ते का हवाला देकर इसे ठीक करने की पहल। भारत ने भी इसका सकारात्मक रिस्पांस दिया। हालांकि भारत चीन के पुराने रवैये को देखते हुए अभी पूरी तरह सतर्क मोड में रहेगा। दोनों देशों के बीच जारी तनातनी को कम करने में जिन 5 फैक्टर ने अहम भूमिका निभायी वह है- 1-भारत-चीन ने कूटनीतिक रास्ते खुले रखे भारत ने चीन पर दबाव बनाए रखा,सीमा पर सैन्य पोजिशन को मजबूत करता रहा है लेकिन कूटनीतिक रास्ते कभी बंद नहीं किये। कूटनीतिक स्तर पर भारत ने चीन के प्रति बहुत सख्ती नहीं दिखायी। चीन ने भी इस रास्ते को खुला रखा। दोनों देशों ने पूरे तनातनी के समय भी हमेशा कहा कि वे एक दूसरे से कूटनीतिक माध्यम से संपर्क में है। 15 जून को हुए हिंसक झड़क के बाद,जिसमें दोनों देशों के जवानों की जान गयी,भी कूटनीतिक स्तर पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार इस दौरान भले एक ही बार संयुक्त सचिव स्तर पर बातचीत हुई लेकिन दोनों देशों ने आपसी संपर्क बनाए रखा जिसके बाद सोमवार को एक तरह से इस विवाद को दूर करने की दिशा में बड़ी कामयबाी मिली। 2- पीएम मोदी का लेह दौरा और साफ संदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लेह दौरा भी इस टकराव में अहम बिन्दु बना। चीन को दिया गया वह सख्त प्रतीकात्मक संदेश था। लेह जाकर चीन की विस्तारवादी पर दो टूक बात करना और कहना कि भारत किसी दबाव में आकर नहीं झुकेगा,चीन के लिए संदेश साफ था कि इस बार यहां बुलडोज करने वाली नीति नहीं चलेगी। भारत ने एक साथ राजनीतिक,कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर चीन ही नहीं पूरे विश्व को संदेश देने में कामयाबी पायी कि हालात को ठीक करने या बिगाड़ने की जिम्मेदाी अब चीन पर है। इसके बाद चीन को खासकर रूस ने समझाने में कुछ हद तक सफलता पायी कि भारत के टकराव से किसी का हित नहीं होने वाला है 3- कूटनीतिक रूप से चीन के अलग-थलग पड़ने की आशंका चीन को सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर भी बढ़ रही थी कि ग्लोबल स्तर पर वह अलग-थलग पड़ रहा था। गलवान में हुए हिंसक झड़क के बाद भारत ने पहली बार चीन के प्रति हिचक ताेड़ी थी और वह खुलकर उसके विरुद्ध आया था। भारत अब तक इससे परहेज करता रहा था। चीन के लिए यह बात परेशानी पैदा कर सकती थी। तनाव के बीच वह इस बात को दोहराता रहा कि भारत अमेरिका के गुट का हिस्सा नहीं बने। हांगकांग का मसला भी भारत ने पहली बार उठाया। इसके बाद चीन को अहसास हुआ कि उसके लिए अभी हर जगह मोर्चा खोलना मुनासिब नहीं होगा। सोमवार को भी बातचीत के बाद चीन ने जो बयान जारी किये उसमें दोनों देशों के 70 साल पुराने संबंध का भी हवाला दिया। 4- चीन पर आर्थिक वार भारत-चीन के बीच हाल के समय में कई मौकों पर विवाद होते रहे हैं लेकिन भारत ने इस विवाद के बीच व्यापार को नहीं लाया। लगभग पचास साल बाद जब दोनों देशों के बीच रिश्तों का सबसे खराब दौर आया तब भारत ने कहा कि कमाई और लड़ाई साथ नहीं चलेगी। 59 चाइनीज एप को बंद किये। इसके बाद चीन को मिले कई ठेके को मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत देशी कंपनियों को काम दिये गये। चीनी कंपनियों में इसे लेकर चिंता सामने आयी। चीन सरकार ने इस कदम के बाद पहली बार नरम रूख अपनाया और भारत से आग्रह किया कि व्यापार के रिश्ते को वह कमजोर नहीं करे और इसमें दोनों देशों का हित जुड़ा है। 5- दोनों देशों के लिए अभी और भी है चुनौतियां अभी चीन एक साथ कई मोर्चे पर जूझ रहा है। भारत के साथ तनाव के बीच अमेरिका से उसके गंभीर टकराव हो रहे हैं। 12 देशों से सीमा विवाद चल रहा है। हांगकांग का मुद्दा गर्माया हुआ है। उसपर कोरोना के लिए पूरा विश्व उसे जिम्मेदार मान रहा है। इनके बीच एक और महामारी की आशंका चीन में पैदा हुई है। उधर भारत भी कोराेना के मोर्चे पर लड़ रहा है। आर्थिक संकट का सामना भारत भी कर रहा है। जानकारों के अनुसार दोनों देशों के लिए ऐसे हालात में युद्ध बहुत नुकसान कर सकते थे। इसकी समझ दोनों देशों के नेतृत्व को भी था और वे बीच का रास्ता तलाशते रहे।
भी वॉशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चीन पर भड़के हैं। कोरोना वायरस की महामारी दुनिया में फैलने को लेकर चीन पर आरोप मढ़ते आ रहे ट्रंप ने सोमवार को कहा है कि चीन ने अमेरिका और दुनिया का बहुत नुकसान किया है। इससे पहले अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने कहा था कि जब कुछ देशों से अमेरिकी खजाने में खरबों डालर आ रहा था, उसी समय देश चीन से आए वायरस से प्रभावित हो गया। लिखें कोरोना के बीच सैन्य टकराव भी ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट किया,' चीन ने अमेरिका और पूरी दुनिया का बहुत नुकसान किया है।' फिलहाल उन्होंने यह बात किस संदर्भ में कही है, इसे कहना मुश्किल है। ट्रंप पहले भी अचानक चीन पर हमलावर हो चुके हैं। इस वक्त दोनों देशों के बीच कोरोना के साथ-साथ सैन्य टकराव भी गहराता जा रहा है। एक ओर जहां साउथ चाइना सी में दोनों देश शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कुछ दिन पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ ने कहा था कि दक्षिण पूर्व एशिया में चीन से बढ़ते खतरे की वजह से यूरोप से सेना हटाकर एशिया में तैनात की जा रही है। 'चीन ने बीमारी को छिपाया' इससे पहले ट्रंप ने कहा था, 'अमेरिका में गाउन, मास्‍क और सर्जिकल सामान बन रहा है जो पहले केवल विदेशी जमीन खासतौर पर चीन में बनते थे, जहां से यह वायरस और अन्‍य चीजें आईं। चीन ने इस बीमारी को छिपाया जिससे यह पूरी दुनिया में फैल गई। चीन को इसके लिए निश्चित रूप से पूरी तरह से जिम्‍मेदार ठहराया जाना चाहिए।' कोरोना वायरस के टीके के बारे में ट्रंप ने कहा कि हम बहुत शानदार तरीके से प्रगति कर रहे हैं। सड़कों पर उतरे लोग चीन की आक्रामकता और विस्तारवादी नीतियों से तंग लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय अमेरिकी, तिब्बती और ताइवानी नागरिकों ने चीन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोग बॉयकाट चाइना और स्टॉप चाइनीज एब्यूज जैसे पोस्टर भी लिए दिखे। दो दिन पहले शिकागो में भी चीन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे।
परमाणु हथियारों से लैस अमेरिकी फाइटर जेट ने दक्षिण चीन सागर को घेरा, देखती रह गई चीनी सेनादक्षिण चीन सागर में जारी अमेरिकी युद्धाभ्‍यास में यूएस नेवी जोरदार शक्ति प्रदर्शन कर रही है। चीन की धमकी के बाद अमेरिका के 11 फाइटर जेट ने एक साथ साउथ चाइना सी के विवाद‍ित इलाके में उड़ान भरी। इस दौरान चीन केवल गीदड़भभकी देता रह गया। अमेरिका की इस आक्रामक कार्रवाई से भड़के चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने इसे शक्ति का खुला प्रदर्शन करार दिया। दक्षिण चीन सागर में एक साथ उड़े 11 फाइटर जेट परमाणु बम ले जाने में सक्षम अमेरिका के B-52H बमवर्षक विमान के साथ अमेरिका के 10 अन्‍य फाइटर जेट और निगरानी विमानों ने रविवार को एक साथ दक्षिण चीन सागर में उड़ान भरी। ये सभी विमान अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर निमित्‍ज से उड़ान भरे थे। यूएसएस निमित्‍ज के साथ यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन एयरक्राफ्ट कैरियर भी युद्धाभ्‍यास में हिस्‍सा ले रहा है। अमेरिकी युद्धाभ्‍यास को चीन ने ताकत का प्रदर्शन बताया चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने चीन के युद्धाभ्‍यास के बीच अमेरिकी B-52H बमवर्षक विमान और युद्धाभ्‍यास को एक संयोग नहीं बल्कि शक्ति का खुला प्रदर्शन करार दिया है। अखबार ने कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन का परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम B-52H बमवर्षक विमान का गुआम में तैनात करना और युद्धाभ्‍यास करना चीन को अपनी ताकत दिखाना है। अमेरिकी नौसेना ने ग्‍लोबल टाइम्‍स के लिए मजे उधर, दक्षिणी चीन सागर में अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर्स की तैनाती से भड़के चीन की पिट्ठू मीडिया की धमकियों पर अमेरिकी नौसेना ने मजा लिया है। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की धमकी भरे ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अमेरिकी नेवी ने कहा कि इसके बावजूद वे उस इलाके में तैनात हैं। रविवार को ही ग्लोबल टाइम्स ने चीन के मिसाइलों की तस्वीर ट्वीट करते हुए अमेरिका को धमकी दी थी।
भारत ने चीन की दुखती रग पर रखा हाथ, आर्थिक और कूटनीतिक स्तर पर पहुंचाई बड़ी चोटगलवान घाटी (Galwan Valley) में आखिरकार चीन को अपने कदम खींचने पड़े। भारत ने कूटनीतिक तरीके से चीन को सबक सिखा दिया। भारत की सख्ती और जबरदस्त कूटनीतिक कदमों को देखकर चीन ने अपने सैनिकों को गलवान घाटी से 1.5 किलोमीटर पीछे बुला लिया है। इससे पहले चीन बातचीत के जरिए केवल समय काटकर अपना दावा मजबूत करने की फिराक में था लेकिन भारत ने उसकी दुखती रगों पर हाथ रख दिया। भारत ने न केवल आर्थिक तौर पर चीन पर प्रहार किया बल्कि कोरोना की वजह से बदनाम चीन को करारा कूटनीतिक जवाब भी दिया। भारत की सख्ती का परिणाम यह हुआ की चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कुर्सी पर भी खतरा मंडराने लगा। ऐसे में अपनी नापाक हरकत पर पीछे हट जाने के अलावा चीन के पास कोई चारा नहीं बचा। ​कमांडर स्तर की बातचीत, भारत रहा अडिग चीन के साथ भारत ने कई बार कमांडर स्तर की बातचीत की लेकिन चीन मानने को तैयार नहीं था। हालांकि भारत भी अपनी बात पर अडिग रहा और किसी भी स्तर पर समझौता करने को तैयार नहीं है। भारत के शीर्ष नेतृत्व और सेना की ओर से संदेश साफ था कि भारत एक इंच जमीन पर भी समझौता नहीं करेगा। ऐसे में चीन का मकसद कामयाब होता नहीं दिखा और अंत में उसे अपने नापाक मंसूबे को छोड़ना ही पड़ा। ​बातचीत में समय काटना चाहता था चीन जानकारों के मुताबिक दिखावे की बातचीत में चीन सिर्फ समय काटना चाहता था। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य रह चुके प्रोफेसर ब्रह्म चेलानी ने कहा कि चीन आसानी से पीछे हटने वाला नहीं है। स्पष्ट है कि अड़ियल चीन को भारत की तरफ से जोरदार झटका लगा। कूटनीतिक जवाब के साथ भारत ने आर्थिक संकट से जूझ रहे चीन की दुखती रग पर हाथ रख दिया। पिछले एक हफ्ते में भारत सरकार और अनेक राज्यों में उसके आर्थिक नुकसान होने लगे, जिससे उसे भविष्य में बड़े नुकसान का खतरा दिखाई देने लगा। ​59 ऐप बैन, नुकसान से बौखला गया था चीन भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप बैन कर दिए थे जिसके बाद चीन की बौखलाहट साफ देखी गई। चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से यह बयान भी आया था कि ये ऐप पूरी तरह से सुरक्षित हैं लेकिन भारत नियमों का उल्लंघन कर रहा है। दरअसल चीन के कई ऐप भारत में लोकप्रिय हो गए थे जिनसे वह मोटी कमाई कर रहा था। इस समय जब चीन आर्थिक संकट से जूझ रहा हो और कमाई का एक बड़ा जरिए बंद हो जाए तो उसे झटका लगना लाजमी था। ​भारत ने दिया चीन को बड़ा कारोबारी झटका उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर और आगरा मेट्रो के लिए चीनी कंपनी के करार को खत्म कर दिया। इससे चीन को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। भारतीय रेलवे ने चीन की कंपनी का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया। यह कॉन्ट्रैक्ट 2016 में ही चीन की कंपनी बीजिंग नैशनल रेलवे रिसर्च ऐंड डिजाइन इंस्टिट्यूट को दिया गया था। बाद में यह भी कहा गया कि यह फैसला अप्रैल में ही ले लिया गया था। चीन भारत को बड़े बाजार के तौर पर इस्तेमाल करता रहा है। हर साल उसे लगभग 60 अरब डॉलर का अधिशेष मिलता है। ऐसे में चीन को भारत की बड़ी जरूरत है। इसलिए भारत के जवाब को चीन सहन नहीं कर पाया। ​वैश्विक कूटनीति में भारी पड़ा भारत कोरोना संकट के दौरान बारत की छवि वैसे भी खराब हो गई है। अमेरिका से चल रहे व्यापार युद्ध की वजह से वह पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रहा था। इसी बीच कोरोना ने उसे और कमजोर बना दिया। गलवान घाटी के मुद्दे पर अमेरिका औऱ फ्रांस जैसे देश भी भारत के साथ हो लिए। पश्चिम के देशों से भी चीन के संबंध खराब हो गए हैं। वहीं समंदर में कानूनों का उल्लंघन करने के चलते जापान और अन्य पूर्वी देश भी उसे चेतावनी दे चुके हैं। ऐसे में चीन हर स्तर पर कमजोर पड़ गया और उसे अपने कदम वापस खींचने पड़े। ​पीएम मोदी का लेह दौरा, दिया स्पष्ट संदेश चीन की हरकत का जवाब देने और जवानों की हौसला आफजाई के लिए लेह पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपने भाषण में चीन को करारा जवाब दिया और स्पष्ट संदेश दे दिया की भारत किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं करेगा। घायल जवानों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'भारत न कभी झुका है औऱ न ही झुकेगा।' इस दौरे के बाद ही चीन के तेवर ढीले होते नजर आए थे।
ैं नई दिल्ली लद्दाख (Ladakh Standoff) के गलवान घाटी (Galan Valley) से चीनी सैनिकों को पीछे धकेलने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने सबसे मजबूत कूटनीतिक हथियार का प्रयोग किया था। केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) को मोर्चे पर लगा दिया था और उन्होंने रविवार को चीनी समकक्ष वांग यी के साथ करीब दो घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की थी। भारत के सख्त रुख के बाद चीन के पास पीछे हटने के अलावा कोई और चारा भी नहीं था। भारत ने ड्रैगन को चौतरफा घेर रखा है चीन के 59 ऐप्स पर बैन के बाद पेइचिंग पूरी तरह से हिल गया था। इसी बातचीत में गलवान में तनाव कम करने पर सहमति बनी। ऐक्शन में डोभाल, झुका चीन डोभाल ने वांग यी के साथ बातचीत में तमाम मुद्दों पर बातचीत की। लद्दाख सीमा पर दोनों पक्षों के सैनिकों के हटने के पीछे की वजह यही बातचीत है। गलवान घाटी (Galwan Valley News) में 15 जून को दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे जबकि चीन के 40 सैनिक मारे गए थे। डोभाल की बातचीत के बाद चीन ने गलवान घाटी में संघर्ष वाली जगह से 1.5 किलोमीटर अपने सैनिकों को पीछे हटा लिया है। बता दें कि दोनों देश तनाव को कम करने के लिए कई दौर की कमांडर स्तर की बातचीत कर चुके हैं। दोबारा न हो गलवान, इसपर भी चर्चा डोभाल ने कल वीडियो कॉल पर चीनी विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी के साथ बातचीत की। दोनों पक्षों के बीच बातचीत काफी सौहार्दपूर्ण और दूरदर्शी रही। दोनों के बीच बातीचत में भविष्य में गलवान घाटी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए शांति बनाए रखने पर बातचीत हुई ताकि आगे इस तरह की विकट स्थिति पैदा न हो। विवादित क्षेत्र से सेना हटाने पर सहमति बातचीत के दौरान दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत दिखे कि जल्दी से जल्दी से विवादित क्षेत्र से सेनाएं पीछे हट जाएं और वहां शांति बहाली हो जाए। दोनों पक्ष इसके लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब मौजूद सैनिकों के जल्द हटाने पर भी हामी भरी। भारत और चीन ने चरणबद्ध तरीके से LAC के करीब से सैनिकों को हटाने की बात कही। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी की दोनों पक्ष LAC का उल्लंघन नहीं करेंगे और कोई भी पक्ष वहां यथास्थिति बदलने के लिए कोई एकपक्षीय कार्रवाई नहीं करेगा। आगे भी जारी रहेगी बातचीत बातचीत के दौरान दोनों प्रतिनिधियों ने सैन्य अधिकारियों के बीच तय मैकनिजम के तहत बातचीत जारी रखने पर भी सहमति जताई। इस बात पर भी सहमति जताई गई कि दोनों विशेष प्रतिनिधि भारत-चीन सीमा पर शांति स्थापित होने तक बातचीत आगे भी जारी रखेंगे। भारत की सख्ती के कारण चीन झुका लद्दाख में भारत की सख्ती और जोरदार जवाब के कारण चीन के आक्रामक रुख में अब नरमी दिखने लगी है। भारत ने ड्रैगन को सामरिक, आर्थिक और कूटनीतिक तीनों मोर्चो पर जबरदस्त पटखनी दी है। भारत ने चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इसके अलावा लद्दाख में भारत के हजारों सैनिक तैनात हैं। यहीं नहीं, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस जैसे देश भी भारत को अपने समर्थन का भरोसा दे चुके हैं। भारत का सदाबहार दोस्त रूस भी जल्दी से जल्दी हथियार मुहैया करा रहा है।
पेइचिंग चीन के विस्तारवादी नीतियों और भारत के साथ सीमा विवाद को लेकर उसके अपने ही अब जिनपिंग सरकार पर सवाल उठाने लगे हैं। चीनी सामरिक मामलों के एक विशेषज्ञ ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ने भारत की सामरिक शक्ति को गलत आंका है। जिसने भारत के 1962 के जख्मों को भी ताजा कर दिया है। भारत, अमेरिका, जापान, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस से एक साथ तनाव बढ़ाकर चीनी नीति नियंताओं ने भारी गलती की है। तनाव कम होने के आसार नहीं चीन के सामरिक विशेषज्ञ शी जियांगताओ ने एक लेख में कहा कि भले ही भारत और चीन ने सीमा पर तनाव कम करने को लेकर रूचि दिखाई है। लेकिन इसका कोई संकेत नहीं मिल रहा कि यह तनाव जल्द खत्म होने वाला है। दोनों ही देश सीमावर्ती इलाकों में अपने सैनिकों और हथियारों की तैनाती को लगातार बढ़ा रहे हैं। पेइचिंग और दिल्ली के बीच बढ़ी दूरी उन्होंने कहा कि चीन के इस कदम से पेइचिंग और नई दिल्ली के बीच दूरी और बढ़ रही है, जिससे वैश्विक स्तर पर चीन के लिए बुरे हालात बनने वाले हैं। भारत और अमेरिका अपने सामरिक सहयोग को तेजी से बढ़ा रहे हैं। इससे चीन के लिए खतरा और बढ़ता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर चीन ने सीमा पर तनाव नहीं बढ़ाया होता तो भारत और अमेरिका के बीच सहयोग इतनी तेजी से नहीं बढ़ता। भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों पर गहरा असर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके शीर्ष राजनयिकों ने पिछले दो वर्षों में भारत-चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को एक अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ाया था। लेकिन, सीमा पर बढ़ते तनाव से दोनों देशों के बीच विश्वास में कमी आई है जिसका असर आर्थिक संबंधों पर भी देखने को मिल रहा है। इसलिए चीन ने भारत से लिया पंगा शी जियांगताओ ने कहा कि क्षेत्रीय शक्ति के रूप में भारत का उदय, भारत और पाकिस्तान के बीच शक्ति संतुलन और अमेरिका के साथ भारत का गठबंधन ने चीन को कड़े कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, इस दौरान चीनी नीति नियंता भारत की ताकत का सही अंदाजा नहीं लगा सके।
नई दिल्ली अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध (Trade War) और फिर कोरोना की वजह से चीन की आर्थिक हालत (China Economy) खराब हो गई है। ऐसे में वह अपनी सैन्य ताकत या व्यापारिक पकड़ की धमक दिखाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि जानकारों का कहना है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की राजनीतिक और कूटनीतिक पकड़ कमजोर हो रही है और उन्हें बड़ा झटका लगा है। भारत की जवाबी कार्रवाई से भी चीन के सुप्रीम लीडर पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसा कोई भी संकेत नजर नहीं आ रहा है जिससे पता चले की शी जिनपिंग का कम्युनिस्ट पार्टी पर प्रभावी नियंत्रण है। इस बार न केवल चीन की हालत खराब हो रही है बल्कि राष्ट्रपति के हाथ से भी हालात निकलते नजर आ रहे हैं। 2015-16 के स्लोडाउन में चीनी राष्ट्रपति की छवि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था लेकिन यह समय उनपर भारी पड़ रहा है। उस समय राष्ट्रपति ने बिना ज्यादा मेहनत किए अपनी शाख बचा ली थी। मंदी का सामना कर रहे चीन को इस बार पश्चिमी देशों के भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है जो कि पहले कई मामलों में चीन के साथ रहते थे।कोरोना की वजह चीन की छवि खऱाब हो गई है। चीन के एलीट लोग अकसर पढ़ाई या फिर पर्यटन के लिए पश्चिमी देशों की यात्रा किया करते थे जो कि अब अपने ही देश में रहने को मजबूर हैं। BRI प्रॉजेक्ट को भी लगा धक्का चीन का महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव (BRI) को भी जोरदार धक्का लगा है। इस प्रॉजेक्ट के माध्य्म से वह अपने राजनीतिक लक्ष्यों को हासिल करना चाहता था। चीन पर आरोप है कि उसने खतरनाक कोरोना वायरस को छिपाया और पूरे विश्व में फैला दिया। अब देश बीआरआई के मामले में भी कर्ज की रीशेड्यूलिंग की मांग कर रहे हैं। समंदर के कानूनों पर चीन को चेतावनी कई कड़वे अनुभवों के बावजूद शी जिनपिंग संस्कृति क्रांति के समय से ही कम्युनिस्ट पार्टी के वफादार माने जाते रहे हैं और उन्होंने अपने प्रयासों से पार्टी को पुनर्जीवित किया। शी ने अपने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ भी क्रूर अभियान चलाया और विरोधियों को सख्त से सख्त सजा दी। स्पष्ट है कि चीन अपनी ताकत से पड़ोसियों को धमकाना चाहता था लेकिन भारत की जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की उसको उम्मीद नहीं थी। चीन समंदर में भी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहा है लेकिन जापान समेत कई देशों ने उसे कानूनों का पालन करने की चेतावनी दे दी है। वर्चस्व को चुनौती हॉन्ग कॉन्ग में लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से भी शी जिनफिंग को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। एक छोटे समय के लिए राष्ट्रवाद का ज्वार उनको बचाए रखने में कामयाब हो सकता है लेकिन लंबे समय के लिए यह भी कारगर नहीं होगा। इस समय शी जिनपिंग के लिए अपनी जनता की नजरों में पार्टी का वर्चस्व बनाए रखना बहुत बड़ी चुनौती है।
है नई दिल्ली गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत के बाद भारत ने भी उसे हर स्तर पर जवाब देना शुरू कर दिया है। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में सलाहकार रह चुके प्रोफेसर ब्रह्म चेलानी का मानना है कि भारत को चीन की आक्रामकता का आर्थिक और कूटनीतिक, हर मोर्चे पर जवाब देना चाहिए। उनके मुताबिक चीन अतिक्रमण किए गए हमारे क्षेत्र को आसानी से खाली नहीं करने वाला है। इस पर अपने दावे को मजबूत करने के लिए वह बातचीत के बहाने समय काटना चाहता है। चेलानी ने यह भी कहा कि लेह जाकर प्रधानमंत्री ने अपने पहले के बयान को सुधारने का काम किया है जिसका इस्तेमाल चीन करने लगा था। मोदी ने जवानों का मनोबल ऊंचा किया' प्रोफेसर चेलानी ने कहा, 'मोदी के लद्दाख के अग्रिम मोर्चे के दौरे ने चीन की आक्रामकता और अतिक्रमण के खिलाफ भारत की मजबूती और आक्रामकता को दिखाया है। हालांकि, हिमालयी क्षेत्र में चल रही तनातनी और चीन के अतिक्रमण को कई हफ्ते तक कम करके बताने का संगठित सरकारी प्रयास हुआ। लेकिन मोदी के इस दौरे ने युद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहे भारत के लिए सबका ध्यान खींचने में मदद की। उनका दौरा और उनका संबोधन जवानों का मनोबल ऊंचा करने वाला था। मोदी ने विस्तारवाद का जिक्र किया, चीन की साम्राज्यवादी महत्वाकांक्षा के खिलाफ बढ़ती अंतरराष्ट्रीय चिंता की भावना का समर्थन करता है।' लद्दाख जाकर मोदी ने सुधारी गलतीः ब्रह्म चेलानी ब्रह्म चेलानी ने कहा कि चीन का नाम लिए बगैर मोदी ने चीन को साफ संदेश दे दिया। यह तो उनके भाषण पर चीन की प्रतिक्रिया से ही विदित है। उन्होंने कहा, 'अगर किसी देश का नाम लिए बगैर संदेश उस तक पहुंचाया जा सकता है तो फिर उसका नाम लिए जाने की आवश्यता ही क्या है। लद्दाख के दौरे से दो हफ्ते पूर्व हालांकि प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में अपने संबोधन से भ्रामक स्थिति पैदा कर दी थी। उनके 19 जून के बयान ने चीन को दुष्प्रचार का मौका दिया। चीन की सरकारी मीडिया ने इसे इस तरह प्रसारित किया कि मोदी चीन के साथ आगे कोई टकराव नहीं चाहते। लद्दाख जाकर उन्होंने अपनी इस गलती में सुधार किया।' हर मोर्चे पर देना चाहिए चीन को जवाब उन्होंने कहा कि भारत को चीन की आक्रामकता का हर मोर्चे पर जवाब देना चाहिए, चाहे वह आर्थिक हो या कूटनीतिक। भारत को चीन के खिलाफ वैश्विक स्तर पर कूटनीतिक आक्रामकता दिखानी चाहिए। दुर्भाग्यवश, हॉन्गकॉन्ग के मुद्दे पर भारत की ओर से दिया गया बयान बेहद कमजोर रहा। चीन को भारत से व्यापार अधिशेष के रूप में सालाना लगभग 60 अरब डॉलर मिलते हैं। हालांकि भारत में उसका प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बहुत कम है। चीन ने निवेश की बजाय अपने सामान को भारत में खपाने को ज्यादा तवज्जो दी। भारत के नीति निर्धारकों को यह बात कब समझ आएगी कि चीन को भारत की अत्यधिक जरूरत है, न कि भारत को चीन की। पश्चिमी देशों से केवल कूटनीतिक समर्थन चेलानी ने कहा कि भारत पश्चिम के देशों से कूटनीतिक समर्थन की उम्मीद तो कर सकता है लेकिन सैन्य समर्थन की नहीं। भारत और अमेरिका सामरिक साझेदार हैं, न कि सैन्य साझेदार। अमेरिका से भारत की सैन्य साझेदारी होती भी है तो इससे बहुत अंतर नहीं पड़ने वाला है। साल 2012 में जब चीन ने फिलीपीन से स्कारबोरो शोल छीना था तब अमेरिका ने कुछ नहीं किया जबकि दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग संबंधी समझौता है। कुछ शाब्दिक समर्थन के अलावा अमेरिका, चीन की सैन्य शक्ति के बारे में कुछ गोपनीय जानकारी ही भारत को मुहैया करा सकता है। भारत को खुद से ही चीन की आक्रामकता का जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि चीन ने छल-कपट से अतिक्रमण करते हुए लद्दाख में यथास्थिति को बदल दिया है। भारत चाहता है कि यथास्थिति बरकरार रहे। इस बात की कम ही संभावना है कि चीन शांतिपूर्वक पीछे हटे। इस पृष्ठभूमि में भारत को ऐसे उपाय करने चाहिए कि चीन को उसकी आक्रामकता भारी पड़े। इसके लिए भारत को उसे आर्थिक और कूटनीतिक मोर्चे पर घेरना होगा। चीनी आक्रामकता की ओर दुनिया का ध्यान केंद्रित रखने के लिए भारत को इस सैन्य गतिरोध को लंबा खींचना चाहिए। साथ ही भारत को अपनी 'वन-चाइना' नीति समाप्त करनी चाहिए।
चीन से आने वाले निवेश (Chinese investments), चाइनीज कंपनी, चाइनीज ऐप्स (Banned 59 chinese apps), चीन से आने वाले एफडीआई (FDI from china) और किसी तरह के प्रॉजेक्ट में परोक्ष रूप से चाइनीज एंट्री पर सरकार की पैनी नजर है। भारत की इस कार्रवाई से चीन तिलमिला गया है और वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन और फ्री ट्रेड के नियम कानून की बात करने लगा है। जोमैटो में निवेश रोका पिछले दिनों मोदी सरकार ने चीने से आने वाले FDI के नियम में बदलाव किया था। चीन से आने वाले निवेश को सरकार की मंजूरी की जरूरत है। चाइनीज मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारत सरकार ने फूड डिलिवरी स्टार्टअप Zomato में चीन के निवेशक ऐंट फाइनैंशल (Ant Financial अलीबाबा ग्रुप की सहयोगी कंपनी है) द्वारा 150 मिलियन डॉलर में से आखिरी 100 मिलियन डॉलर (750 करोड़ के करीब) के निवेश को रोक दिया है। इस ट्वीट के जरिए ग्लोबल टाइम्स कहना चाहता है कि किस तरह नई FDI पॉलिसी अपने ही कंपनियों को नुकसान पहुंचा रही है। 59 चाइनीज ऐप्स बैन इकनॉमिक सर्जिकल स्ट्राइक के तहत चीन को कई और बड़े झटके लगे हैं। इस सप्ताह सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स बैन कर दिए। इसमें बाइटडांस का टिकटॉक, अलीबाबा का यूसी न्यूज, शेयर इट जैसे ऐप्स शामिल हैं। सरकार के फैसले के बाद वहां की कंपनी को काफी नुकसान की संभावना है। चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने ल‍िखा है क‍ि बाइटडांस जो क‍ि ट‍िकटॉक की मदर कंपनी है उसे बैन की घटना से 6 ब‍िल‍ियन डॉलर का नुकसान हो सकता है। कंपनी लगातार सफाई दे रही है कि उसका डेटा सेंटर सिंगापुर में है और वह चाइनीज सरकार के साथ डेटा साझा नहीं की है। हाइवे प्रॉजेक्ट्स में चाइनीज कंपनी की एंट्री बैन परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हाइवे प्रॉजेक्ट में चाइनीज एंट्री बंद की जाएगी। इसके अलावा MSME सेक्टर में भी आने वाले निवेश पर रखी जाएगी कि कहीं वह चीन से तो नहीं आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वर्तमान में कोई चाइनीज कंपनी जॉइंट वेचर में भारती हाइवे प्रॉजेक्ट में घुसी होगी तो टेंडर कैंसल कर नया टेंडर जारी किया जाएगा। हीरो साइकिल ने 900 करोड़ का झटका दिया हीरो साइकिल ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए 900 करोड़ रुपये का चीन से व्यापार रद्द कर दिया है। यह व्यापार अगले तीन महीनों में किया जाना था। आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए कंपनी लुधियाना में साइकिल के पुर्जे बनाने वाली छोटी कंपनियों की मदद के लिए आगे बढ़ी है और उन्हें खुद में मर्ज करने का ऑफर दे रही है। JSW ग्रुप ने 3000 करोड़ का झटका दिया JSW ग्रुप की सहयोगी कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ जिंदल ने कहा कि उनकी कंपनी हर साल चीन से 3000 करोड़ का आयात करती है। वह अगले दो सालों में इसे घटाकर शून्य पर ले आएंगे। उन्होंने #BoycottChina के साथ ट्वीट किया और कहा, 'चीन के सौनिकों द्वारा हमारे जवानों पर अकारण किया गया हमला आंखें खोलने वाला है और स्पष्ट कार्रवाई की जरूरत बताता है। हम (जेएसडब्ल्यू समूह) चीन से सालाना 40 करोड़ डॉलर का शुद्ध आयात करते हैं। हम इसे अगले 24 महीने में शून्य पर लाने का संकल्प लेते हैं।' कानपुर-आगरा मेट्रो के लिए चाइनीज कंपनी रिजेक्ट उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने तकनीकी खामियों के चलते कानपुर, आगरा मेट्रो के लिये चीनी कंपनी के टेंडर को रिजेक्ट कर दिया। मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं हेतु मेट्रो ट्रेनों (रोलिंग स्टॉक्स) की आपूर्ति, परीक्षण और चालू करने के साथ-साथ ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम का ठेका बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिया है। BSNL ने टेंडर कैंसल किया BSNL और MTNL से कुछ दिन पहले सरकार ने कहा था कि वह 4G अपग्रेड में चीनी इक्विपमेंट्स का इस्‍तेमाल न करे। बीएसएनएल की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है। BSNL ने 23 मार्च 2020 को जारी टेंडर वापस ले लिया। एक नया टेंडर फ्लोट किया जाएगा जिसमें 'मेक इन इंडिया' को प्रिफरेंस दी जाएगी। रेलवे ने थर्मल कैमरा का टेंडर कैंसल किया इसके अलावा रेलवे ने भी थर्मल कैमरा खरीदने के लिये टेंडर को रद्द कर दिया है। विभिन्न विक्रेताओं से मिली प्रतिक्रिया के बाद यह कदम उठाया गया है। उनका कहना था कि उपकरण की खरीद को लेकर जो चीजें मांगी गई हैं, उससे चीनी कंपनियों को लाभ होगा। रेलवे का उपक्रम रेल टेल ने पिछले महीने 800 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित निगरानी कैमरे के लिये टेंडर जारी किया था। माना जा रहा है कि उससे चीन की कंपनी हिकविजन को लाभ मिल सकता है। हिकविजन दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो निगरानी कंपनी है। कंपनी का फिलहाल भारत के CCTV बाजार पर दबदबा है। महाराष्ट्र सरकार ने 5 हजार करोड़ के प्रॉजेक्ट्स ठंडे बस्ते में डाला चीन को महाराष्ट्र सरकार से बड़ा झटका लगा। वहां उद्धव सरकार ने चीनी कंपनियों के साथ साइन तीन अग्रीमेंट को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। ये तीन प्रॉजेक्ट करीब 5 हजार करोड़ के थे। इन्हें हाल ही में मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0 इंवेस्टर समिट में साइन किया गया था। इस बारे में इंडस्ट्री मिनिस्टर सुभाष देसाई ने बताया कि ये अग्रीमेंट गलवान हिंसा से पहले साइन हुए थे। केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दे दी गई है। विदेश मंत्रालय ने फिलहाल चीन के साथ कोई और अग्रीमेंट साइन नहीं करने की सलाह दी है। 471 करोड़ का रेलवे का कॉन्ट्रैक्ट कैंसल गलवान में झड़प के तुरंत बाद रेलवे ने भी चीनी कंपनी का ठेका रद्द किया था। यह प्रॉजेक्ट करीब 471 करोड़ का था। यह चीनी कंपनी बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजायन इंस्टीट्यूट के पास था। इसमें कानपुर और मुगलसराय के बीच 417 किलोमीटर लंबे खंड पर सिग्नल और दूरसंचार का काम होना था। रेलवे ने कहा कि ठेका काम की स्लो स्पीड की वजह से रद्द किया जा रहा है।
नई दिल्ली चीन से साथ पूर्वी लद्दाख सीमा पर चल रही तनातनी को देखते हुए सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम तेज कर दिया है। इनमें कई हाइवे परियोजनाएं भी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बन रही कई परियोजनाओं पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और National Highways and Infrastructure Development Corporation (एनएचआईडीसीएल) काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक 17 स्टैटजिक हाइवे-कम-एयरस्ट्रिप पर भी काम चल रहा है जिनमें से तीन का काम पूरा हो चुका है। इन पर जरूरत पड़ने पर विमान को उतारा जा सकता है। उन्होंने साथ ही कहा कि उत्तराखंड के चारों धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को ऑल वेदर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए भी 12,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना का काम जोरशोर से चल रहा है। गडकरी ने कहा कि बीआरओ ने ऋषिकेश-धरासू नेशनल हाइवे पर चंबा शहर के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग खोदकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसके लिए ऑस्ट्रिया की अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया। इसे तय समय से तीन महीने पहले ही अक्टूबर में ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। हाइवे पर एयरस्ट्रिप गड़करी ने कहा, 'हमने 17 स्ट्रैटजिक प्रोजेक्ट्स में से तीन परियोजनाएं पूरी कर रही हैं। इनमें से अधिकांश सीमावर्ती इलाकों में हैं। बाकी परियोजनाओं पर भी काम तेजी से चल रहा है। इनमें एयरस्ट्रिप भी बनाई जा रही हैं।' उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को रक्षा मंत्रालय के सहयोग से बनाया जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर सीमावर्ती इलाकों में हाइवे को एयरस्ट्रिप में बदला जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्ट्रिप पर ट्रैफिक को रेलवे की तरह के इलेक्ट्रॉनिक गेट सिस्टम में कंट्रोल किया जाएगा। इससे जरूरत पड़ने पर वहां विमान उतर सकते हैं और उड़ान भर सकते हैं। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया था जिसमें हाइवे और डिफेंस मिनिस्ट्री के अधिकारियों को शामिल किया गया था। गडकरी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए भारतमाला परियोजना के तहत कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं। ये परियोजनाएं राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर में शुरू की गई हैं। इसका मकसद सीमावर्ती इलाकों का सर्वांगीण विकास करना है। इससे वहां इंडस्ट्री जाएगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि भारतमाला परियोजना के पहले चरण में 34,800 किमी लंबी सड़कें बनाई जा रही हैं जिन पर 5.35 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि बेहतर बुनियादी संरचना उद्योग और रोजगार लाता है। इसके साथ ही, यह सीमावर्ती क्षेत्रों में कृषि और अन्य उपज के मूल्य को बढ़ावा देगा। धारचुला-लिपेलेख सड़क उन्होंने कहा कि कुछ सबसे कठिन इलाकों में बीआरओ काम कर रहा है और महत्वपूर्ण परियोजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहा है। हाल ही में बीआरओ ने धारचुला से लिपुलेख तक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सड़क पूरी की है, जिसे कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग के रूप में जाना जाता है। नवनिर्मित 80 किलोमीटर की सड़क चीन की सीमा के साथ 17,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित लिपुलेख दर्रा को उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रा को धारचुला से जोड़ती है। इस परियोजना के पूरा होने से कैलाश मानसरोवर यात्रा अधिक सुगम हो जाएगी। धारचुला-लिपुलेख सड़क पिथौरागढ़-तवाघाट-घाटीबाग मार्ग का विस्तार है। यह घाटीबाग से निकलती है और कैलाश मानसरोवर के प्रवेश द्वार लिपुलेख दर्रे पर समाप्त होती है। 80 किलोमीटर की इस सड़क में ऊंचाई 6,000 फुट से 17,060 फुट हो जाती है। इस सड़क के निर्माण में बीआरओ ने कई जानें गंवाईं और काली नदी में गिरने के बाद 25 उपकरण भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार देश के समग्र बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए 22 ग्रीन एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है।
वॉशिंगटन/लंदन भारत समेत एशिया में पड़ोसी देशों के साथ चीन की बढ़ती दादागिरी को देखते हुए अमेरिका ने ड्रैगन से मुकाबले के लिए कमर कस ली है। अमेरिका अपने हजारों सैनिकों को जापान से लेकर ऑस्‍ट्रेलिया से तक पूरे एशिया में तैनात करने जा रहा है। डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन का मानना है कि इंडो-पैसफिक इलाके में शीत युद्ध के बाद यह सबसे महत्‍वपूर्ण भूराजनैतिक चुनौती है। इस तैनाती के बाद अमेरिकी सेना अपने वैश्विक दबदबे को फिर से कायम करेगी। उधर, ब्रिटेन भी अपने हजारों कमांडो स्‍वेज नहर के पास तैनात कर रहा है। अमेरिका जर्मनी में तैनात अपने हजारों सैनिकों को एशिया में तैनात करने जा रहा है। ये सैनिक अमेरिका के गुआम, हवाई, अलास्‍का, जापान और ऑस्‍ट्रेलिया स्थिति सैन्‍य अड्डों पर तैनात किए जाएंगे। जापान के निक्‍केई एशियन रिव्‍यू की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की प्राथमिकता बदल गई है। शीत युद्ध के दौरान अमेरिका के रखा विशेषज्ञों का मानना था कि सोवियत संघ पर नियंत्रण रखने के लिए यूरोप में बड़ी तादाद में सेना को रखना जरूरी है। अमेरिका के निशाने पर आया चीन रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2000 के दशक में अमेरिका का फोकस मुख्‍य रूप से आतंकवाद पर था और उसने इराक तथा अफगानिस्‍तान में आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़ा था। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने पिछले महीने अपने एक लेख में कहा था, 'चीन और रूस जैसी दो महाशक्तियों के साथ प्रतिस्‍पर्द्धा के लिए अमेरिकी सेना को निश्चित रूप से अग्रिम इलाके में पहले के मुकाबले ज्‍यादा तेजी से सेना को तैनात करना होगा।' इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए अमेरिका जर्मनी से अपने सैनिकों संख्‍या 34500 से घटाकर 25 हजार करने जा रहा है। इन 9500 अमेरिकी सैनिकों को इंडो- पैसफिक इलाके में तैनात किया जाएगा या फिर उन्‍हें अमेरिका में स्थित सैन्‍य अड्डे पर भेजा जाएगा। अमेरिका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा, 'एशिया में अमेरिका और हमारे सहयोगी देश कोल्‍ड वार के बाद सबसे बड़ी भूराजनीतिक चुनौती का सामना कर रहे हैं।' उधर, चीन लगातार अपनी सेना पर भारी खर्च कर रहा है। एक अनुमान के मुताबिक चीन रूस के मुकाबले तीन गुना ज्‍यादा पैसा रक्षा पर खर्च कर रहा है। चीन की रणनीति है कि अमेरिकी जंगी जहाजों और फाइटर जेट को अपने करीब न आने दे। इसके लिए चीन अपनी मिसाइल क्षमता को बढ़ा रहा है। साथ ही रेडार क्षमता को और ज्‍यादा आधुनिक बना रहा है। अमेरिकी सेना ने बदल दी अपनी रणनीति विश्‍लेषकों का मानना है कि अमेरिकी सेना के वैश्विक संचालन में तीन बदलाव आए हैं। पहला-अमेरिकी सेना का ध्‍यान अब यूरोप और पश्चिम एशिया से हटकर एशिया प्रशांत इलाके पर हो गया है। दूसरा-अमेरिकी सेना का जमीनी जंग की बजाय समुद्र और हवा में युद्ध पर फोकस हो गया है। तीसरा: ट्रंप प्रशासन अब अमेरिकी सेना पर होने वाले खर्च को घटाना चाहता है। अमेरिक तेल की चाहत में पश्चिम एशिया गया था लेकिन अब यह खुद उसके यहां भी पैदा होने लगा है। चीन से निपटने के लिए अब अमेरिकी सेना एयर और समुद्र में जंग लड़ने पर अपना फोकस कर रही है। अमेरिकी सेना का मानना है कि अगर चीन से साउथ चाइना सी, ईस्‍ट चाइना सी या हिंद महासागर में युद्ध लड़ना पड़ा तो यह क्षमता बेहद जरूरी होगी। वर्ष 1987 में एशिया और प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के 1,84,000 सैनिक थे लेकिन वर्ष 2018 में यह घटकर 1,31,000 हो गए। ट्रंप प्रशासन अब दक्षिण कोरिया और जापान के साथ सैनिकों को लेकर वार्ता कर रहा है। चीन से निपटने के लिए ब्रिटेन एशिया में भेज रहा सैनिक फाइनेंशियल टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के खतरे से निपटने लिए अमेरिका का करीबी सहयोगी ब्रिटेन भी एशिया में अपने सैनिक भेज रहा है। ब्रिटेन की सेना का मानना है कि एशियाई सहयोगी देशों के साथ नजदीकी संबंध रखकर, कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता का इस्‍तेमाल करके और स्‍वेज नहर के पास और ज्‍यादा सैनिक तैनात करके चीन पर नकेल कसा जा सकता है। इसके लिए ब्रिटेन के तीनों ही सेनाओं के प्रमुख मंत्रियों से मिले थे। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस के खात्‍मे के बाद दुनिया में आर्थिक संकट, विवाद और लड़ाई बढ़ जाएगी। ब्रिटेन के सेना प्रमुखों की बैठक में चीन के खतरे पर सबसे ज्‍यादा चर्चा हुई। ब्र‍िटेन में चीन के साथ संबंधों को नए सिरे से पारिभाषित करने पर जोर दिया जा जा रहा है। इसके अलावा ताइवान के साथ संबंध को मजबूत करने जोर दिया जाएगा। इसके लिए ब्रिटेन दक्षिण कोरिया और जापान के साथ संबंध को और ज्‍यादा मजबूत करेगा। ब्रिटेन की शाही नौसेना ने ऐलान किया है कि वह स्‍थायी रूप से स्‍वेज नहर के पूर्व में कुछ हजार कमांडो हमेशा के लिए तैनात कर रही है। इन्‍हें संकट के समय कभी भी तैनात किया जा सकेगा। बता दें कि स्‍वेज नहर दुनिया का सबसे व्‍यस्‍त मार्ग है और चीन का बड़े पैमाने पर सामान इसी रास्‍ते से यूरोप जाता है।
पेइचिंग चीन ने आधिकारिक तौर पर पहली बार स्‍वीकार किया है कि उसका भूटान के साथ पूर्वी इलाके में सीमा विवाद है। चीन की यह स्‍वीकारोक्ति के भारत के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण है। दरअसल, भूटान की पूर्वी अरुणाचल प्रदेश से लगती है और इसी इलाके में अब चीन सीमा विवाद का दावा कर रहा है। चीन ने कहा है क‍ि उसका भूटान के साथ कभी सीमा विवाद सुलझा नहीं है। हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने कहा कि भूटान के साथ उसका लंबे समय से पूर्वी, मध्‍य और पश्चिमी इलाके में सीमा विवाद है। चीन ने भारत की ओर इशारा करते हुए कहा कि किसी तीसरे पक्ष को चीन-भूटान सीमा विवाद में उंगली नहीं उठानी चाहिए। चीन और भूटान ने वर्ष 1984 से लेकर 2016 के बीच में अब तक 24 दौर की बातचीत की है। इस दौरान बातचीत में केवल पश्चिम और मध्‍य इलाके के विवाद पर चर्चा हुई थी। पूर्वी इलाके में कभी भी सीमा विवाद को लेकर बातचीत नहीं भूटान के सूत्रों के मुताबिक चीन और भूटान के बीच पूर्वी इलाके में कभी भी सीमा विवाद को लेकर बातचीत नहीं हुई थी। दोनों पक्षों ने मध्‍य और पश्चिमी इलाके में सीमा विवाद को माना था। यहां कि सीमा विवाद को सुलझाने के लिए एक पैकेज पर सहमति बनी थी। यदि चीन को पूर्वी सेक्‍शन में अपनी स्थिति वैधानिक लग रही थी कि तो उसे यह मुद्दा पहले उठाना चाहिए था।' उधर, भूटान के एक विशेषज्ञ का कहना है कि यह पूरी तरह से चीन का नया दावा है। दोनों पक्षों के जिन दस्‍तावेजों पर साइन हुए हैं, उनमें केवल पश्चिमी और मध्‍य हिस्‍से में विवाद की बात कही गई थी।' चीन के इस नए दावे पर भारत ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। चीन के विदेश मंत्रालय ने भूटान के साथ पूर्वी इलाके में वास्‍तविक विवाद के बारे में विस्‍तृत जानकारी नहीं दी। वन्‍यजीव अभयारण्य की जमीन को 'विवादित' बताया इससे पहले चीनी ड्रैगन ने भूटान की एक नई जमीन पर अपना दावा ठोका था। चीन ने ग्‍लोबल इन्‍वायरमेंट फसिलिटी काउंसिल की 58वीं बैठक में भूटान के सकतेंग वन्‍यजीव अभयारण्य की जमीन को 'विवादित' बताया। साथ ही इस परियोजना को होने वाली फंडिंग का 'विरोध' करने का प्रयास किया। भूटान ने चीन के इस कदम का कड़ा विरोध किया और जमीन को अपना अभिन्‍न अंग बताया था। चीन के दावे के उलट वास्‍तविकता यह है कि पिछले वर्षों में अभ्‍यारण्‍य की जमीन को लेकर कभी विवाद नहीं रहा था। हालांकि भूटान और चीन के बीच अभी सीमाकंन नहीं हुआ है। चीन की इस नापाक चाल पर भूटान ने कड़ा विरोध किया। भूटान ने चीन के इस दावे पर आपत्ति जताते हुए कहा, 'साकतेंग वन्‍यजीव अभयारण्य भूटान का अभिन्‍न और संप्रभु हिस्‍सा है।'
नई दिल्ली, 05 जुलाई 2020, भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव चल रहा है. इस बीच दक्षिण चीन सागर में चीनी नौसेना के युद्धाभ्यास की तस्वीरें भी सामने आई हैं. ग्लोबल टाइम्स ने 1 जुलाई से चल रहे युद्धाभ्यास की तस्वीरों के साथ लिखा है कि चीन के दक्षिणी, उत्तरी और पूर्वी थिएटर कमांड्स ने दक्षिणी चीन सागर, पीला सागर और पूर्वी चीन सागर में अपना नौसैनिक कौशल दिखाया है. भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव चल रहा है. इस बीच दक्षिण चीन सागर में चीनी नौसेना के युद्धाभ्यास की तस्वीरें भी सामने आई हैं. ग्लोबल टाइम्स ने 1 जुलाई से चल रहे युद्धाभ्यास की तस्वीरों के साथ लिखा है कि चीन के दक्षिणी, उत्तरी और पूर्वी थिएटर कमांड्स ने दक्षिणी चीन सागर, पीला सागर और पूर्वी चीन सागर में अपना नौसैनिक कौशल दिखाया है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक इस युद्धाभ्यास में 054 ए फ्रिगेट्स और 052 डी गाइडेड मिसाइल्स डिस्ट्रॉयर्स का बखूबी इस्तेमाल किया गया. भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच चीन से आ रही इन तस्वीरों को अपनी शक्ति दिखाने का उपक्रम कहा जा रहा है, लेकिन रक्षा विशेषज्ञ इसे चीन की विस्तारवादी सोच का नमूना मान रहे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक चीन की नजर केवल गलवान पर नहीं, दक्षिण चीन सागर के द्वीपों पर भी है. दरअसल, दक्षिण चीन सागर में लगभग 250 द्वीप हैं. इन सभी पर चीन कब्जा करना चाहता है. दुनिया का करीब एक तिहाई लगभग तीन ट्रिलियन डॉलर का व्यापार इसी समुद्री रास्ते से होता है.चीन की मंशा है कि इन द्वीपों पर कब्जा कर यहां से गुजरने वाले हर जहाज पर नजर रखे, उन्हें रोके-टोके. रक्षा विशेषज्ञ एसपी सिन्हा ने आजतक से कहा कि चीन को सख्ती से रोकना होगा. चीन को अभी नहीं रोका गया तो कोरोना से हालात सामान्य होते ही वह इन सभी द्वीपों पर कब्जा कर लेगा. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि जमीन पर विस्तारवाद को आजमाने के बाद चीन समुद्र में भी इसी रवैये को आगे बढ़ा रहा है. चीन, दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता रहा है. उसे अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भी इस मुद्दे पर मुंह की खानी पड़ी थी. जापान और वियतनाम दक्षिण चीन सागर में चीन की मौजूदगी का विरोध करते रहे हैं. दक्षिण चीन सागर का फ्री रहना जापान और ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय व्यापार के लिहाज से भी जरूरी है. बता दें कि अमेरिका ने मिसाइलों से लैस अपने तीन जंगी जहाज इंडो पैसिफिक सी में भेजा है. अमेरिका के ये जंगी जहाज जापान, वियतनाम, दक्षिण कोरिया के अपने ठिकानों के पास अभ्यास करेंगे. बता दें कि भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर तनावपूर्ण माहौल है. पीएम मोदी ने भी लद्दाख का दौरा कर सैन्य अधिकारियों से हालात की जानकारी ली थी.
हॉन्‍ग कॉन्‍ग हुवावे के बल पर वर्ष 2030 तक डिजीटल तकनीक की दुनिया पर राज करने का सपना देख रहे चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को बड़ा झटका लगा है। दुनिया में चीन की 'ताकत' का प्रतीक कहे जानी वाली हुवावे कंपनी पर अमेरिका ने ताजा प्रतिबंध लगा दिया है। इससे हुवावे की अमेरिकी तकनीकों तक पहुंच बहुत सीमित हो गई है। इन प्रतिबंधों के बाद के अब हुवावे के 5G तकनीक मुहैया कराने के वादे पर सवाल उठने लगे हैं। संकट की इस घड़ी में भारत और पूरी दुनिया में बढ़ रहे चीन विरोधी माहौल ने हुवावे की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक हुवावे इस समय बहुत ज्‍यादा दबाव में है। उसकी अमेरिकी तकनीकों तक पहुंच इससे पहले इतनी कम कभी नहीं थी। अब दुनियाभर में मोबाइल कंपनियां यह सवाल कर रही हैं कि क्‍या हुवावे समय पर अपने 5G तकनीक मुहैया कराने के वादे को पूरा कर पाएगी या नहीं। यही नहीं लद्दाख में सीमा पर चल रहे भारी तनाव से दुनिया के विशालतम बाजारों में से एक भारत में चीनी कंपनी के लिए संकट पैदा हो गया है। यही नहीं पूरे विश्‍व में चीन विरोधी भावनाएं तेज होती जा रही हैं। हुवावे के खिलाफ यूरोप में बदलाव की शुरुआत अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पिछले महीने घोषणा की थी कि 'हुवावे के खिलाफ माहौल बहुत खराब हो गया है क्‍योंकि दुनियाभर में लोग चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के सर्विलांस स्‍टेट के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।' पोम्पियो ने चेक रिपब्लिक, पोलैंड और इस्‍टोनिया जैसे देशों की तारीफ की जो केवल 'विश्‍वसनीय वेंडर्स' को ही अनुमति दे रहे हैं। पोम्पियो ने पिछले दिनों भारत की टेलिकॉम कंपनी जियो की भी तारीफ की थी जिसने हुवावे की तकनीक को नहीं लिया है। वॉशिंगटन स्थित थिंक टैंक न्‍यू अमेरिकन सिक्‍यॉरिटी की शोधकर्ता कारिसा नेइश्‍चे ने कहा कि यूरोप में बदलाव की शुरुआत हो गई है। उन्‍होंने कहा कि यूरोप के देश और मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां इस बात से बहुत चिंतित हैं कि अमेरिकी प्रतिबंधों से हुवावे के बिजनस को बहुत बड़ा झटका लगा है और वह सही समय पर 5G तकनीक मुहैया नहीं करा पाएगी। दरअसल, अमेरिकी प्रतिबंधों के दायरे में ताइवान की कंपनी टीएसएमसी भी आ गई है जो हुवावे को चिप और अन्‍य जरूरी उपकरण मुहैया कराती है। चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी से हुवावे के संबंध: अमेरिका विशेषज्ञों के मुताबिक टीएसएमसी के चिप की मदद के बिना हुवावे 5G बेस स्‍टेशन और अन्‍य उपकरण नहीं बना पाएगी। इससे हुवावे का 5G बिजनस गंभीर खतरे में पड़ गया है। उनका कहना है कि अगर अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम नहीं हुआ तो हुवावे 5G उपकरण मुहैया नहीं करा पाएगी। उधर, हुवावे ने दावा किया है कि उसे उनके ग्राहकों से पूरा सहयोग मिल रहा है। हालांकि कंपनी ने माना कि अमेरिकी प्रतिबंधों से उसे बहुत ज्‍यादा संकट का सामना करना पड़ रहा है। ब्रिटेन में इसकी शुरुआत हो गई है और पीएम बोरिस जॉनसन हुवावे से किनारा करने जा रहे हैं। अमेरिका हुवावे को संदेह की दृष्टि से देखता है और उसका मानना है कि कंपनी के चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी से गहरे संबंध हैं। उधर, हुवावे का दावा है कि वह एक निजी फर्म है और उसके हजारों कर्मचारी उसे चलाते हैं। आलोचकों का कहना है कि चीन हुवावे को अन्‍य देशों में जासूसी करने के लिए भी दबाव डाल सकता है। हुवावे का कहना है कि ऐसा कभी नहीं हुआ है और कभी ऐसे आदेश आते हैं तो वह उसे ठुकरा देगी। भारत बन रहा चीन के लिए चिंता का सबब सीएनएन के मुताबिक चीन का अमेरिका के साथ चल ही रहा है और इस बीच अब भारत और यूरोपीय देशों से ताजा तनाव ने उसकी चिंता को और ज्‍यादा बढ़ा दिया है। भारतीय विदेश नीति के व‍िशेषज्ञ चैतन्‍य गिरी कहते हैं कि भारत अब विचार कर रहा है कि क्‍या उसे 5G नेटवर्क में हुवावे के उपकरणों के साथ जाना चाहिए या नहीं। इससे पहले भारत ने हुवावे को 5G नेटवर्क के लिए ट्रायल में भाग लेने की अनुमति दी थी। हालांकि गलवान घाटी में 20 नागरिकों की निर्मम हत्‍या के बाद अब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। गिरी कहते हैं कि चीन पर कोरोना वायरस को फैलाने का आरोप लगा है जिससे भारत में उसके खिलाफ लोगों को अभियान तेज हो गया है। भारत सरकार ने चीन के टिक टॉक समेत 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा द‍िया है। अब भारत का अगला कदम हुवावे हो सकता है। जनता में भी यह माहौल बन रहा है कि चीनी सामानों का बहिष्‍कार करना है। दुनिया के बड़े लोकतंत्र एक सुर में बोल रहे हैं और वे जानते हैं कि क्‍या दांव पर लगा है।
नई दिल्ली LAC पर चीन के साथ तनाव के बीच भारत ने सीमा पर अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। भारतीय वायुसेना ने पहले ही अपने युद्धक विमानों को सीमा के पास एयरबेस पर तैनात कर दिया था। अब एयरफोर्स के सुखोई Su-30MKI और मिग 29 विमानों के साथ अपाचे हेलिकॉप्टर भी सीमा पर उड़ान भरते नजर आते हैं। भारतीय सेना चीन सीमा पर एयर ऑपरेशन कर रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत चीन को संदेश दे चुका है कि किसी भी मामले में थोड़ा भी समझौता नहीं किया जाएगा। गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत और हिंसक झड़प के बाद भारत ने कमर कस ली है। चीन की हेकड़ी को देखते हुए भारत ने सीमा पर अपने विमान तैनात कर दिए। सीमा पर मिग, सुखोई और हरक्युलिस विमान पहले से तैनात थे लेकिन अब अकसर ये सीमा के पास उड़ान भरते देखे जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि तीनों सेनाओं से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। LAC पर तैनात एक स्कॉड्रन लीडर ने कहा कि सभी बेस पर भारतीय वायुसेना पूरी तरह से तैयार है और किसी भी चुनौती का सामना कर सकती है। उन्होंने कहा, जवानों का जोश हमेशा हाइ रहता है औऱ आसमान की ऊंचाइयों को छूने के लिए वे तैयार रहते हैं। बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी भी जवानों की हौसला आफजाई और चीन को कड़ा संदेश देने के लिए लेह पहुंचे थे। उन्होंने विस्तारवादी चीन को लताड़ा भी और घायल जवानों से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत न किसी के सामने कभी झुका है और न ही झुकेगा। अपाचे हेलिकॉप्टर की खासियत ये युद्धक हेलिकॉप्टर अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बनाए हैं। इसका कुल वजन 6838 किलोग्राम के आसपास होता है। ये अधिकतम 279 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकते हैं। इसमें दो टर्बोशाफ्ट इ्ंजन होते हैं ज। इसमें एयर टु एयर मिसाइलें, रॉकेट और गन की क्षमता होती है। इसकी ऊंचाई लगभग 15.24 फीट होती है और पंख 17.15 फीट तक फैले होते हैं। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय वायुसेना युद्ध के दौरान बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। युद्ध के साथ ही सेना के सहयोग का काम भी करती है और जरूरी सामान को भी पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि सेना किसी भी स्थिति के लिए तैयार है।
नई दिल्ली दुनिया की सबसे बड़ी नोडल हेल्थ एजेंसी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के प्रयासों की प्रशंसा की है। साथ ही WHO का कहना है कि भारत को अब कोरोना वायरस से जुड़े डेटा मैनेजमेंट पर भी फोकस करना चाहिए। WHO का मानना है कि भारत की सबसे बड़ी समस्या विशाल जनसंख्या और भौगोलिक विविधता है। इसलिए डेटा इकट्ठा करना और जरूरी हो जाता है। राजनीतिक नेतृत्व को सराहा WHO ने भारत सरकार की मजबूत राजनीतिक नेतृत्व की तारीफ की। भारत ने कोरोना वायरस की महामारी में टेस्टिंग से लेकर उसे बड़े स्तर तक ले जाने तक अच्छी भूमिका अदा की है। साथ ही भारत ने कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन लगाया और फिर उसी तरीके से अनलॉक किया है। लेकिन अब हम नए चरण में पहुंच गए हैं, इसलिए भारत और इसके जैसे दूसरे देशों को एक लंबी रणनीति के बारे में सोचना चाहिए। भारत टेस्टिंग के मामले में आत्मनिर्भर न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि आज भारत प्रतिदिन 2 लाख से अधिक कोरोनो टेस्ट कर रहा है। साथ ही भारत टेस्टिंग किट भी विकसित कर रहा है। ये भारत के लिए बड़ी सफलता है कि भारत टेस्टिंग के मामले में आत्मनिर्भर हुआ है। और इसे आगे बढ़ा भी रहा है। मगर अब भारत को कोरोना से जुड़े डेटा पर भी खास फोकस करना होगा, व्यवस्थित रूप से डेटा को इकट्ठा करना होगा। डेटा के लिए नेशनल गाइलाइन जरूरी डेटा कैसे इकट्ठा किया जाए इस पर WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कोरोना वायरस से जुड़े डेटा को कैसे रिपोर्ट करना है इसको लेकर नेशनल गाइडलाइन होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो आप डेटा की तुलना नहीं कर पाएंगे। हर इकाई अपने तरीके से चीजों को रिपोर्ट कर रही है। डब्ल्यूएचओ ने कुछ तरीके भी बताए हैं, जिसे सरकार अपना सकती है। देश में तेजी से फैल रहा है वायरस बता दें कि भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या साढे 6 लाख के करीब पहुंच गया है। वहीं अभी तक 18,655 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही 442 लोगों की मौत हो गई है और 22771 नए केस सामने आए हैं।
इस्लामाबाद चीन के समर्थन को लेकर पाकिस्तानी विदेश विभाग ने प्रधानमंत्री इमरान खान को सीधी चेतावनी दी है। विदेश विभाग ने सीधे तौर पर चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान ने चीन का समर्थन करना नहीं छोड़ा तो उसे वैश्विक स्तर पर अलगाव का सामना करना पड़ेगा। हाल में ही चीन के कहने पर पाकिस्तान ने लद्दाख से लगी सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती को बढ़ाया है। पाक को वैश्विक स्तर पर होगा नुकसान विदेश विभाग ने कहा कि भारत से तनातनी और कोरोना संकट के कारण चीन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का सामना कर रहा है। ऐसी स्थिति में अगर पाकिस्तान चीन के साथ अपनी नीतियों की समीक्षा नहीं करता है तो वह विश्व की आर्थिक महाशक्तियों के गुस्से को भड़काएगा। ये महाशक्तियां भारत के साथ टकराव के बाद चीन को विश्व स्तर पर अलग-थलग करने के लिए काम कर रही हैं। यूरोपीय यूनियन ने दिया पहला झटका चीन की विस्तारवादी नीतियों और हठधर्मिता का अमेरिका समेत यूरोप के कई देश खुले तौर पर विरोध कर रहे हैं। चीन का आंख मूंदकर समर्थन कर रहे पाकिस्तान को पहला झटका तब लगा जब यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन ने पाकिस्तानी एयरलाइंस के विमानों के उड़ान भरने के लिए प्रतिबंधित कर दिया। पाकिस्तान ने यूरोपीय देशों के यह समझाने का भरसक प्रयास किया कि उसके पास योग्य पायलट हैं लेकिन इन देशों ने अपने फैसले को नहीं बदला। पाकिस्तान में भी चीन के खिलाफ विद्रोह चीन के खिलाफ केवल वैश्विक स्तर पर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे और गिलगित-बाल्टिस्तान में भी जमकर विरोध हो रहा है। यहां के नागरिकों का आरोप है कि चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर में स्थानीय नागरिकों को कोई भागीदारी नहीं दी गई है। जबकि यहां से रिसोर्स का जमकर दोहन किया जा रहा है। इस परियोजना में काम करने के लिए चीन से सस्ते श्रमिक बुलाए जा रहे हैं। चीन यहां की परंपराओं की भी सम्मान नहीं कर रहा। चीन का मोहरा बनने को तैयार पाकिस्‍तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि 'एक जैसी चुनौतियों के आगे दोनों देशों के बीच एक-दूसरे का समर्थन करने की परंपरा रही है।' भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के बीच कुरैशी ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से शुक्रवार को फोन पर बात की। इसमें मुख्‍य रूप से चर्चा लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पर बने हालात पर ही हुई। पाकिस्‍तान ने फिर से 'वन चाइना' पॉलिसी का समर्थन किया है और कहा कि वह 'हांग कांग, ताइवान, तिब्‍बत और जिनझियांग में' चीन का समर्थन करता है। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी पैंतरेबाजी शुरू कर दी है। उन्‍होंने मिलिट्री और इंटेलिजेंस के टॉप अधिकारियों की मीटिंग बुलाई जिसका एजेंडा भारत-चीन सीमा विवाद के इर्द-गिर्द ही रहा।
नई दिल्ली भारत में बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। आंकड़ों के मुताबिक सोशल मीडिया यूजर की संख्या देश में 50 करोड़ से भी ज्यादा है। इसके बावजूद सोशल मीडिया के बाजार में विदेश कंपनियों का बोलबाला है। रविवार को देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहले देसी सोशल मीडिया ऐप अलाइमेंट्स (Elyments) को लॉन्च करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर डेटा प्रिवेसी को लेकर अकसर सवाल उठते रहे हैं। इस मामले में विदेश कंपनियां फेल दिखाई देती हैं। इसलिए इस सोशल मीडिया ऐप में प्रमुख तौर पर डेटा प्रिवेसी को आगे रखा गया है। रविवार को लॉन्चिंग के कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी मौजूद रहेंगे। ऐप लॉन्चिंग के समय योगगुरु रामदेव, अयोध्या राम रेड्डी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रह सकते हैं। बताया जा रहा है कि Elyments ऐप में यूजर का डेटा सुरक्षित रहेगा और बिना अनुमति को कोई तीसरी पार्टी नहीं ले सकेगी। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अब भी मौजूद है औऱ लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग नहीं हुई थी जो कि कल होने जा रही है। यह ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध होगा और इसमें ऑडियो-विडियो कॉलिंग की भी सुविधा दी जाएगी। भारत ऐप और सोशल मीडिया के मामले में भी आत्मनिर्भर बनने की कवायद कर रह है। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प और हेकड़ी दिखाने के बाद भारत ने चीन के 59 ऐप बैन कर दिए थे। वहीं पीएम मोदी ने देश के लोगों को ऐप बनाने के लिए चैलेंज भी दे दिया है। इससे देश की आगे की नीति स्पष्ट है। भारत दुनिया के लिए सोशल मीडिया और तकनीक के मामले में भी बड़ा बाजार है। इसका फायदा भारत भी उठा सकता है।
न्यूयॉर्क चीन की आक्रामकता और विस्तारवादी नीतियों से तंग लोग अब दुनियाभर में सड़कों पर उतर रहे हैं। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय अमेरिकी, तिब्बती और ताइवानी नागरिकों ने चीन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोग बॉयकाट चाइना और स्टॉप चाइनीज एब्यूज जैसे पोस्टर भी लिए दिखे। दो दिन पहले शिकागो में भी चीन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे। टाइम्स स्क्वॉयर पर जुटे लोग ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वॉयर पर बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी लोगों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भारत माता की जय और अन्य देशभक्ति नारे लगाये। साथ ही, उन्होंने भारत के खिलाफ चीन की आक्रमकता को लेकर उसका (चीन का) आर्थिक बहिष्कार करने और उसे राजनयिक स्तर पर अलग-थलग करने की भी मांग की। बॉयकाट चाइना से गूंजा टाइम्स स्क्वॉयर न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में रह रहे भारतीयों और भारतीय संघों के परिसंघ (एफआईए) के अधिकारियों ने बॉयकाट चाइना, भारत माता की जय और चीनी आक्रामकता को रोको जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर चेहरे पर मास्क पहनकर प्रदर्शन किया। उनके हाथों में हम शहीद जवानों को सलाम करते हैं के पोस्टर थे। तिब्बती और ताइवानी लोग भी हुए शामिल प्रदर्शन में तिब्बती और ताइवानी समुदाय के सदस्य भी शामिल हुए। उन्होंने तिब्बत भारत के साथ खड़ा है, मानवाधिकारों, अल्पसंख्यक समुदायों के धर्मों, हांगकांग के लिए न्याय, चीन मानवता के खिलाफ अपराध रोके और बॉयकाट चाइना के पोस्टर ले रखे थे। समुदाय के नेताओं, प्रेम भंडारी और जगदीश सहवानी ने शुक्रवार को इस प्रदर्शन का आयोजन किया। लोग बोले- चीन को देंगे करारा जवाब जयपुर फुट यूएसए के अध्यक्ष भंडारी ने कहा कि आज का भारत 1962 के भारत से अलग है। हम चीनी आक्रामकता और इसकी अंतरराष्ट्रीय धौंस को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम चीन के अहंकार का करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ एक हिसंक झड़प में 20 (भारतीय) जवानों के शहीद होने से बहुत व्यथित हैं।
नई दिल्ली चीन की हरकतों का जवाब देने के लिए भारत सरकार ने न सिर्फ 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है बल्कि अब इस मामले में भी भारत को 'आत्मनिर्भर' बनाने की योजना है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि वह आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च करने जा रहे हैं। मोदी ने लिखा, 'आज मेड इन इंडिया ऐप्स बनाने के लिए तकनीकी और स्टार्टअप समुदाय के बीच अपार उत्साह है। इसलिए @GoI_MeitY और @AIMtoInnovate मिलकर इनोवेशन चैलेंज शुरू कर रहे हैं।' पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है या फिर आपको लगता है कि कुछ अच्छा करने का दृष्टिकोण और क्षमता है तो टेक कम्युनिटी के साथ जुड़ जाइए। प्रधानमंत्री मोदी ने लिंक्डइन पर अपने विचार रखे हैं। भारत सरकार ने चीन के कई ऐसे ऐप बैन कर दिए हैं जो कि भारत में बेहद लोकप्रिय हो गए थे और मोटी कमाई कर रहे ते। सीमा पर चीन की हेकड़ी देखने के बाद और इन ऐप में कमियां पाए जाने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया। भारत के फैसले के बाद चीन बौखला उठा। भारत द्वारा चीन की जिन ऐप पर रोक लगाई गई है उनमें टिकटॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल हैं, जो भारत में काफी लोकप्रिय हैं। पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच यह रोक लगाई है।
जिनेवा कोरोना वायरस को सतर्क नहीं करने पर दुनियाभर में आलोचना का शिकार हो रहे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने पलटी मारी है। डब्‍ल्‍यूएचओ ने कहा है कि वुहान में निमोनिया जैसे मामलों के बारे में सबसे पहले चीन में उसके ऑफ‍िस ने सूचना दी थी न कि खुद चीन ने। डब्‍ल्‍यूएचओ का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब विश्‍वभर में कोरोना के प्रसार को लेकर चीन और डब्‍ल्‍यूएचओ की भूमिका की जांच की मांग तेज हो गई है। डब्‍ल्‍यूएचओ पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप लगातार हमला बोलते रहे हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि संयुक्‍त राष्‍ट्र की यह संस्‍था महामारी की सूचनाओं को मुहैया कराने में असफल रही और चीन को खुश करने में लगी रही। डब्‍ल्‍यूएचओ ने इस आरोप का खंडन किया है। इन आलोचनाओं के बाद डब्‍ल्‍यूएचओ ने 9 अप्रैल को शुरुआती संवाद का आंशिक टाइमलाइन जारी किया था। इस महामारी से अब तक 5 लाख से ज्‍यादा लोग मारे जा चुके हैं। क्रोनोलॉजी में डब्‍ल्‍यूएचओ ने केवल इतना बताया है कि वुहान म्‍यूनिशिपल हेल्‍थ कमिशन ने 31 दिसंबर को निमोनिया का मामला दर्ज किया था। यूएन संस्‍था ने यह नहीं बताया था कि किसने उसने जानकारी दी थी। 20 अप्रैल को डब्‍ल्‍यूएचओ के चीफ डॉक्‍टर टेड्रोस ने कहा था कि चीन से पहला मामला सामने आया था। हालांकि उन्‍होंने यह नहीं बताया था कि इस रिपोर्ट को चीनी अधिकारियों ने भेजा था या किसी अन्‍य सूत्र ने। उधर, डब्‍ल्‍यूएचओ की ओर से इस सप्‍ताह जारी टाइमलाइन में इसका ज्‍यादा विवरण मिलता है। इसमें संकेत मिलता है कि डब्‍ल्‍यूएचओ के चीन ऑफ‍िस ने 31 दिसंबर को 'वायरल निमोनिया' के बारे में उसे जानकारी दी थी। डब्‍ल्‍यूएचओ के चीन ऑफिस को वुहान के हेल्‍थ कमिशन की वेबसाइट से इसकी जानकारी मिली थी। उसी दिन डब्‍ल्‍यूएचओ को अंतरराष्‍ट्रीय संक्रामक रोग सर्विलांस नेटवर्क प्रोमेड से भी जानकारी मिली थी कि वुहान में अज्ञात कारणों से निमोनिया के मामले सामने आए हैं। इसके बाद डब्‍ल्‍यूएचओ ने जब चीन से दो बार पूछा तो उसने तीन जनवरी को जवाब दिया। शुक्रवार को डब्‍ल्‍यूएचओ के आपातकालीन मामलों के डायरेक्‍टर माइकल रायन ने कहा था कि चीन ने पुष्टि होने के बाद उन्‍हें तत्‍काल इसकी सूचना दी थी। बता दें कि डब्‍ल्‍यूएचओ के कथित लापरवाही और चीन के समर्थन करने से अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने उसकी फंडिंग रोक दी है।
कोलकाता भारत की पड़ोसी देश नीति में पश्चिम बंगाल इस वक्त बड़ी अड़चन बनकर सामने है। ममता सरकार ने मार्च महीने से पेट्रापोल और बेनापोल सीमा के रास्ते बांग्लादेश से आयात पर रोक लगा दी थी। इस वजह से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अब बुधवार से बांग्लादेश ने भारतीय ट्रकों से सामान के निर्यात पर एक बार फिर रोक लगा दी है। इस गतिरोध के चलते सीमा पर सैकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं और उनमें रखा सामान भी खराब हो रहा है। भारत से निर्यात का विरोध कर रहे बांग्लादेशी व्यापारियों का कहना है कि जब तक भारत-बांग्लादेश से आयात की मंजूरी नहीं देता है, वे भारत से निर्यात की अनुमति नहीं देंगे। दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण पश्चिम बंगाल की पेट्रापोल सीमा से बांग्लादेश के साथ होने वाला सीमा व्यापार भी बंद था। आयात पर रोक से बांग्लादेशी व्यापारी नाराज पिछले दिनों केंद्र सरकार के आदेश के बाद निर्यात को अनुमति दे दी गई थी लेकिन आयात पर पश्चिम बंगाल सरकार ने अभी भी रोक लगा रखी है। इसके चलते बांग्लादेशी व्यापारी नाराज हैं। इसके चलते बांग्लादेश के साथ व्यापार अप्रैल और मई में घटकर 424 मिलियन डॉलर पर सिमट गया। 2019 से तुलना करें तो इन्हीं महीनों में 2 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ था। 2019 क शुरुआती पांच महीने (जनवरी से मई) 4.1 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ था लेकिन 2020 में यह आंकड़ा सिर्फ 2.9 अरब डॉलर ही रहा। मार्च महीने में ममता सरकार ने लगाई थी रोक लॉकडाउन से एक दिन पहले 23 मार्च से पश्चिम बंगाल ने पेट्रोपोल-बेनापोल सीमा से बांग्लादेश में आयात- निर्यात पर रोक लगा दी थी। 29 अप्रैल को सीमा से आवाजाही दोबारा शुरू हुई लेकिन 2 मई को कुछ स्थानीय विरोध प्रदर्शन के चलते इसे फिर से रोक दिया गया। 7 जून से केंद्र के आग्रह पर पश्चिम बंगाल सरकार ने सिर्फ निर्यात को अनुमति दी थी। इससे एक दिन में करीब 250 ट्रक बांग्लादेश जाने लगे थे हालांकि आयात पर रोक से बांग्लादेश व्यापारियों में गुस्सा पनप रहा था। व्यापार का मुख्य जरिया है पेट्रापोल-बेनापोल बॉर्डर इस पूरे मसले में दिलचस्प यह है कि पश्चिम बंगाल ने त्रिपुरा होते हुए बांग्लादेश से आने वाले सामानों पर कोई रोक नहीं लगाई है लेकिन चूंकि दोनों देशों के बीच व्यापार का मुख्य केंद्र पेट्रापोल-बेनापोल सीमा है जिस पर व्यवधान के चलते काफी नुकसान हुआ। इस सीमा से करीब 70 फीसदी व्यापार होता है। केंद्र ने ममता सरकार को लगाई फटकार सूत्रों के अनुसार, बंगाल ने राज्य से होते हुए नेपाल और भूटान जाने वाले ट्रकों पर भी रोक लगाई थी। अप्रैल में गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार से इन देशों में ट्रकों की आवाजाही को अनुमति देने को कहा क्योंकि ये देश निर्यात को लेकर भारत पर निर्भर हैं और यह भारत की वैश्विक प्रतिबद्धता का हिस्सा भी है। केंद्र ममता सरकार से स्पष्ट तौर पर कह चुका है कि उसका यह ऐक्शन आपदा प्रबंधन ऐक्ट 2005 के तहत जारी गृह मंत्रालय के आदेशों का सीधा उल्लंघन है। साथ ही संविधान के अनुच्छेद 253, 256 और 257 का भी उल्लंघन है। बता दें कि कोविड-19 संकट के दौरान भी केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच तनातनी देखने को मिल चुकी है। दूसरे विकल्प देख रही केंद्र सरकार व्यापार में इस तरह के गंभीर व्यवधान से द्विपक्षीय समझौते के दूसरे पहलुओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अब केंद्र पेट्रापोल-बेनापोल इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) से बाईपास के दूसरे विकल्प देख ही है।
तोक्‍यो चीन की विस्‍तारवादी नीतियों का शिकार बन रहा जापान चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की करीब 12 साल बाद हो रही तोक्‍यो की आधिकारिक यात्रा को रद्द कर सकता है। यह राजकीय यात्रा इससे पहले अप्रैल में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए इसे स्‍थगित कर दिया गया था। अब शी जिनपिंग की यात्रा को लेकर जापान में सत्‍तारूढ़ लिबरल डेमोक्रैट‍िक पार्टी के अंदर ही भारी विरोध हो रहा है। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय से तनाव है लेकिन ताजा घटना में पार्टी के सांसदों ने औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि हॉन्‍ग कॉन्‍ग में राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने को देखते हुए शी जापान यात्रा को रद्द किया जाए। जापान के सांसद हॉन्‍ग कॉन्‍ग में चीन की कार्रवाई से बेहद नाराज हैं। उन्‍हें यह डर सता रहा है कि इस कानून से हॉन्‍ग कॉन्‍ग में काम कर रहे जापानी लोगों के अध‍िकारों का उल्‍लंघन होगा। हॉन्‍ग कॉन्‍ग जापान के कृषि उत्‍पादों का सबसे बड़ा आयातक जापान ने आरोप लगाया है कि चीन कोरोना वायरस महामारी का इस्‍तेमाल आक्रामक कूटनीति को आगे बढ़ाने के लिए कर रहा है। साथ हॉन्‍ग कॉन्‍ग पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है जो दुनिया का वित्‍तीय केंद्र है और जापान के हित भी जुड़े हुए हैं। हॉन्‍ग कॉन्‍ग में जापान की 1400 कंपनियां काम कर रही हैं। हॉन्‍ग कॉन्‍ग जापान के कृषि उत्‍पादों का सबसे बड़ा आयातक है। जापान का बिजनस समुदाय चीन के इस नए कानून से काफी चिंतित है। जापान ने हॉन्‍ग कॉन्‍ग में उठाए कदमों पर चीन की कड़ी आलोचना की है। जापान ने कहा कि यह हॉन्‍ग कॉन्‍ग की स्‍वतंत्रता को कमजोर करता है। जबकि वर्ष 1997 में चीन ने 50 साल तक हॉन्‍ग कॉन्‍ग को पूर्ण स्‍वायत्‍तता देने का ब्रिटेन से वादा किया था। यही नहीं हाल के दिनों में जापान और चीन के बीच सेनकाकू द्वीप समूहों को लेकर भी टकराव बढ़ता जा रहा है। चीन के जंगी जहाज लगातार जापानी इलाके में प्रवेश कर रहे हैं। इससे जापान काफी नाराज है।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह गए थे और यहां लेह हॉस्पिटल (Pm modi leh ladakh hospital visit) जाकर उन घायल सैनिकों से भी मिले जो 15 जून को गलवान में हुई हिंसक झड़प में घायल हो गए थे। पीएम की इन सैनिकों से मिलने की तस्वीरों पर सोशल मीडिया में कई सवाल उठाए जा रहे हैं। मेडिकल इक्विपमेंट क्यों नहीं है, पानी की बोतल कहां है से लेकर चप्पल तक नहीं दिख रही जैसे कई सवाल उठे। आर्मी ने इस मसले पर सफाई देते हुए बताया है कि यह बॉर्ड जनरल हॉस्पिटल कॉम्पलेक्स का ही हिस्सा है। हमने की सीनियर आर्मी ऑफिसर्स से बात कर सोशल मीडिया पर उठ रहे सभी सवालों का जवाब जाना। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह गए थे और यहां लेह हॉस्पिटल (Pm modi leh ladakh hospital visit) जाकर उन घायल सैनिकों से भी मिले जो 15 जून को गलवान में हुई हिंसक झड़प में घायल हो गए थे। पीएम की इन सैनिकों से मिलने की तस्वीरों पर सोशल मीडिया में कई सवाल उठाए जा रहे हैं। मेडिकल इक्विपमेंट क्यों नहीं है, पानी की बोतल कहां है से लेकर चप्पल तक नहीं दिख रही जैसे कई सवाल उठे। आर्मी ने इस मसले पर सफाई देते हुए बताया है कि यह बॉर्ड जनरल हॉस्पिटल कॉम्पलेक्स का ही हिस्सा है। हमने की सीनियर आर्मी ऑफिसर्स से बात कर सोशल मीडिया पर उठ रहे सभी सवालों का जवाब जाना। सवाल– यह हॉस्पिटल जैसा नहीं लग रहा? सब आर्मी हॉस्पिटल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना है। इसलिए फैसिलिटी को बढ़ाया गया ताकि ज्यादा बेड उपलब्ध हो सकें। इसके लिए हॉस्पिटल कैंपस के अंदर जितने भी टेंपरेरी स्ट्रक्चर सहित दूसरे स्ट्रक्चर को भी वॉर्ड में कंवर्ट किया गया है ताकि मरीजों के लिए ज्यादा बेड उपलब्ध हो सकें। लेह में भी फैसिलिटी बढ़ाई गई। फोटो में जो वॉर्ड दिख रहा है जिसमें पीएम घायल सैनिकों से मुलाकात कर रहे हैं, वह सामान्य समय में (कोविड से पहले) ऑडियो-विडियो ट्रेनिंग हॉल की तरह भी इस्तेमाल होता था। सभी आर्मी हॉस्पिटल में सामान्य समय की जो फैसलिटी थी वह सभी वॉर्ड में तब्दील की हैं। सवाल- क्या यह सच में हॉस्पिटल हैं? प्रोजेक्टर किस वॉर्ड में होता है? सामान्य समय में इस हॉल का इस्तेमाल ऑडियो-विडियो ट्रेनिंग हॉल की तरह होता रहा है। इसलिए तस्वीरों में प्रो्जेक्टर भी दिख रहा है। जब से ये सैनिक हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं तब से वह इसी वॉर्ड में हैं। एक अधिकारी ने कहा कि अगर किसी को यह लगता है कि हॉस्पिटल इतना अच्छा कैसे दिख रहा है तो उन्हें यह समझना होगा कि आर्मी के सारे हॉस्पिटल इसी तरह हैं। दिल्ली में ही देखें तो दिल्ली पुलिस ने अपने कोविड मरीजों को किसी भी प्राइवेट हॉस्पिल में एडमिट कराने् की बजाय आर्मी बेस हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जबकि कई बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल ने दिल्ली पुलिस को ऑफर किया था कि वह पुलिसकर्मियों का इलाज करेंगे। सवाल- कोई मेडिकल इक्विपमेंट नहीं दिख रहा? जरूरत के हिसाब से मेडिकल इक्विपमेंट लगाया जाता है। 15 जून को घायल हुए यह सैनिक अब ठीक हो गए हैं और जल्दी ही ड्यूटी जॉइन कर लेंगे। किसी को फिलहाल ऑक्सीजन देने या ड्रिप चढ़ाने की जरूरत नहीं है। साथ ही सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की वजह से भी कुछ चीजों को हटाया जाता है। ​सवाल- कोई टेबल नहीं दिख रहा, न ही पानी की बोतल दिख रही है? तस्वीरों में सैनिकों के बेड के किनारे टेबल दिख रही है। जिसे कवर भी किया गया है। जरूरी नहीं की पानी की बोतल टेबल के ऊपर ही दिखे। इसी जगह पर 23 जून को आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे भी इन घायल सैनिकों से मिलने गए थे। उसमें एक तस्वीर में पानी की बोतल साफ दिख रही थी। यह गरम पानी की बोतल थी। क्योंकि लेह में ठंडा पानी नहीं पी सकते और गरम पानी ही पीना होता है। ऐसे में पानी की बोतल के अलावा पानी के डिसपेंसर भी लगे हैं। एम एम नरवणे भी यहीं मिले थे दूसरी तरफ आज रक्षा मंत्रालय ने भी सफाई दी है। बताया गया है कि जब आर्मी चीफ एम एम नरवणे और आर्मी कमांडर वहां पहुंचे थे तो वे भी जवानों से उसी जगह पर मिले थे।
नई दिल्ली जब से सीमा पर भारत चीन के सैनिकों में खूनी संघर्ष हुआ है और 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं, तब से चीन का हर मोर्चे पर विरोध हो रहा है और चीनी सामान के बहिष्कार की बातें हो रही हैं। मोदी सरकार ने भी चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। कई कंपनियां भी चीन के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ रही हैं। इसी बीच हीरो साइकिल ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए 900 करोड़ रुपये का व्यापार रद्द कर दिया है। बता दें कि हाल ही में हीरो साइकिल ने सरकार को 100 करोड़ रुपये दान में दिए थे। कोरोना काल में जहां बाकी कंपनियां नुकसान झेल रही हैं, वहीं हीरो साइकिल इस दौर में भी आगे ही बढ़ती जा रही है। हीरो साइकिल ने एक ओर चीन का बहिष्कार करते हुए उसके साथ 900 करोड़ का बिजनेस रद्द कर दिया, जो आने वाले 3 महीनों में किया जाना था। दूसरी ओर हीरो कंपनी लुधियाना में साइकिल के पुर्जे बनाने वाली छोटी कंपनियों की मदद के लिए आगे बढ़ी है और उन्हें खुद में मर्ज करने का ऑफर दे रही है। हीरो साइकिल ने चीन के साथ हर तरह का व्यापार बंद कर दिया है और उम्मीद की जा रही है कि अब हीरो साइकिल जर्मनी में प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। जर्मनी के इस प्लांट से पूरे यूरोप में हीरो साइकिल की सप्लाई की जाएगी। कंपनी के मुताबिक पिछले दिनों में हीरो साइकिल की मांग काफी बढ़ी है और हीरो साइकिल ने भी अपनी क्षमता बढ़ाई है। हालांकि, ये ध्यान देने वाली बात है कि इस दौरान बहुत सी छोटी कंपनियों को नुकसान हुआ है। अब हीरो साइकिल उन छोटी कंपनियों के नुकसान की भरपाई कर रही है।
लेह (लद्दाख), 03 जुलाई 2020, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन सीमा पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए बिना किसी जानकारी और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के शुक्रवार सुबह लेह से करीब 25 किलोमीटर दूर न्योमा पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद थे. शुक्रवार सुबह 7:00 बजे लेह हवाई अड्डे पर वायुसेना के विशेष विमान से उतरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर में सवार होकर सीधे न्योमा पहुंचे. वहां नॉर्दर्न कमांड के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल वाई. के. जोशी ने पीएम मोदी को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन के साथ मतभेदों को लेकर जमीनी हालात की जानकारी दी. यहां सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी के बॉर्डर दौरे के लिए न्योमा को ही क्यों चुना गया? दरअसल, एक तरफ जहां न्योमा में सेना की ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर के साथ-साथ कई सैन्य रेजिमेंट के बटालियन हेडक्वॉर्टर हैं, वहीं यह जगह भारत के इतिहास के साथ जुड़ी सिंधु नदी के किनारे पर है. यही कारण था कि प्रधानमंत्री मोदी को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के सभी हालात की जानकारी सैन्य कमांडर द्वारा सिंधु नदी के किनारे पर दी गई. हर साल जून या जुलाई के महीने में सिंधु दर्शन के मेले का आयोजन भी होता है, जिसकी शुरुआत नब्बे के दशक में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने की थी. हालांकि इस साल कोरोना वायरस के चलते इस मेले का आयोजन नहीं हो पाया. न्योमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए चीन पर निशाना भी साधा था. पीएम मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है. अब विकासवाद का समय आ गया है. तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद ही प्रासंगिक है. विकासवाद के लिए अवसर है और विकासवाद ही भविष्य का आधार है.
नई दिल्ली, 04 जुलाई 2020,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल बौद्ध सम्मेलन के दौरान इशारों-इशारों में चीन पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बुद्ध के विचार चुनौतियों से निपटने में मददगार साबित होंगे. पीएम ने कहा कि भगवान बुद्ध की शिक्षा समाज और देशों को कल्याण का रास्ता दिखाता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बौद्ध धर्म लोगों को सम्मान करना करना सिखाता है, लोगों का सम्मान, गरीब का सम्मान, महिलाओं का सम्मान, शांति और अहिंसा का सम्मान बौद्ध धर्म हमें सिखाता है. इसलिए बौद्ध धर्म की शिक्षाएं स्थायी हैं. पीएम ने कहा कि भगवान बुद्ध ने हमें दो चीजों के बारे में बताया उम्मीद और उद्देश्य. उन्होंने इन दोनों के बीच गहरा रिश्ता देखा था. उम्मीद से किसी उद्देश्य की दिशा में काम करने की ताकत आती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं 21वीं सदी को लेकर बहुत आशान्वित हूं. यह उम्मीद मेरे युवा मित्रों - युवाओं से है. यदि आप एक उदाहरण देखना चाहते हैं कि आशा और करुणा किस प्रकार पीड़ा को दूर कर सकती है, तो यह हमारे युवाओं द्वारा शुरू किया गया हमारा स्टार्ट-अप सेक्टर है. पीएम ने कहा कि युवा दिमाग वैश्विक समस्याओं का समाधान ढूंढ रहे हैं. भारत में इस समय दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है. वर्चुअल बैद्ध सम्मेलन में बोले पीएम मोदी ने हम बौद्ध स्थलों से कनेक्टिविटी पर ध्यान देना चाहते हैं. कुछ दिन पहले भारतीय कैबिनेट ने घोषणा की थी कि कुशीनगर एयरपोर्ट इंटरनेशनल होगा. इससे बहुत सारे लोग, तीर्थयात्री और पर्यटक आएंगे. आज दुनिया एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी चुनौतियों से लड़ रही है. इन चुनौतियों के लिए स्थायी समाधान भगवान बुद्ध के आदर्शों से आ सकते हैं. वे अतीत में प्रासंगिक थे, वे वर्तमान में प्रासंगिक हैं और वे भविष्य में प्रासंगिक बने रहेंगे.
नई दिल्ली, 04 जुलाई 2020,केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के चंबल-ग्वालियर क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का फैसला किया है. 8,250 करोड़ की लागत से बनने वाला 404 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा और कानपुर को दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से सीधे जोड़ेगा. जाहिर है चंबल के इलाके को देश के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक माना जाता है. यहां पर कई जनजाति के लोग निवास करते हैं. ऐसे में परिवहन मंत्री को उम्मीद है कि चंबल एक्सप्रेस-वे के बनने से सभी की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आएगा. केंद्रीय मंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर चंबल एक्सप्रेस वे निर्माण की जानकारी देते हुए लिखा, 'मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. हमने कोटा राजस्थान को भिंड मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का फैसला लिया है.' उन्होंने आगे लिखा कि 8250 करोड़ की लागत से बनने वाला 404 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा और कानपुर को दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से सीधे जोड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चंबल नदी के साथ बनने वाले इस एक्सप्रेस वे का सबसे बड़ा फायदा तीनों राज्यों के गरीब किसानों को होगा. जो दिल्ली-मुंबई के बाजार में अपनी उपज सीधे बेच सकेंगे. गडकरी ने आगे लिखा, 'चंबल के इलाके को देश के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक माना जाता है. शियोपुर, मुरैना और आस पास के इलाकों में सहरिया जैसी कई जनजाति के लोग रहते हैं. उनकी जिंदगी बेहतर करने में यह सड़क बेहद कारगर सिद्ध होगी. इस रोड के बनने से इन इलाकों में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी, उद्योग और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.' पिछले महीने ही किया था ऐलान केंद्रीय मंत्री ने पिछले महीने ही ऐलान करते हुए कहा था कि यदि राज्य सरकारें 'चंबल एक्सप्रेस वे' के लिए तीन महीने में भूमि अधिग्रहण कर लेती हैं तो केंद्र भूमि पूजन कर इस पर कार्य शुरू कर देगा. इस 'एक्सप्रेस वे' के दोनों ओर औद्योगिक क्लस्टर, फूड क्लस्टर एवं अलग—अलग प्रकार के क्लस्टर बनाएंगे, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश जन संवाद डिजिटल रैली को नागपुर से संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, ''मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब फिर से मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने चंबल एक्सप्रेस वे बनाने की बात मुझसे की. केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुझसे बार-बार कहा कि मेरे क्षेत्र में यह विकास का मार्ग बन सकता है.'' उन्होंने कहा,''शिवराज चौहान आप भूमि अधिग्रहण का काम पूरा करें. अगर आपने... भूमि देने का काम तीन महीने के अंदर कर दिया, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि इसके भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री को बुलाकर एक्सप्रेस-वे के कार्य का हम शुभारंभ करेंगे. ये आपको वचन देता हूं.'' उन्होंने कहा कि एक समय डकैती के लिए प्रसिद्ध चंबल क्षेत्र में लाखों नौजवानों को रोजगार मिलेगा. बता दें, शिवराज सिंह चौहान के पिछले कार्यकाल में ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ बनाने का फैसला लिया गया था.
नई दिल्ली, 04 जुलाई 2020,नेपाल में राजनीतिक संकट और भी गहरा गया है. आज होने वाली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की बैठक टल गई है. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से नहीं मिलने पहुंचे हैं. इसी के साथ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी विभाजन की ओर बढ़ती दिख रही है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है. 6 जुलाई तक टली स्थायी समिति की बैठक प्रचंड और ओली के बीच शुक्रवार को तीन घंटे बैठक तक बैठक हुई थी, इसके बाद भी दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ था. आज सुबह 9 बजे से प्रधानमंत्री और प्रचंड के बीच बैठक होनी थी. इसके बाद 11 बजे पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होनी थी. अब ये बैठक सोमवार 6 जुलाई को होगी. एक व्यक्ति एक पद प्रणाली की मांग बता दें कि मौजूदा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड दोनों ही नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड का गुट चाहता है कि केपी शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दें और पार्टी के अपने तरीके से चलाने दें. लेकिन केपी शर्मा ओली कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं देना चाहते हैं. प्रचंड कई बार यह कह चुके हैं कि सरकार और पार्टी के बीच समन्वय का अभाव है. साथ ही, वह एनसीपी द्वारा ‘एक व्यक्ति एक पद’ प्रणाली का पालन किये जाने पर जोर दे रहे हैं.
मीटिंग इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान ने चीन की धुन पर नाचने का मन बना लिया है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि 'एक जैसी चुनौतियों के आगे दोनों देशों के बीच एक-दूसरे का समर्थन करने की परंपरा रही है।' भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के बीच कुरैशी ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से शुक्रवार को फोन पर बात की। इसमें मुख्‍य रूप से चर्चा लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पर बने हालात पर ही हुई। पाकिस्‍तान ने फिर से 'वन चाइना' पॉलिसी का समर्थन किया है और कहा कि वह 'हांग कांग, ताइवान, तिब्‍बत और जिनझियांग में' चीन का समर्थन करता है। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी पैंतरेबाजी शुरू कर दी है। उन्‍होंने मिलिट्री और इंटेलिजेंस के टॉप अधिकारियों की मीटिंग बुलाई जिसका एजेंडा भारत-चीन सीमा विवाद के इर्द-गिर्द ही रहा। पाकिस्‍तान के साथ मिलकर कोई साजिश रच रहा चीन! चीनी विदेश मंत्री के साथ बातचीत में कुरैशी ने कहा कि 'भारत के विस्‍तारवादी रवैये से क्षेत्र की शांति भंग हो रही है।' पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री ने एक बार फिर कश्‍मीर राग अलापते हुए कहा कि 'कब्‍जाई गई जमीन पर भारत डेमोग्रफी में चेंज करने की कोशिश कर रहा है।' कुरैशी ने वांग को लाइन ऑफ कंट्रोल के हालात के बारे में भी बताया। दोनों विदेश मंत्रियों के बीच, संकट के वक्‍त एक-दूसरे का समर्थन करने पर फिर सहमति बनी। चीन और पाकिस्‍तान मिलकर भारत के खिलाफ दोहरा मोर्चा खोल सकते हैं। दोनों देशों के नेताओं को लगता है कि ऐसा करके वह भारतीय सेना पर बढ़त पाने में कामयाब हो जाएंगे। घबराए इमरान, फौरन बुला ली मीटिंग बॉर्डर पर भारत ने जिस तरह चीनी फौज के आगे खूंटा गाड़ रखा है, उससे इमरान के दिल में डर बैठ गया है। उन्‍हें लगता है कि कहीं LAC पर तनाव के बहाने भारत LOC वाला फ्रंट न खोल दे। शुक्रवार को उन्‍होंने इस्‍लामाबाद में मिलिट्री और इंटेलिजेंस के टॉप अधिकारियों की बैठक बुलाई। यह मीटिंग चीन और पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रियों की फोन पर बातचीत के बाद हुई। बाद में जारी बयान में कहा गया कि 'पाकिस्‍तान की संप्रभुता की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी। पाकिस्‍तान पड़ोसियों के साथ शांति बनाए रखने में यकीन रखता है मगर हमारे पास अपने लोगों और क्षेत्रीय संप्रुभता को बचाने की इच्‍छाशक्ति और ताकत, दोनों है।'
सीमा विवाद पर अकेला पड़ा चीन, भारत के साथ खड़ी हुईं ये महाशक्तियांभारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा है जो तय नहीं है। चीन ने कभी सीमांकन को लेकर गंभीरता दिखाई नहीं। ऊपर से घुसपैठ करके जमीन हथियाने की उसकी चालें भी अब दुनिया खुली आंखों से देख रही है। पूर्वी लद्दाख में जिस तरह से चीन ने अतिक्रमण करने की कोशिश की और भारी-भरकम फौज का दम दिखाकर भारत को दबाव में लाना चाहा, उससे चीन को कूटनीतिक नुकसान हुआ। पूरी दुनिया में चीन की थू-थू हो रही है। भारत इस पूरे विवाद में मैच्‍योर और सेंसिबल बनकर उभरा है। दुनिया की महाशक्तियां उसके पक्ष में खड़ी हैं और चीन अलग-थलग नजर आ रहा है। जापान ने शुक्रवार को साफतौर पर भारत का पक्ष लेते हुए चीन को आड़े हाथों लिया। उससे पहले अमेरिका, ऑस्‍ट्रेलिया, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम जैसे कई बड़े देश भारत को सपोर्ट कर चुके हैं। डोकलाम के बाद लद्दाख... जापान हमेशा साथ जापान ने शुक्रवार को भारत का साथ दिया और कहा कि वह 'LAC पर यथास्थिति में किसी तरह के एकतरफा बदलाव' का विरोध करता है। जापानी राजदूत सतोशी सुजुकी ने भारतीय विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला से बातचीत के बाद ट्वीट कर भारत को सपोर्ट किया। जापान ने 2017 डोकलाम विवाद के दौरान भी भारत का साथ दिया था। खुद अपने यहां समुद्र इलाकों में चीनी जहाजों की मौजूदगी को लेकर उसका चीन से विवाद चल रहा है। LAC पर चीन की हरकतों से दिखा CCP का असली रंग : अमेरिका व्‍हाइट हाउस ने बुधवार को पूरी तरह से सीमा पर तनाव का जिम्‍मेदार चीन को ठहराया। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के हवाले से प्रेस सेक्रेटरी ने कहा, "भारत-चीन सीमा पर चीन का आक्रामक रुख दुनिया के बाकी हिस्‍सों में चीनी आक्रामकता के बड़े पैटर्न से मेल खाता है। और ऐसी कार्रवाइयां असल में चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CCP) का असली रंग दिखाती हैं। भारत के 59 चीनी ऐप्‍स पर बैन लगाने का भी अमेरिका ने स्‍वागत और सपोर्ट किया है। फ्रांस ने दिया सपोर्ट का भरोसा फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह को भरोसा दिलाया था कि वह 'त्‍वरित और मैत्रीपूर्ण समर्थन' देंगे। 29 जून को लिखी एक चिट्ठी में फ्लोरेंस ने गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर शोक भी प्रकट किया था। फ्लोरेंस ने राजनाथ से आगे भारत में मुलाकात की इच्‍छा भी जताई थी। दोनों देशों के बीच में यह ऐसे वक्‍त में हुआ जब फ्रेंच नेवी ने हिन्‍द महासागर में भारत के साथ मिलकर युद्धाभ्‍यास और पैट्रोलिंग बढ़ाने पर जोर दिया है। चीन से पहले ही खार खाए बैठा ब्रिटेन हॉन्ग कॉन्‍ग के लिए नए सुरक्षा कानून को लेकर चीन का ब्रिटेन से पहले ही पंगा चल रहा है। यूनाइटेड किंगडम ने कहा है कि 'हिंसा किसी के हित में नहीं है।' ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हॉन्ग कॉन्‍ग को लेकर चीन को काफी भला-बुरा कहा है। LAC पर तनाव को लेकर ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्‍ता चिंता जता चुके हैं। उन्‍होंने दोनों देशों से बात करने की अपील की थी। ऑस्‍ट्रेलिया बन सकता है भारत का बड़ा सहयोगी ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने हाल ही में LAC पर तनाव का संदर्भ दिया था। बुधवार को देश का डिफेंस प्‍लान पेश करते हुए उन्‍होंने कहा था कि 'भारत और चीन, दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर में तनाव बढ़ रहा है।' उन्‍होंने कहा कि इंडो-पैसिफिक एरिया रणनीतिक प्रतियोगिता का केंद्र है और जरा सी चूक भारी पड़ सकती है। उन्‍होंने कहा कि इस इलाके की शांति सिर्फ चीन और अमेरिका पर निर्भर नहीं, भारत, जापान, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर और वियतनाम पर भी जिम्‍मा है। हिन्‍द महासागर में ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच रक्षा रिश्‍ते और मजबूत हुए हैं। चीन की वजह से इनमें और बेहतरी की उम्‍मीद है। चीन से तंग आ चुके हैं आसियान देश आसियान देशों ने भारत-चीन तनाव पर सीधे तो कुछ नहीं कहा है। मगर एक बयान में ये जरूर साफ कर दिया कि वे चीन की दादागीरी बर्दाश्‍त नहीं करेंगे। मामला दक्षिण चीन सागर का है जहां चीन जबरन समुद्री इलाके पर कब्‍जे की कोशिश में लगार है। आसियान देशों ने साफ कहा कि चीन संयुक्‍त राष्‍ट्र की संधि का पालन करे। दक्षिण चीन सागर में इस वक्त अमेरिका के जंगी जहाज भी मौजूद हैं।
लंदन हॉन्ग-कॉन्ग के नागरिकों को नागरिकता की पेशकश करने के ब्रिटेन के फैसले पर चीन ने नाराजगी जताई है। चीन ने गुरुवार को चेतावनी दी कि ब्रिटेन के इस फैसले का वह इसके 'अनुरूप जवाब' देगा। चीन ने इस हफ्ते ही हॉन्ग-कॉन्ग में नैशनल सिक्यॉरिटी लॉ को लागू किया है। बता दें कि पहले हॉन्ग-कॉन्ग ब्रिटेन के ही अधीन था। चीन ने कहा है कि वह इस कदम का कड़ा विरोध करता है और इसके हिसाब से कदम उठाने का अधिकार रखता है। यही नहीं, चीन ने यह भी कहा है कि लंदन अपने फैसले पर दोबारा विचार करे और 'हॉन्ग-कॉन्ग के मसलों में दखल देने से बचे।' 'अपनी स्थिति, नियमों को नुकसान पहुंचा रहा ब्रिटेन' चीनी दूतावास ने लंदन में इस बात पर जोर दिया कि हॉन्ग-कॉन्ग में रह रहे सभी चीनी चीन के ही नागरिक हैं। दरअसल, ब्रिटेन के प्लान में हॉन्ग-कॉन्ग के ऐसे 30 लाख लोग आते हैं जिनके पास ब्रिटिशन नैशनल ओरसीज पासपोर्ट हैं या अप्लाई करने के लिए योग्य हैं। चीन का कहना है कि ये लोग चीन के ही नागरिक हैं। दूतावास ने बयान जारी कर कहा है, 'अगर ब्रिटेन एकपक्षीय बदलाव करता है तो वह अपनी स्थिति और वादों, अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के पालन के नियमों को नुकसान पहुंचाएगा।' PM बोरिस जॉनसन ने की थी नागरिकता की पेशकश इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि नए सुरक्षा कानून के जरिए हॉन्ग कॉन्ग की स्वतंत्रता का उल्लंघन किया जा रहा है। इससे प्रभावित लोगों को हम ब्रिटिश नेशनल ओवरसीज स्टेटस के जरिए ब्रिटिश नागरिकता देंगे। बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग के लगभग 3 लाख 50 हजार लोगों को पहले ही ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त है जबकि, 26 लाख अन्य लोग भी इस कानून के तहत नागरिकता पाने के हकदार हैं। चीन को 1997 में ब्रिटेन सौंपा गया था। तब चीन ने गारंटी दी थी कि वह शबर की न्यायिक और विधायिकी स्वायत्ता को कायम रखेगा। अमेरिका ने भी कड़ा कर रखा है हॉन्ग-कॉन्ग पर रुख अमेरिकी व‍िदेश मंत्री ने कहा, 'चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के हॉन्‍ग कॉन्‍ग की स्‍वतंत्रता को खत्‍म करने के फैसले ने ट्रंप प्रशासन को हॉन्‍ग कॉन्‍ग को लेकर अपनी नीतियों को फिर मूल्‍यांकन करने का मौका दिया है। चूंकि चीन राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून को पारित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, इसलिए अमेरिका हॉन्‍ग कॉन्‍ग को अमेरिकी मूल के रक्षा उपकरणों को रोक रहा है।'
पेइचिंग भारत के साथ लद्दाख में सीमा विवाद बढ़ा रहे चीन ने अब रूस के शहर व्लादिवोस्तोक पर अपना दावा किया है। चीन के सरकारी समाचार चैनल सीजीटीएन के संपादक शेन सिवई ने दावा किया कि रूस का व्लादिवोस्तोक शहर 1860 से पहले चीन का हिस्सा था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस शहर को पहले हैशेनवाई के नाम से जाना जाता था जिसे रूस से एकतरफा संधि के तहत चीन से छीन लिया था। यूं तो चीन और रूस के बीच सैन्य संबंध अच्छे माने जाते रहे हैं लेकिन अब उसे लेकर ड्रैगन का रवैया रुखा होने लगा है। खासकर तब जब भारत और रूस के बीच सैन्य संबंध गहरा रहे हैं। सीजीटीएन के संपादक की टिप्पणी इतनी अहम क्यों चीन में जितने भी मीडिया संगठन हैं सभी सरकारी हैं। इसमें बैठे लोग चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के इशारे पर ही कुछ भी लिखते और बोलते हैं। कहा जाता है कि चीनी मीडिया में लिखी गई कोई भी बात वहां के सरकार के सोच को दर्शाती है। ऐसी स्थिति में शेन सिवई का ट्वीट अहम हो जाता है। हाल के दिनों में रूस के साथ चीन के संबंधों में खटास भी आई है। पनडुब्बी से जुड़ी सीक्रेट फाइल चुराने का आरोप रूस ने कुछ दिन पहले ही चीन के खुफिया एजेंसी के ऊपर पनडुब्बी से जुड़ी टॉप सीक्रेट फाइल चुराने का आरोप लगाया था। इस मामल में रूस ने अपने एक नागरिक को गिरफ्तार भी किया था जिसपर देश द्रोह का आरोप लगाया गया है। आरोपी रूस की सरकार में बड़े ओहदे पर था जिसने इस फाइल को चीन को सौंपा था। एशिया में किन-किन देशों को चीन से खतरा एशिया में चीन की विस्तारवादी नीतियों से भारत को सबसे ज्यादा खतरा है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण लद्दाख में चीनी फौज के जमावड़े से मिल रहा है। इसके अलावा चीन और जापान में भी पूर्वी चीन सागर में स्थित द्वीपों को लेकर तनाव चरम पर है। हाल में ही जापान ने एक चीनी पनडुब्बी को अपने जलक्षेत्र से खदेड़ा था। चीन कई बार ताइवान पर भी खुलेआम सेना के प्रयोग की धमकी दे चुका है। इन दिनों चीनी फाइटर जेट्स ने भी कई बार ताइवान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। वहीं चीन का फिलीपींस, मलेशिया, इंडोनेशिया के साथ भी विवाद है। रूस का बड़ा नौसैनिक अड्डा है व्लादिवोस्तोक रूस का व्हादिवोस्तोक शहर प्रशांत महासागर में तैनात उसके बेड़े का प्रमुख बेस है। रूस के उत्तर पूर्व में स्थित यह शहर प्रिमोर्स्की क्राय राज्य की राजधानी है। यह शहर चीन और उत्तर कोरिया की सीमा के नजदीक स्थित है। व्यापारिक और ऐतिहासिक रूप से व्लादिवोस्तोक रूस का सबसे अहम शहर है। रूस से होने वाले व्यापार का अधिकांश हिस्सा इसी पोर्ट से होकर जाता है। द्वितीय विश्व युद्ध मे भी यहां जर्मनी और रूस की सेनाओं के बीच भीषण युद्ध लड़ा गया था।
रंगून भारत और जापान को जंग की धमकी दे रहे चीन के खिलाफ अब म्यांमार ने जमकर भड़ास निकाली है। म्यांमार आर्मी चीफ ने तल्ख लहजे में चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि वह यहां के आतंकी समूहों को हथियार न दे। जनरल ने इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहयोग की भी मांग की। बता दें कि दक्षिण पूर्व एशिया में म्यांमार चीन का सबसे करीबी पड़ोसी माना जाता है। म्यांमार के आर्मी चीफ ने चीन को बताया दोषी रूस के सरकारी चैनल Zvezda को दिए गए इंटरव्यू में म्यांमार आर्मी चीफ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने कहा कि उनकी धरती पर जो आतंकी समूह सक्रिय हैं उनके पीछे मजबूत ताकतें मौजूद हैं। उन्होंने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की भी मांग की। बता दें कि जनरल के 'मजबूत ताकतों' को चीन के परिपेक्ष्य में जोड़कर देखा जा रहा है। अराकान आर्मी को हथियार देता है चीन म्यांमार के सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल जॉ मिन टुन ने बाद में म्यांमार के सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ द्वारा की गई टिप्पणी पर विस्तार से बताया। प्रवक्ता ने कहा कि सेना प्रमुख अराकान आर्मी (एए) और अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी (एआरएसए) का जिक्र कर रहे थे। यह दोनों आतंकी संगठन चीन से सटे पश्चिमी म्यांमार में राखिन राज्य में सक्रिय संगठन हैं। आतंकियों को हथियार देने के पीछे यह कारण चीन चाहता है कि म्यांमार उसके बेल्ट एंड रोड प्रोजक्ट की कई परियोजनाओं को मंजूर करे। इसके लिए म्यांमार सरकार पर दबाव बनाने के लिए वह इन आतंकी समूहों को हथियार देता है। जबकि म्यांमार इसमें शामिल होने से इनकार करता रहा है। इतना ही नहीं, चीन भारत के भी आतंकी समूहों को कश्मीर में हमले करने के लिए उकसा रहा है। छापे में आतंकियों के पास मिले सरफेस टू एयर मिसााइल उन्होंने कहा कि अराकान आर्मी के पीछे विदेशी देश का हाथ है। 2019 से इस आतंकी संगठन ने चीन निर्मित हथियारों और लैंड माइन के जरिए म्यांमार आर्मी पर हमला कर रहे हैं। नवंबर 2019 में म्यांमार सेना ने एक छापे के दौरान प्रतिबंधित टांग नेशनल लिबरेशन आर्मी से बड़ी संख्या में हथियारों को जब्त किया था। इसमें सरफेस टू एयर मिसाइल्स भी शामिल थीं।बताया जाता है कि इस छापे के दौरान मिले मिसाइलों की कीमत 70000 से 90000 अमेरिकी डॉलर के आसपास थी। ये हथियार मेड इन चाइना थे। म्यांमार के आतंकी चीनी हथियारों का करते हैं इस्तेमाल म्यांमार में सक्रिय आतंकी संगठन सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए चीन के बने हथियारों का प्रयोग करते हैं। कहा जाता है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी म्यांमार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इन आतंकी समूहों को हथियार सप्लाई करवाती है। इन आतंकी समूहों के चीनी सेना के साथ भी घनिष्ठ संबंध हैं। आरोपों को चीन करता है खारिज इन आरोपों को चीन हमेशा से खारिज करता रहा है कि वह म्यांमार में सशस्त्र विद्रोही समूहों को हथियार सप्लाई करता है। लेकिन, म्यांमार में चीन के इन दावों पर हमेशा संदेह किया जाता है। इस साल जनवरी में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी करते समय वरिष्ठ जनरल हलिंग ने इन हथियारों के बारे में म्यांमार की चिंताओं को बताया था।
नई दिल्ली सीमा पर भारत समेत बाकी पड़ोसी देशों को हेकड़ी दिखा रहे चीन को अब दोहरी मार पड़नी शुरू हो चुकी है। एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर वह पहले से साइडलाइन है। अब दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की जुगलबंदी के आगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बेबस नजर आ रहे हैं। चीन को सबक सिखाने के भारतीय प्लान पर शुरू हो चुका। चीनी सामान के बहिष्कार की इस योजना में भारत को अब अमेरिका का भी साथ मिल रहा है। अब एक तरफ अमेरिका अपने यहां चीनी सामान के इस्तेमाल नहीं करने की बात कह रहा है वहीं दूसरी तरफ वह भारत में निवेश भी बढ़ाने की शुरुआत कर रहा है। ग्रेटर नोएडा में अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का निवेश चीन की कंपनियों के बहिष्कार के बीच यूपी से बुधवार को बड़ी खबर आई। बताया गया कि माइक्रोसॉफट यूपी के ग्रेटर नोएडा में बड़ा कैंपस बनाने वाली है। इसमें 4 हजार के करीब कर्मचारी होंगे। यूपी सरकार ने उम्मीद जताई है कि वक्त के साथ इनकी संख्या में इजाफा ही होगा। 59 चीनी ऐप हटाए जाने का अमेरिका ने किया स्वागत भारत ने चीन के 59 ऐप्स को हटाने का फैसला लिया था। इसका अमेरिका ने भी स्वागत किया। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ ने इसे ठीक कदम बताया। वह बोले कि, 'हम कुछ मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने के भारत के कदम का स्वागत करते हैं।' पॉम्पिओ ने इन ऐप्स को CCP के सर्विलांस का अंग बताया और कहा कि भारत के ऐप्स के सफाए के कदम से भारत की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा जैसा भारत की सरकार ने खुद भी कहा है। अमेरिका ने ZTE और हुआवे को बताया राष्ट्रीय खतरा दूसरी तरफ अमेरिका भी चीन के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर चुका है। US फेडरल कम्युनिकेशन कमिशन ने चीन की टेक कंपनी हुआवे और ZTE को राष्ट्रीय खतरा बताया है। इतना ही नहीं अमेरिकी कंपनियों को इक्विपमेंट खरीदने को लेकर मिलने वाले 8.3 अरब डॉलर के फंड को ट्रंप सरकार ने रोक दिया है। साफ कहा गया है कि टेलिकॉम कंपनियों को अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर से इन दोनों चाइनीज कंपनियों के इक्विपमेंट्स को हटाना होगा। 59 ऐप पर बैन से पहले भी भारत ने चीनी कंपनियों के अलग-अलग प्रॉजेक्ट कैंसल किए थे। इसमें रेलवे, महाराष्ट्र सरकार आदि के प्रॉजेक्ट शामिल थे। चीनी मीडिया और सरकार इसपर आग-बबुला है। लेकिन साथ ही साथ बेबस भी।
नई दिल्ली लद्दाख की पैंगोंग झील में भारतीय सैनिकों का रास्ता रोके बैठे चीन को सबक सिखाने की तैयारी चल रही है। झील में चीन की बड़ी नावों को टक्कर देने के लिए सरकार ने हाई स्पीड वाली इंटरसेप्टर बोट्स (नाव) पैंगोंग झील भेजने का मन बनाया है। इस प्लान को जल्द फाइनल किया जाएगा। इन नावों में निगरानी रखने के तमाम नए उपकरण होंगे। भारतीय सेना के सूत्रों से जानकारी मिली है कि अभी वहां भारत के पास 17 QRT (क्विक रिऐक्शन टीम) बोट्स हैं जो झील में पट्रोलिंग का काम करती हैं। भारत को ये नाव करीब 8 साल पहले मिली थीं। लेकिन अभी चीन वहां तैनाती बढ़ा रहा है, बड़ी नावें भी ले आया है। चीनी सैनिक अभी भारी 928B टाइम बोट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनसे टक्कर के लिए भारत को नई नावें भेजनी होंगी। चुनौतियां भी कम नहीं सूत्र ने बताया कि सबसे बड़ी चुनौती नावों को वहां तक पहुंचाने की है। ऐसी ऊंचाई वाली जगह पर इन नावों को किसी भी चीज से भेजना इतना आसान नहीं है। फिलहाल प्लानिंग यह है कि इन्हें डिसमेंटल (अलग) करके सी-17 ग्लोबमास्टर प्लेन से लेह तक भेजा जाए। फिर वहां से इन्हें आगे लेकर जाया जाए। हालांकि, इसमें कुछ वक्त तो लगेगा ही। चीन ने रोक लिया है फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 तक का रास्ता बता दे कि पैंगोंग झील करीब 134 किलोमीटर लंबी है। इसका दो-तिहाई हिस्सा चीन के कंट्रोल में है। फिर जहां से यह तिब्बत से भारत की तरफ आ रही है, उसपर चीन की निगाहें हैं। भारत और चीन के बीच 15 जून को गलवान में हुई हिंसक घटना से पहले झड़प पैंगोंग झील के पास ही हुई थी। 5-6 मई को हुई इस झड़प की वजह चीनी सैनिकों की मनमानी थी। उन्होंने अभी फिंगर 4 से फिंगर 8 तक का 8 किलोमीटर के रास्ते को रोक लिया है। ऊंची जगहों पर उसने अपने सैनिक बैठा दिए हैं। अपनी (चीन) सीमा में उसका निर्माण कार्य भी जारी है।
नई दिल्ली, 02 जुलाई 2020,सुरक्षा परिषद ने कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. 29 जून को हुए इस आतंकी हमले में 4 आतंकी समेत 11 लोग मारे गए थे. सुरक्षा परिषद ने कहा कि आतंकवाद अपने किसी भी रूप में अतंरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है, सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने कहा कि आतंकवाद के हर रूप की सख्त आलोचना होनी चाहिए और से दुनिया के लिए गंभीर खतरा है. हर तरह का आतंकवाद आपराधिक कृत्य सुरक्षा परिषद ने दोहराया कि आतंकवाद का कोई भी कृत्य आपराधिक है और इसे माफ नहीं किया जाना जा सकता. सुरक्षा परिषद ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि इस कृत्य का उद्देश्य क्या है, इसे किसने किया है और कब किया है. सुरक्षा परषिद ने कहा कि दुनिया के सभी देश अपने पास मौजूद सभी साधनों के द्वारा संयुक्त राष्ट्र के चार्टर और दूसरे अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक आतंकवाद से लड़े. जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों की हिंसा को कथित आजादी की लड़ाई से जोड़ने वाले पाकिस्तान के लिए सुरक्षा परिषद का ये वक्तव्य कड़ा संदेश है. सुरक्षा परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंक सिर्फ आतंक है और इसके मकसद के आधार पर इसे वैधता का जामा नहीं पहनाया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक हो सजा सुरक्षा परिषद ने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारवालों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की और इस हमले में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की. सुरक्षा परिषद ने कहा कि इस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले, इसकी साजिश रचने वाले और इसके स्पॉन्सर का पता लगाया जाना चाहिए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक सजा देनी चाहिए.
नई दिल्ली, 02 जुलाई 2020,भारत के पड़ोसी देश नेपाल में राजनीतिक घटनाक्रम काफी तेजी से बदल गया है. लगातार उठ रही इस्तीफे की मांग के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति से मुलाकात की, फिर आपात बैठक बुलाई. इस बैठक में नेपाल संसद के मौजूदा बजट सेशन को रद्द करने का फैसला लिया गया. अब शाम को नेपाली पीएम केपी ओली अपने देश की जनता को संबोधित करेंगे, खबर है कि वो कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं. भारत विरोध पड़ गया भारी? गौरतलब है कि नेपाल में राजनीतिक संकट की शुरुआत तब हुई थी जब नेपाल की ओर से नया नक्शा जारी किया गया. नेपाल ने संसद में नया राजनीतिक नक्शा जारी किया, जिसमें उत्तराखंड के तीन गांवों को अपने देश की ज़मीन बताया गया. इस नक्शे का भारत ने पुरजोर विरोध किया, लेकिन नेपाल बाज नहीं आया और नक्शा जारी कर दिया. इसके बाद कई मौकों पर केपी ओली को भारत विरोधी बयान देते हुए सुना गया, जिसमें कोरोना वायरस से खतरनाक वायरस भारत से आने वाला वायरस जैसा बयान या फिर भारत पर उनकी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाना हो. हालांकि, हर मौके पर भारत ने केपी ओली के बयानों का खंडन ही किया. प्रचंड ने संभाला मोर्चा इस सबके बीच नेपाल का चीन के प्रति मोह बढ़ता गया और लगातार वह चीन की चाल में फंसता गया. इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भी एक्टिव हुए और लगातार केपी ओली पर हमला तेज कर दिया. पहले उन्होंने नेपाली पीएम से ये साबित करने को कहा कि भारत ने किस तरह उनकी सरकार को अस्थिर किया, कहा कि ऐसे बयान भारत से संबंध बिगाड़ सकते हैं. इतना ही नहीं प्रचंड ने साफ कहा कि भारत नहीं बल्कि वो उनका इस्तीफा चाहते हैं. आपको बता दें कि नेपाल में दो कम्युनिस्ट पार्टियों ने साथ में आकर सरकार बनाई थी, जिसमें एक-एक कार्यकाल के हिसाब से प्रधानमंत्री पद तय हुआ था. इस बीच जब केपी ओली से प्रधानमंत्री पद का इस्तीफा मांगा गया, तो पार्टी में भी उनके लिए विरोध शुरू हो गया और पार्टी के प्रमुख पद से इस्तीफा मांगा गया. क्या था नक्शा विवाद? दरअसल, कुछ वक्त पहले नेपाल सरकार ने नया राजनीतिक नक्शा जारी किया था, जिसमें भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को भी शामिल किया गया है. नेपाल कैबिनेट की बैठक में भूमि संसाधन मंत्रालय ने नेपाल का यह संशोधित नक्शा जारी किया था. इसका बैठक में मौजूद कैबिनेट सदस्यों ने समर्थन किया था. हुआ यूं कि 8 मई को भारत ने उत्तराखंड के लिपुलेख से कैलाश मानसरोवर के लिए सड़क का उद्घाटन किया था. इसको लेकर नेपाल ने कड़ी आपत्ति जताई थी. इसके बाद नेपाल ने नया राजनीतिक नक्शा जारी करने का फैसला किया था और इसमें भारत के क्षेत्रों को भी अपना बताकर दिखाया है.
नई दिल्ली, 02 जुलाई 2020,भारत की ओर से लगातार चीन को आर्थिक झटके दिए जा रहे हैं. सड़क निर्माण और डिजिटल क्षेत्र में झटके के बाद अब बारी बिजली क्षेत्र की है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि पावर प्रोजेक्ट के लिए चीन से जो भी इम्पोर्ट होता था, अब सरकार उसे रेगुलेट कर सकती है. इस क्षेत्र में कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया जा सकता है. आजतक को दिए इंटरव्यू में आरके सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया जाएगा, ताकि आसानी से होने वाले आयात को सख्त किया जाए. चीनी कंपनियों को रोकने के लिए कस्टम के साथ-साथ नियमों में सख्ती बरती जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत इतनी ताकत रखता है कि हम आर्थिक लेवल के साथ-साथ युद्ध क्षेत्र में भी चीन को धकेल सके. आज पूरी दुनिया भारत के साथ है, इसमें भारत के मजबूत नेतृत्व का हाथ है. चीनी निवेश थमने के बाद भारत में पड़ने वाले असर को लेकर उन्होंने कहा कि हम अपने देश में आपूर्ति को अपने दम पर पूरा कर सकते हैं. पहले सामान इसलिए मंगाया जाता था, क्योंकि चीन सस्ते दाम पर अपना प्रोडक्ट दे देता था. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत की गई है. आरके सिंह ने कहा कि अब घर के सामान पर निर्भरता बढ़ेगी, क्योंकि हर भारतीय चाहता है कि चीन को कड़ा सबक सिखाया जाए. आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बयान दिया था कि भारत में बड़े हाइवे प्रोजेक्ट्स में अब चीनी कंपनियों को बैन किया जाएगा, इतना ही नहीं अगर वो किसी के साथ पार्टनरशिप में आती हैं तो भी उसपर रोक लगाई जाएगी. दूसरी ओर MSME सेक्टर में भी चीन पर नकेल कसी जाएगी. इससे पहले सरकार ने चीन की 59 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया था, जिसमें टिकटॉक भी शामिल थी. वहीं रेलवे ने चीन की कंपनी को दिया ठेका भी रद्द कर दिया था.
02 जुलाई 2020संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका और जर्मनी ने भारत के साथ मजबूती से आकर पाकिस्तान और चीन को बड़ा संदेश दे दिया है. कराची स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार को हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की तरफ से चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बयान जारी करने का प्रस्ताव लाया था. हालांकि, अमेरिका ने दखल देते हुए चीन प्रायोजित बयान को तुरंत पास नहीं होने दिया. इससे पहले, जर्मनी की वजह से भी प्रस्ताव अटका रहा. दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया है. अमेरिका और जर्मनी यह सुनिश्चित करना चाह रहे थे कि कहीं बयान में भारत के खिलाफ कोई जिक्र तो नहीं किया गया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में आतंकी हमलों की निंदा करते हुए बयान जारी करना सामान्य बात है लेकिन चूंकि प्रस्ताव चीन की तरफ से पेश किया गया था इसलिए भारत विरोधी किसी साजिश की आशंका से अमेरिका ने पूरे बयान को पढ़ने के लिए वक्त मांगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हुए आतंकी हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था. इमरान खान ने कहा था कि इसमें कोई शक नहीं है कि इस हमले के पीछे भारत का हाथ है. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी कहा था कि भारत को पाकिस्तान की शांति बर्दाश्त नहीं हो रही है इसलिए वो ऐसे हमले करवा रहा है. हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद यूएनएससी के बयान में भारत का कोई जिक्र नहीं हुआ. पाकिस्तान के आरोपों के बाद संयुक्त राष्ट्र में आतंकी हमले पर बयान लाने के पीछे के मकसद को समझे बगैर इसे पास कर देना भारत को मुश्किल में डाल सकता था. पाकिस्तान-चीन के गठजोड़ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए अमेरिका ने आगे बढ़कर भारत की मदद की और प्रस्ताव पास करने से पहले और वक्त मांग लिया. चीन की ओर से यह प्रस्ताव 'साइलेंट प्रोसीजर' के तहत लाया गया था. इसमें प्रस्ताव लगभग पास ही माना जाता है जब तक कि किसी सदस्य देश की तरफ से तय समयसीमा के अंदर आपत्ति ना आए. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस मामले में सबसे पहले जर्मनी ने हस्तक्षेप किया और प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 1 जुलाई को सुबह 10 बजे तक का समय मांगा. इसके बाद, अमेरिका ने भी और समय मांगा जिससे डेडलाइन दोपहर 1 बजे तक के लिए आगे बढ़ गई. सूत्रों के मुताबिक, चीनी यूएन प्रतिनिधिदल ने इस देरी का विरोध किया था. हालांकि, बयान में सिर्फ कराची स्टॉक एक्सचेंज हमले की निंदा की गई थी और किसी देश को निशाना नहीं बनाया गया था इसलिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इसे पास कर दिया गया. कूटनीतिज्ञों का कहना है कि भले ही बयान पास हो गया लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका का चीन और पाकिस्तान को आईना दिखाना एक बड़ा संकेत है.
नई दिल्ली देश के यूजर्स की प्रिवेसी और डेटा की सिक्यॉरिटी के चलते भारत सरकार की ओर से 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया गया है और इनमें TikTok भी शामिल है। शॉर्ट विडियो शेयरिंग ऐप TikTok को भारत में करोड़ों लोग यूज कर रहे थे लेकिन यह चाइनीज ऐप खुद अपने देश में ही बैन है। हो सकता है यह बात आपको हैरान करे लेकिन यही सच है। चाइनीज नागरिक ग्लोबल TikTok ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते और इस ऐप पर अकाउंट बनाने का ऑप्शन उन्हें नहीं मिलता। चीन अपने यूजर्स की ऑनलाइन ऐक्टिविटी को लेकर काफी अलर्ट रहता है और वहां के साइबर स्पेस पर ढेरों बंदिशें लगाई गई हैं। चीन में फेसबुक से लेकर वॉट्सऐप और टिकटॉक तक सारे ग्लोबल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर बैन है। चीन के यूजर्स फेसबुक की जगह Weibo, गूगल की जगह Baidu, यूट्यूब की जगह Youku और वॉट्सऐप की जगह WeChat का इस्तेमाल करते हैं। ग्लोबली करोड़ों यूजर्स वाला टिकटॉक भी चीन में हमेशा से ही बैन है, जबकि यह खुद एक चाइनीज ऐप है। TikTok की जगह यह ऐप टिकटॉक के विकल्प के तौर पर चीन के यूजर्स Douyin नाम के ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप में टिकटॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं लेकिन इसे चीन से बाहर इस्तेमाल या ऐक्सेस नहीं किया जा सकता। चाइनीज कंपनी ByteDance का ही होने के बावजूद TikTok को चीन में बैन किए जाने की वजह यह है कि चीन की सरकार अपने नागरिकों के विडियो ग्लोबल यूजर्स के साथ शेयर नहीं होने देना चाहती। Douyin बेशक टिकटॉक का चाइनीज वर्जन माना जाता हो लेकिन इसे केवल चीन के लोग यूज कर सकते हैं। चाइनीज ऐप्स को बढ़ावा अगर चीन में कोई यूजर अपना TikTok अकाउंट बनाना चाहे या ऐप यूज करना चाहे तो उसके पास चीन से बाहर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसी तरह अगर चीन से बाहर का कोई यूजर Douyin ऐक्सेस और यूज करना चाहे तो उसका नंबर चीन में रजिस्टर्ड होना चाहिए। हालांकि, चीन में ग्लोबल ऐप्स और सोशल मीडिया ऐक्सेस करने पर सजा का प्रावधान नहीं है लेकिन देश ने साइबर स्पेस ही इस तरह तैयार किया है कि यूजर्स चाइनीज ऐप्स ही इस्तेमाल करें। यूजर्स को सीमित विकल्प अपने देश के डेटा को लेकर चीन का रवैया किसी दूसरे देश के मुकाबले ज्यादा सख्त है। यहां यूजर्स जिन सोशल मीडिया ऐप्स, या फिर सर्च इंजन्स का इस्तेमाल करते हैं, वे सभी चाइनीज भाषा में हैं। इसके अलावा सॉफ्टवेयर भी चाइनीज भाषा में ऑफर किए जाते हैं। ऐसे में भले ही चीन अपने यहां डिवेलप ऐप्स दुनियाभर में ऑफर करता हो लेकिन वहां के नागरिकों को सीमित विकल्प ही दिए गए हैं।
काठमांडू नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी पर खतरे के बादल मडराने लगे हैं। सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की बैठक के अंतिम दिन इस्तीफे की मांग के डर से पीएम ओली शामिल नहीं हुए। जिसके बाद पार्टी के चेयरमैन पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पीएम ओली की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक कदम बताया। जिस पार्टी ने नेपाल के मानचित्र में संशोधन को लेकर पीएम ओली की तारीफों के पुल बांधे थे उसी ने उन्हें सबसे विफल प्रधानमंत्री करार दिया। भारत नेपाल तनाव के लिए ओली जिम्मेदार बैठक के आखिरी दिन भारत-नेपाल सीमा विवाद को लेकर चर्चा की गई। जिसमें स्थायी समिति के सभी सदस्यों ने भारत के साथ कूटनीतिक वार्ता में विफल रहने को लेकर ओली प्रशासन की आलोचना की। पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएम ओली के कार्यकाल में भारत-नेपाल के संबंध सबसे ज्यादा निचले स्तर पर पहुंचे हैं। बैठक में नेपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में ओली सरकार के फेल होने का आरोप भी लगाया गया। बैठक से ओली का किनारा, पार्टी ने मंशा पर उठाए सवाल बैठक के दौरान सबको आशा थी कि पीएम ओली जरूर शामिल होंगे। पार्टी महासचिव बिष्णु पोडेल ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री अपने काम में व्यस्त हैं और वह बाद में शामिल होंगे, लेकिन बैठक खत्म होने तक वो नहीं आए। जिसके बाद सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इतने समय बाद हो रही पार्टी की बैठक को पीएम ओली ने नजरअंदाज कर दिया है। शुक्रवार को बोलने वाले 18 नेताओं में, एस्टा लक्ष्मी शाक्य, भीम रावल और ओली के अपने आदमी रघुबीर महासेठ सहित कई लोगों ने महत्वपूर्ण बैठक की अनदेखी करने के लिए प्रधानमंत्री की मंशा पर सवाल उठाया। 44 में से 15 सदस्य ही ओली के साथ ओली को पता है कि 44 सदस्यी स्थायी समिति में केवल 15 सदस्य ही उनके पक्ष में हैं। जिससे अगर वह बैठक में शामिल होते हैं तो उनपर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ जाएगा। बैठक के पहले दिन ही ओली और प्रचंड के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली थी। प्रचंड ने जहां सरकार के हर मोर्चे पर फेल होने का आरोप लगाया वहीं ओली ने कहा कि वह पार्टी को चलाने में विफल हुए हैं। पहले भी बैठक को टाल चुके हैं ओली दिसंबर 2019 में आयोजित पार्टी के स्थायी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण चर्चाओं को ओली ने टाल दिया था। उन्हें डर था कि कहीं बैठक के दौरान उनकी आलोचना न होने लगे। यही नहीं, 7 मई 2020 को होने वाली स्थायी समिति की बैठक को तो उन्होंने जबरदस्ती स्थगित करवा दिया था। नेपाल में मचे सियासी घमासान को लेकर पीएम ओली सीधे तौर पर भारत पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक कार्यक्रम में भारत के ऊपर अपनी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था। वहीं, खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेपाली पीएम देश में चीन की राजदूत हाओ यांकी के इशारे पर भारत विरोधी सभी कदम उठा रहे हैं।
काठमांडू सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) में मचे घमासान के बीच नेपाल की सियासत में अचानक हलचल बढ़ गई है। पार्टी के अंदर से ही बगावत के 'प्रचंड' तूफान का सामना कर रहे ओली ने गुरुवार दोपहर अचानक राष्ट्रपति से मुलाकात की। वह आज देश को भी संबोधित करने वाले हैं। इससे तमाम तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि वे आज प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। इस बीच पार्टी में बगावत का बिगुल फूंकने वाले पूर्व प्रधानंमत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता पुष्प कमल 'दहल' ने भी सुबह पार्टी नेताओं की बैठक की। नेपाल के अखबार 'काठमांडू पोस्ट' के मुताबिक इसमें कुछ ओली के विश्वस्त भी मौजूद रहे। ओली सरकार ने बजट सत्र रद्द किया इस्तीफे की अटकलों के बीच नेपाली पीएम ओली ने अपने निवास पर कैबिनेट की एक इमरजेंसी बैठक की। जिसमें नो कॉन्फिडेंस मोशन से बचने के लिए संसद के बजट सत्र को विघटित किए बिना रद्द करने का फैसला किया गया। यह फैसला प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के ब्लूवाटर स्थित सरकारी आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। ओली को डर है कि अगर संसद का सत्र चला तो उनके ऊपर इस्तीफे को लेकर और दबाव बढ़ेगा। दहल के निवास पर भी बैठकों का दौर कम्युनिस्ट पार्टी के चेयरमैन और ओली के विरोधी पुष्प कमल दहल के निवास पर भी बैठकों का दौर जारी है। गुरुवार सुबह उनके घर पार्टी महासचिव बिष्णु पोडेल, उप प्रधान मंत्री ईशोर पोखरेल, विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली, शंकर पोखरेल, प्रधान मंत्री ओली के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमल और उप संसदीय दल के नेता सुभाष नेमबांग पहुंचे। सभी नेताओं ने प्रचंड से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इसमें सरकार को लेकर बातचीत की गई। प्रचंड की दो टूक- पीएम पार्टी का करें सम्मान प्रचंड ने बैठक के दौरान नेताओं से दो टूक कहा कि प्रधानमंत्री ओली को पार्टी की प्रणाली, प्रक्रियाओं और उसके निर्णयों का पालन करना चाहिए। प्रचंड के अलावा माधव कुमार नेपाल, झलनाथ खनाल और बामदेव गौतम सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से सीधे तौर पर ओली से पीएम और पार्टी के दोनों पदों से इस्तीफा देने की मांग की है। कम्युनिस्ट पार्टी के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक, पीएम शामिल नहीं कम्युनिस्ट पार्टी के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक काठमांडू के ब्लूवाटर में चल रही है। इसमें भी पीएम ओली शामिल नहीं हुए हैं। इससे पहले भी जून के आखिरी हफ्ते में हुई बैठक में पीएम ओली शामिल नहीं हुए थे। दिसंबर 2019 में आयोजित पार्टी के स्थायी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण चर्चाओं को ओली ने टाल दिया था। उन्हें डर था कि कहीं बैठक के दौरान उनकी आलोचना न होने लगे। यही नहीं, 7 मई 2020 को होने वाली स्थायी समिति की बैठक को तो उन्होंने जबरदस्ती स्थगित करवा दिया था। 44 में से 15 सदस्य ही ओली के साथ ओली को पता है कि 44 सदस्यी स्थायी समिति में केवल 15 सदस्य ही उनके पक्ष में हैं। जिससे अगर वह बैठक में शामिल होते हैं तो उनपर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ जाएगा। बैठक के पहले दिन ही ओली और प्रचंड के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली थी। प्रचंड ने जहां सरकार के हर मोर्चे पर फेल होने का आरोप लगाया वहीं ओली ने कहा कि वह पार्टी को चलाने में विफल हुए हैं। बैठक से ओली का किनारा, पार्टी ने मंशा पर उठाए सवाल बैठक के दौरान सबको आशा थी कि पीएम ओली जरूर शामिल होंगे। पार्टी महासचिव बिष्णु पोडेल ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री अपने काम में व्यस्त हैं और वह बाद में शामिल होंगे, लेकिन बैठक खत्म होने तक वो नहीं आए। जिसके बाद सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इतने समय बाद हो रही पार्टी की बैठक को पीएम ओली ने नजरअंदाज कर दिया है।
नई दिल्‍ली भारत सरकार ने जिन 59 चीनी ऐप्‍स को बैन करने का फैसला किया, उनमें से एक Weibo पर पीएम नरेंद्र मोदी का आधिकारिक अकाउंट है। बुधवार को लोग तब हैरान हो गए जब अकाउंट से फोटो, पोस्‍ट्स और कमेंट्स गायब हो गए। कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए Weibo से ऐसा करवाया जो कि सच नहीं। दरअसल पीएम मोदी ने चीनी ऐप्‍स बैन होने के बाद तय किया वे Weibo छोड़ देंगे। इसी के बाद उनके अकाउंट को डिलीट करने की प्रक्रिया शुरू हुई। वीआईपी अकाउंट्स के लिए Weibo छोड़ना बेहद जटिल प्रोसीजर है इसलिए आधिकारिक रूप से पूरा प्रोसेस शुरू किया गया। लिखें 115 में से 113 पोस्‍ट्स हो गई थीं डिलीट... चीन की तरफ से बेसिक परमिशन देने में भी देरी की गई। पीएम मोदी के Weibo अकाउंट पर कुल 115 पोस्‍ट्स थीं। तय हुआ कि इन्‍हें मैनुअली डिलीट किया जाएगा। काफी कोशिशों के बाद 113 पोस्‍ट्स डिलीट कर दी गईं। दो पोस्‍ट्स अब भी बाकी रह गई थीं जिनमें राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की तस्‍वीरें थीं। Weibo पर चीनी राष्‍ट्रपति वाली तस्‍वीरें हटाना मुश्किल है। खैर किसी तरह उसे भी हटाया गया। अब पीएम मोदी के अकाउंट पर कुछ भी नहीं है। हालांकि जब पोस्‍ट्स डिलीट करना शुरू किया गया, तब पीएम मोदी के 2,44,00 फॉलोअर्स थे। चीन की ऐसी हरकतों के चलते लगा बैन कुछ दिन पहले, चीन की मशहूर ऐप WeChat से भारतीय दूतावास के आधिकारिक अकाउंट से तीन भारतीय बयान डिलीट कर दिए गए थे। इनमें से एक प्रधानमंत्री मोदी का बयान भी था। चीन की ऐसी हरकतों और उनकी ऐप्‍स को लेकर सिक्‍योरिटी और प्राइवेसी से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए भारत सरकार ने सोमवार को TikTok, Weibo, Helo, WeChat जैसी 59 चीनी ऐप्‍स पर बैन लगा दिया था। अब यह ऐप्‍स गूगल प्‍ले स्‍टोर और ऐप्‍पल प्‍ले स्‍टोर से हटाई जा चुकी हैं।
पूर्वी लद्दाख से सटे बॉर्डर पर चीन पीछे हटने को तैयार नहीं। एक के बाद दूसरे और तीसरे राउंड की बातचीत में भी चीन शांति की भाषा नहीं समझ रहा। उसने लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है। भारत ने भी उसी लेवल पर फोर्सेज तैनात की हैं ताकि चीन की किसी भी हरकत का फौरन मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। तैयारियां परखने के लिए शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह जा रहे हैं। उनके साथ आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी होंगे। जनरल नरवणे एक हफ्ते पहले भी लेह-लद्दाख का दौरा कर चुके हैं। सीमा पर सुरक्षा हालात की करेंगे समीक्षा लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल पर चीन ने जिस तरह से आक्रामक रुख अपनाया है, उसे देखते हुए पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा के ताजा हालात क्‍या हैं, राजनाथ इसका जायजा लेंगे। वह आर्मी चीफ की पिछले दौरे की तरह लद्दाख में कई फारवर्ड पोस्‍ट्स पर जा सकते हैं। चीन को साफ संदेश होगा राजनाथ का दौरा रक्षा मंत्री का यह दौरा चीन के लिए साफ संदेश होगा। चीन का कोई भी बड़ा सैन्‍य अधिकारी हेडक्‍वार्टर से निकलकर जिनझियांग में नहीं आया है। न ही उनके किसी मंत्री ने सैनिकों की सुधि ली है। जबकि भारत की तरफ से एयरफोर्स चीफ और आर्मी चीफ जवानों के बीच जाकर उनका हौसला बढ़ा चुके हैं। अब रक्षा मंत्री का वहां जाना जवानों के हौसले को और मजबूत करेगा। राजनाथ सिंह भी फारवर्ड पोस्‍ट्स पा जाकर सैनिकों से मुलाकात कर सकते हैं। LAC पर पूरी है भारत की तैयारी बॉर्डर से सटी गलवान घाटी, पैंगोंग त्‍सो, डेपसांग प्‍लेन्‍स और हॉट स्प्रिंग्‍स में चीनी सेना ने आक्रामक तेवर दिखाए हैं। भारत की ओर से भी बॉर्डर एरियाज में चीनी तैनाती के बराबर सैनिक पोस्‍ट किए गए हैं। इसके अलावा चीन ने LAC के करीब इलाकों में जिस तरह से हथियार और युद्ध का साजोसामान जमा किया है, उसे देखते हुए भारत की तैयारी भी पूरी है। आर्मी चीफ बढ़ा चुके जवानों का हौसला सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 23 जून को लेह के मिल‍िट्री हॉस्पिटल में इलाज करा रहे जवानों से मिले थे। इसके बाद वह लद्दाख के फारवर्ड बेसेज पर भी गए जहां मौजूद जवानों का उन्‍होंने हौसला बढ़ाया। जनरल नरवणे ने सैनिकों को भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर पूरी सेना उनके साथ खड़ी है। पूर्वी लद्दाख में एयर डिफेंस सिस्‍टम तैनात सीमा पर चीन की हर हरकत पर नजर रखने और उससे निपटने के लिए एयरफोर्स तैयार है। पूरे सेक्‍टर में एडवांस्‍ड क्विक रिएक्‍शन वाला सरफेस-टू-एयर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम मौजूद है जो किसी भी फाइटर जेट को कुछ सेकेंड्स में तबाह कर सकता है। आर्मी ने पूर्वी लद्दाख में 'आकाश' मिसाइलें भी भेजी हैं। IAF के फाइटर एयरक्राफ्ट्स पहले से ही काफी सक्रिय हैं। मई से ही लद्दाख में तैनात है सुखोई पिछले महीने की शुरुआत में जब चीनी सेना ने भारतीय इलाकों में घुसपैठ शुरू की, तभी IAF ने Su-30MKI को पूर्वी लद्दाख सेक्‍टर में भेज दिया था। चीनी लगातार भारतीय एयरस्‍पेस के आसपास मंडरा रहे थे। LAC के उसपर चीन ने अपने इलाकों में करीब 10 किलोमीटर दूर कई तरह के कंस्‍ट्रक्‍शन शुरू किए हैं। ये एयरक्राफ्ट उन इलाकों तक रूटीन उड़ानें भरते हैं। चीन पर नजर रखने के लिए एक से एक ड्रोन्‍स पूर्वी लद्दाख में जिन जगहों पर भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं, वहां ज्‍यादा से ज्‍यादा ड्रोन यूज करने के निर्देश भारतीय सेना को मिले हैं। भारतीय सेना अपने भरोसेमंद 'क्‍वाडकॉप्‍टर' का इस्‍तेमाल LAC पर भी कर रही है। इजरायल से भारत का मिला Heron मीडियम रेंज का ड्रोन है जो लंबे वक्‍त तक इस्‍तेमाल के लिए बना है। हेरॉन ड्रोन 35 हजार फीट तक की ऊंचाई से नजर रख सकता है। यही नहीं, 45 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ यह ड्रोन एक हजार किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकता है। Pok में 20 हजार सैनिक, चीन-पाक की साजिश! लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच मौका देखते हुए पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान में एलओसी के नजदीक सेना की दो डिविजनों को तैनात किया है। पाकिस्तानी सेना के एलओसी के नजदीक लगभग 20 हजार सैनिकों की तैनाती को भारत के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
नई दिल्ली गृह मंत्रालय ने बब्बर खालसा इंटरनैशनल के नेता वाधवा सिंह समेत 9 लोगों को आतंकवादी घोषित कर दिया। मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन सिख यूथ फेडरेशन के चीफ लखबीर सिंह को भी आतंकियों की लिस्ट में डाला गया है। इन 9 लोगों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA ऐक्ट, 1967) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है। पिछले साल सितंबर में इसे लागू कर केंद्र सरकार ने चार लोगों को आतंकवादी घोषित किया था जिसमें मौलाना मसूद अजहर, हाफिज सईद, जकी-उर-रहमान लखवी और दाऊद इब्राहिम शामिल थे। बयान के मुताबिक, सभी 9 लोग सीमा पार और विदेशी धरती से आतंकवाद से जुड़ी अलग-अलग गतिविधियों में शामिल थे। देश में अस्थिरता के उनके नापाक प्रयासों में पंजाब में उग्रवाद बढ़ाने और खालिस्तान आंदोलन में शामिल होने जैसे कृत्य शामिल थे। इन 9 को किया आतंकवादी घोषित- 1. वाधवा सिंह बब्बर: पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन 'बब्बर खालसा इंटरनैशनल' का नेता 2. लखबीर सिंह: पाकिस्तान स्थित प्रमुख आतंकवादी संगठन 'इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन' चीफ 3. रणजीत सिंह: पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन 'खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स' का प्रमुख नेता 4. परमजीत सिंह: पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन 'खालिस्तान कमांडो फोर्स' का प्रमुख 5. भूपिंदर सिंह भिंडा: जर्मनी के आतंकवादी संगठन 'खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स' का प्रमुख सदस्य 6. गुरमीत सिंह बग्गा: जर्मनी के आतंकवादी संगठन 'खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स' का प्रमुख सदस्य 7. गुरपतवंत सिंह पन्नून: अमेरिका के गैरकानूनी असोसिएशन 'सिख फॉर जस्टिस' का प्रमुख सदस्य 8. हरदीप सिंह निज्जर: कनाडा में 'खालिस्तान टाइगर फोर्स' का प्रमुख 9. परमजीत सिंह: ब्रिटेन में 'बब्बर खालसा इंटरनैशनल' का चीफ
पेइचिंग पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव होने के बाद भारत ने चीन के 59 ऐप्स को बैन कर दिया। इस कदम से बौखलाया चीन भारत को परिणामों की धमकी देता रहा। उसने यहां तक कह दिया कि इससे चीन की अर्थव्यवस्था पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, अब उसने मान लिया है कि भारत में बैन होने से Tik Tok ऐप की पैरंट कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है। '6 अरब डॉलर का हो सकता है नुकसान' चीन के प्रॉपगैंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट किया है कि पिछले महीने लद्दाख में सीमा पर झड़प के बाद भारत सरकार के चीन की 59 ऐप बैन करने से Tik Tok की पैरंट कंपनी ByteDance को 6 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। सिर्फ एक ऐप के बैन होने से अगर इतने नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है तो समझा जा सकता है कि 59 ऐप के बैन होने से चीन को कितना बड़ा आर्थिक झटका लगेगा। चीन के लिए बड़ा मार्केट रहा है भारत ग्लोबल टाइम्स भारत के फैसले को लेकर हमलावर रहा है। उसने कहा है कि भारत में चीनी प्रॉडक्ट बैन करने से भारत की अर्थव्यवस्था पर ही असर पड़ेगा, चीन पर नहीं। हालांकि, उसने माना है कि चीनी कंपनियों और निवेशकों के लिए भारत एक बड़ा मार्केट रहा है जिस पर पिछले तीन साल में उनकी नजर रही है। ऐसे में भारत के प्रतिकूल कदम का असर चीन की कंपनियों पर भी पड़ना तय है। इसलिए भारत बैन से चीन को डर डिजिटल इकोनॉमी पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि इन चीनी कंपनियों के लिए चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि अब भारत के नक्‍शे कदम पर दुनिया के अन्‍य देश भी चल सकते हैं। अमेरिकी कंपनियों गूगल और फेसबुक से इतर भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के देश कुछ ऐसे बाजार थे जहां पर चीनी कंपनियां अपने देश के अलावा सफलता के लिए दांव लगा रही थीं। चीन विकसित होने के बाद इन कंपनियों ने दूसरे देशों में निवेश किया या सेवा शुरू की। पैर पसार चुका था टिक-टॉक एक अनुमान के मुताबिक भारत में वर्ष 2019 में टॉप 200 ऐप में 38 प्रतिशत चीन के हैं। चीनी ऐप भारत में विकसित ऐप के प्रतिशत 41 से मात्र कुछ ही पीछे थे। वर्ष 2018 में चीनी ऐप भारत से आगे थे। भारत में वर्ष 2019 में भारतीय लोगों ने 5.5 अरब घंटे टिक टॉक पर बिताया था। यह वर्ष 2018 की तुलना में करीब 5 गुना ज्‍यादा है। यह टिक टॉक की मूल कंपनी ByteDance के लिए बेहद अहम है जो जल्‍द ही आईपीओ लाने जा रही है। बायटेडेंस के पास ही हेलो ऐप भी है जो दुनिया का सबसे मूल्‍यवान स्‍टार्टअप (100 अरब डॉलर) है।
नई दिल्ली Chinese companies banned highway projects: चीन के खिलाफ आर्थिक कार्रवाई की दिशा में भारत तेजी से बढ़ रहा है। पहले 59 चाइनीज ऐप्स बैन किए गए। अब हाइवे प्रॉजेक्ट में भी चीनी कंपनियों की एंट्री बंद की जाएगी। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि भारत हाइवे प्रॉजेक्ट्स में चीनी कंपनियों की एंट्री को बंद करेगा। जॉइंट वेंचर के रास्ते भी एंट्री पर होगी नजर गडकरी ने कहा कि अगर कोई चाइनीज कंपनी जॉइंट वेंचर के रास्ते भी हाइवे प्रॉजेक्ट्स में एंट्री की कोशिश करेगी तो उसे भी रोक दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि MSME सेक्टर में चाइनीज इन्वेस्टर्स को एंटरटेन नहीं किया जाए। नई पॉलिसी जल्द लागू की जाएगी गडकरी ने कहा कि बहुत जल्द एक पॉलिसी लाई जाएगी जिसके आधार पर चाइनीज कंपनियों की एंट्री बंद होगी और भारतीय कंपनियों के लिए नियम आसान बनाए जाएंगे। भारतीय कंपनियों को पार्टिसिपेशन का ज्यादा से ज्यादा मौका मिले, इस पहलू को पॉलिसी बनाते समय ध्यान में रखा जाएगा। अगर चाइनीज वेंचर होगा तो टेंडर कैंसल होगा हाइवे प्रॉजेक्ट्स में वर्तमान में चाइनीज निवेश को लेकर गडकरी ने कहा कि कुछ ही ऐसे प्रॉजेक्ट्स हैं, जिनमें चाइनीज निवेश शामिल हैं। ऐसे में उन्होंने वर्तमान में इश्यू टेंडर को लेकर कहा कि अगर चाइनीज वेंचर होगा तो टेंडर की प्रक्रिया दोबारा अपनाई जाएगी। नए नियम को लेकर उन्होंने कहा कि यह वर्तमान और आने वाले टेंडर पर लागू होंगे। भारतीय कंपनियों के लिए नियम आसान किए जाएंगे गडकरी ने कहा कि हमने फैसला किया है कि हाइवे प्रॉजेक्ट्स में भारतीय कंपनियों को बेहतर मौका मिले, इसके लिए नियम आसान किए गए हैं। इसके लिए हाइवे सक्रेटरी और NHAI की एक संयुक्त बैठक होगी, जिसमें टेंडर को लेकर टेक्निकल और फाइनैंशल नॉर्म्स आसान किए जाने पर चर्चा होगी। उन्होंने साफ-साफ कहा कि नियम इस तरह बनाए जाएंगे कि भारतीय कंपनियों को टेंडर हासिल करने के लिए विदेशी कंपनियों का सहारा नहीं लेना पड़े। मेगा ब्रिज परियोजना का टेंडर कैंसल बॉयकॉट चीन मुहिम (Boycott China Campaign) को आगे बढ़ाते हुए बिहार (Bihar) में गंगा नदी (Ganga River) पर बनने वाले एक मेगा ब्रिज परियोजना के टेंडर को रद्द कर दिया है क्योंकि इसमें चीनी कंपनियां शामिल हैं। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी। इस मेगा ब्रिज का निर्माण पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के पास में होना था। पुल का टेंडर रद्द किए जाने की पुष्टि बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने भी की। उन्होंने कहा कि प्रॉजेक्ट के लिए चुने गए चार कॉन्ट्रैक्टर में से दो के पार्टनर चाइनीज थे। 471 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट कैंसल किया था गलवान घाटी की घटना के बाद #BoycottChina अभियान के तहत सबसे पहले इंडियन रेलवे ने बड़ा फैसला किया था। उसने चाइनीज कंपनी को मिले 471 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर दिया था। रेलवे ने चीन की कंपनी बीजिंग नैशनल रेलवे रिसर्च ऐंड डिजाइन इंस्टिट्यूट ऑफ सिग्नल ऐंड कम्युनिकेशन लिमिटेड (Beijing National Railway Research and Design Institute of Signal and Communication Group) को दिए गए एक कॉन्ट्रैक्ट को कैंसल कर दिया था। यह घटना 18 जून की है। गलवान घाटी में 16 जून को हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। 417 किलोमीटर लंबा रेलवे कॉरिडोर का था कॉन्ट्रैक्ट बीजिंग नैशनल रेलवे रिसर्च ऐंड डिजाइन इंस्टिट्यूट को कानपुर-दीन दयाल उपाध्याय (DDU) सेक्शन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। यह करीब 417 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर है। यह प्रॉजेक्ट 471 करोड़ का था। यह कॉन्ट्रैक्ट 2016 में दिया गया था। चार सालों में कामों में तेजी नहीं आने का कारण बताते हुए रेलवे ने यह कॉन्ट्रैक्ट कैंसल किया था।
नई दिल्ली, 01 जुलाई 2020, इस चीनी महिला राजनयिक की रणनीति से भारत-नेपाल के संबंध पटरी से उतरे? नेपाल के भारत से दूर जाने और चीन के नजदीक आने के पीछे कई राजनैतिक कारण हो सकते हैं. लेकिन नेपाल में चीन के पक्ष बनाने में चीन की नेपाल में राजनयिक होउ यान्की का योगदान भी कम नहीं है. नेपाल में चीनी राजदूत काफी सक्रिय रहती हैं और भारत के पड़ोसी देश में चीन की मौजूदगी अपनी कूटनीति से मजबूत कर रही हैं. राजदूत यान्की ने मंगलवार को ही इंडियन आर्मी चीफ मनोज नरवणे के नेपाल में चीन के दखल करने के आरोप का जवाब दिया. आर्मी चीफ ने कहा था कि नेपाल भारत के खिलाफ किसी और के इशारे पर कदम उठा रहा है. राइजिंग नेपाल को दिए इंटरव्यू में चीनी राजदूत होउ ने कहा, नेपाल की सरकार ने अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय संप्रुभता की सुरक्षा के लिए जनभावनाओं के तहत ये कदम उठाया. उन्होंने कहा कि कथित तौर पर चीन के इशारे पर नेपाल की कार्रवाई का आरोप बेबुनियाद है और ऐसे आरोप गलत मंशा से लगाए गए हैं. ऐसे आरोप सिर्फ केवल नेपाल की महत्वाकांक्षाओं का ही अपमान नहीं करते हैं, बल्कि चीन-नेपाल के संबंधों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए जा रहे हैं. चीनी राजदूत केवल बयान देने तक ही अपनी कूटनीति सीमित नहीं रखती हैं. वह नेपाल के कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वह स्थानीय युवतियों के साथ नृत्य भी करती हैं. साथ ही नेपाल के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए फोटो सेशन भी करती हैं. इतना ही नहीं, नेपाल की राजनीति में भी उनकी बहुत रूचि है और कई बार वो ओली सरकार के लिए संकटमोचन का काम भी कर चुकी हैं. होउ यान्की 2018 से नेपाल में चीन की राजदूत है और ये देखा जा सकता है कि उनके आने के बाद नेपाल चीन के और करीब आ गया है. नेपाल और चीन की बढ़ती करीबी में चीनी राजदूत अहम भूमिका अदा कर रही हैं. भले ही कोरोना वायरस चीन से आया हो, लेकिन इस संक्रमण काल में जनता को राहत पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रही हैं. उन्होंने कोरोना सहयोग के नाम पर सेना से लेकर सरकार और आम जनता तक सीधे पहुंच बनाई और संभव मेडिकल सामग्री पहुंचाई. यान्की का अधिकतर समय या तो नेपाल के विभिन्न मंत्रालयों में गुजरता है या फिर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न मंत्रालयों के काम काज में सहयोग के नाम पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में. लॉकडाउन के दौरान भी वह नेपाल के राजनैतिक दलों से लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी रहीं. नेपाल में दोनों कम्युनिस्ट पार्टी के चुनाव से पहले गठबंधन करवाने और यूएमएल-माओवादी को एकजुट करवाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. ओली सरकार पर जब-जब संकट आया है और जब-जब पार्टी विभाजन की कगार पर पहुंची है, तब-तब इन्होंने ही पार्टी को टूटने से बचाया है. होउ यान्की 1996 से चीन के विदेश विभाग में काम कर रही हैं. वो दक्षिण एशिया मामलों में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के पद पर रह चुकी हैं और लॉस ऐन्जलिस में चीन की कॉन्सुलेट जनरल रह चुकी हैं. नेपाल आने से पहले वह पाकिस्तान में भी चीन की राजदूत रह चुकी हैं. इंग्लिश और चीनी भाषा के अलावा वह हिन्दी और उर्दू भाषा का भी ज्ञान रखती हैं. यान्की नेपाली भाषा को समझकर उसका जवाब भी दे देती हैं. नेपाल को चीन के पाले में ले जाने के लिए वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं.

Top News