देश विदेश

मॉस्को: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार को रूस पहुंच गए हैं। ये समिट रूसी शहर कजान में हो रही है। कजान पहुंचने पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का औपचारिक तौर पर स्वागत किया। राष्ट्रपति पुतिन ने इस दौरान पीएम मोदी से कहा कि हमारे संबंध इतने पुराने हैं कि इसे समझाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भारत और रूस को ब्रिक्स के मूल सदस्य देश बताया। पीएम मोदी ने स्वागत के लिए पुतिन का धन्यवाद किया। इस दौरान मोदी ने पुतिन के सामने यूक्रेन युद्ध पर भी स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि जंग किसी भी समस्‍या का हल नहीं है। बातचीत के जरिए ही किसी भी मुद्दो को हल किया जा सकता है। नरेंद्र मोदी ने कजान में कहा, 'रूस और यूक्रेन के संघर्ष के मसले पर हम संपर्क में रहे हैं। मैंने पहले भी कहा है और लगाातार दोहराया है कि समस्याओं का शांतिपूर्ण तरीके से हल होना चाहिए। युद्ध किसी मुद्दे का हल नहीं हो सकता है। हमारे सभी प्रयास मानवता को ऊपर रखते हैं। भारत हमेशा शांति के लिए अपना योगदान देने को तैयार है।'
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा 370 और एनडीए 400 पार का नारा दिया था, तो उस समय इस लक्ष्य को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े अगर चार जून को सही साबित हुए, तो एक बार फिर से यह सिद्ध हो जाएगा कि नरेंद्र मोदी बतौर नेता देश की जनता के नब्ज और राजनीतिक मिजाज को अच्छी तरह समझते हैं। कई एग्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन को 400 या इससे भी अधिक सीटें मिलने का दावा किया है। वहीं जो एग्जिट पोल एनडीए गठबंधन को 400 से नीचे दिखा रहे हैं, वे भी प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से एनडीए सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। अगर एग्जिट पोल के ये अनुमान 4 जून की मतगणना में सही साबित हुए, तो नरेंद्र मोदी, जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे नेता बन जाएंगे। न्यूज़-24 टुडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 400 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक एनडीए गठबंधन के खाते में 371 से 401 सीटें आ सकती हैं। इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया ने भी एनडीए गठबंधन को 361 से 401 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। एबीपी- सी वोटर्स के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 353 से 383 सीटें मिलने का दावा किया गया है। टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में एनडीए को 358 सीटें मिलने की बात कही गई है। रिपब्लिक भारत मैट्राइज ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 353 से 368 सीटें मिलने का दावा किया है।
बारासात: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भी हर दिन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। आज मंगलवार को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बारासात पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 'हम सबने मिलकर साइक्लोन का मुकाबला किया है। हमारी एनडीआरएफ और दूसरी टीमों ने अच्छा काम किया है। केंद्र सरकार हर प्रकार से राज्य सरकार को हर संभव मदद दे रही है। आज भारत विकसित होने के रास्ते पर चल पड़ा है। इस विकास का सबसे मजबूत पिलर हमारा पूर्वी भारत है। पिछले 10 साल में बीजेपी सरकार ने पूर्वी भारत पर खर्च किया है, उतना पिछले 60-70 साल में भी खर्च नहीं हुआ।' टीएमसी और लेफ्ट एक ही सिक्के के दो पहलू पीएम मोदी ने कहा कि 'आपने जबसे मुझे सेवा का मौका दिया, हमने रेलवे, एक्सप्रेसवे, वाटरवे, एयरपोर्ट हर तरह से पूर्वी भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए काम किया है। कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया ये निवेश रोजगार और स्वरोजगार के लिए अवसर बना रहा है। यहां पश्चिम बंगाल के एक हिस्से में कोयला और अन्य खनिज संपदाएं हैं तो दूसरी तरफ बड़ी कोस्ट लाइन है। एक समय वो भी था जब बंगाल लाखों देशवासियों को रोजगार देता था। आज बंगाल में ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद हैं, नौजवान पलायन के लिए मजबूर हैं। ये बंगाल की दुर्दशा, ये बर्बादी किसने किया? पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा, फिर लेफ्ट ने लूटा और अब टीएमसी दोनों हाथों से लूट रही है। कांग्रेस, सीपीएम, टीएमसी, तीनों ही पश्चिम बंगाल की गुनहगार हैं। लोग जानते हैं कि सीपीएम को दिया हर वोट टीएमसी के खाते में जाएगे। पर्दे के पीछे टीएमसी और लेफ्ट एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सीएम ने तो घोषणा कर दी है कि दिल्ली में वो उनका समर्थन करेगी। यहां के लोग इस बात को समझ चुके हैं इसलिए हर कोने से एक ही आवाज आ रही है, फिर एक बार मोदी सरकार।' 'जिसने खाया उससे निकालूंगा और जिसका खाया उसको लौटाउंगा' पीएम मोदी ने कहा कि '10 साल पहले जब आपने मुझे अवसर दिया था तो मैंने गारंटी दी थी कि ना खाउंगा ना खाने दूंगा। मैंने केंद्रीय स्तर पर 10 साल में एक भी घोटाला नहीं होने दिया। अब मोदी देश को और पश्चिम बंगाल को एक और बड़ी गारंटी दे रहा है। मोदी की गारंटी है कि जिसने खाया है उससे बाहर निकालूंगा और जिसका खाया और उसको मैं लौटाउंगा। ये मोदी की गारंटी है। टीएमसी के नेताओं के पास भी ये जो नोटों के पहाड़ निकले हैं, एक-एक रूपये का हिसाब होगा। जिसका लूटा है उसको वापस कैसे मिले, इसके लिए मैं कानूनी रास्ते बना रहा हूं। अब तक लगभग 17000 करोड़ रुपया उन लोगों को मैं वापस दे चुका हूं, जिसने लूटा गया था। बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले मैं उसके लिए पूरी कोशिश कर रहा हूं। इंडी वाले गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई का एक्स रे करने की बात करते हैं। अब मोदी इन भ्रष्टाचारियों की, काले धन की, गंदी कमाई का एक्सरे निकालुंगा। ऐसा एक्स रे इनकी आने वाली पीढियां भी भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेंगी।' वोट जिहाद वालों की मदद के लिए लूट लिया ओबीसी का हक पीएम मोदी ने कहा कि 'टीएमसी और इंडी गठबंधन को आपके विकास से कोई मतलब नहीं है। इनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता अपने वोट का तुष्टिकरण करना है। देश में संविधान-संविधान, तानाशाही-तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात वो पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है जरा यहां आकर देखो आपकी बोलती बंद हो जाएगी। बंगाल में टीएमसी ने ओबीसी को जो धोखा दिया उसकी कलई कोर्ट ने खोल दी है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा है कि 77 मुसलमान जातियों को ओबीसी घोषित करना गैर कानूनी है। यानी टीएमसी ने लाखों ओबीसी नौजवानों का जो हक मिला था उनको संविधान ने दिया था, वो हक रातों-रात ये वोट जिहाद वालों की मदद के लिए इन्होंने लूट लिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद टीएमसी की ये सीएम क्या-क्या बोल रही हैं। मैं तो हैरान हूं कि यहां के जजों की नीयत पर सवाल उठाए जा रहे हैं, न्याय व्यवस्था और न्याय पालिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब क्या जजों के पीछे भी गुंडे छोड़ दोगे क्या। पूरा देश देख रहा है कि कैसे टीएमसी बंगाल में न्यायपालिका का गला घोंट रही है।' संत समाज को गाली दे रही टीएमसी पीएम मोदी ने कहा कि 'टीएमसी से सच बर्दाश्त नहीं होता है। जो भी गुनाह सामने लाता है टीएमसी उनको टारगेट करती है। टीएमसी के एमएलए ने साफ-साफ कहा कि हिंदूओं को भागीरथी में बहा देंगे। इस पर बंगाल के संतों ने टीएमसी से रिक्वेस्ट की कि जरा आप अपनी गलती सुधार लीजिए लेकिन टीएमसी ने संत समाज को ही धनाधन गालियां देनी शुरू कर दी। रामकृष्ण मिशन, इस्कॉन जैसी संस्थाओं के संतों को अपमानित कर रहे हैं। ये सब अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए वोट जिहाद को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।' संदेशखालि के लिए इंसाफ मांगा तो टारगेट करने लगे पीएम मोदी ने कहा कि 'यहां संदेशखालि की बहनों ने इंसाफ मांगा तो टीएमसी ने उनको ही टारगेट कर दिया। देश देख रहा है कि कैसे एक गरीब की बेटी को बीजेपी ने देश की संसद में सम्मानपूर्वक पहुंचाने के लिए कितना बड़ा कदम उठाया है। ये नारी शक्ति के सम्मान के लिए चुनाव लड़ रही हैं। मैं उनके साहस की, हिम्मत की सराहना करूंगा। वो टीएमसी की इतनी बड़ी सत्ता से टकरा रही हैं। वो खुद मां दूर्गा की सच्ची पुजारी लगती हैं। बंगाल में शाहजहां शेख जैसे अत्याचारियों का हौसला ना बढ़े इसलिए बहन रेखा पात्रा को जिताना बहुत जरूरी है।' सीएए को लेकर फैलाया जा रहा झूठ पीएम मोदी ने कहा कि 'मां-माटी-मानुष की बात करने वाली टीएमसी ने मां को भय दिया है, माटी का अपमान किया है यहां तक की महिला एमएलए जो गुंडागर्दी के खिलाफ बोलती हैं उनको भी टारगेट किया है। ऐसी टीएमसी को अपने वोट की ताकत से सजा देना बहुत जरूरी है। साथियों तुष्टिकरण की राजनीति के कारण, टीएमसी ने सीएए के खिलाफ भी झूठ फैलाया है, पहले रोकने की कोशिश, लेकिन मोदी डरा नहीं, रुका नहीं, मैंने लाया और लागू किया। अब वो झूठ फैला रही हैं। आज पूरा देश देश रहा है सैकड़ों शरणार्थियों को नागरिकता मिल चुकी हैं। किसी से कुछ छीना नहीं गया, बल्कि उन्हें नागरिकता देकर उन्हें सम्मान दिया गया है। इसलिए मतुआ साथियों को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आपको अब भारत की नागरिकता से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है और मोदी काम शुरू कर चुका है। कुछ ही महीनों में आप सबका काम पूरा भी हो जाएगा। ये नागरिकता, देश का संविधान दे रहा है। मैं आपको एक और गारंटी दूंगा। टीएमसी तो क्या दुनिया की कोई ताकत मोदी के संकल्प को ना हिला सकती है ना डुला सकती है और ना ही कोई रोक सकता है।' माताओं-बहनों को सशक्त करना मोदी की प्राथमिकता पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारी माताओं-बहनों को सशक्त करना मोदी की प्राथमिकता है। तभी तो आज गरीबों को पक्का घर दे रहा हूं और वो भी महिलाओं के नाम पर पक्का घर दे रहा हूं। मोदी सिर्फ चारदीवारें नहीं देता। जब घर देता है तो घर में टॉयलेट, बिजली, मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज, नल से जल, जिंदगी जीने के लिए सबकुछ है। इससे हमारी नारी शक्ति को बहुत मदद मिली है। अब माताओं बहनों को चावल की चिंता भी नहीं करनी पड़ती। आने वाले 5 सालों तक मोदी मुफ्त चावल देता रहेगा। मोदी आपका बिजली बिल जीरो कर देगा। बिजली बिल जीरो करने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त योजना शुरू की गई है। इसमें आवेदन करने वाले परिवार को अपने छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मोदी सरकार 75 हजार रुपया देगी। हर घर के लिए 75 हजार रुपये। ये सोलर पैनल से मुफ्त बिजली मिलेगी। जब ज्यादा बिजली होगी तो सरकार उसे खरीदेगी और उसकी कमाई भी होगी।' 'हर आयु के लोगों की चिंता कर रहा मोदी' पीएम मोदी ने कहा कि 'मोदी हर आयु के लोगों की चिंता कर रहा है। आज करीब 6 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनकी आयु 70 साल से ऊपर है। ऐसे सभी साथियों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी, लेकिन टीएमसी की सरकार यहां आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दे रही है। बीजेपी को मिला आपका हर वोट टीएमसी पर इस योजना से जुड़ने के लिए दबाव डालेगा। देश ने दिल्ली में मोदी सरकार बनाना पक्का कर लिया है। इसलिए हर सीट पर कमल ही खिलना चाहिए।
गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 में आखिरी चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने गोरखपुर के बांसगांव में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि छठे चरण के मतदान के बाद विपक्षी दलों की हालत खराब हो चुकी है। अब सातवें चरण में पूर्वांचल उन पर वार करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस पर पूर्वांचल का वार होता है। वह मैदान से बाह जाकर गिरता है। पीएम ने कहा 4 जून 2024, ये तारीख भारत का ​भविष्य तय करने जा रही है। अमृतकाल के संकल्प, विकसित भारत का निर्माण, 140 करोड़ सपने, 4 जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा। इसलिए करोड़ों लोग 4 जून का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को पता है, 4 जून से ही भारत के तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मतलब है। हर भारतवासी के पास आगे बढ़ने के ज्यादा मौके, हर भारतवासी के पास अपनी आय बढ़ाने के ज्यादा मौके। विपक्षी दलों पर साधा निशाना कुछ ताकतें ऐसी भी हैं, जिन्हें भारत की प्रगति से पेट में दर्द हो रहा है। ये लोग 4 जून को लेकर अलग ही सपने देख रहे हैं। पाकिस्तान में सपा-कांग्रेस के इंडी गठबंधन के लिए दुआ पढ़ी जा रही है। सीमा पार से जिहादी उन्हें समर्थन दे रहे हैं। यहां सपा-कांग्रेस वाले वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। इनका मुद्दा देश का विकास नहीं, ये भारत को कई दशक पीछे ले जाना चाहते हैं। इंडी जमात कह रही है, हम आएंगे तो जम्मू-कश्मीर में फिर से 370 लगाएंगे, ये शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने वाले कानून CAA को रद्द करेंगे। यही तो भारत विरोधी ताकतें भी चाहती हैं, फिर इंडी वाले यही क्यों चाहते हैं? सातवें चरण के मतदान एक जून को देश में सातवें चरण के मतदान एक जून को हैं। यह देश में मतदान का आखिरी चरण होगा। इसके बाद चार जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आएंगे।
चुनाव 2024 के लिए अबतक कुल पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और चुनाव आयोग ने पांचों चरणों के मतदान का आंकड़ा जारी किया है। आयोग ने कहा कि कोई भी वोटों की संख्या मेंगड़बड़ी नहीं कर सकता। एक-एक वोट का हिसाब है। आयोग ने कहा कि फॉर्म 17सी के माध्यम से सभी उम्मीदवारों के मतदान एजेंटों के साथ शेयर किए गए वोटों के आंकड़े को कोई भी नहीं बदल सकता है। आयोग ने कहा कि मतदान का डेटा हमेशा उम्मीदवारों के पास और नागरिकों के लिए वोटर टर्नआउट ऐप पर 24x7 उपलब्ध था। आयोग ने चुनावी प्रक्रिया को खराब करने और झूठी कहानियां गढ़ने के पैटर्न पर गौर किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने मजबूती दी आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि नाव आयोग द्वारा मतदान के आंकड़ों को जारी करने की प्रक्रिया पर माननीय सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों और फैसले से आयोग निश्चित तौर पर खुद को मजबूत महसूस कर रहा है। इससे आयोग पर बिना किसी विवाद के चुनावी लोकतंत्र की सेवा करने की एक बड़ी जिम्मेदारी आती है। इसलिए चुनाव आयोग ने प्रत्येक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की पूर्ण संख्या को शामिल करने के लिए मतदान डेटा जारी करने के प्रारूप का और विस्तार देने का फैसला लिया है। इसे सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया गया है। पूरी प्रक्रिया सटीक, किसी तरह की विसंगति नहीं आयोग ने कहा कि डाले गए वोटों के संग्रहण और भंडारण की प्रक्रिया कठिन और पारदर्शी है। राज्यों में आयोग और उसके अधिकारी वैधानिक विचारों को ध्यान में रखते हुए, बेहतर तरीके से मतदान डेटा का प्रसार कर रहे हैं। 19 अप्रैल 2024 को मतदान शुरू होने की तारीख से मतदान के आंकड़ों को जारी करने की पूरी प्रक्रिया सटीक, सुसंगत और चुनाव कानूनों के अनुसार रही है। इसमें किसी भी तरह की विसंगति नहीं रही है। आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 507,297,288 मतदाताओं ने मतदान किया। पहले चरण में 110,052,103, दूसरे चरण में 105,830,572, तीसरे चरण में 113,234,676, चौथे चरण में 122,469,319 और पांचवें चरण में 55,710,618 मतदाताओं ने अपने मतधिकार का प्रयोग किया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की उस याचिका पर निर्वाचन आयोग को निर्देश देने से मना कर दिया, जिसमें आयोग को मतदान केंद्र-वार मतदान प्रतिशत के आंकड़े अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को एनजीओ की याचिका पर निर्वाचन आयोग से एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा था, जिसमें लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण का मतदान संपन्न होने के 48 घंटे के अंदर मतदान केंद्र-वार मत प्रतिशत के आंकड़े आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। वहीं निर्वाचन आयोग ने हलफनामा दाखिल कर एनजीओ के अनुरोध का विरोध किया और कहा कि इससे चुनावी माहौल खराब होगा और आम चुनावों के बीच चुनावी तंत्र में अराजकता पैदा होगी।
मंडी: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भी हर दिन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच आज शुक्रवार को पीएम मोदी मंडी पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि 'काशी के सांसद की तरफ से छोटी काशी में दूर-दूर से आए आप सभी परिवार जनों को प्रणाम। मैं बहुत लंबे समय तक यहां पर रहा हूं। उस समय दूसरे नेताओं की रैलियों के लिए आयोजन करते थे। आज जिस प्रकार से आपने माहौल बना दिया है, जो जनसैलाब उमड़ा है। मुझे मालूम है मंडी लोकसभा की रैली अपने आप में पहाड़ चढ़ने जैसा है। मंडी लोकसभा क्षेत्र व्यास और सतलुज को आपस में जोड़ता है। कई इलाके यहां पर दुर्गम हैं। फिर भी इतनी बड़ी सभा में आप लोग दूर-दूर से आए हैं। चप्पे-चप्पे से एक ही गूंज सुनाई दे रही है, फिर एक बार मोदी सरकार।' पालमपुर में लिया राम मंदिर बनाने का संकल्प पीएम मोदी ने कहा कि 'पालमपुर यहां से ज्यादा दूर नहीं है। मैं आज याद दिलाना चाहता हूं कि पालमपुर बीजेपी की वर्किंग कमेटी थी। यहीं पर जो निर्णय हुआ, उससे एक इतिहास रचा गया था। इसी अधिवेशन में भाजपा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था। इस देव भूमि में संकल्प हुआ था। यानी हिमाचल राम मंदिर के निर्माण की संकल्प भूमि है। हिमाचल में लिया गया वो एतिहासिक संकल्प सिद्ध हो चुका है। 500 साल का ये इंतजार, अविरत संघर्ष चला, कितनी पीढ़ियों ने इंतजार करते-करते अपना जीवन पूरा कर दिया, लाखों लोगों ने शहादत मोली है। अब 500 सालों का इंतजार खत्म हो चुका है। इस इंतजार को खत्म किसने किया। ये इंतजार खत्म किया है आपके एक वोट ने। ये आपके वोट की ताकत है, जिसने 500 साल का इंतजार खत्म किया। आज अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, हिमाचल खुश हुआ है, देवी-देवता आशीर्वाद बरसा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस खुश नहीं है।' एक वोट की ताकत से हुए सारे काम पीएम मोदी ने कहा कि 'अगर आपके एक वोट ने मोदी की ताकत नहीं बढ़ाई होती, तो कांग्रेस कभी राम मंदिर नहीं बनने देती। ये आपके एक वोट की ताकत है। आपके एक वोट ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 की दीवार को गिरा दिया। आपके एक वोट ने हिंदू, सिख और बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला सीएए कानून बनाया। आपके एक वोट ने हमारे पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दिलवाई। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवी बड़ी आर्थिक ताकत बनाया। ये आपके ही वोट की ताकत है, जिसने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के आरक्षण का प्रावधान किया। 2024 के चुनाव में 5 चरणों के चुनाव हो चुके हैं। इन पांच चरणों में बीजेपी-एनडीए को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं। अब इसमें हिमाचल की चार सीटें जुड़ जाएंगी तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। मैं देख रहा हूं हिमाचल फिर एक बार... मोदी सरकार। उसके लिए 4-0 से हैट्रिक बनाने जा रहा है। देश लगातार तीसरी बार कांग्रेस को रिजेक्ट करने जा रहा है।' कांग्रेस देश को पीछे ले जाना चाहती है पीएम मोदी ने कहा कि 'आपने दशकों तक कांग्रेस का शासन देखा है। कांग्रेस को ऐसा भारत पसंद है, जहां गरीबी हो, संकट हो, नागरिक समस्याओं से घिरे हों, इसलिए वो देश में पुराने हालात वापस लाना चाहती है। वो देश के विकास में रिवर्स गियर लगाना चाहती है। इसलिए कांग्रेस कह रही है कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो 370 वापस लाएंगे, सीएए खत्म करेंगे। वो कह रहे हैं कि हमारे जो परमाण हथियार हैं वो भी हम खत्म कर देंगे। मोदी ने समान नागरिक संहिता का संकल्प लिया है। भारत का नागरिक भले ही वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, इसाइ हो, बौद्धा हो, उसके लिए एक सामान नागरिकता होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करती है। कांग्रेस शरिया का समर्थन करती है। कांग्रेस घोर सांप्रदायिक है, जातिवादी, परिवारवादी है। इस देश को वो नहीं बना सकते जो सिर्फ बाप-दादा की विरासत पर ही जीते हैं। इस देश को वो बनाएंगे जो मिट्टी से उठकर पहाड़ जितनी उचाइयां छूते हैं। इसलिए भारत का भविष्य स्टार्टअप शुरू करने वाले नौजवान हैं। आज भारत का भविष्य लड़ाकू उड़ा रही हमारी बेटियां भी हैं। इसलिए कंगना सिर्फ प्रत्याशी नहीं हैं, ये बेटियों को रिप्रजेंट करती हैं।' दकियानूसी सोच में डूबी है कांग्रेस पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस उसी दकियानूसी सोच में डूबी हुई है। अपने दम पर सफलता हासिल करने वाली बेटियों को कांग्रेस क्या बोलती है। कांग्रेस ने कंगना के लिए जो कहा वो मंडी का अपमान है, वो हिमाचल का अपमान है। जिस हिमाचल में देवियों की पूजा होती है, वहां के बेटियों के अपमान के लिए कांग्रेस ने माफी तक नहीं मांगी है। इस चुनाव में हर पोलिंग बूथ में चुन-चुनकर इनको साफ कर दीजिए। ये कांग्रेस अभी भी 21वीं सदी में नहीं आ पाई है। लोग आगे बढ़ते हैं, कांग्रेस उल्टा चलती है। कांग्रेस का शाही परिवार घोर बेटी विरोधी है, पूरी कांग्रेस घोर महिला विरोधी है। लेकिन हिमाचल के परिवारजनों मेरी बात लिख लीजिए। आप अपनी बेटियों को खूब पढ़ाइये, उनको नई बुलंदियां देने की गारंटी मोदी की गारंटी है। मैंने सैन्य स्कूलों और डिफेंस अकेडमी के दरवाजे बेटियों के लिए खोल दिये हैं। 10 साल में केंद्रीय बलों में महिलाओं की संख्या दो गुने से अधिक हो गई है। बेटियों के लिए आने वाले 5 साल बुलंद उड़ान के होने वाले हैं। ये आप लिख लेना, ये मोदी की गारंटी है।' धोखा देना और ताला लगाना कांग्रेस को आता है पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस को सिर्फ धोखा देना और ताला लगाना आता है। लाखों नौकरियां देने की घोषणा की थी और कहां सर्विस कमीशन पर ताला लगा दिया। नौजवानों के भविष्य पर ताला लगा दिया। जयराम जी ने सरकार के समय मेंं सैकड़ों संस्थान खोले थे, उनपर भी ताला लगा दिया। मंडी ने हवाई अड्डा बनना चाहिए कि नहीं, उसपर भी ताला लगा दिया। यहां बहनें 1500 रुपये का इंतजार कर रही हैं। सवाल 1500 रुपये का नहीं है। आपने धोखा दिया है। हिमाचल का हर नागरिक हर्ट फील कर रहा है। देश धोखेबाजों को कभी माफ नहीं करता है। मैं जानता हूं हिमाचल को। यहां के जीवन में कर्मचारी ही बड़ी जिंदगी है। उस कर्मचारी के साथ कितना बड़ा धोखा किया, वो महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहा है। आपदा के बाद केंद्र ने सैकड़ों करोड़ रुपये भेजे और उसकी भी बंदरबांट कर ली। ये सरकार का जाना तय है। मैंने आपदा के समय जो पैसे भेजे हैं, किस-किस ने उसमें से चोरी की है मैं सारा खोज के निकालुंगा और लोगों के हाथ में धरूंगा।' धोखेबाजी से तंग आ गया है हिमाचल पीएम मोदी ने कहा कि 'डेढ़ साल में ही हिमाचल इस धोखेबाजी से तंग आ गया है। मुझे याद है जब हम पहले चंडीगढ़ से आते थे तो मंडी पहुंचते पहुंचते कमर टूट जाती थी, लेकिन अब सफर सुहाना हो गया है। अब लाहौल से भी फल तेजी से मंडियों तक पहुंच रहा है और पर्यटन भी फल-फूल रहा है। कांग्रेस दलाई लामा का नाम लेने से भी डरती थी, वो हमारी समृद्ध विरासत के प्रणेता हैं। मोदी सरकार ने जोर-शोर से इसका प्रचार किया है। इसका लाभ हिमाचल के पर्यटन को होगा। हिमाचल का गौरव बढ़ाने के लिए आपका एक-एक वोट जरूरी है। हिमाचल बर्बादी के रास्ते पर लेकर जा रही है, इसलिए इसे रोकना जरूरी है। इससे बाहर निकालने के लिए मुझे आपका साथ चाहिए। लोकसभा में मंडी सीट से कंगना जी को आपका वोट मिले, वो आपकी आवाज बनेंगी और यहां के विकास के लिए अपने आप को खपा देगी। यहां पर बीजेपी की जीत का नया रिकॉर्ड बनाना है।'
पटियालाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में मादक पदार्थों का कारोबार फल-फूल रहा है और सरकार कर्ज में डूबी हुई है। मोदी ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत एक जून को होने वाले मतदान से पहले राज्य में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब ने कृषि से लेकर उद्योग तक विभिन्न क्षेत्रों में देश को नेतृत्व प्रदान किया है। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला बोलते हुए कहा कि उद्योग अब पंजाब छोड़ रहे हैं जबकि नशे का कारोबार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पूरी सरकार कर्ज में डूबी हुई है। भाषण की 10 बड़ी बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यही कांग्रेस है जिसने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया, और बंटवारा भी ऐसा किया कि हमें दूरबीन से करतारपुर साहिब के दर्शन करने पड़ते थे। मैं कांग्रेस वालों को कहता हूं कि जब बांग्लादेश की लड़ाई हुई तो पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा जवान सरेंडर कर चुके थे, हुकुम का पत्ता हमारे हाथ में था। अगर उस समय मोदी होता तो मैं इनसे करतारपुर साहिब लेकर रहता उसके बाद ही जवानों को छोड़ता। नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख दंगे की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही है लेकिन सच्चाई यही है कि पंजा और झाड़ू पार्टियां दो हैं लेकिन दूकान एक ही है। यहां के लोग कुछ भी बयान दें लेकिन दिल्ली में एक-दूसरे को कंधे पर उठाकर नाच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटियाला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "एक तरफ भाजपा और NDA है और दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का INDI गठबंधन है। एक तरफ मोदी है जो लड़ाकू विमान से लेकर एयरक्राफ्ट कैरियर तक भारत में बना रहा है, दूसरी तरफ INDI गठबंधन है जो लिखित रूप में कहता है कि हमारे परमाणु हथियारों तक को समाप्त कर देना चाहिए... एक तरफ आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का साहस, दूसरी तरफ INDI वाले हैं जो आतंकवादियों के एनकाउंटर पर आंसू बहाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में सरकार का आदेश नहीं चलता है बल्कि यहां रेत और ड्रग माफिया के साथ शूटर गैंग का राज चलता है। उन्होंने कहा, ‘‘सभी मंत्री आनंद ले रहे हैं और कागजी मुख्यमंत्री हमेशा दिल्ली दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में व्यस्त रहते हैं। मोदी ने कहा, ‘‘क्या ऐसे लोग पंजाब में विकास कर सकते हैं?’ इंडी गठबंधन वालों के लिए अपने वोट बैंक का तुष्टिकरण ही सबसे बड़ा लक्ष्य है। बंटवारे से पीड़ित दलित, सिख भाई-बहनों को मोदी CAA कानून के तहत भारतीय नागरिकता दे रहा है। ये लोग (इंडी गठबंधन) CAA का विरोध करते हैं, CAA के नाम पर दंगे करवाए और ये आज भी कहते हैं कि उनकी सरकार आएगी तो वे CAA को रद्द कर देंगे। आप मुझे बताइए, क्या बंटवारे के पीड़ित सिखों को भारतीय नागरिकता देना गलत है? ये भाजपा है, जो किसान कल्याण को प्राथमिकता देती है। बीते 10 साल में पंजाब से गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीद हुई। 10 साल में हमने MSP में ढाई गुना वृद्धि की। इंडी-गठबंधन वाले घोर सांप्रदायिक हैं, घोर जातिवादी हैं, घोर परिवारवादी हैं। सत्ता के लिए ये किसी को भी धोखा दे सकते हैं। पंजाब जानता है कि उसे अपना वोट बेकार नहीं करना है और आप तो जानते हैं कि वोट उसे दीजिए जो सरकार बनाएं, वोट उसे दीजिए जो विकसित पंजाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हो, जो वि​कसित भारत बनाने का संकल्प लेकर चला हो और इसके लिए जरूरी है। एक तरफ मोदी सरकार है, जिसने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। वहीं दूसरी तरफ, इंडी गठबंधन है, जो कहता है कि वो आपकी कमाई का आधा हिस्सा छीन लेगा। इंडी गठबंधन समाज को, देश को, बांटना चाहता है, लेकिन मोदी भारत को विकसित भारत बनाना चाहता है। इसलिए पंजाब के भाई-बहनों से मैं आशीर्वाद मांगने आया हूं। हमारी सरकार ने लंगर को टैक्स से मुक्त किया। पहले श्री हरमंदिर साहब में विदेशों से भक्त चंदा नहीं दे पाते थे। हमने इसके लिए नियमों में छूट दी। श्री फतेहगढ़ साहिब तो साहिबजादे के शौर्य और शहादत का साक्षी रहा है। ये मोदी सरकार है, जिसने साहिबजादों के शौर्य के लिए समर्पित वीर बाल दिवस घोषित किया। अफगानिस्तान में हमारे सिख परिवार संकट में थे। हम सभी को सुरक्षित वापस लाए। हम गुरु ग्रंथ साहब के स्वरूपों को भी अदब के साथ लाए।
श्रावस्ती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को श्रावस्ती में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। श्रावस्ती में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा है आइए जानते हैं दस प्वाइंट में भाषण की मुख्य बातें। पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं किसी शाही खानदान से नहीं आया हूं। मैं इन्हीं माताओं जैसी गरीब मां का बेटा हूं। मुझे किसी के लिए कुछ कमाना नहीं है, लेकिन मैं अपने देश को इतना मजबूत बनाना चाहता ​हूं कि परिवारवादी पार्टियां फिर से देश को बदहाल न कर सकें। इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। हमारा श्रावस्ती इतनी ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है, जहां पूरे देश से पर्यटक आना चाहते हैं। पहले इतने समय सपा-बसपा-कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन किसी ने श्रावस्ती के विकास के बारे में नहीं सोचा। इन्हें न श्रावस्ती के विकास की चिंता थी, न ही देश के विरासत की फिक्र थी। हमारी सरकार श्रावस्ती को देश के नक्शे पर अलग पहचान देने के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। मैं आपको गारंटी देता हूं, आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल देश में लागू नहीं होने दूंगा। कांग्रेस आई तो, भ्रष्टाचार पर जो कड़े नियम बने हैं, जो नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं, ये कानून बदलकर भ्रष्टाचारियों को बचाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इंडी गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है। INDI गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादीहैं। ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती है। मोदी ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए, अब सपा कांग्रेस वाले सब पलटने का निर्णय कर चुके हैं, मतलब इन 4 करोड़ घरों की चाबी आपसे ले लेंगे, मकान छीन लेंगे और अपने वोट बैंक को दे देंगे। मोदी ने 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जनधन खाते खुलवाए, ये आपका बैंक खाता बंद कर देंगे और पैसे छीन लेंगे। मोदी ने हर गांव में बिजली पहुंचाई, ये बिजली कनेक्शन कटवा कर फिर अंधेरा कर देंगे। जिन लोगों ने 60 साल तक कुछ नहीं किया, वो मोदी को रोकने के लिए एक हो गए हैं। यूपी में दो लड़कों की जोड़ी फिर से लॉन्च हुई है। वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार, वही पुराने डायलॉग। पूरा चुनाव खत्म होने को है, लेकिन एक भी नई बात इन लोगों के मुंह से आपने सुनी क्या? देश को आगे कैसे ले जाएंगे, विकास का विजन क्या है, अर्थव्यवस्था को लेकर क्या प्लान है? दोनों शहजादों ने एक बार भी भरोसेमंद बात नहीं कही। कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है?...तो उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए। अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है। मोदी किसी शाही खानदान से नहीं आया है। मैं इन्हीं माताओं जैसी गरीब मां का बेटा हूं। मुझे किसी के लिए कुछ कमाना नहीं है, लेकिन मैं अपने देश को इतना मजबूत बनाना चाहता हूं कि परिवारवादी पार्टियां फिर से देश को बदहाल न कर सकें। इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि सपा और कांग्रेस का INDI गठबंधन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। पूरा देश एक ही बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रावस्ती में मोदी को आशीर्वाद देने आई जनमेदिनी साफ संदेश दे रही है कि हर दिल में मोदी है! इस दौरान पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।
प्रयागराज,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रयागराज में कहा- सपा-कांग्रेस वालों का सुशासन और सनातन से 36 का आंकड़ा है। प्रभु श्री राम का अपमान करने वालों को प्रयागराज की जनता कभी माफ नहीं करेगी। त्रिवेणी की इस पवित्र धरती को मैं प्रणाम करता हूं। पीएम ने कहा- सपा सरकार में जाति देखकर नौकरी दी जाती थी। UPSC को परिवार सर्विस कमीशन बना दिया था। यूपी के फर्स्ट टाइम वोटर को पता नहीं होगा कि पुरानी सरकार में बहन-बेटी का बाहर निकलना मुश्किल होता था। हमारे तीर्थराज प्रयाग में खुले आम गोली-बम चलते थे। सीधे-सच्चे लोग दहशत में जीते थे। ये लोग सनातन को डेंगू, मलेरिया कहते हैं। यूपी में अब तक 25 रैलियां/रोड शो कर चुके मोदी लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम यूपी में 25 जनसभा/ रोड शो कर चुके हैं। वे 23 लोकसभा क्षेत्रों में आ चुके हैं। पीएम की पहली रैली मेरठ में 31 मार्च को हुई थी। इसके बाद सहारनपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, पीलीभीत, अमरोहा, अलीगढ़, आंवला, शाहजहांपुर, आगरा, बरेली, कानपुर, इटावा, धौरहरा, इटावा, अयोध्या, वाराणसी, काशी, लालगंज, जौनपुर, आजमगढ़, भदोही, प्रतापगढ़, बाराबंकी, प्रयागराज में रैली/रोड शो हुए हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्दनेजर 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है। पांचवे चरण की वोटिंग 20 मई को की जाएगी। इस बाबत पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने यूपी में एक के बाद एक कई रैलियां की हैं और अभी कई रैलिया वो करने वाले हैं। दरअसल गुरुवार को पीएम मोदी का आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ का दौरा है। हालांकि आजमगढ़, जौनपुर और भदोही का वो दौरा कर चुके हैं और प्रतापगढ़ का दौरा करना बाकी है। बता दें कि पीएम मोदी ने 11 बजे आजमगढ़ के लालगंज में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद जौनपुर में 2 बजे और अब भदोही में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री प्रतापगढ़ के जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। आतंकी संगठनों की हितैषी है सपा पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके एक नेता कहते है कि वे हिंदुओं को मारकर भागीरथी नदी में बहा देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की सपा सरकार आतंकी संगठन सिमी पर मेहरबान थी। इन्होंने सिमी के आतंकी को जेल से रिहा कर दिया था। बुआ-बबुआ को लेकर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि क्या अखिलेश यादव ने अपनी बंगाल वाली बुआ से पूछा कि यूपी-बिहार के लोगों को बंगाल में बाहरी क्यों कहते हैं। टीएमसी के लोग यूपी-बिहार के लोगों को बंगाल में गाली क्यों देते हैं। यूपी के लोगों के टीएमसी के लोगों और सपा के लोगों ने क्या समझ रखा है। सपा और टीएमसी को क्या जोड़ती है पीएम मोदी बोले की टीएमसी और सपा को जोड़ने वाली एक ही चीज है तुष्टिकरण। तुष्टिकरण के ये ठेकेदार भारत की पहचान बदलना चाहते हैं। ये वही लोग हैं जो कोर्ट में भगवान राम को काल्पनिक बताते थे। इनके समय में अयोध्या की सड़कों और घाटों की क्या दशा हुआ करती थी। बनारस में घाटों और गलियों की क्या दशा होती थी। पीएम मोदी ने कहा कि क्या ये दुर्दशा देखकर पीड़ा होती थी या नहीं। क्या सपा, कांग्रेस, टीएमसे के लोग मंदिर बनने देते क्या? आज भव्य राम मंदिर हमारी आंखों के सामने है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि रामलला अब टेंट से निकलकर भव्य मंदिर में गए, यह गर्व का विषय है। रामलला जब टेंट में थे तो हमें पीड़ा होती थी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस तो कोर्ट के फैसले को बदलकर राम मंदिर पर ताला डालना चाहती है और रामलला को फिर से टेंट में जीने के लिए मजबूर करना चाहती है। इनके ये मंसूबें कभी कामयाब नहीं होने देंगे। उन्हें जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के ही कारण भव्य राम मंदिर बना, भाजपा के कारण ही बनारस में बाबा का धाम तैयार हुआ और ये भाजपा के कारण ही मां विध्यवासिनी का धाम तैयार हुआ। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा ने दिन रात एक कर यूपी की छवि बदली है। आज यूपी की पहचान एक्सप्रेसवे से होती है। यूपी में 6 एक्सप्रेस वे हैं। 5 नए और एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। भदोही में बनारस से हंडिया तक 6 लेन बन चुका है। यूपी में चौतरफा विकास पीएम मोदी ने आगे कहा कि भदोही रिंग रोड फेज 2 का काम भी हो रहा है। मछली शहर से बनारस तक नेशनल हाईवे का काम हो रहा है। 2017 तक यूपी में केवल 7 एयरपोर्ट थे। आज यूपी में 17 एयरपोर्ट हैं। तीन एयरपोर्ट और बन रहे हैं। बनारस से देश विदेश के लिए इतनी फ्लाइट्स उड़ने लगी हैं। भदोही में रेलवे लाइन्स भी डबल हो गई हैं। भदोही समेत पूरे क्षेत्र में पहली बार चारों तरफ विकास देखने को मिल रहा है। विकास के इन कामों का फायदा यहां के किसानों को मिलेगा, कालीन उद्योग को मिलेगा। यह जानकर भदोही के लोगों को गर्व होगा कि जो नया संसद भवन बना है वहां भी भदोही की कालीन बिछाई गई है।
तारीख 15 अप्रैल 2024, जगह केरल का वायनाड। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- 'इस लोकसभा चुनाव में असली लड़ाई RSS की आइडियोलॉजी और कांग्रेस के बीच है।' तारीख 29 अप्रैल 2024, जगह बिलासपुर, छत्तीसगढ़। राहुल गांधी ने कहा- 'प्रधानमंत्री और RSS संविधान को बदलना चाहते हैं। यह लोकसभा चुनाव लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण और गरीबों के अधिकारों की रक्षा करने का चुनाव है।' राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS, जिसकी नर्सरी से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं। जहां से निकले नेता देश के 10 राज्यों में मुख्यमंत्री और 16 राज्यों में राज्यपाल हैं। चुनावों में टिकट मिलना, मंत्री बनना या मुख्यमंत्री की ताजपोशी हो, आरोप लगाता है कि रिमोट कंट्रोल इसी संगठन के हाथ में है। इस लोकसभा चुनाव में भी RSS विपक्ष के निशाने पर है। साल 1919, पहले विश्व युद्ध के बाद ब्रिटेन ने ऑटोमन साम्राज्य के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। अंग्रेजों ने तुर्की के खलीफा यानी मुसलमानों के सबसे बड़े धार्मिक नेता को सत्ता से हटा दिया। इसका दुनियाभर के मुसलमानों ने विरोध किया। गुलाम भारत के मुसलमान भी अंग्रेजों के खिलाफ सड़कों पर उतर गए। शौकत अली और मोहम्मद अली नाम के दो भाइयों ने लखनऊ में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसे नाम दिया गया खिलाफत आंदोलन। मकसद था- खलीफा को तुर्की के सिंहासन पर दोबारा बैठाना। जल्द ही देशभर के मुसलमान इस आंदोलन से जुड़ गए। ये वो दौर था जब जलियांवाला बाग हत्याकांड हो चुका था। पंजाब में मार्शल लॉ लगा हुआ था। देशभर में रौलेट एक्ट यानी बिना मुकदमा चलाए किसी को जेल में बंद करने की ब्रितानी हुकूमत की नीतियों का विरोध हो रहा था। चार साल पहले साउथ अफ्रीका से लौटे महात्मा गांधी अंग्रेजों के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटे थे। खिलाफत आंदोलन को उन्होंने एक मौके के रूप में देखा कि इसके जरिए हिंदुओं और मुसलमानों को एक मंच पर लाया जा सकता है। गांधी ने एक नारा दिया- ‘जिस तरह हिंदुओं के लिए गाय पूज्य है, उसी तरह मुसलमानों के लिए खलीफा।’ डॉक्टरी पढ़कर नए-नए कांग्रेसी बने नागपुर के केशव बलिराम हेडगेवार को गांधी का यह फैसला सही नहीं लगा। हेडगेवार की जीवनी लिखने वाले सीपी भिशीकर अपनी किताब 'केशव : संघ निर्माता' में लिखते हैं- 'हेडगेवार ने गांधी से कहा कि खलीफा का समर्थन करके मुसलमानों ने ये साबित कर दिया कि देश से पहले उनका धर्म है। कांग्रेस को इस आंदोलन का समर्थन नहीं करना चाहिए।' हालांकि, गांधी ने हेडगेवार की बात नहीं मानी और खिलाफत आंदोलन के समर्थन की घोषणा कर दी। न चाहते हुए भी हेडगेवार इस आंदोलन से जुड़े रहे और उग्र भाषण देने की वजह से अगस्त 1921 से जुलाई 1922 तक जेल में भी रहे। अगस्त 1921, खिलाफत आंदोलन केरल पहुंचा। यहां के मालाबार इलाके में मुसलमानों और हिंदू जमींदारों के बीच झड़प हो गई, जो जल्द ही एक बड़े दंगे में तब्दील हो गई। इस दंगे में 2 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने इस दंगे का जिक्र करते हुए अपनी किताब 'थॉट्स ऑन पाकिस्तान' में लिखा- ‘इस विद्रोह का मकसद ब्रिटिश हुकूमत को खत्म कर इस्लाम राज की स्थापना करना था। तब जबरन धर्म परिवर्तन कराए गए, मंदिर ढहाए गए, महिलाओं के साथ बलात्कार हुए।’ अंबेडकर ने खिलाफत आंदोलन पर सवाल उठाते हुए लिखा- ‘यही गांधी की हिंदू-मुस्लिम एकता कायम करने की कोशिश है। क्या फल मिला इस कोशिश का?’ कांग्रेस अध्यक्ष रहीं एनी बेसेंट, दंगों के बाद मालाबार गईं। उसके बाद उन्होंने एक अखबार में आर्टिकल लिखा- 'अच्छा होता अगर महात्मा गांधी मालाबार जाते। वे अपनी आंखों से उस भयावहता को देख पाते, जो उनके प्रिय भाइयों मोहम्मद अली और शौकत अली ने खड़ी की है।' दो साल बाद यानी 1923 में नागपुर में सांप्रदायिक दंगा हुआ। कलेक्टर ने हिंदुओं की झांकियों पर रोक लगा दी। हेडगेवार को उम्मीद थी कि कांग्रेस इसके विरोध में आवाज उठाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खिलाफत आंदोलन और मालाबार हिंसा से नाराज हेडगेवार के मन में अब हिंदुओं के लिए अलग संगठन तैयार करने का ख्याल आने लगा। तब देश में हिंदू महासभा का गठन हो चुका था। हेडगेवार के मेंटर रहे डॉ. बीएस मुंजे हिंदू महासभा के सचिव थे। कुछ समय के लिए हेडगेवार हिंदू महासभा से जुड़े भी, लेकिन उन्हें यह संगठन रास नहीं आया। हेडगेवार का मानना था कि हिंदू महासभा राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए हिंदू हितों से समझौता कर लेगी। उन दिनों नागपुर सेंट्रल प्रोविंस की राजधानी हुआ करता था। अंग्रेजों ने भारत के दूसरे हिस्सों को नापने के लिए नागपुर को जीरो माइल पॉइंट बनाया था। आज भी जीरो माइल पर एक स्तंभ और चार घोड़ों की प्रतिमाएं हैं। तारीख 27 सितंबर 1925, उस दिन विजयादशमी थी। हेडगेवार ने पांच लोगों के साथ अपने घर में एक बैठक बुलाई और कहा कि आज से हम संघ शुरू कर रहे हैं। बैठक में हेडगेवार के साथ विनायक दामोदर सावरकर के भाई गणेश सावरकर, डॉ. बीएस मुंजे, एलवी परांजपे और बीबी थोलकर शामिल थे। 17 अप्रैल 1926 को हेडगेवार के संगठन का नामकरण हुआ- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS. अब कहानी केशव बलिराम हेडगेवार की... नागपुर के एक वैदिक ब्राह्मण परिवार में 1 अप्रैल 1889 को जन्मे केशव बलिराम हेडगेवार के पूर्वज आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) के कंदकुर्ती गांव से थे। 1800 ई. में वे लोग नागपुर आ गए। हेडगेवार 6 भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर थे। आठ साल की उम्र में उन्हें चेचक हो गया था, जिसके दाग उनके चेहरे पर ताउम्र रहे। वे 14 साल के थे, तब प्लेग से उनके माता-पिता की मौत एक ही दिन हो गई। जिसके बाद बड़े भाई महादेव ने उनकी परवरिश की। अखाड़े में डॉ. मुंजे से मिले, बम बनाना सीखा महादेव को अखाड़ों का शौक था। वे हेडगेवार को अपने साथ नागपुर के शिवराम गुरु अखाड़े में लेकर जाते थे। हिंदू महासभा के अध्यक्ष रहे बीएस मुंजे भी उस अखाड़े में जाते थे। 1904-05 की बात है। एक दिन मुंजे की नजर हेडगेवार पर पड़ी। दोनों के बीच बातचीत हुई और फिर वे नियमित रूप से मिलने लगे। उन दिनों भारत पर ब्रिटिश हुकूमत का राज था और देश में बंगाल विभाजन की गूंज थी। सीनियर जर्नलिस्ट विजय त्रिवेदी अपनी किताब ‘संघम् शरण् गच्छामि’ में लिखते हैं- ‘मुंजे अपने घर बुलाकर हेडगेवार को बम बनाने की ट्रेनिंग देते थे।’ भाषण सुनकर बाल गंगाधर तिलक के फैन हो गए हेडगेवार 1906 की बात है। कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ। अधिवेशन से लौटने के बाद बालगंगाधर तिलक ने नागपुर में एक भाषण दिया। उस वक्त हेडगेवार भी वहां मौजूद थे। तिलक के भाषण की छाप हेडगेवार के मन पर इस कदर पड़ी कि वे केसरी और मराठा में नियमित रूप से उनके लेखों को पढ़ने लगे। उनके मन में तिलक से मिलने की ललक उठने लगी। कुछ दिनों बाद डॉ. मुंजे ने हेडगेवार को तिलक से मिलवाया। उन दिनों क्रांतिकारी और गदर पार्टी के संस्थापकों में से एक पीएस खानखोजे बांधव समाज नाम से एक छोटा सा संगठन चलाते थे। इसके दो विंग थे- एक सबके लिए और दूसरा गोपनीय। हेडगेवार गोपनीय विंग के लिए काम करते थे। इस विंग का काम हथियार जुटाना था। वंदेमातरम् आंदोलन के चलते स्कूल से बर्खास्त किए गए उन दिनों बांधव समाज वंदेमातरम् की मुहिम चला रहा था। हेडगेवार अपने स्कूल में इस अभियान को लीड कर रहे थे। जब अंग्रेजों को इस बात का पता चला, तो स्कूल मैनेजमेंट ने वंदेमातरम् गाने पर रोक लगा दी। शिक्षकों ने हेडगेवार को चेतावनी दी कि वे वंदेमातरम् न गाएं, लेकिन हेडगेवार नहीं माने। जिसके बाद उन्हें स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया। पुलिस थाने पर बम फेंका, पर अंग्रेजों की नजर से बच निकले RSS विचारक और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा अपनी किताब बिल्डर्स ऑफ मॉडर्न इंडिया में लिखते हैं- '1908 की बात है। हेडगेवार के चाचा आबाजी हेडगेवार सरकारी पुलिस इंस्पेक्टर थे। वे जिस थाने में तैनात थे, उसी थाने को हेडगेवार ने निशाना बनाकर बम फेंका। हालांकि, वो बम थाने पर न गिरकर पास के एक तालाब में जा गिरा। ऐसा करते हुए हेडगेवार को किसी ने देखा नहीं। वे अंग्रेजों की नजर से बच निकले।’ दरअसल, हेडगेवार ने स्कूल से निकाले जाने के गुस्से में पुलिस थाने को निशाना बनाया था। इसके बाद अमरावती के एक स्कूल से हेडगेवार ने 10वीं की परीक्षा पास की। 1910 में मुंजे की सलाह पर वे डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए कलकत्ता चले गए। कहा जाता है कि डॉक्टरी की पढ़ाई तो बहाना था, असल में हेडगेवार को कलकत्ता में क्रांतिकारी गतिविधियां सीखनी थीं। इसीलिए मुंजे ने उन्हें कलकत्ता भेजा। उन दिनों कलकत्ता क्रांतिकारियों का गढ़ हुआ करता था। यहां वे अनुशीलन समिति से जुड़ गए। इस समिति में अरविंद घोष और विपिनचंद्र पाल जैसे क्रांतिकारी शामिल थे। डॉक्टरी की पढ़ाई करके नागपुर में व्यायामशाला खोली 1915 में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद हेडगेवार नागपुर लौट आए। उन दिनों पहले विश्व युद्ध की जंग छिड़ी हुई थी। बड़ी संख्या में भारतीय सिपाही, अंग्रेजों की तरफ से लड़ रहे थे। हेडगेवार का कहना था कि इन सिपाहियों और युवाओं को कोई यह समझाने वाला नहीं है कि वे गलत कर रहे हैं। डॉक्टरी पढ़कर कलकत्ता से लौटे हेडगेवार ने नौकरी करने की बजाय नागपुर में एक व्यायामशाला खोली। यहां वे युवाओं को व्यायाम के साथ-साथ उनके बीच ज्वलंत मुद्दों पर डिबेट कॉम्पिटिशन कराते थे। RSS हेडक्वार्टर के नजदीक आज भी वो व्यायामशाला है। कुछ बड़ा करना है, तो बड़े संगठन से जुड़ना होगा, फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हेडगेवार 1910 से 1919 के बीच हेडगेवार ने कई छोटे संगठन बनाए, पर उसका कुछ खास परिणाम नहीं निकला। तब हेडगेवार ने तय किया कि नया संगठन बनाने के बजाय कांग्रेस से जुड़कर काम करना बेहतर होगा। 1919 में वे कांग्रेस के एक्टिव मेंबर बन गए। उस साल कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन में उन्होंने भाग भी लिया। अगले साल यानी 1920 में हिंदूवादी नेता एलवी परांजपे ने भारत स्वयंसेवक मंडल शुरू किया। इस संगठन का काम था कांग्रेस के अधिवेशनों के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जुटाना। हेडगेवार भी इस संगठन से जुड़ गए। इसी बीच 31 जुलाई 1920 को बाल गंगाधर तिलक का निधन हो गया। इसी साल नागपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होना था। तिलक को अधिवेशन की अध्यक्षता करनी थी। उनके निधन के बाद नए अध्यक्ष के लिए हेडगेवार और मुंजे पुडुचेरी गए। उन दिनों क्रांतिकारी अरविंद घोष वहीं रहते थे। दोनों ने अरविंद घोष से कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता करने का आग्रह किया, पर घोष ने इनकार कर दिया। कांग्रेस ने हेडगेवार का प्रस्ताव ठुकरा दिया दिसंबर 1920, सी. विजय राघवाचार्य की अध्यक्षता में नागपुर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ। इसमें करीब 3 हजार कार्यकर्ता, 15 हजार डेलिगेट्स और हजारों लोग शामिल हुए। परांजपे और हेडगेवार को अधिवेशन में डेलिगेट्स के रहने और खाने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी मिली थी। उस अधिवेशन में हेडगेवार ने 'विषय नियामक समिति' का प्रस्ताव दिया, जिसे ठुकरा दिया गया। इस प्रस्ताव में हेडगेवार ने पूर्ण स्वतंत्रता की मांग रखी थी। कहा जाता है कि उस दिन से ही हेडगेवार, कांग्रेस की लीडरशिप से नाराज रहने लगे थे। भाषण देने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे हेडगेवार हेडगेवार को भाषण देना बहुत पसंद था। वे भाषण देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते थे। 1921 में उन्होंने महाराष्ट्र के कटोल और भरतवाड़ा में भाषण दिया। इसको लेकर अंग्रेजों ने उन पर देशद्रोह का मुकदमा लगाया। सीपी भिशीकर अपनी किताब में एक किस्से का जिक्र करते हुए लिखते हैं- 'अदालत में हेडगेवार ने सरकारी वकील से पूछा- क्या वाकई संसार में ऐसा कोई कानून है, जो एक देश को दूसरे देश पर सत्ता जमाने का अधिकार देता है? यदि यह सच है कि एक देश को दूसरे देश पर अपनी सत्ता थोपने का अधिकार नहीं है, तो आप बताइए कि अंग्रेजों को हिंदुस्तान की जनता पर हुकूमत चलाने का अधिकार किसने दिया?' जज ने हेडगेवार को 2 हजार रुपए की जमानत पर रिहा करने की बात कही, लेकिन उन्होंने जमानत राशि जमा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद हेडगेवार को एक साल जेल की सजा हई। जुलाई 1922 में जेल से निकलने के बाद हेडगेवार के स्वागत के लिए एक सभा आयोजित की गई, जिसमें मोतीलाल नेहरू भी शामिल थे। इसी साल हेडगेवार को प्रदेश कांग्रेस का जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया। उन दिनों कांग्रेस वॉलंटियर्स के लिए हिंदुस्तानी सेवा दल चलता था। हेडगेवार को इसमें अहम जिम्मेदारी मिली, हालांकि वे अपने रोल से बहुत खुश नहीं थे। जेल से लौटने के बाद हेडगेवार कुछ अलग करना चाहते थे। खिलाफत आंदोलन, मालाबार हिंसा और नागपुर दंगे के बाद आखिरकार 1925 में उन्होंने संघ की नींव रखी। हेडगेवार ने संघ से युवाओं को जोड़ने के लिए शाखा की शुरुआत की। शाखा यानी, ऐसी जगह जहां संघ के मेंबर्स खेल-कूद और अपनी एक्टिविटीज करते हैं। शुरुआती दिनों में संघ की शाखा में रविवार को ट्रेनिंग और मार्च होता था, जबकि गुरुवार और रविवार को राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा होती थी। कुछ दिनों बाद संघ की बैठकों में आने वाले युवा, हेडगेवार से पूछने लगे कि अपने संघ का नाम क्या है? तब हेडगेवार को लगा कि संघ का नाम होना चाहिए। इसके लिए तीन नाम सुझाए गए- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जरीपटका मंडल और भारतोद्धारक मंडल। 25 में से 20 लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को चुना। 17 अप्रैल 1926 को संघ का नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी, RSS कर दिया गया। इसी साल RSS ने राम नवमी के दिन एक बड़ा कार्यक्रम किया। संघ के स्वयंसेवक खाकी शर्ट, खाकी पैंट, खाकी कैप और बूट में नजर आए। ये संघ की शुरुआती यूनिफॉर्म थी। RSS से युवाओं को जोड़ने के लिए शाखा में कबड्डी और देसी खेल शुरू किए गए। हेडगेवार शाखा में आने वाले हर बच्चे से बात करते थे। उनकी पढ़ाई और परिवार का हालचाल जानते थे। जो बच्चा शाखा में नहीं आता, हेडगेवार उसके घर जाकर मिलते और पूछते थे कि वो आज शाखा में क्यों नहीं आया। इस तरह वे उन बच्चों के परिवारों के साथ भी संबंध जोड़ते गए। हेडगेवार स्कूली पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को सलाह देते थे कि दूसरे शहर या राज्य में पढ़ने जाओ। वहां संघ का काम करो, शाखा की शुरुआत करो। इस तरह छात्रों के जरिए नागपुर के बाहर संघ की शाखा लगने लगी। संघ किसी आंदोलन में शामिल नहीं होगा, स्वयंसेवक चाहें तो भाग ले सकते हैं- हेडगेवार 1929 में हेडगेवार संघ के सरसंघचालक (संघ प्रमुख) बने और बालाजी हुद्दार सरकार्यवाह। सरकार्यवाह संघ में सेकेंड पोजिशन की पोस्ट होती है। अब तक 6 संघ प्रमुख हुए हैं। अभी मोहन भागवत संघ प्रमुख हैं और दत्तात्रेय होसबले सरकार्यवाह। 1930 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के नमक कानून के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत की। तब संघ के स्वयंसेवकों ने हेडगेवार से पूछा कि आंदोलन में शामिल होना चाहिए या नहीं। कुछ स्वयंसेवकों ने संघ की ड्रेस में भगवा ध्वज लेकर आंदोलन में शामिल होने की इच्छा जताई। हेडगेवार ने कहा- 'आंदोलन जिस बैनर तले हो रहा है, वह ठीक है। अगर संघ की ड्रेस में या भगवा ध्वज लेकर कोई शामिल होगा, तो विवाद होगा। अंग्रेज हमारे संगठन पर रोक लगा सकते हैं, इसलिए जिसे शामिल होना है, वह व्यक्तिगत रूप से आंदोलन में शामिल होगा। बतौर संगठन, RSS इस आंदोलन में भाग नहीं लेगा।' हेडगेवार इस आंदोलन में शामिल हुए और जेल भी गए। करीब 9 महीने वे जेल में रहे। तब एलवी परांजपे को सरसंघचालक की जिम्मेदारी दी गई थी। जब गांधी ने हेडगेवार से पूछा- कांग्रेस में क्या दिक्कत थी जो आपने नया संगठन बनाया 25 दिसंबर 1934, महात्मा गांधी महाराष्ट्र के वर्धा में संघ के एक शिविर में गए। वहां उन्होंने स्वयंसेवकों से बातचीत की और संघ की प्रार्थना में शामिल हुए। उसी दौरान एक तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने वर्धा जिले के संघचालक अप्पाजी जोशी से पूछा- ये किसकी तस्वीर है? अप्पाजी जोशी ने कहा- ये केशव बलिराम हेडगेवार हैं, संघ प्रमुख। हम इन्हें सरसंघचालक कहते हैं। गांधी जी ने हेडगेवार से मिलने की इच्छा जाहिर की और अगले दिन दोनों की मुलाकात हुई। गांधी ने हेडगेवार से पूछा- आप कांग्रेस में थे। वहां आपने ऐसे स्वयंसेवकों का समूह क्यों नहीं तैयार किया? अलग संगठन बनाने की जरूरत क्यों पड़ी? क्या कोई आर्थिक तंगी थी? हेडगेवार ने जवाब दिया- ‘हमारे सामने जो समस्या थी, वह पैसे की नहीं बल्कि नजरिए की थी। कांग्रेस एक राजनीतिक लक्ष्य हासिल करने के लिए बनी है। कांग्रेस में नेता, कार्यकर्ताओं को दरी-चादर बिछाने वाले के रूप में देखते हैं, लेकिन संघ में स्वयंसेवक और नेता में कोई अंतर नहीं है।’ संघ के सरकार्यवाह रहे एचवी शेषाद्रि की किताब 'डॉ. हेडगेवार: द इपोक मेकर' में इस किस्से का जिक्र किया गया है। हिंदू संस्कृति ही हिंदुस्तान का प्राण है : RSS RSS ने अपनी वेबसाइट पर संघ के उद्देश्यों का जिक्र करते हुए लिखा है- 'हिंदू संस्कृति, हिंदुस्तान का प्राण है। अगर हिंदुस्तान की रक्षा करनी है, तो सबसे पहले हिंदू संस्कृति को सींचना होगा। हिंदुओं को इतना संगठित होना चाहिए कि कोई भी हमारे गौरव प्रतीकों पर आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर सके। भारत के भाग्य को तब तक नहीं बदला जा सकता, जब तक लाखों युवा हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए अपना जीवन न्योछावर न कर दें।' RSS यानी उन हिंदुओं का संगठन, जिनकी पुण्यभूमि भारत है RSS विचारक एमजी वैद्य की किताब 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परिचय' के मुताबिक राष्ट्रीय का मतलब है हिंदू, जो भारत को मातृभूमि मानता हो, भारत की संस्कृति को अपनी संस्कृति मानता हो, यहां की भूमि को पवित्र भूमि मानता हो। स्वयंसेवक यानी वॉलंटियर्स, पर RSS के लिए स्वयंसेवक का मतलब है देशभक्त। और संघ यानी एकता। इस तरह संघ के मुताबिक RSS का मतलब है- देशभक्त हिंदुओं का संगठन। क्या इस देशभक्त हिंदुओं के संगठन में मुसलमानों और ईसाइयों के लिए जगह है? 2 फरवरी 2024 को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा, ‘संघ की शाखा में मुस्लिम और ईसाई भी आते हैं। उन्हें दायित्व दिया जाता है और वे काम भी करते हैं। अंग्रेज चले भी गए, तो क्या गारंटी है कि हम आजादी की रक्षा कर पाएंगे- हेडगेवार RSS की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक डॉ. हेडगेवार अक्सर कहा करते थे- ‘अंग्रेजों के जाने के बाद भी अगर हिंदू एक मजबूत राष्ट्र के रूप में संगठित नहीं हुए, तो इस बात की क्या गारंटी है कि हम अपनी आजादी की रक्षा कर पाएंगे। एक मजबूत और एकजुट हिंदू समाज न सिर्फ देश की समृद्धि के लिए जरूरी है, बल्कि भारत के अस्तित्व के लिए भी जरूरी है।’ तारीख 20 जून 1940, RSS प्रमुख केशव बलिराम हेडगेवार ने माधव सदाशिव गोलवलकर यानी गुरुजी को एक चिट पकड़ाई। इस चिट पर लिखा था- 'इससे पहले कि तुम मेरे शरीर को डॉक्टरों के हवाले करो, मैं तुमसे कहना चाहता हूं कि अब से संगठन को चलाने की पूरी जिम्मेदारी तुम्हारी होगी।
कोडरमा: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भी हर दिन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। आज मंगलवार को नामांकन के बाद पीएम मोदी झारखंड पहुंचे। यहां उन्होंने कोडरमा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कोडरमा में पीएम मोदी ने कहा कि 'बचपन में जब रेडियो का जमाना था तब झुमरीतलैया का नाम सुनते थे। आज पूरा देश झुमरीतलैया को जानता है। आपने जितना झुमरीतलैया का नाम सुना है उससे भी ज्यादा झुमरीतलैया सुंदर है।' विलंब होने के लिए मांगी छमा पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं काशी से आपके बीच आ रहा हूं। मुझे आने में विलंब हुआ, इसलिए आप सब मुझे छमा करें। मैं काशी से भगवान विश्वनाथ का, भोले बाबा का आप सबके लिए आशीर्वाद लेकर आया हूं। आज काशी में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद ये मेरी पहली जनसभा है और मैं देख रहा हूं कि काशी हो या कोडरमा या गिरीडीह एक ही बात गूंज रही है फिर एक बार...। जितने लोग यहां दिखते हैं ना उससे डबल लोग बाहर हैं। ये आपका प्यार, ये आपके आशीर्वाद, ये आपका उमंग, मैं आपको शत-शत नमन करता हूं।' काशी के लिए मैं पीएम नहीं एमपी हूं पीएम मोदी ने कहा कि 'काशी के लिए मैं पीएम नहीं, एमपी हूं। आपका एक-एक वोट देश में तीसरी बार मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा। जब एक मजबूत सरकार होती है तो वो सबसे पहले देश का हित देखती है, देश के लोगों का हित देखती है, लेकिन जब देश में कांग्रेस जैसी कमजोर सरकार होती है तो वो देश को भी कमजोर कर देती है। ऐसी कमजोर सरकार कभी भी देशवासियों का भला नहीं कर सकती है। कोडरमा और इस क्षेत्र के लोगों ने दशकों तक कमजोर सरकारों का रवैया देखा है। कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया और नक्सलवाद ने देश का बहुत नुकसान तो किया ही किया, लेकिन मेरे देश की अनेक माताओं को उनकी सपनों को कुचल डाला। जो बेटे नक्सलवाद की राह पर जाकर बंदूक उठा रहे थे उन्होंने खुद को बर्बाद कर दिया, उस परिवार को बर्बाद कर दिया और उस मां को भी रोने के लिए मजबूर कर दिया। इसमें वादपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकी हैं। ये भाजपा की सरकार है जिसने नक्सली हिंसा पर लगाम लगाई है।' तीसरे कार्यकाल में नक्सलवाद पर होगा बड़ा प्रहार उन्होंने कहा कि 'मोदी को चुनौतियों को टालना नहीं, मोदी को टकराना आता है और जब फौलादी हौसला हो तो बड़ी से बड़ी चुनौती भी चरण चूमने लग जाती है। आज पूरे देश में नक्सलवाद का दायरा बहुत सिकुड़ गया है और मैं कोडरमा की इस धरती से सभी देशवासियों को एक गारंटी दे रहा हूं। आतंक हो या नक्सलवाद मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में इन पर बहुत बड़ा प्रहार करने के संकल्प ले चुका है। मोदी झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने देगा। मैं फिर से नौजवानों की जिंदगी तबाह नहीं होने दूंगा। वो दिन दूर नहीं जब पूरी आदिवासी बेल्ट खूनखराबे से मुक्त होगी और ये मोदी की गारंटी है।' श्रीनगर का चुनाव सबसे संतोषजनक पीएम मोदी ने कहा कि 'कल रात को आपने टीवी पर देखा होगा इस पूरे चुनाव में अगर कोई मुझसे पूछे कि सबसे संतोषजनक बात क्या लगी। तो मैं कहूंगा कि श्रीनगर में जो मतदान हुआ है, लोकतंत्र के प्रति जो श्रद्धा व्यक्त की गई है, संविधान के प्रति जो मोहर लगाई गई है। दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था, दशकों बाद श्रीनगर के चुनाव में इतना भारी मतदान हुआ और लोग उमंग और उत्साह से भरे हुए थे, लोग कह रहे थे कि 370 जाने के कारण ये संभव हुआ है, मोदी के आने के बाद से ये संभव हुआ है। इस एक घटना से ये बात साफ हो जाती है कि मोदी के काम की दिशा सही है और मोदी के प्रयास सही परिणाम लाती है। ये श्रीनगर का मतदान पूरे देश के लिए संतोष, उमंग और उत्साह का अवसर है। मेरे लिए और जो लोग धारा 370 को लेकर मोदी को गालियां दे रहे थे, कान खोल के सुन लो ये धारा 370 की दीवार हटी है, हमारे दिलों को जोड़ दिया है। हमारे सपने हमारे अरमान एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। भारत के लोकतंत्र के जीवन में इससे बड़ी कोई घटना नहीं हो सकती है।' इंडी गठबंधन के नेता गोली मारने की बात कहते हैं उन्होंने कहा कि 'मैं जब देश हित में इतने सारे काम कर रहा हूं तो झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी वाले बौखलाए हुए हैं। संतुलन खो चुके हैं। यहीं कोडरमा में इंडी गठबंधन के नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी। ये जो गोली मारने के सपने देख रहे हैं, जो मोदी की कब्र खोदने के सपने देख रहे हैं, जरा यहां आइये ये नजारा देखिये, माताओं-बहनों का प्यार देखिये। गोली मारने वालों, यही मेरा सुरक्षा कवच है। यही लोग मोदी को जीने की ताकत देने वाले लोग हैं। जिस मोदी का गरीब, माता-बहन जब रक्षा कवच बन जाता है तो मोदी को अमरत्व प्राप्त हो जाता है।' मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ हूं, मैं किसी शाही परिवार में पैदा नहीं हुआ हूं और ना ही मेरे पिता किसी गांव के चुनाव में प्रधान तक बने हैं। मैं गरीब मां का बेटा हूं, चाय बेचते-बेचते यहां पहुंचा हूं और आपने मुझे पहुंचाया है और इसलिए किसी को अच्छा लगे किसी को बुरा लगे मैंने गरीबी देखी है, मैं गरीबी को जीया हूं और जो मुसीबतें मैंने झेली हैं मैं मेरे देश के गरीबों को उससे मुक्ति दिलाना चाहता हूं। इसलिए मोदी का मंत्र है वंचितों को वरीयता। जिन्हें पहले कोई पूछता तक नहीं था, मोदी उन्हें पूजता है भक्ति भाव से पूजता है। आपके इलाज की चिंता आपका बेटा करेगा उन्होंने कहा कि 'पहले आपके इलाज की, सस्ते इलाज की किसी ने चिंता नहीं की। हमारे परिवारों में अगर कोई मां बीमार हो जाती वो कभी घर में किसी को बताती नहीं है। वो दर्द सहती है, पीड़ा सहती है लेकिन अपने परिवार में किसी को अपनी बीमारी के विषय में बताती नहीं है। उसके मन में यही भाव रहता है कि किसी को पता चल जाएगा तो खर्चा कहां से लाएंगे। मेरे देश के हर मां की यही सोच है। माताएं-बहनें अब आपको दर्द छिपाना नहीं है। अब आपको पीड़ा नहीं सहनी है। अब दिल्ली में आपका बेटा बैठा है। अब आपके इलाज की चिंता आपका ये बेटा करेगा। आपको एक पाई का खर्चा नहीं होगा, इलाज मैं कराउंगा। मैंने देवघर में एम्स बनवाया, इससे क्षेत्र के गरीबों को बहुत बड़ा सहारा मिला है। मोदी ने 5 लाख तक के इलाज की सुविधा दी है। हर गरीब का पक्के घर का सपना होता है। अगर आपका बेटा दिल्ली में बैठा हो और आप कच्चे घर में रहे तो ये आपके बेटे को मंजूर नहीं है। मैं हर परिवार को पक्का घर देना चाहता हूं। अब तक जो बच गए हैं उनको भी पक्का घर देकर रहूंगा ये मोदी की गारंटी है।' अगले 5 साल भी मिलेगा मुफ्त राशन पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'सात-आठ साल पहले तक यहां करीब दो लाख ऐसे घर थे जहां बिजली नहीं थी, मोदी ने उनके जीवन से अंधेरा दूर किया है। मुफ्त राशन की योजना से भी यहां लाखों परिवारों को फायदा पहुंच रहा है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है। मेरे पहले सोनिया बहन की एक रिमोट वाली सरकार चलती थी। उस समय प्रधानमंत्री को पूछा गया कि अनाज भीग रहा है गरीबों को क्यो नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं गरीबों को नहीं दे सकता हमारे पास इतना नहीं है। भूख क्या होती है ये मैं जानता हूं और जब बच्चे भूखे होते हैं तो मां रात भर आंसू पीती है ये मैंने देखा है। इसलिए मैंने ये तय किया कि मैं गरीब के बच्चों को भूखे सोने नहीं दूंगा, इसलिए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज पहुंच रहा है। लिखकर रखिए तीसरी बार आने के बाद अगले 5 साल भी मुफ्त राशन भी मिलता रहेगा। चार लाख परिवारों को यहां पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, इसलिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए कि जो लोग छूट गए हैं उन तक भी ये योजनाएं पहुंच सकूं।' पहले खनिज का पैसा सरकार के खजाने में जाता था विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जब दिल्ली में कांग्रेस जेएमएम की सरकार थी तो यहां के खनिज का पैसा सरकार के खजाने में चला जाता था। आपको क्या मिला। मोदी ने कहा ऐसा नहीं चलेगा। अब मैंने तय किया है कि जिस जिले से खनिज संपदा निकलती है उसका एक हिस्सा उस जिले की भलाई के लिए खर्च होना चाहिए। इस योजना के तहत झारखंड को 12000 करोड़ मिल चुके हैं। ऐसे काम तभी होते हैं जब सरकार आपके प्रति संवेदनशील हो।' भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण पर प्रहार उन्होंने कहा कि 'मैंने लाल किले से कहा था और डंके की चोट पर कहा था कि मैं भारत को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त करने के लिए अपना जीवन खपा दूंगा। जेएमएम, कांग्रेस, लेफ्ट और इंडी गठबंधन इस सारी बुराइयों का मॉडल है। आपने देखा कि कांग्रेस के एक मंत्री, मंत्री का कर्मचारी और कर्मचारी का नौकर उनके घरों से नोटों के पहाड़ निकले। इतने नोट कि मशीनें भी हांफ जा रही हैं। मैंने तो इतना नोट देखा भी नहीं। मुझे बताइये ये सारे जिनके यहां से पैसे निकल रहे हैं वो किनके करीबी हैं। मतलब कि इनके सिर पर किसका हाथ है, यही तो लोग हैं ना। ये जो भी करते हैं वो शाही परिवार के इशारे पर करते हैं। ये तो अभी शुरुआत है मैं तो और ज्यादा खजाने खोजने वाला हूं। मैं चोरों को नींद से सोने नहीं दूंगा। मैं उनकी नींद तो उड़ा दूंगा और उनके खजाने भी खाली करके रखूंगा। ये पैसे आपके हैं और इन पैसों के मालिक आप हैं, कोई इनकी लूट नहीं कर सकता है। मोदी इसकी रखवाली कर रहा है, इसलिए ये मोदी को गोली मारने की बात करते हैं।' रामलला को फिर से टेंट में भेज देगी कांग्रेस पीएम मोदी ने कहा कि 'आज झारखंड के मंदिरों में पूजा करना मुश्किल हो रहा है। यहां पर माताओं-बहनों पर अत्याचार हो रहे हैं और झारखंड सरकार आंख मूंद कर बैठी है। झामुमो, कांग्रेस या आरजेडी वालों को एक भी वोट मिलनी चाहिए क्या, हर बूथ पर उनकी पराजय होनी चाहिए कि नहीं। इनका तुष्टिकरण का खेल अब चरम पर पहुंच गया है। ये लोग अब तक जो पर्दे के पीछे करते थे ये अब खुलेआम कह रहे हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करेंगे। 500 साल के बाद अयोध्या में हमारे राम जी भव्य मंदिर में विराजमान हुए। पूरा देश खुश हुआ, लेकिन इंडी वाले राम मंदिर को लेकर भद्दी-भद्दी बातें करते हैं। कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने की साजिश कर रही है। कांग्रेस के एक पुराने नेता आजकल कह रहे हैं कि कांग्रेस ने तय कर लिया है कि वो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे। क्या आप ऐसा होने देंगे। ये कहते हैं राम मंदिर पर ताला लगा देंगे।' 3 करोड़ लखपति दीदी बनाएगी सरकार उन्होंने कहा कि '10 साल में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। मोदी ने इनके खाते खुलवाए और उनके खाते में पैसे भी भेजे। मोदी ने संकल्प लिया है कि हमारी सरकार 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएगी। विकास के काम तेजी से पूरे हों इसलिए आपको बड़ी संख्या में मतदान करना है। हमें हर सीट नहीं हर बूथ को जीतना है। आप घर-घर जाइयेगा और कहिएगा कि मोदी जी ने आपको जोहार कहा है।'
पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना के तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में मत्था टेका। इस दौरान प्रधानमंत्री की तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब की यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने सिर पर पगड़ी बांधकर श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में पीएम मोदी सेवा करते दिख रहे हैं। पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारे में लोगों को खाना खिलाते दिखे। इस दौरान पीएम मोदी ने पगड़ी भी पहन रखी थी। पीएम ने कल किया रोड शो बता दें कि पीएम मोदी कल भी पटना में ही थी। इससे पहले उन्होंने रविवार की रात को पटना में रोड शो किया था। पीएम मोदी बिहार में कहीं भी रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी और स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद थे। अपने रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने पटना में होने वाले कार्यों को भी गिनाया। पटना के लोगों का जताया आभार सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में रोड शो के बारे में प्रधानमंत्री ने लिखा था कि ‘‘पटना के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार। आज के रोड शो में आप सबका अभूतपूर्व जोश और उत्साह असीम ऊर्जा से भर देने वाला है। विशेषकर हमारे युवा साथियों और माताओं-बहनों ने इसमें भागीदारी कर जिस प्रकार भरपूर आशीर्वाद दिया, उससे पता चलता है कि शहर के लोगों का भाजपा-राजग से कितना गहरा जुड़ाव है। इससे ‘विकसित पटना’ के संकल्प को साकार करने की भावना और प्रबल हुई है।’’ 18वीं शताब्दी में हुआ तख्त का निर्माण बता दें कि तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है, जो सिखों के पांच तख्तों में से एक है। गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान के रूप में इस तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा करवाया गया था। सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था। उन्होंने आनंदपुर साहिब जाने से पहले अपने प्रारंभिक वर्ष यहीं बिताए थे।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चौथे चरण का मतदान 13 मई को होने वाला है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 12 मई को पश्चिम बंगाल के दौरे पर फिर से पहुंच रहे हैं। दरअसल पीएम मोदी नॉर्थ 24 परगना जिले के बैरकपुर, हावड़ा के पंचला और हुगली जिले के चिनसुराहा और पुरसुरा में चुनावी रैलियां करने वाले हैं। बता दें कि चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी शनिवार की रात कोलकाता पहुंचे थे। बता दें कि बैरकपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस व टीएमसी पर खूब निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने के अपील की। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बंगाल में इस बार एक अलग ही माहौल है। कुछ अलग ही होने जा रहे हैं। 2019 की सफलता से कहीं ज्यादा बड़ी सफलता इस बार भाजपा को मिलने जा रही है। पूरा देश जो कह रहा है, बंगाल को जोरों से कह रहा है। पूरा बंगाल कह रहा है, आबार एकबार। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 50-60 साल तक कांग्रेस परिवार ने ही सरकारें चलाई हैं। कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत को गरीबी और पलायन मिला। पश्चिम बंगाल हो, बिहार हो, झारखंड हो, ओडिशा, आंध्र प्रदेश हो, जितने बड़े और सामर्थ्यवान राज्य हैं। ये राज्य ऐसे हैं जहां अपार खनिज संपदा है। कोयले के भंडार इन राज्यों में भरे पड़े हैं। किसी राज्य के पास समुद्र की ताकत है। ब्लू इकोनॉमी और पोर्ट की ताकत है। किसी के पास अथाह उपजाऊ भूमि है। किसी के पास पर्यटन के लिए पूरे देश में सबसे ज्यादा क्षमता है। बावजूद इसके कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया। बंगाल में काम का नाम लेना गुनाह पीएम मोदी ने कहा कि आज बंगाल में स्थिति ये है कि बंगाल में आज्ञा का पालन करना भी गुनाह हो गया है। बंगाल में टीएमसी सरकार काम का नाम नहीं लेने देती। बंगाल में टीएमसी की सरकार राम नवमी नहीं मनाने देती। कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों ने भी राम मंदिर के विरूद्ध मोर्चा खोल रखा है। पीएम मोदी ने कहा कि क्या टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के हाथ में महान देश सौंपा जा सकता है क्या। ये देश उन्हें दे सकते हैं क्या? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी अलायंस के लोग कहते हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। टीएमसी के नेता ने कहा कि हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे। सोचिए इतनी हिम्मत, इतना साहस ये हो किसके सहारे रहा है। टीएमसी सरकार ने हिंदुओं को बनाया दोयम दर्जे का नागरिक उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। तुष्टिकरण की जिद्द में इंडी गठबंधन एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहता है। ये लोग कह रहे हैं कि आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए। वो भी आधा-अधूरा या थोड़ा सा नहीं, बल्कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए। पीएम मोदी बोले कि क्या ये देश दलितों के साथ अन्यया स्वीकार करेगा, क्या आदिवासियों, पिछड़ों के साथ अन्याय स्वीकार करेगा। बंगाल के हमारे भाई बहन आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है नागरिकता लेने का कानून नहीं। पीएम मोदी ने बंगाल में दी पांच गारंटी पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए 5 गारंटी दी। पीएम मोदी ने कहा कि पहली गारंटी है कि जबतक देश में मोदी है, तब तक धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा। दूसरी गारंटी है कि जबतक मोदी है तब तक एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण कोई छीन नहीं पाएगा। तीसरी गारंटी है कि जबतक मोदी है तक तक राम नवमी के त्योहार को कोई रोक नहीं पाएगा। चौथी गारंटी है कि जबतक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कोई भी पलट नहीं पाएगा। पांचवी गारंटी है कि जब तक मोदी है तब तक सीएए कानून को भी कोई पलट नहीं पाएगा।
नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव का चौथा चरण के मतदान की तारीख करीब आ चुकी है। बीजेपी नीत एनडीए और कांग्रेस नीत इंडिया एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। जेल से बाहर आते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने एक बहुत ही खतरनाक मिशन शुरू किया हुआ है जिसका नाम है 'वन नेशन, वन लीडर। प्रधानमंत्री जी "वन नेशन, वन लीडर" की राह पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगीजी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदीजी के सबसे खास अमित शाहजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। केजरीवाल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने खुद स्थिति साफ कर दी। 'केजरीवाल एंड कंपनी खुश ना हो' अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी इंडिया गठबंधन वालों को आनंदित होने की जरूरत नहीं है। मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे। इसमें बीजेपी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है। यह कन्फ्यूजन खड़ा किया जा रहा है। हम 400 पार की तरफ बढ़ रहे हैं। मोदी जी ही टर्म पूरी करेगे। मोदी के 75 साल पूरा करने के सवाल पर शाह ने कहा कि बीजेपी के संविधान में ऐसा कुछ नहीं है। इस तरह शाह ने विपक्ष के इस आरोप पर स्थिति साफ कर दी। दरअसल, केजरीवाल ने कहा था कि मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे। दिल्ली के सीएम ने कहा कि 2014 में मोदीजी ने रूल बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया। उन्होंने कहा कि अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। फिर दोहराई 400 पार की बात अमित शाह ने एक बार फिर बीजेपी के अबकी बार, 400 पार का नारा दोहराया। दरअसल, विपक्ष की तरफ से आरोप लगाया जा रहा था कि तीन चरण में कम वोटिंग के बाद बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है। अब वे 400 पार का नारा भूल गए हैं। शाह ने कहा कि हम 400 पार की तरफ बढ़ रहे हैं। नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे। कांग्रेस वोट बैंक की पॉललिटिक्स कर रही है। वे आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं। शाह ने कहा कि बीआरएस, कांग्रेस भ्रष्टाचार की राजनीति करती है। बीजेपी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। दक्षिण में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी। रोहिंग्या के घुसपैठ का समर्थन करते हैं। चौथे चरण में बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी। आरक्षण पर भी दिया जवाब अमित शाह ने संविधान के साथ छेड़छाड़ और आरक्षण खत्म करने को लेकर भी जवाब दिया। शाह ने कहा कि हमारे पास 10 साल से पूर्ण बहुमत है। उन्होंने कहा कि हमने कभी आरक्षण को कभी हाथ नहीं लगाया। शाह ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस झूठ बोलती है। कांग्रेस झूठ बोलकर राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि हमारे फेक वीडियो पर कांग्रेस राजनीति करती है। कांग्रेस ने मेरा वीडियो एडिट कर चलाया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि हमने पूर्ण बहुमत का यूज, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने, राम मंदिर का निर्माण करने और तीन तलाक कानून को बनाने में किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार एससी, एसटी और ओबीसी के लिए हानिकारक है। सत्ता में आने पर पीओके लेकर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार केंद्र की सत्ता में वापस आएगी तो देश पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) को वापस ले लेगा। उन्होंने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है। पीओके से अपना अधिकार जाने नहीं देंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर जैसे लोग पाकिस्तान के प्रति सम्मान दिखाने की बात कर रहे हैं क्योंकि वे एक परमाणु शक्ति हैं। उन्होंने कहा कि क्या कश्मीर हमारा नहीं है? हम निर्णायक रूप से कार्रवाई करेंगे और पीओके लेंगे।
नई दिल्ली,10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से जारी वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 64.08% लोगों ने वोट डाले। असम में सबसे ज्यादा 75%, सबसे कम महाराष्ट्र में 53% लोगों ने मतदान किया। शाम पांच बजे तक 63.77% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73.93% और सबसे कम महाराष्ट्र में 53.40% वोटिंग हुई। दोपहर तीन बजे तक 53.60% वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 63.11% वोटिंग हुई और सबसे कम महाराष्ट्र में 42.63% लोगों ने वोट डाले थे। बिहार में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गई। वहीं, पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और TMC समर्थक के बीच झड़प हुई है। यूपी के संभल में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा जैकेट पहने हुए थे। वहीं अमित शाह सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ भगवा रंग का गमछा लिए हुए थे। PM मोदी कार से उतरने के बाद अमित शाह के साथ पैदल ही लोगों का अभिवादन करते हुए बूथ तक पहुंचे और मतदान किया। वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री ने बच्चों के हाथ पर ऑटोग्राफ दिया। लोगों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं। एक बच्ची को गोद में लेकर हवा में उछाला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में वोटिंग की अपील की। साथ ही गर्मी को देखते हुए खूब सारा पानी पीने काे कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटावा की चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि ये दोनों ही पार्टिंयां अपने अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने लोगों को इन दोनों से सावधान रहने को कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद की राजनीति पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले परिवार के ही लोग पीएम और सीएम बनते थे। नरेंद्र मोदी ने कहा-ऐसी कुप्रथा कि शाही परिवार का वारिस ही मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बनें, यह कुप्रथा को इस चायवाले ने तोड़ दी है। दिल की बात ज़ुबान पर आ ही गई-पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... इस इलाके में आकर मुझे 2019 के चुनाव के पहले की बात याद आ रही है जब संसद का सत्र चल रहा था और संसद में स्वर्गीय मुलायम सिंह जी भाषण के लिए खड़े हुए। मुलायम जी ने संसद में कहा था कि मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आने वाले हैं। नेता जी हमारे बीच नहीं है लेकिन संयोग से उनके सगे भाई भाजपा को जीताने की अपील कर रहे हैं। उनके दिल की बात ज़ुबान पर आ ही गई।"दरअसल शिवपाल यादव ने भी एक जनसभा में बीजेपी की जीत की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हीं के भाषण की बात कर रहे थे। इनके नारे झूठे और नीयत में भी खोट -पीएम मोदी सपा-कांग्रेस की बातें झूठी, वादे भी झूठे हैं। सपा-कांग्रेस के नारे झूठे और नीयत में भी खोट है। ये लोग लगातार झूठ बोलेंगे, उससे चाहे देश का, समाज का कितना ही नुकसान क्यों न हो। इन लोगों ने देश को कोरोना के संकटकाल में भी नहीं छोड़ा था। मोदी तब एक-एक जीवन बचाने में जुटा था। देश के वैज्ञानिकों ने टीका बनाया, लेकिन सपा के, कांग्रेस के लोग इसको भी बदनाम करते थे। खुद चोरी चुपके टीके लगवाते थे, लेकिन टीवी पर लोगों को भड़काते थे, ताकि हाहाकार फैले और पाप मोदी के माथे पर लगे।
इटावा की रैली में हुंकार भरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। रामलला के दर्शन के बाद वे एक रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी एक विशेष रथ पर सवार होकर रामपथ पर रोड शो कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद है। करीब दो किमी लंबा रोड शो लता मंगेश्कर चौक पर खत्म होगा।
दुर्गापुर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 3 मई को पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर, कृष्णानगर और बोलपुर में सभा की। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जय मां दुर्गा, जय मां काली और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ की। पीएम मोदी अपनी स्पीच में मोदी पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार, संदेशखाली, राम मंदिर, राम नवमी, वोट जिहाद, कांग्रेस और राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने पर बोले। उन्होंने कहा- TMC के एक विधायक कहते हैं, हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे। ये कौन सी भाषा बोल रहे हैं। बंगाल सरकार ने यहां हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। प्रधानमंत्री बोले- संदेशखाली में दलित बहनों के साथ अत्याचार हो रहा था और यहां की सरकार आरोपी को बचाने में लगी हुई थी। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसका नाम शाहजहां शेख है। PM ने कहा- विपक्ष के लोग दो फेज की वोटिंग के बाद मोदी के खिलाफ वोट जिहाद कर रहे हैं। जिहाद का मतलब देश की जनता अच्छे से समझती है। प्रधानमंत्री ने राहुल पर कहा- शहजादे को वायनाड से हार का डर है, इसलिए अमेठी से भागकर रायबरेली पहुंचे। वे सबको कहते हैं- डरो मत। मैं उनसे कहता हूं- डरो मत...भागो मत। मोदी की स्पीच 10 पाॅइंट में... 1. मुझे देश और आप सबने बहुत आशीर्वाद दिया PM बोले- मुझे देश ने और आप सबने इतना आशीर्वाद दिया है। शायद कोई इंसान अपने जीवन में ऐसी कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं और सालों-साल ये आशीर्वाद बढ़ता ही जा रहा है। जीवन में इससे बड़ा संतोष क्या होता है। 2. मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं मोदी बोले- आप भी जानते हैं अगर पद-प्रतिष्ठा की लालसा हो तो एक बार इंसान PM की शपथ ले ले फिर उसके जीवन में ऊंचाई को प्राप्त हो ही जाती है, इतिहास में नाम दर्ज हो ही जाता है। लोगों को लगता है कि मोदी जी 2 बार PM रहे दुनिया में इतना नाम हो गया, अरे कभी तो आराम करो। मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। मैं 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं। 3. TMC विधायक हिंदुओं को भागीरथी में बहाने की धमकी देते हैं मोदी ने कहा- मैंने कल टीवी पर देखा कि TMC के एक विधायक कह रहे थे कि हिंदुओं को 2 घंटे में भागीरथी में बहा देंगे। ये कौन सी भाषा है? बंगाल में TMC की सरकार ने यहां हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। ये कैसे लोग हैं कि जय श्रीराम के उद्घोष से भी इन्हें आपत्ति है। इनको राम मंदिर के निर्माण से आपत्ति है, रामनवमी की शोभायात्रा से आपत्ति है। 4. संदेशखाली के गुनहगार को TMC बचाती रही मोदी ने कहा- मैं TMC सरकार से पूछना चाहता हूं कि यहां संदेशखाली में हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ। पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन TMC गुनहगार को बचाती रही। क्या सिर्फ इसलिए, क्योंकि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था। 5. विपक्ष कहता है- मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो PM बोले- इन वोट के भूखे लोगों की पहले 2 चरणों में लुटिया डूब चुकी है। अब ये खुलेआम एक नया खेल लेकर आए हैं। अब ये कहते हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। जिहाद क्या होता है, ये हमारे देश के लोग भली-भांति जानते हैं। 6. INDI अलायंस के सारे चट्टे-बट्टे वोट जिहाद से सहमत हैं उन्होंने कहा- हमारे देश में दशकों से वोट जिहाद का खेल पर्दे के पीछे चुपचाप चलता था। पहली बार वो इतने हताश और निराश हो चुके हैं कि अब वोट जिहाद की सार्वजनिक घोषणा कर रहे हैं। इसीलिए, वोट जिहाद की इस अपील पर कांग्रेस का शाही परिवार, TMC और लेफ्ट का परिवार चुप है। यानी INDI अलायंस के सारे चट्टे-बट्टे वोट जिहाद से सहमत हैं। 7. कांग्रेस देश को बांटने के लिए चुनाव मैदान में मोदी बोले- कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है। अब देश भी समझ रहा है कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, ये सिर्फ देश को बांटने के लिए चुनाव के मैदान का उपयोग कर रहे हैं। 8. शहजादे अमेठी से भागकर रायबरेली पहुंचे उन्होंने कहा- मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं- डरो मत! मैं भी इन्हें यही कहूंगा- डरो मत! भागो मत! 9. TMC और कांग्रेस नहीं जीत रही सीटें पीएम ने कहा- TMC तो पूरे देश में 15 सीट भी जीत नहीं सकती। क्या TMC 15 सीट लेकर सरकार बना सकती है? कांग्रेस भी पूरे देश में कितना ही जोर लगा दे, लेकिन 50 सीट पाने के लिए भी वे मुश्किल में हैं। इस चुनाव में साफ है कि अगर कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ और सिर्फ BJP-NDA की सरकार ही बनेगी। 10. INDI गठबंधन में बड़े दल की लड़ाई उन्होंने कहा- INDI गठबंधन वालों की लड़ाई बस इस बात के लिए है कि लोकसभा में विपक्ष में जो दल जीतकर आएंगे, उनमें सबसे बड़ा दल कौन बनें। मोदी को ज्यादा MP इसलिए चाहिए, ताकि वो हर संसदीय क्षेत्र को आगे बढ़ा सके। आज देश में कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, गांव, गरीब, किसान और महिलाओं से जुड़े कितने काम हो रहे हैं।
राज्य सरकार ने गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस ) के तीन अधिकारियों के तबादले किए हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो( एसीबी) की कमान अब सरकार ने 1990 बैच के आईपीएस अफसर रवि प्रकाश मेहरडा को सौंपी है। मेहरडा अभी तक डीजी एससीआरबी थे। अब सरकार ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं। वहीं, एसीबी में करीब सवा साल से कार्यवाहक डीजी का पद संभाल रहे एडीजी हेमंत प्रियदर्शी को एसीबी से हटाकर एडीजी एससीआरबी में भेज दिया गया है। वहीं, सरकार ने आईपीएस सचिन मित्तल को एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड में लगाया है। हेमंत प्रियदर्शी को हटाने के पीछे कुछ दिनों में एसीबी की गिरती परफॉर्मेंस से जोड़कर भी देखा जा रहा है। ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में भी एसीबी की परफॉर्मेंस सही नहीं रही एसीबी डीजी होने के कारण प्रियदर्शी की इसमें जिम्मेदारी तय की गई थी। इसी तरह से ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में भी एसीबी की परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं रही थी। इसके बाद पूरे मामले की जांच अब जयपुर कमिश्नरेट पुलिस कर रही रही है। एकल पट्टा मामले में एसीबी ने कहा था कि कोई मामला नहीं बनता सरकार की तरफ से जवाब में एसीबी ने 22 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि एकल पट्टा प्रकरण में कोई मामला नहीं बनता है। एकल पट्टा प्रकरण में पूरी तरह से नियमों की पालना की गई थी। वहीं, इसमें राज्य सरकार को किसी भी तरह का वित्तीय नुकसान भी नहीं हुआ है। ऐसे में शांति धारीवाल सहित अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी थी। इससे सरकार की किरकिरी हुई थी। हालांकि इस मामले में सरकार पहले ही आरपीएस सुरेंद्र सिंह को एपीओ कर चुकी है। दूदू कलेक्टर मामले में एसीबी से कहां हुई चूक? आमतौर पर रिश्वत मांगने की शिकायत होने पर एसीबी सबसे पहले उसका सत्यापन करती है। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रेप किया जाता है। इस दौरान एसीबी संबंधित अधिकारी पर नजर रखती है और तैयार रहती है कि अधिकारी कभी भी परिवादी से रिश्वत मांग सकता है। इस हाई प्रोफाइल मामले में पुख्ता सबूत होने के बावजूद एसीबी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। एसीबी अधिकारियों के दावे के अनुसार दूदू कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने 15 अप्रैल को साढ़े सात लाख रुपए देने के लिए डाक बंगले पर बुलाया था। इसके बावजूद एसीबी परिवादी के जरिए रिश्वत की राशि का इंतजाम नहीं कर पाई।
अहमदाबाद: 2024 लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण में गुजरात की 25 लाेकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। क्षत्रिय आंदोलन के बीच गुजरात पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने चिरपरिचित अंदाज में कांग्रेस को अपने निशाने पर रखा। पीएम मोदी ने उत्तर गुजरात से सौराष्ट्र के तक छह रैलियों को संबोधित किया। इसमें पीएम मोदी ने कांग्रेस करी दुर्दशा का जिक्र करते खूब तीखे वार किए। गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने सुरेंद्र नगर में कांग्रेस का कटाक्ष किया। इसके बाद तीन गारंटी मांगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस की पाकिस्तान से सांठगांठ सामने आ गई है। पाकिस्तान शहजादे को पीएम बनाने के लिए उतावला है। गुजरात में सात मई को वोट डाले जाएंगे। सूरत लोकसभा सीट को बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है।
दुबईः संयुक्त अरब अमीरात में एक बार फिर भारी बारिश और तूफान के चलते अफरातफरी मच गई है। यूएई में भारी बारिश और तूफान के कारण गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इसके साथ ही दर्जनों उड़ानों को रद्द कर दिया गया और इंटरसिटी बस सेवाओं को बंद कर दिया गया। दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया। इस वक्त दुबई में भारी बारिश और तूफान दस्तक दे चुका है। दुबई के तमाम इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के साथ तेज तूफान उमड़ रहा है। इससे लोगों में दहशत फैल गई है। गल्फ न्यूज और खलीज टाइम्स के अनुसार पिछले कुछ दिनों से यूएई मौसम की इस अस्थिर लहर से निपटने की तैयारी कर रहा है। अगले 48 घंटे दुबई में भारी बारिश औत तूफान का अनुमान लगाया गया है। सभी क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी सलाह जारी की गई है। स्कूल दूरस्थ शिक्षा पर हैं, जबकि कंपनियों से आग्रह किया गया है कि वे कर्मचारियों को घर से काम करने दें। पार्क और समुद्र तट बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही हवाई अड्डे और एयरलाइंस भी इस प्रभाव के लिए तैयार हैं। कई उड़ानों को आज तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। सड़कों पर आवाजाही को भी रोक दिया गया है। दुबई में आधी रात से जारी है तेज बारिश राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार यूएई में आधी रात से भारी बारिश हो रही है। दुबई में आज सुबह 2.35 बजे बारिश के साथ बिजली भी गिरी। अब अगले 48 घंटे के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि कहा जा रहा है कि अगले दो दिनों में होने वाली बारिश इस महीने की शुरुआत में देश में हुई अभूतपूर्व बारिश से कम गंभीर रहेगी। जनता से सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है। बच्चों की पढ़ाई को ऑनलाइन कर दिया गया है।
मुंबई,तेलंगाना के संगारेड्‌डी में मंगलवार (30 अप्रैल) को पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस वाले मुसलमानों को रातोंरात OBC बना देते हैं। हमारे तेलंगाना में जो लिंगायत, मराठा समाज के लोग हैं, उसमें 26 जातियां ऐसी हैं जो OBC में जाने की मांग कर रही हैं। लंबे समय से इसपर चर्चा चल रही है। कांग्रेस वालों को मराठा, लिंगायत, इन 26 जातियों को OBC बनाना मंजूर नहीं है। जब तक मैं जिंदा हूं, SC, ST और OBC की कीमत पर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को महाराष्ट्र और तेलंगाना के दौरे पर हैं। संगारेड्‌डी से पहले वे महाराष्ट्र के धाराशिव, माढा और लातूर में सभाएं कर चुके हैं। मोदी बोले- मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बिक रहे धाराशिव में पीएम मोदी ने कहा- जो विरोधी भाजपा सरकार का मुकाबला नहीं कर पा रहे, वे सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो चलाकर तकनीक का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। अब उनकी हालत ऐसी है कि जब उनका झूठ काम नहीं कर रहा तो वे मेरे चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपनी मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बेच रहे हैं। झूठ की यह दुकान बंद होनी चाहिए। मोदी ने कहा- हमारी सरकार दुनियाभर में बाजरा को लोकप्रिय बनाने पर जोर दे रही है। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि बाजरा दुनियाभर में खाने की मेज तक पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मेरे लिए राजकीय रात्रिभोज दिया था, उसके मेन्यू में बाजरा था। माढा में PM बोले- कांग्रेस का पंजा जनता का पैसा लूटता था मोदी ने माढा में कहा- कांग्रेस का पंजा जनता का पैसा लूटता था। जिसके पास 400 सांसद थे, अब वो 250 लोगों को चुनाव भी नहीं लड़वा पा रही है। आपको कांग्रेस के एक्सरे से सावधान रहना है। कांग्रेस के शहजादे गली-गली घूमकर कह रहे हैं कि उनको मौका मिलेगा तो वो आपका एक्सरे निकालेंगे। आपके घर में पड़े सोने और संपत्ति का ये हिसाब लगाएंगे। इसके बाद इसे बांट देंगे। कांग्रेस वाले विरासत टैक्स की भी बात कर रहे हैं। कांग्रेस कहती है कि जो आप बचत करते हैं उस पर सरकार का भी हक होगा। ये मार्क्सवादियों और नक्सलवादियों की विचारधारा है। प्रधानमंत्री मोदी शाम को तेलंगाना के जहीराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी ने 29 अप्रैल को महाराष्ट्र के सोलापुर, सातारा, पुणे और कर्नाटक के बागलकोट में रैलियां की थीं। मोदी की स्पीच की मुख्य बातें... 10 साल पहले, जब रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी, तब महाराष्ट्र के कद्दावर नेता कृषि मंत्री थे। जब यहां के कद्दावर नेता दिल्ली में राज करते थे, तब गन्ने का FRP करीब 200 रुपए था और आज मोदी के सेवाकाल में गन्ने का FRP करीब 350 रुपए है। आज अयोध्या में 500 साल के बाद भव्य राम मंदिर बना है। राम मंदिर बनने से हर कोई खुश है। अंग्रेजों के जाने के बाद पहले ही दिन राम मंदिर का काम शुरू होना चाहिए। कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति के कारण ये लटका रहा। उन्होंने आपकी आस्था की चिंता नहीं की। कांग्रेस के पास मौका था, लेकिन उन्होंने सिर्फ रुकावटें पैदा कीं। कांग्रेस वाले कहते थे कि राम मंदिर बनेगा तो आग लग जाएगी। कोई आग लगी क्या। आपके वोट के कारण 500 साल का इंतजार खत्म हुआ है। जब देश में मजबूत सरकार होती है। तो उसका ध्यान वर्तमान के साथ ही भविष्य की योजनाओं पर भी होता है। यही सोचकर आज भाजपा सरकार रेल-रोड एयरपोर्ट पर अभूतपूर्व खर्च कर रही है। कांग्रेस ने 10 साल में जितना खर्च किया उतना आज हम 1 साल में खर्च कर रहे हैं। 80 करोड़ देशवासियों को उनकी थाली भरी हुई रहती है। उनका चूल्हा जलता रहता है। आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाना मिलता है। इसका पुण्य आपको मिलता है। जिनके पास कभी 400 MP होते थे वो पार्टी आज 250-300 लोगों को चुनाव भी नहीं लड़वा पा रही है। अगर सरकार बनानी हो तो 272 सीटें तो चाहिए। जो सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे हैं उनके लिए आप वोट बर्बाद मत कीजिए। विकसित भारत बनाने में देश की नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। मोदी गांव की अपनी बहनों को सशक्त करने में जुटा है। बीते 10 वर्षों में हमारे प्रयासों से एक करोड़ बहनें लखपति दीदी बनी हैं। अब मोदी ने गारंटी दी है कि मैं 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाऊंगा।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए गंभीर आरोप ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। आरोप इतने गंभीर हैं कि कांग्रेस पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुकी है और सफाई देने में जुट गई है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस के मंसूबों का खुलासा किया है। पीएम मोदी ने ये भी बताया है कि कांग्रेस का खतरनाक मंसूबा उनके घोषणापत्र में भी दिखाई दे रहा है। आइए, सबसे पहले जानते हैं कि पीएम मोदी ने चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस के किस खतरनाक इरादे का खुलासा किया और क्या कहा.... पीएम मोदी ने कांग्रेस पर क्या गंभीर आरोप लगाए पीएम मोदी ने सबसे पहले राजस्थान के बांसवाड़ा में जनसभा के दौरान कांग्रेस की नीयत और नीति पर सवाल उठाया और फिर 22 अप्रैल, सोमवार को अलीगढ़ में भी अपने भाषण के दौरान कांग्रेस की मंशा के बारे में बताया। पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस की नजर आम लोगों की मेहनत की कमाई पर है, प्रॉपर्टी पर है, महिलाओं के मंगलसूत्र पर है। कांग्रेस ने इरादा जाहिर कर दिया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों के घरों, प्रॉपर्टी और गहनों का सर्वे कराएगी। फिर लोगों की कमाई कांग्रेस के पंजे में होगी। कांग्रेस की नजर देश की महिलाओं के गहनों पर है, माताओं-बहनों के मंगलसूत्र पर है। वो उसे छीन लेना चाहती है। कांग्रेस के मैनिफेस्टो में उसके इरादे साफ-साफ लिखे हैं। कांग्रेस जानना चाहती है कि किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, कितनी जमीन है, कितने मकान हैं, किसकी कितनी सैलरी है और बैंक में कितना फिक्स्ड डिपॉजिट है। अगर कांग्रेस की सरकार आई तो लोगों के बैंक अकाउंट में झांकेगी, लॉकर खंगालेगी, जमीन-जायदाद का पता लगाएगी और फिर सबकुछ छीनकर, उसपर कब्जा करके, उसे पब्लिक के बीच बांट देगी। सवाल सिर्फ गहनों का ही नहीं है, कांग्रेस पार्टी लोगों की प्रॉपर्टी भी हथियाना चाहती है, उसपर कब्जा करना चाहती है। अगर कांग्रेस की सरकार आई तो जिसके पास दो घर हैं, उसका एक घर छिन जाएगा, क्योंकि इंडी अलायंस के लोग देश में उस कम्युनिस्ट सोच को लागू करना चाहते हैं, जिसने कई देशों को बर्बाद कर दिया।" पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में अपनी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये लोग संपत्ति इकट्ठा करके उन लोगों को बांटेंगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं। यह संपत्ति उनको बांटेंगे, जिन्हें मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। कांग्रेस के घोषणापत्र को डिकोड करने में राहुल गांधी ने कैसे की पीएम मोदी की मदद आइए, अब ये जानते हैं कि कांग्रेस के 'न्याय पत्र' को डिकोड करने में पीएम मोदी की मदद किसने की? प्रधानमंत्री की मदद किसी और ने नहीं, बल्कि कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण के जरिए खुद की। कांग्रेस ने जब यह घोषणापत्र जारी किया, तो राहुल गांधी ने खुद अपने भाषण के जरिए इसके सार को समझाया। अब राहुल गांधी ने अपने भाषण में क्या कहा, ये आप भी जान लीजिए। राहुल गांधी ने 6 अप्रैल, 2024 को कहा, "देश का एक्स-रे कर देंगे। दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। पिछड़े वर्ग को, दलितों को, आदिवासियों को, गरीब जनरल कास्ट के लोगों को, माइनॉरिटी को पता लग जाएगा कि इस देश में उनकी भागीदारी कितनी है। इसके बाद हम फाइनेंशियल और इंस्टीट्युशनल सर्वे करेंगे। ये पता लगाएंगे कि हिंदुस्तान का धन किसके हाथों में है, कौन से वर्ग के हाथ में है और इस ऐतिहासिक कदम के बाद हम क्रांतिकारी काम शुरू करेंगे। जो आपका हक बनता है, वो हम आपके लिए आपको देने का काम करेंगे।" राहुल गांधी के इसी बयान के कारण पीएम मोदी को कांग्रेस के खिलाफ बोलने का मौका मिला। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में क्या वादा किया? कांग्रेस ने 5 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी किया और देशव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना का वादा किया। घोषणापत्र में कहा गया है, "कांग्रेस जातियों, उप-जातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की गणना करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना करेगी। आंकड़ों के आधार पर, हम सकारात्मक कार्रवाई के एजेंडे को मजबूत करेंगे।" कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा है: कांग्रेस गारंटी देती है कि वह एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक संवैधानिक संशोधन पारित करेगी। हम नीतियों में उपयुक्त बदलावों के माध्यम से धन और आय की बढ़ती असमानता को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के घोषणापत्र के कुछ हिस्से 'अल्पसंख्यक' वर्ग से हम अल्पसंख्यक छात्रों और युवाओं को शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय, सेवाओं, खेल, कला और अन्य क्षेत्रों में बढ़ते अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित और सहायता करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अल्पसंख्यकों को शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, सार्वजनिक रोजगार, सार्वजनिक कार्य अनुबंध, कौशल विकास, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में बिना किसी भेदभाव के अवसरों का उचित हिस्सा मिले। मुसलमानों को रिजर्वेशन देने पर अड़ी कांग्रेस आइए, अब आपको ये समझाते हैं कि मुसलमानों के प्रति कांग्रेस का तथाकथित प्रेम कब प्रायोरिटी में बदल गया। दरअसल, इस 'पायलट प्रोजेक्ट' की शुरुआत 2004 से आंध्र प्रदेश में हुई, जब कांग्रेस की सरकार बनी। आंध्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 2004 से 2010 के बीच मुसलमानों को खास रिजर्वेशन देने के लिए 4 बार प्रयास किया गया और हर बार आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा इसे असंवैधानिक बताकर ब्रेक लगा दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम को टाइमलाइन के जरिए समझते हैं: 12 जुलाई, 2004: आंध्र प्रदेश में वाईएसआर रेड्डी के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में मुसलमानों के लिए 5% आरक्षण शुरू करने के अपने फैसले की घोषणा की। 21 सितंबर, 2004: आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय ने मुस्लिम आरक्षण के आदेश को रद्द कर दिया। नवंबर, 2004: कांग्रेस मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी ने नवंबर 2004 में डी. सुब्रमण्यम आयोग का गठन किया. 14 जून, 2005: न्यायमूर्ति डी. सुब्रमण्यम आयोग ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की सिफारिश की। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि यह सिफारिश लागू की जाती, तो सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के लिए निर्धारित 50% की सीमा का उल्लंघन हो जाता। 20 जून, 2005: आंध्र प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों और नौकरियों में 5% मुस्लिम आरक्षण के लिए एक अध्यादेश जारी किया। 25 अक्टूबर, 2005: आंध्र प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग (APBC) द्वारा सौंपी गई एक रिपोर्ट के आधार पर, राज्य ने अध्यादेश को एक अधिनियम में परिवर्तित करने के लिए विधानसभा में एक विधेयक पेश किया था। 21 नवंबर, 2005: आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने माना कि मुसलमानों के लिए आरक्षण असंवैधानिक है। 14 दिसंबर, 2005: आंध्र सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. 4 जनवरी, 2006: सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर सीमित अंतरिम रोक लगा दी। जो लोग आरक्षण अधिनियम के आधार पर पहले ही भर्ती हो चुके थे उन्हें तो रहने की अनुमति दे दी गई लेकिन भविष्य में आरक्षण के आधार पर होने वाली सभी भर्तियों पर रोक लगा दी गई। 2006 में डॉ. मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में शामिल श्री अर्जुन सिंह ने भी दोहराया था कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जा सकता है। 17 अप्रैल, 2007: आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने माना कि आंध्र प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग (APBC) की सिफारिशें अवैज्ञानिक थीं और इसका जमीनी हकीकत से कोई संबंध नहीं था। आंध्र सरकार ने इस मामले को नए सिरे से पिछड़ा वर्ग आयोग और सेवानिवृत्त सिविल सेवक पी.एस. कृष्णन की अध्यक्षता में एक अन्य समूह में भेजा। 11 जून, 2007: पी.एस. कृष्णन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मुसलमानों में 14 पिछड़े वर्ग हैं। 3 जुलाई, 2007: आंध्र प्रदेश पिछड़ा आयोग ने मुसलमानों के 15 वर्गों के लिए 4% आरक्षण की सिफारिश की। 7 जुलाई, 2007: ABPC की नई सिफ़ारिश के आधार पर आंध्र सरकार ने फिर से मुसलमानों के लिए 4% आरक्षण का आदेश जारी कर दिया। 8 फरवरी, 2010: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की 7 न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 5:2 के बहुमत के फैसले से ये माना कि राज्य में पिछड़े वर्ग के मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला कानून टिकाऊ नहीं था और अनुच्छेद 14, 15(1) और 16(2) का उल्लंघन है। हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि आरक्षण धर्म विशिष्ट है और संभावित रूप से धार्मिक रूपांतरण को प्रोत्साहित करता है। 25 मार्च, 2010: सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए 4% आरक्षण की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा और मामले को अंतिम निर्णय के लिए संवैधानिक पीठ को भेज दिया। 22 दिसंबर, 2011: इसके बाद यूपीए सरकार ने केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों और नौकरियों में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण में से मुसलमानों के लिए 4.5 प्रतिशत का सबकोटा तैयार किया। ऐसा करने से ओबीसी का कोटा सीधे तौर पर कम हो गया। आपको बता दें कि यह फैसला जब लिया गया, तब उसके तुरंत बाद 2012 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने थे। 29 मई, 2012: आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार के इस नवीनतम 4.5% मुस्लिम आरक्षण वाले कदम को भी रद्द कर दिया। 13 जून, 2012: सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूपीए का आरक्षण आदेश पूरी तरह से धार्मिक विचार पर आधारित था और संविधान द्वारा समर्थित नहीं था। 5 जून, 2013: यूपीए सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के. रहमान ने फिर कहा कि यूपीए 4.5% मुस्लिम कोटा लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। फरवरी, 2014: यूपीए सरकार मुस्लिम आरक्षण की गुहार लगाने सुप्रीम कोर्ट फिर से गई. सुप्रीम कोर्ट यूपीए सरकार के सेंट्रल मुस्लिम कोटा को आंध्र प्रदेश मुस्लिम कोटा मामले के साथ जोड़ने और संवैधानिक पीठ के माध्यम से मामले की सुनवाई करने पर सहमत हुआ। कर्नाटक मुस्लिम रिजर्वेशन केस : 2023 में भाजपा के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने 4 प्रतिशत का मुस्लिम कोटा खत्म कर दिया और लिंगायत और वोक्कालिगा का कोटा 2-2 प्रतिशत बढ़ा दिया। हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ता में वापस आने पर मुस्लिम कोटा बहाल करने का वादा किया। मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के इस रिकॉर्ड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य बीजेपी नेता कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस को अब अपने पुराने ट्रैक रिकॉर्ड और कार्यों पर आत्ममंथन करने की जरूरत है।
असम : रामनवमी के अवसर पर आज अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक किया गया। यह अद्भुत अवसर था। दर्पण और लेंस से युक्त एक विस्तृत सिस्टम के द्वारा यह प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस सिस्टम के द्वारा सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक तक पहुंची। रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं को यह अद्बभुत दृश्य देखने को मिला। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अद्भुत क्षण के वीडियो के टैब के माध्यम से देखा। यह वीडियो देखकर वे श्रद्धा से भावविभोर नजर आए। अद्भुत क्षण का गवाह बनने की अपील दरअसल, आज प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार के सिलसिले में असम के नलबारी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में लोगों से इस अद्भुत क्षण का गवाह बनने की अपील भी की। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाई और जय श्रीराम के नारे लगवाए। पीएम मोदी ने कहा कि लोग इस अद्भुत क्षण के साक्षी बनें। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलिकॉप्टर में बैठकर पूरी श्रद्धा के साथ 'सूर्य तिलक' के वीडियो को टैब पर देखा। हेलिकॉप्टर में जूता उतारकर देखा वीडियो इस वीडियो को देखने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जूते उतार दिए और पूरी श्रद्धा के साथ सूर्य तिलक के अद्भुत पल के साक्षी बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान हृदय पर हाथ रखकर और शीश झुकाकर भगवान राम को नमन करते भी नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इससे जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा- नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा। हर साल रामनवमी पर किया जाएगा सूर्य तिलक बता दें कि सूर्य तिलक लगभग चार-पांच मिनट के लिए किया गया। यह वह घड़ी थी जब सूर्य की किरणें सीधे राम लला की मूर्ति के माथे पर केंद्रित थीं। मंदिर प्रशासन ने भीड़भाड़ से बचने के लिए सूर्य तिलक के समय भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश करने से रोक दिया था। सूर्य तिलक परियोजना का मूल उद्देश्य रामनवमी के दिन श्री राम की मूर्ति के मस्तक पर एक तिलक लगाना है। हर साल चैत्र माह में श्री रामनवमी पर दोपहर 12 बजे से भगवान राम के मस्तक पर सूर्य की रोशनी से तिलक किया जाएगा । हर साल इस दिन आकाश पर सूर्य की स्थिति बदलती है।
उधमपुर,जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में PM नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में राहुल गांधी और लालू परिवार पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग सावन के महीने में मटन बनाते हैं, इसका वीडियो भी बनाते हैं और जारी करते हैं। देश का कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता, ना ही ये मोदी किसी को रोकता है। ये लोग वीडियो जारी कर देश के लोगों को चिढ़ाते हैं। नवरात्रि में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर लोगों को मुगल मानसिकता के द्वारा लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं। 7 महीने पहले सावन के महीने में राहुल गांधी ने लालू यादव से मटन बनाना सीखा और इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर 2 सितंबर 2023 को शेयर किया था। वहीं चैत्र नवरात्र के पहले दिन 9 अप्रैल को तेजस्वी ने अपने x पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वो VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे थे। PM मोदी के भाषण की अहम बातें... PDP-कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहती हैं PM ने आगे कहा कि मोदी विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण की गारंटी दे रहा है, लेकिन कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP इसे फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहती हैं। इन पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर का जितना नुकसान किया, उतना नुकसान किसी ने नहीं किया है। जम्मू-कश्मीर 10 साल के अंदर पूरी तरह से बदला 10 साल के अंदर-अंदर जम्मू कश्मीर पूरी तरह बदल चुका है। सड़क, बिजली, पानी, यात्रा, प्रवास ये सब तो है ही, लेकिन सबसे बड़ी बात है, जम्मू कश्मीर का मन बदला है। निराशा से आशा की ओर बढ़े हैं, जीवन पूरी तरह विश्वास से भरा हुआ है। 10 साल में हमने आतंकवादियों और भ्रष्टाचारियों पर घेरा बहुत कसा है। अब आने 5 सालों में इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है। जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव होंगे वह समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होंगे। इसे वापस राज्य का दर्जा मिलेगा। आप अपने विधायक-मंत्रियों से अपने सपने साझा कर सकेंगे। जम्मू-कश्मीर में दशकों बाद यह पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, सीमा पार से गोलीबारी जैसे मुद्दे नहीं हैं। माता वैष्णो देवी यात्रा हो या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर पहले चिंता होती थी। आज स्थिति बदल गई है। आज यहां विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है। यहां चप्पे-चप्पे पर एक ही गूंज सुनाई दे रही है- फिर एक बार मोदी सरकार। राम मंदिर का संघर्ष 500 साल पुराना कांग्रेस कहती है कि राम मंदिर BJP के लिए चुनावी मुद्दा है। राम मंदिर न चुनाव का मुद्दा था, न है और न होगा। राम मंदिर का संघर्ष तो तब से हो रहा था, जब भाजपा का जन्म भी नहीं हुआ था। राम मंदिर का संघर्ष तो 500 साल पुराना है, जब चुनाव का कोई नामोनिशान नहीं था। उधमपुर से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे उधमपुर से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह 2014 से सांसद हैं। सिंह ने 2014 में उधमपुर से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को हराया था। कांग्रेस ने उधमपुर से चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतारा है। कठुआ बलात्कार के आरोपियों के समर्थन में आयोजित एक रैली में भाग लेने के बाद इस्तीफा देने के लिए मजबूर होने के छह साल बाद कांग्रेस ने लाल सिंह को अपने पाले में वापस ले लिया। इंडिया ब्लॉक में भागीदार पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने लाल सिंह को अपना समर्थन दिया है। उधमपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर की छह में से तीन सीटों पर जीत हासिल की थी। बाकी तीन सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीतीं।
नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत के लिए चीन के साथ उसके रिश्ते अहम हैं। दोनों देशों के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध सिर्फ भारत और चीन के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए जरूरी है। पीएम मोदी ने अमेरिका की मैगजीन न्यूजवीक को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा- दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर लंबे समय से चल रहे विवाद पर तत्काल बात करने की जरूरत है। दोनों देश डिप्लोमैटिक और मिलिट्री लेवल पर पॉजिटिव बातचीत के जरिए शांति और स्थिरता कायम कर सकते हैं। मोदी ने इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव 2024, लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता, राम मंदिर, डिजिटल पेमेंट्स और यूपीआई, आर्टिकल 370 हटाने, भारत में भेदभाव की शिकायत करने वाले अल्पसंख्यकों सहित कई दूसरे मुद्दों पर भी बात की। PM के इंटरव्यू के मुख्य अंश... 1. भारत-चीन बॉर्डर विवाद: 'भारत के लिए चीन के साथ रिश्ते अहम हैं। मेरा मानना ​​है कि हमें अपनी सीमाओं पर लंबे समय से चल रहे विवाद पर तत्काल चर्चा करने की जरूरत है। भारत और चीन के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए जरूरी हैं।' 2. पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति: 'मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी है। भारत ने हमेशा अपने क्षेत्र में आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने की वकालत की है। मोदी ने कहा कि इमरान खान की कैद के संबंध में कहा कि मैं पाकिस्तान के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करूंगा।' 3. राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा: 'भगवान राम का अपनी जन्मभूमि पर वापस लौटने देश के लिए ऐतिहासिक क्षण था। यह सदियों की दृढ़ता और बलिदान का अंत था। जब मुझसे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए कहा गया, तो मुझे पता था कि मैं देश के 1.4 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करूंगा। देश के लोगों ने राम लला की वापसी के लिए सदियों से इंतजार किया था।' 4. लोकसभा चुनाव 2024: 'जनता से किए गए वादे पूरे करने का हमारा ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन है। जनता के लिए यह बड़ी बात थी, क्योंकि उन्हें उन वादों की आदत थी, जो कभी पूरे ही नहीं होते थे। हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ काम किया।' लोगों को अब भरोसा है कि अगर हमारे कार्यक्रमों का लाभ किसी और को मिला है तो उन तक भी पहुंचेगा। लोगों ने भारत को विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते देखा है। अब देश की इच्छा है कि भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। 5. लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता: 'हम लोकतंत्र हैं। इसलिए नहीं क्योंकि हमारा संविधान ऐसा कहता है, बल्कि इसलिए कि यह हमारे जीन्स में है। भारत लोकतंत्र की जननी है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में साल 2019 के लोकसभा चुनावों में 60 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान किया। अब से कुछ दिनों में 97 करोड़ से ज्यादा लोग वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं की लगातार बढ़ती भागीदारी भारतीय लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था का बहुत बड़ा सर्टिफिकेट है। भारत जैसा लोकतंत्र केवल इसलिए आगे बढ़ने और काम करने में सक्षम है, क्योंकि यहां एक जीवंत फीडबैक तंत्र है और हमारा मीडिया इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे पास लगभग 1.5 लाख रजिस्टर्ड मीडिया प्रकाशन और सैकड़ों समाचार चैनल हैं। भारत और पश्चिम में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने भारत के लोगों के साथ अपनी भावनाओं और आकांक्षाओं को खो दिया है। वे मीडिया की स्वतंत्रता कम होने का दावा करते हैं।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को चुनाव प्रचार करने के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद दशकों तक गरीब की जरूरतों को कांग्रेस की सरकारों ने नजरअंदाज किया। कांग्रेस ने कभी गरीबी की चिंता नहीं की, उसकी परेशानियों को नहीं समझा। कांग्रेस परिवार के अमीरों को कभी महंगाई का मतलब समझ ही नहीं आया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले लाखों करोड़ों रुपये के घोटाले होते थे। कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपया निकलता था और सिर्फ 15 पैसे गांव में पहुंचते थे। बीच में कांग्रेस 80 पैसे खुद लूट लेती थी। कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि मैंने कांग्रेस की लूट की इस व्यवस्था को बंद कर दिया है। भाजपा सरकार ने अपने 10 साल में 34 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं। आजादी के बाद से कांग्रेस समझती थी कि उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है। 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया है। उन्होंने आगे कहा, 'मोदी ने जब घोटालेबाजों का रास्ता रोका, जब बिचौलियों की कमाई बंद की, तबसे इनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ये मोदी पर भड़के हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर आज कड़ी कार्रवाई हो रही है। यहां के युवाओं को जिन्होंने धोखा दिया है, उनकी तेजी से जांच चल रही है।' प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को बताया शाही परिवार अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि अब नाराज होकर ये लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रखकर चलता है, मैं इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मोदी के लिए तो मेरा भारत, मेरा परिवार है। मैं अपने देश को, अपने परिवार को लूटपाट से बचाने में जुटा हूं। ये मोदी को कितनी भी धमकियां दे दें, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा। ये मोदी की गारंटी है। 500 साल बाद ये सपना पूरा हुआ, तो इसकी सबसे अधिक खुशी प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को होना बहुत स्वाभाविक है लेकिन कांग्रेस और INDI गठबंधन राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकरा दिया। कांग्रेस के जिन नेताओं ने इस कदम को गलत बताया, उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। ये दिखाता है कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है।
जबलपुर: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी आज (रविवार) को पहली बार मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में मेगा रोड शो किया। जबलपुर लोकसभा सीट में रोड शो के माध्यम से पीएम मोदी महाकौशल और विंध्य प्रदेश को साधने की कोशिश की। पीएम मोदी के रोड शो के दोनों तरफ भारी भीड़ मौजूद थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कटंगा तिराहे से शुरू हुआ। पीएम से साथ खुली जीप में सीएम मोहन यादव और जबलपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार मौजूद थे। पीएम मोदी के रोड शो में लोग जमकर नारेबाजी कर रहे है। देखो-देखो कौन आया, बीजेपी का शेर आया। इसके साथ ही जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे सुनाई दे रहे थे। सड़क के दोनों तरफ पीएम की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। लोगों ने अपने घरों की छत से फूल बरसाए और दीपक जलाकर पीएम मोदी का संस्काधानी में स्वागत किया।
अजमेर/जयपुर : अजमेर जिले के पुष्कर में हुई चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी सरकार का तीसरा कार्यकाल बहुत दूर नहीं है। पहले 100 दिन में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े फैसले लेने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वे तीसरे कार्यकाल की पूरी तैयारी करके बैठे हैं। पिछले 10 साल में जो कुछ भी किया। वह तो सिर्फ ट्रेलर था। अभी तो बहुत कुछ होना बाकी है। सभा के दौरान पीएम मोदी ने अजमेर प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और नागौर प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा का नाम लेकर जनता से आह्वान किया कि इनको दिया जाने वाला एक एक वोट मोदी को मजबूत करेगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस को जमकर कोसा। साथ ही केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों के बारे में भी बताया। जानिए पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें। 1. अजमेर और भाजपा का कमल से विशेष संबंध - पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही लोगों को धार्मिक रूप से जोड़ते हुए आकर्षित करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ब्रह्माजी सृष्टि के निर्माता है और भाजपा भी नए भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। इस क्षेत्र का विशेष संबंध भी कमल (ब्रह्माजी के आसन) से है और भाजपा की पहचान भी कमल से है। इस बार भी देश के कौने कौने में कमल खिलने जा रहा है। 2. एक फैसला देश के सैकड़ों साल का भविष्य तय करता है - पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के नागरिकों के सामने ऐसे ऐतिहासिक मौके कभी कभार ही आते हैं। एक जिम्मेदार नागरिक वोट देने का फैसला लेकर देश के सैकड़ों वर्षों के भविष्य को तय करता है। इस दौरान पीएम मोदी ने अबकी बार 400 पार और 4 जून 400 पार के नारे भी लगवाए। 3. पहले भ्रष्टाचार और आतंकी हमलों की खबरें ही पढ़ने को मिलती थी - पीएम मोदी ने कहा कि दस साल पहले आए दिन हमें घोटालों की खबरें अखबारों में पढ़ने को मिलती थी। या फिर आतंकी हमलों की। राजस्थान में पहले पेपर लीक और बेलगाम अपराधों की खबरें पढ़ने को मिलती थी जबकि अब पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई की खबरें आ रही है। 4. 100 दिन में ईआरसीपी पर फैसला - पीएम मोदी ने प्रदेश की भजनलाल सरकार की तारीफ भी की। पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ होने वाली कार्रवाई का जिक्र करने के साथ ईआरसीपी प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गुजरात और राजस्थान में जल का संकट है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही 100 दिन के भीतर ईआरसीपी प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई। 5. वो नामदार, मैं कामदार - कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने गांधी परिवार को नामदार कह कर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के बड़े बड़े नामदार, कांग्रेस और उनके शाही परिवार इस कामदार को गाली देते हैं। खुद को कामदार बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह ऐसा कामदार है जो हर गाली को पचा जाता है। यह एक गरीब का बेटा है जो कभी भीड़ में बैठकर नारे लगाता था और पोस्टर चिपकाया करता था। आज आप सबके सामने खड़ा है। 6. मैंने लूट की दुकान का शटर गिरा दिया है - पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को कई दशकों तक लूटा। जनता के पैसों को लूटना ये लोग अपना खानदानी हक समझ रहे थे लेकिन जब से केंद्र की सत्ता में मोदी आया है तब से इनकी लूट की दुकान बंद हो गई है। पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री खुद कहा करते थे कि वे दिल्ली से 1 रुपया रवाना करते हैं तो जनता तक केवल 15 पैसे ही पहुंच पाते हैं। अगर 30 हजार करोड़ रुपए दिल्ली से भेजे जाते तो बीच में कौनसा ऐसा पंजा था जो पैसे हड़प जाता था। मोदी ने पंजे (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) का खेल खत्म कर दिया है। 7. कांग्रेस ने 10 करोड़ से ज्यादा फर्जी लाभार्थी बना दिए - पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में जनता के हक के पैसे लूटने के लिए फर्जी लाभार्थी बना दिए जाते थे। 10 करोड़ से ज्यादा ऐसे फर्जी लाभार्थी बना दिए थे जिनका जन्म भी नहीं हुआ था। जनता के हक के हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस के खाते में चले जाते थे। मोदी ने यह खेल बंद कर दिया है। 8. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट - पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने सभी जांच एजेंसियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी है। तभी तो बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं। कांग्रेस के एक सांसद के घर पर 300 करोड़ रुपए नकद मिले थे। नोट गिनते गिनते मशीनें भी बंद हो गई थी। मोदी ऐसे लोगों को छोड़ेगा नहीं। 9. जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा - विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का घमंडिया गठबंधन मोदी से परेशान है। इसीलिए वह चिढ़ता है क्योंकि मोदी ने उनकी लूट की दुकान बंद कर दी। अब वे लोग गालियां दे रहे हैं लेकिन वे जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा। 10. महिला मतदाताओं पर विशेष फोकस - पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान महिला मतदाताओं को विशेष ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल में आधी आबादी (महिलाओं) के हक के लिए कई बड़े फैसले लिए। पहले महिलाओं को शौच के लिए पीड़ा सहन करनी पड़ती थी। या तो वे सूर्योदय से पहले जाती थी या फिर सूर्यास्त होने का इंतजार करती थी। मोदी ने घर घर में शौचालय बनवा दिए। उज्ज्वला गैस योजना लाकर महिलाओं को धूंए से बचाया। गर्भवती महिलाओं के पौष्टिक भोजन मिले, इसके लिए भी अलग से योजना बनाई। पहले घर, दुकान, मकान सब पुरुषों के नाम होते थे। अब महिलाओं के नाम हो रहे हैं। पीएम आवास योजना के अधिकांश मकान महिलाओं के नाम दिए गए हैं। महिलाओं को पीने के पानी के लिए पहले काफी दूर तक पैदल जाना पड़ता था और सिर पर वजन रखकर लाना पड़ता था। मोदी ने हर घर नल से जल पहुंचाने का काम किया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण दे दिया। पहले फौज में केवल पुरुष ही भर्ती होते थे। मोदी ने वीर बेटियों के लिए भी फौज में जाने के रास्ते खोल दिए। नौकरीपेशा महिलाओं के बच्चा होने पर 6 महीने का अवकाश मोदी ने ही देना शुरू किया है।
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। इस दौरान कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां की टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल में केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं होने देती है। मेडिकल कॉलेज स्थापित कनरा ही भाजपा की पहचान है। हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करना चाहते हैं। लेकिन टीएमसी सरकार हमें पश्चिम बंगाल में ऐसा करने की अनुमति नहीं देती है। पश्चिम बंगाल को रिकॉर्ड मात्रा में पैसा देने के बावजूद टीएमसी के कारण यहां समय पर परियोजनाएं पूरी नहीं हो सकी हैं। बंगाल में ममता बनर्जी पर बरसे पीएम मोदी उन्होंने यहां रैली में कहा कि मैं ममता दीदी का भार व्यक्त करना चाहता हूं। 2019 में मैं एक रैली को संबोधित करने के लिए इसी मैदान पर आया था। उस समय उन्होंने इसके बीच में एक मंच का निर्माण करवाया था। उस समय मैंने कहा था कि जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ही है जो यहां माताओं और बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है। पूरे बंगाल ने, पूरे देश ने देखा है कि कैसे टीएमसी सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ, वो टीएमसी के अत्याचार की पराकाष्ठा थी। अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि वो संदेशखाली के दोषियों को सजा दिलवाकर ही रहेगी। उन्हें जेल में ही जिंदगी काटनी होगी। 'मोदी की है गारंटी' पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मोदी की गारंटी है, आपका सपना, आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मोदी ने गरीब को उसका हक भी दिया और गरीब को लूटने वाले के खिलाफ कड़े और बड़े फैसले भी लिए। मोदी ने कड़े फैसले लिये ताकि देश भ्रष्टाचार मुक्त हो। मोदी ने कड़े फैसले लिए ताकी देश आतंकवाद से मुक्त हो। मोदी ने बड़े फैसले लिए ताकि 140 करोड़ भारतीयों को नए अवसर मिले। आज गांव-गांव डिजिटल हो रहा है। घर-घर फोन पहुंच गया है। ऐसा आधुनिक नेटवर्क दुनिया के कई विकसित देशों में भी नहीं हैं। मोदी ने बड़े फैसले लिए ताकि गांव और गरीब का एसटी, एससी और महिलाओं का आसान हो। कांग्रेस तो दशकों तक देश को गरीबी हटाओ का नारा देती रही। ये भाजपा की सरकार है, जिसने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर दिखा दिया है।
नमो ऐप के जरिए उत्तर प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में उत्तर प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देश के राजनीतिक विशेषज्ञों को हमेशा गलत साबित किया है। यूपी बीजेपी के कार्यकर्ता जो जानते हैं वो बड़े-बड़े विशेषज्ञ भी भांप नहीं पाते हैं। लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, आपकी मेहनत से नए-नए कीर्तिमान बन रहे हैं। आपका उत्साह देखकर मुझे खुशी होती है, लेकिन इसे देखकर अन्य दलों के नेताओं के पैर ठंडे पड़ जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है यूपी के सभी बीजेपी कार्यकर्ता सभी बूथों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आप सभी (भाजपा कार्यकर्ता) वोटरों के सीधे संपर्क में होते हैं, उनके लिए आप ही भाजपा का चेहरा होते हैं। जब आप उनसे मिलते हैं, तो वो आप में भी मोदी को ही देखते हैं। आप उन्हें जो भी बता रहे होते हैं, तो उन्हें लगता है कि ये मोदी बता रहे हैं। आप उन्हें जो भी गारंटी देते हैं, तो आप पर भरोसा करते हैं कि ये मोदी के साथी हैं, तो गांरटी में ताकत है, इसलिए आप मतदाताओं की नजरों में बहुत बड़े व्यक्ति होते हैं।" "चुनाव में परिवारवाद के खिलाफ हम लड़ाई लड़ रहे" उन्होंने कहा, "चाचा-भतीजा परिवार से यूपी का मोह बहुत पहले ही भंग हो चुका है। इस चुनाव में परिवारवाद के खिलाफ हम लड़ाई लड़ रहे हैं। परिवारवादी राजनीति के खिलाफ हम लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। यूपी के लोग किसी स्वार्थ की वजह से नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं और हमेशा उस भावना से बंधे रहते हैं। एक कार्यकर्ता के रूप में आप सभी का प्रयास होना चाहिए कि आपके काम या व्यवहार से किसी को ठेस ना पहुंचे।" प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "चुनाव अभियान के दौरान आप सिर्फ पार्टी का प्रचार ही नहीं करते, बल्कि पार्टी की संस्कृति और संस्कारों को भी लोगों तक ले जाते हैं। मेरा आप सभी से आग्रह है कि भाजपा के विचारों के साथ-साथ अपनी विनम्रता से भी वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश करें।" "जनता ने हर जगह यही संदेश दिया है- फिर एक बार मोदी सरकार" पीएम मोदी ने कहा, "गर्मी बहुत है, मैं कार्यकर्ताओं से भी आग्रह करूंगा की अपने स्वास्थ्य की चिंता जरूर करना। जब ऐसी गर्मी में काम करते हैं, तो पानी जरूर पीना। जितना अपना स्वास्थ्य संभालेंगे, मेहनत करना उतना ही सुविधाजनक होगा। आप (भाजपा कार्यकर्ता) जहां भी जा रहे होंगे, जनता विकास की बात करती होगी। लोगों में जब सरकार के कामकाज को लेकर विश्वास हो जाता है, तो चुनाव नेता नहीं, जनता खुद आगे बढ़कर लड़ती है। इस बार जनता ने हर जगह यही संदेश दिया है- फिर एक बार मोदी सरकार।"
कोटपूतली (जयपुर),प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान मे भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत की। जयपुर के पास कोटपूतली में मोदी ने कहा कि यह पहला चुनाव है जब भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर हो रही कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे हैं। कांग्रेस गठबंधन देश के लिए, अपने परिवार को बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी ने कहा- वो कहते हैं कि मेरा परिवार नहीं है, इसलिए मुझे भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं है। उनका परिवार है तो क्या भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल जाता है क्या? मोदी ने कहा कि बहुत कुछ हुआ होगा, लेकिन दस साल में जो हुआ, वो सिर्फ ट्रेलर है। भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक निर्णयों वाला होने वाला है। कांग्रेस ने देश को डराकर रखा कि राम मंदिर का नाम लिया तो देश जल जाएगा, आग लग जाएगी। भव्य राम मंदिर बना। दीपक जले और कहीं आग भी नहीं लगी। इस सभा के जरिए वे जयपुर ग्रामीण सहित इससे सटी दो अन्य लोकसभा सीट सीकर और अलवर को भी साधने की कोशिश की। इस लोकसभा चुनाव में राजस्थान में मोदी की पहली सभा थी। भव्य मंदिर बना, लेकिन आग नहीं लगी : मोदी मोदी ने कहा कि इन लोगों ने डरा कर रखा कि राम मंदिर का नाम भी लोगे तो देश जल जाएगा। आग लग जाएगी। भव्य राम मंदिर बना। दीपक जले, लेकिन आग नहीं लगी। दस साल में जो हुआ, वो ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ बाकी है। भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक निर्णय वाला होने वाला है। लाेग कहते हैं कि मोदीजी अब बहुत हो गया, अब आराम करो, लेकिन मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ। मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। मैंने सब कुछ पूरा करने का दावा कभी नहीं किया : मोदी मोदी ने कहा कि भारत की सफलता के बीच मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि दस साल में हमने सब कुछ पूरा कर दिया। लेकिन यह भी सत्य है कि जो काम आजादी के बाद पांच-छह दशकों में नहीं हो पाए, वह काम हमने करके दिखाए हैं। देश को जिस गति की जरूरत थी, हमने उस गति से काम किया है। कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया, भाजपा ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल कर दिखा दिया है। उन्होंने ऐसा डराकर रखा कि अनुच्छेद 370 काे कोई छुएगा तो भयंकर करंट लग जाएगा। उन्हें पता नहीं है कि यह मोदी है। सवाल उठाता हूं, इसलिए मुझे गालियां देते हैं मोदी ने कहा कि मैं उनके भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता हूं, इसलिए मैं उनके निशाने पर हूं। वे मुझे गालियां देते हैं और कह देते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है, इसलिए भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं है। उनका परिवार है तो क्या भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल जाता है क्या? मेरा परिवार देश की जनता है। कांग्रेस की लगाई हुई आग को बुझा रहा हूं : मोदी मोदी ने कहा कि जनता के दरबार में हार चुका इंडिया गठबंधन कैसे मंसूबे पाल चुका है, इसकी झलक दिख रही है। कांग्रेस के बड़े नेता खुद के जीतने की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन देश को धमकी दे रहे हैं कि अगर बीजेपी जीती तो देश में आग लग जाएगी। मोदी दस साल से बैठा है, तुम्हारी लगाई हुई आग को बुझा रहा है। कांग्रेस के लोगों ने अपने खतरनाक इरादे जताना शुरू कर दिए हैं। भ्रष्टाचारी कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे मोदी ने कहा कि यह पहला ऐसा चुनाव है, जब परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैली पर रैली करते जा रहे हैं। ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे हैं। मैं कहता हूं, भ्रष्टाचार हटाओ। वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ। कांग्रेस परिवार को देश से बड़ा मानती है : मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक और देश को परिवार मानने वाली भाजपा है, तो दूसरी और अपने परिवार को देश से बड़ा मानने वाली कांग्रेस है। भाजपा दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाली है, तो दूसरी ओर कांग्रेस विदेश में जाकर भारत को गाली देने वाली है। ऐसी देश-विरोधी ताकतों के खिलाफ राजस्थान हमेशा ढाल बनकर खड़ा रहा है। कांग्रेस ने नारे लगाए, मोदी ने गरीबी दूर की : भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों को बदलने के लिए मजबूर कर दिया है। कांग्रेस ने गरीबी दूर करने के नारे लगाए, लेकिन 2014 के बाद गरीबी दूर करने का काम मोदी ने किया है। इतना बड़ा परिवर्तन देश में उन्होंने किया है, हमारा स्वाभिमान बढ़ाया है। हमारी सरकार को तीन महीने हुए हैं, लेकिन हमने राजस्थान के 21 जिलों को ईआरसीपी योजना देने का काम किया है।
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बार चुनावी रण में एनडीए को टक्कर देने के लिए नया विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए 400 पार का टार्गेट सेट कर चुका है वहीं, विपक्ष का कहना है कि सत्ताधारी दल को 200 सीटें भी नसीब नहीं हो रही हैं। दोनों के अपने-अपने दावे हैं जिसका फैसला 4 जून को आएगा। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार रात खूब मंथन किया। मंथन चुनावी घोषणापत्र को लेकर हुआ। इस बार के मेनिफेस्टो में बीजेपी का ध्यान गरीबों और किसानों के कल्याण वाले वादों और महिलाओं-युवाओं के लिए नौकरियों पर ध्यान केंद्रित करने पर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली 27 सदस्यीय चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक में लोगों से ली गई राय के आधार पर चर्चा हुई। भाजपा की चुनाव घोषणापत्र समिति की पहली बैठक में सरकार के 'विकसित भारत' एजेंडे के लिए रोडमैप ने केंद्र में जगह बनाई है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने संकेत दिया कि घोषणापत्र 'मोदी की गारंटी' और 'विकसित भारत' के इर्द-गिर्द हो सकता है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भाजपा को अपनी मिस्ड कॉल सेवा के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐप पर लगभग 1.70 लाख सुझाव प्राप्त हुए हैं। लोगों ने मेनिफेस्टो के लिए दिए खूब सुझाव बीजेपी ने देशभर से आए लोगों के सुझाव को ध्यान में रखते हुए रात में करीब दो घंटे तक मंथन किया। लोगों ने मिलकर सरकार को जनकल्याण के सुझाव दिए हैं। दिल्ली में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीयूष गोयल ने बताया कि समिति की बैठक में 2047 तक विकसित भारत के लिए रोडमैप पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारे घोषणा पत्र के लिए लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी, प्रधानमंत्री पर उनके विश्वास और उनसे उनकी उम्मीदों को दर्शाती है। गोयल ने बताया कि 35 दिन के अभियान के दौरान जानकारी इकट्ठी की गई। 300 से ज्यादा चुनाव क्षेत्रों में 916 वीडियो वैन भेजी गईं। उन्होंने बताया कि व्यापार और उद्योग संघों से भी सुझाव मिले।
नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने भारत के रामेश्वरम के पास मौजूद कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को सौंप दिया था। हर भारतीय इससे नाराज है और यह तय हो गया है कि कांग्रेस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। PM ने कच्चाथीवू पर एक RTI रिपोर्ट का हवाला देकर सोशल मीडिया पर यह बात कही। इस RTI रिपोर्ट में बताया गया है कि 1974 में इंदिरा गांधी की सरकार ने इस द्वीप को श्रीलंका को गिफ्ट कर दिया था। प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में कहा कि कांग्रेस पिछले 75 साल से भारत की एकता और अखंडता को कमजोर करने का काम करती आ रही है। तमिलनाडु भाजपा चीफ अन्नामलाई ने RTI दाखिल की, रिपोर्ट के 4 पॉइंट 1. तमिलनाडु भाजपा चीफ के.अन्नामलाई ने कच्चाथीवू के बारे में जानकारी को लेकर RTI दायर की थी। इसमें लिखा है कि साल 1974 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और श्रीलंका की राष्ट्रपति श्रीमावो भंडारनायके ने एक समझौता किया था। इसके तहत कच्चाथीवू द्वीप को श्रीलंका को औपचारिक रूप से सौंप दिया गया था। 2. रिपोर्ट के मुताबिक, इंदिरा ने तमिलनाडु में लोकसभा कैंपेन को देखते हुए यह समझौता किया था। 1974 में इंदिरा गांधी की सरकार ने इस द्वीप को श्रीलंका को गिफ्ट कर दिया था। 3. 1974 में दोनों देशों के बीच दो बैठक हुई थी। पहली बैठक 26 जून को कोलंबो में और दूसरी 28 जून को दिल्ली में हुई। दोनों बैठकों में द्वीप श्रीलंका को देने पर सहमति बनी। 4. रिपोर्ट में कहा गया कि समझौते में कुछ शर्तें रखी गईं जैसे- भारतीय मछुआरे अपना जाल सुखाने के लिए इस द्वीप पर जा सकेंगे। द्वीप पर बने चर्च में भारतीय लोगों की बिना वीजा एंट्री होगी। मोदी कच्चाथीवू का मुद्दा संसद में भी उठा चुके हैं 10 अगस्त 2023 को PM मोदी ने सदन में भी अविश्वास प्रस्ताव पर कच्चाथीवू को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि ये विपक्ष के लोग जो सदन से बाहर गए हैं, उनको जरा पूछिए। ये कच्चाथीवू क्या और कहां है? ये DMK वाले और उनकी सरकार मुझे चिट्ठी लिखती है कि मोदी जी कच्चाथीवू को वापस ले आइए। तमिलनाडु से आगे और श्रीलंका से पीछे एक टापू किसने किसी दूसरे को दिया था। क्या यह क्षेत्र मां भारती का अंग नहीं था। इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार ने इसे भी भारत से अलग करने का काम किया था। द्वीप को लेकर भाजपा-कांग्रेस का बयान कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ समस्या यह है कि वो बिना किसी आधार के बयान देते हैं। अगर ऐसा कोई एग्रीमेंट हुआ होता, तो हमें पता होता कि क्या हुआ था। दूसरी बात कि 9 साल तक प्रधानमंत्री क्या कर रहे थे। वो ऐसी पोजिशन पर हैं, जहां उन्हें यह जानकारी मिल सकती है तो अब तक चुप क्यों थे? ये सब महज इसलिए हो रहा है, क्योंकि तमिलनाडु में इलेक्शन हैं और सभी सर्वे बता रहे हैं कि भाजपा तमिलनाडु में पूरी तरह साफ हो रही है अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कच्चाथीवू को छोड़ दिया और उन्हें इसका कोई पछतावा भी नहीं। कभी कांग्रेस का कोई सांसद देश को बांटने की बात करता है तो कभी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बदनाम करता है। इससे पता चलता है कि वे भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ हैं। 285 एकड़ में फैला है कच्चाथीवू , रामेश्वरम से 19 KM दूर है भारत के तमिलनाडु और श्रीलंका के बीच काफी बड़ा समुद्री क्षेत्र है। इस समुद्री क्षेत्र को पाक जलडमरूमध्य कहा जाता है। यहां कई सारे द्वीप हैं, जिसमें से एक द्वीप का नाम कच्चाथीवू है। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक कच्चाथीवू 285 एकड़ में फैला एक द्वीप है। ये द्वीप बंगाल की खाड़ी और अरब सागर को जोड़ता है। ये द्वीप 14वीं शताब्दी में एक ज्वालामुखी विस्फोट के बाद बना था। जो रामेश्वरम से करीब 19 किलोमीटर और श्रीलंका के जाफना जिले से करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर है। रॉबर्ट पाक 1755 से 1763 तक मद्रास प्रांत के अंग्रेज गवर्नर हुआ करते थे। इस समुद्री क्षेत्र का नाम रॉबर्ट पाक के नाम पर ही पाक स्ट्रेट रखा गया। कच्चाथीवू द्वीप पर था मदुरई के राजा का शासन कच्चाथीवू द्वीप हिंद महासागर में भारत के तमिलनाडु और श्रीलंका के बीच में स्थित है। भारत और श्रीलंका के बीच ये द्वीप हमेशा से विवाद का कारण रहा। 285 एकड़ में बसा ये द्वीप 17वीं सदी में मदुरई के राजा रामनद की जमींदारी के अधीन था, लेकिन जब भारत में ब्रिटिश हुकूमत आई तो ये द्वीप मद्रास प्रेसिडेंसी यानी अंग्रेजों के अधीन हो गया। 1947 में जब भारत आजाद हुआ तो सरकारी दस्तावेजों में इसे भारत का हिस्सा बताया गया। हालांकि उस वक्त भी श्रीलंका इस पर अपना अधिकार जताता रहा। अब भी कच्चाथीवू पर बने चर्च में प्रार्थना करने जाते हैं हजारों भारतीय हर साल फरवरी में रामेश्वरम से हजारों लोग कच्चाथीवू द्वीप पर बने सेंट एंथोनी चर्च में प्रार्थना करने के लिए जाते हैं। इस चर्च को तमिलनाडु के एक तमिल कैथोलिक श्रीनिवास पदैयाची ने 110 साल पहले बनवाया था। 2016 में मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि श्रीलंका सरकार अब इस चर्च को गिराने की तैयारी कर रही है, लेकिन बाद में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ नहीं होगा।
मेरठ,लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 31 मार्च को यूपी के मेरठ में पहली रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बनाया है। इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा, लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है। पीएम ने कहा, ''आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही। इन बेईमानों ने जो धन लूटा है, वो गरीबों को लौटाऊंगा। देश ने 10 साल में विकास का ट्रेलर देखा है। ये चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए है। आपने देखा है कि ब्रज में कान्हा-राधा होली खेलते हैं। इस बार अवध में रामलला ने भी खूब होली खेली।'' पीएम मोदी ने करीब 45 मिनट तक भाषण दिया। उन्होंने राम-राम से भाषण शुरू किया और भारत माता की जय पर खत्म किया। इस दौरान सीएम योगी और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के साथ मंच पर सहयोगी दलों के 4 नेता मौजूद रहे। इनमें RLD प्रमुख जयंत चौधरी, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर, निषाद पार्टी के संजय निषाद शामिल हैं। इससे पहले मंच पर पीएम मोदी का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इसके बाद मंच पर मौजूद नेताओं ने मोदी को हल भेंट किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें राम मंदिर का मॉडल भेंट किया। 2014, 2019 के बाद ये तीसरा मौका है, जब PM ने वेस्ट यूपी से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है। भाजपा ने रैली को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह नाम दिया। मोदी बोले-हम गन्ना बेल्ट को ऊर्जा बेल्ट बनाना चाहते हैं हम गन्ने की खेती को चीनी-गुड़ तक सीमित रखना चाहते हैं। गन्ना बेल्ट को ऊर्जा बेल्ट बनाना चाहते हैं। इथेनॉल से गाड़ियां चलें, इसके लिए काम हो रहा है। 10 साल पहले 40 करोड़, आज 500 करोड़ इथेनॉल का उत्पादन हो रहा है। हमारी कोशिश है कि किसानों का लाभ ज्यादा हो, इसलिए पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए किसानों की मदद की गई है। पीएम ने कहा-कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह को सम्मान नहीं दिया पीएम ने कहा कि INDI गठबंधन न देश के किसानों, न जवानों का हित सोच सकता है। किसानों से नफरत करने वाली कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह को उचित सम्मान नहीं दिया। जब हमारे छोटे भाई जयंत चौधरी संसद में बोलने के लिए खड़े हुए तो उनकी आवाज को रोकने की कोशिश की गई। कांग्रेस और सपा को किसान और यहां के लोगों से घर-घर जाकर माफी मांगनी चाहिए। यहां का एक भी नागरिक सपा और कांग्रेस को माफ नहीं कर सकता है। प्रधानमंत्री बोले- देश कांग्रेस के रवैए की कीमत चुका रहा पीएम मोदी ने कहा कि देश कांग्रेस के रवैए की कीमत आज भी चुका रहा है। भारत के मछुआरे समुद्र में जाते हैं, तो इस द्वीप की तरफ जाते हैं। इनको गिरफ्तार कर लिया जाता है। उनकी बोट को कब्जा कर लिया जाता है। यह कांग्रेस के पाप का परिणाम है कि आज भी मछुआरे सजा भुगत रहे हैं। जब बात आती है, तो कांग्रेस की बोलती बंद हो जाती है। डीएमके जैसे साथी भी मुंह में ताला लगाकर बैठ जाते हैं। क्या ऐसा गठबंधन देश हित में कोई फैसला ले सकता है क्या? पीएम बोले-कांग्रेस का एक देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ की इस धरती का देश की एकता और अखंडता से रिश्ता रहा है। मैं यहां से देश को बताना चाहता हूं कि कैसे कांग्रेस और INDI अलायंस देश की अखंडता और एकता को तोड़ते रहे हैं। आज ही कांग्रेस का एक देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया है। तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर। समुद्र में एक टापू है द्वीप है। कच्चातिवु। यह सुरक्षा की दृष्टि से अहम है। देश आजाद हुआ तब यह हमारे पास था। लेकिन कांग्रेस ने 4-5 दशक पहले कह दिया कि यह द्वीप तो गैर जरूरी है। फालतू है। यह कहते हुए मां भारती का एक अंग काट दिया। पीएम बोले- चाहे जितना बड़ा भ्रष्टाचारी हो, उसके खिलाफ एक्शन होगा पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें। मोदी पर चाहे, जितने भी हमले कर लें। यह मोदी है। रुकने वाला नहीं है। चाहे जितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी हो, एक्शन होगा। जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा। यह मोदी की गारंटी है। पीएम बोले- भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मोदी पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, तो इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बना लिया है। इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा, लेकिन मेरे लिए मेरा भारत, मेरा परिवार है। बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं। सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत नहीं मिल रही है। इसलिए कई बड़े बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। आपने टीवी पर देखा कि कहीं बिस्तर से नोट निकल रहे हैं। कहीं दीवारों से निकल रहे हैं। अभी-अभी तो मैंने देखा वॉशिंग मशीन में नोटों के ढेर थे। मोदी बोले- कुछ लोग आपा खो बैठे प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं करप्शन पर एक्शन ले रहा हूं। उससे कुछ लोग आपा खो बैठे हैं। मैं कहता हूं कि मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ। वह कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। यह चुनाव इन दोनों खेमो की लड़ाई है। एक खेमा करप्शन हटाने के लिए आया है। एक बचाने के लिए मैदान में है। फैसला आपको करना है। 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने पर काम हो रहा पीएम मोदी ने कहा कि मोदी का सपना भी है। मोदी की गारंटी भी है। 2029 में मुझसे हिसाब भी मांग लेना। 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने पर काम किया जा रहा । नमो ड्रोन दीदी योजना भी गांव में बहनों का भाग्य बदलने जा रही है। देश में 10 साल में करप्शन के खिलाफ कितनी बड़ी लड़ाई शुरू की है। हमारी सरकार ने 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी हटाए हैं। पहले ऐसी सरकार चलती थी, जिसका जन्म नहीं हुआ। ऐसे लोगों के नाम पर पैसे जाते थे। ऐसे 10 करोड़ नाम हटाने की मोदी ने हिम्मत की है। ऐसा करके हमने आपके देशवासियों के पौने 3 लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचाए हैं। पीएम बोले-हमारी सरकार ने गरीबों के जीवन से अंधेरा दूर किया पीएम ने कहा कि हमने गरीब का स्वाभिमान लौटाया है। यह हमारी सरकार ने गरीबों के जीवन से अंधेरा दूर किया है। 10 साल से माताओं, बहनों और बेटियों के लिए सुविधा सुरक्षा और सम्मान दे रहे हैं। आने वाले 5 साल नारी शक्ति की समृद्धि के होने वाले हैं। बहन-बेटियों को हमने उद्यमी बनाया। पुलिस और अर्ध सैनिक बलों में बेटियों की संख्या दोगुना से अधिक हो चुकी है। मुद्रा योजना से अपना बिजनेस शुरू करने का संबल दिया है। प्रधानमंत्री बोले- मोदी गरीबी से तपकर यहां पहुंचा है पीएम ने कहा कि आज भाजपा को लोग 370 सीटों का आशीर्वाद भी दे रहे हैं। मोदी गरीबी से तपकर यहां पहुंचा है। इसलिए गरीब की तकलीफ समझता है। इसलिए, गरीब की चिंता को दूर करने के लिए योजनाएं बनाई। गरीब को इलाज की चिंता न हो इसलिए आयुष्मान योजना बनाई। गरीब को राशन की चिंता न हो इसलिए मुफ्त राशन की योजना बनाई। जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी ने पूजा है।
मेरठ। चुनावी महापर्व का सूरज एक बार फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षितिज पर चढ़ रहा है। लोकसभा की सीट नंबर-एक सहारनपुर का मुहूर्त निकल चुका है। रणक्षेत्र में मुद्दों और दावों की तपिश है। भगवा रथ के सबसे बड़े सारथी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरठ में 31 मार्च को पहली चुनावी जनसभा कर तरकश के बड़े तीर छोड़ चुके हैं। कहीं ध्रुवीकरण की धार पर हिंदुत्व की लहर आगे बढ़ रही है तो कहीं मुद्दों की हांड़ी पर खेतीबाड़ी, रोजगार, उद्योग, कानून व्यवस्था और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे विषय उबल रहे हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत जैसी सीटों पर चुनावी लू चल रही है। पश्चिम उप्र में चुनावी वोल्टेज बढ़ने से इसका करंट पूर्वांचल तक पहुंचने लगा है। ...चुनावी इंजन का बदलता गियर चौधरी चरण सिंह विश्विवद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रभारी प्रशांत कुमार कहते हैं 'नरेन्द्र मोदी पश्चिम उप्र में संबोधन करते हैं तो हर किसान चौधरी साहब से स्वाभाविक जुड़ाव महसूस करता है। मेरठ का हर व्यक्ति क्रांति का भागीदार महसूस करता है। उनकी अगुआई में पश्चिम उत्तर प्रदेश ने फिर भाजपा के चुनावी इंजन में नया गियर लगा दिया है।' पश्चिम यूपी से 19 और 26 अप्रैल को उठने वाली चुनावी बयार पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक के समीकरणों की दिशा तय करेगी। एडवोकेट केके चौबे कहते हैं कि 'भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपराध नियंत्रण, बुलडोजर नीति और दर्जनों नए हाइवे की कनेक्टिविटी का एजेंडा लेकर चुनाव में उतरी है। 2014 से सब कुछ बदल गया। अब खेतीबाड़ी इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनता कि परिणाम पलट दे।' हवा पश्चिम की, सत्ता पूरब की राजकीय इंटर कॉलेज के जीव विज्ञान के प्रवक्ता विपिन भारद्वाज पश्चिम उप्र की राजनीति पर कहते हैं कि 'हां, पश्चिम का राजनीतिक नेतृत्व कमजोर पड़ा तो सत्ता पूर्वांचल की धुरी पर आ गई। गौतमबुद्धनगर में बादलपुर गांव की निवासी मायावती कैराना और बिजनौर से चुनावी यात्रा करते हुए चार बार प्रदेश की सीएम तक बन गईं, लेकिन 2012 में अखिलेश यादव के पास सत्ता आने के बाद हाथी हांफने लगा। लखनऊ और दिल्ली की राजनीति में पश्चिम का कद सिमटता गया।' ...2013 की लू ने बदली हवा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राजनीति विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजीव शर्मा कहते हैं कि '2013 में मुजफ्फरनगर के दंगों से उठी राजनीतिक लू ने प्रदेशभर के चुनावी समीकरणों को बदल डाला। इसे भारतीय राजनीति में अहम मोड़ के रूप में देखा जाएगा। 'भाजपा ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाकर दो फरवरी 2014 को मेरठ में रैली कराई। ऐसी लहर चली कि सभी समीकरण ध्वस्त हो गए थे। उखड़ गए विरासतों के तंबू 2014 में मोदी लहर में सहारनपुर के मसूद परिवार, कैराना के हसन परिवार, बागपत में चौधरी परिवार के किले हिल गए। भाजपा के लिए अभेद्य दुर्ग बने मुरादाबाद और रामपुर में बड़े दिग्गजों को शिकस्त देते हुए सर्वेश सिंह और डॉ. नेपाल सिंह ने कमल खिला दिया। बिजनौर, नगीना, संभल और अमरोहा जैसी कमजोर सीटों पर भाजपा की जीत बड़े परिवर्तन का संकेत था। हालांकि 2019 में सपा-बसपा और रालोद की तिकड़ी ने मिलकर चुनाव लड़ा। भाजपा सात सीटें हार गई थी। अब भगवा रथ को रोके कौन? 15 साल बाद रालोद और भाजपा ने फिर हाथ मिलाया है। इस बहाने भाजपा ने पिछली बार हारी सीटों सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, संभल, रामपुर एवं मुरादाबाद पर जीत दर्ज करने पर फोकस किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बागपत और मुरादाबाद में प्रत्याशी बदलकर असमंजस में हैं, जबकि सहयोगी दल कांग्रेस जमीन बना नहीं सकी। कुछ कहती है ओवैसी की चुप्पी पश्चिम में मजबूत जनाधार को बसपा संभाल नहीं सकी। मायावती के ज्यादातर चेहरे मुश्किल में फंस सकते हैं। इस बार बसपा ने कैराना, बिजनौर, बागपत, मेरठ व मुजफ्फरनगर से हिंदू, जबकि मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और रामपुर में मुस्लिम कार्ड खेला है। चौंकाने वाला फैक्टर एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी की चुप्पी है। पिछले विधानसभा एवं निगम चुनाव में ओवैसी के प्रत्याशी ने मेरठ में सपा से ज्यादा वोट बटोरकर सबको चौंका दिया था। माना जा रहा था कि पश्चिम में मुस्लिम वोटों की बड़ी तादाद देखते हुए ओवैसी कई चेहरों को उतारेंगे लेकिन उन्होंने अब तक पत्ता नहीं खोला है।
मेरठ,लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ से अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया। पीएम मोदी ने मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित किया और मंच से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी एलायंस मिलकर देश की एकता और अखंडता को तोड़ने में लगे हुए हैं और आज एक बार इनका नया कारनामा सामने आया है। पीएम ने कहा "मेरठ से मेरा विशेष रिश्ता है। मैंने 2014 और 2019 (लोकसभा) चुनावों के लिए अपना चुनाव अभियान मेरठ से ही शुरू किया था और अब, 2024 चुनावों के लिए पहली रैली भी मेरठ में आयोजित की जा रही है। 2024 लोकसभा चुनाव सरकार चुनने का चुनाव नहीं है, बल्कि 'विकसित भारत' बनाने का चुनाव है। मेरठ में पीएम मोदी ने कहा-पूरा देश कह रहा है-अबकी बार-400 पार "जब भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था तब हर जगह गरीबी थी। जब भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, तब तक 25 करोड़ लोग गरीबी से उबर चुके थे। मैं गारंटी देता हूं कि एक बार ऐसा होने पर देश में एक मजबूत और सक्षम मध्यम वर्ग होगा।" भारत अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इसलिए पूरा देश कह रहा है '4 जून को 400 पार' "एनडीए सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड सबके सामने है। पिछले 10 साल में कई ऐसे काम हुए जो असंभव माने जाते थे। लोग अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को असंभव मानते थे। हालांकि, अब मंदिर बन चुका है।" ...वन रैंक, वन पेंशन को लेकर भी कई वादे किए गए। हालांकि, हमने इसे लागू किया। इसके अलावा, हम अपनी मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक कानून भी लाए।" अभी तो आपने विकास का ट्रेलर देखा है यूपी के मेरठ में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोग इसलिए परेशान हैं क्योंकि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा हूं। आपने अभी तक विकास का ट्रेलर ही देखा है. हमें देश को बहुत आगे ले जाना है।
मेरठ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की गहमागहमी तेज हो गई है। मौसम का पारा बढ़ने के साथ- साथ राजनीतिक पारा भी हाई हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ में होने जा रही रैली के साथ ही प्रदेश का राजनीतिक तापमान के और गरमाने की आशंका है। मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मंच का बैकड्रॉप तो कुछ यही कह रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी मेरठ के मंच से दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रहे विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की रैली को भी जवाब देते दिखेंगे। मेरठ की रैली में भारतीय जनता पार्टी के तमाम सहयोगी दल- राष्ट्रीय लोक दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, निषाद पार्टी और अपना दल सोनेलाल के प्रमुख मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश में मेरठ की चुनावी रैली को लोकसभा चुनाव अभियान के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ इस रैली में मौजूद रहने वाले नेताओं चौधरी जयंत सिंह, ओम प्रकाश राजभर, अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद के जरिए यूपी की राजनीति को साधने की कोशिश की जाएगी। मेरठ के मोदीनगर में होने जा रही इस चुनावी रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए परफेक्ट पिच माना जा रहा है। इसकी वजह यह है कि अयोध्या में रामलाल के भव्य मंदिर का उद्घाटन हो चुका है। मेरठ लोकसभा सीट पर चर्चित सीरियल रामायण के मुख्य किरदार राम का चरित्र निभाने वाले अरुण गोविल को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है।
नई दिल्ली, 06 जुलाई 2020,भारत-चीन के बीच कई हफ्ते से जारी तनातनी में कुछ नरमी के संकेत दिखे हैं. चीनी सेना अब गलवान घाटी से 1-2 किमी. पीछे हट गई है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रविवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बात की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच ये सहमति बनी है. भारत और चीन के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है. इसे सुलझाने के लिए दोनों देशों की ओर से प्रतिनिधि तय किए गए हैं. भारत की ओर से अजित डोभाल ही स्थाई प्रतिनिधि हैं, जिनकी बात चीनी विदेश मंत्री से हुई है. चीनी सेना अगर पीछे हटी है तो इसके पीछे भारत के कई रणनीतिक-राजनीतिक और राजनयिक कदम जिम्मेदार हैं जो पिछले कई दिनों से निरंतर आगे बढ़ाए जा रहे थे. सिलसिलेवार देखें तो इसमें कई अहम फैक्टर शामिल हैं, मसलन भारत ने कैसे बॉर्डर पर फौज बढ़ाई, फाइटर प्लेन तैयार किए, चीन के खिलाफ दुनिया भर में माहौल बना, अमेरिका सहित कई देशों के बयान आए, खुद प्रधानमंत्री लद्दाख गए. पहले आर्मी चीफ गए दूसरी तरफ वार्ता जारी रही. भरपूर उकसावे के बावजूद प्रधानमंत्री ने चीन का सीधा नाम नहीं लिया. इससे बातचीत की खिड़की खुली रही. कई ऐप बैन कर और चीनी कंपनियों के टेंडर निरस्त कर बताया कि भारत इस मामले में झुकेगा नहीं, नतीजा यह हुआ कि चीन को मामला आगे बढ़ाने में कोई फायदा नहीं दिखा. पीएम का लद्दाख दौरा अभी हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक सुबह में लद्दाख पहुंचे और सेना की हौसलाअफजाई की थी. लद्दाख से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को कड़ा संदेश दिया था. उन्होंने कहा था कि जमाना विस्तारवादी नहीं, विकासवादी नीति का है. प्रधानमंत्री ने बिना चीन का नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा था, हम कृष्ण की बांसुरी और सुदर्शन चक्र दोनों को आदर्श मानते हैं. पीएम मोदी ने लद्दाख में घायल जवानों का भी हाल लिया था. पीएम ने जवानों का हौसला बढ़ाया था. उन्होंने कहा था कि आपके शौर्य और साहस को पूरी दुनिया ने देखा है. इसके साथ ही लेह में पीएम मोदी ने LAC के हालातों पर जानकारी ली थी. प्रधानमंत्री मोदी CDS जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के साथ लेह से आगे 11 हजार फीट की ऊंचाई वाले निमू तक गए. पीएम मोदी के दौरे का जो सार है वो राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की उन पंक्तियों में देखा गया जिन्हें खुद प्रधानमंत्री मोदी ने सुनाया. चीन पर ऐप्स की बड़ी मार चीन के साथ बिगड़े रिश्ते के मद्देनजर भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद जानकारों का मानना है कि इससे चीनी ऐप्स को संचालित करने वाली कंपनियों और खुद चीन को बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है. एक अंदाजे के मुताबिक अकेले टिकटॉक के बैन होने से ही कंपनी को 100 करोड़ रुपये की चपत लग सकती है. क्योंकि भारत में सिर्फ मार्च से मई 2020 के बीच 10 में से पांच सबसे ज़्यादा डाउनलोड होने वाली मोबाइल ऐप्स चीनी कंपनियों के ही हैं. इनमें टिकटॉक, जूम, Helo, Uvideo और यूसी ब्राउजर वो ऐप्स हैं, जिन्हें लाखों करोड़ों भारतीयों ने अपना रखा है. हालांकि इनमें से कुछ ऐप्स अभी भी इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं. आर्थिक मोर्चे पर झटका चीन को भारत आर्थिक मोर्चे पर लगातार झटके दे रहा है. अब भारत सभी हाइवे प्रोजेक्ट्स में चीनी कंपनियों को बैन करने की तैयारी कर रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है. चीनी कंपनियों को संयुक्त उद्यम पार्टनर (JV) के रूप में भी काम नहीं करने दिया जाएगा. गौरतलब है कि इसके पहले रेलवे के कई ठेकों से चीनी कंपनियों को बाहर कर दिया गया था. गौरतलब है कि फिलहाल देश के कुछ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में चीनी कंपनियां साझेदार के रूप में काम कर रही हैं. गडकरी ने कहा है कि नया निर्णय मौजूदा और भविष्य के सभी प्रोजेक्ट्स के लिए लागू होगा. लद्दाख में सेना की मौजूदगी बढ़ी चीन से तनातनी के बीच भारतीय सेना ने लद्दाख में अपनी मौजूदगी दोगुना बढ़ाई है. भारत को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि चीन की सेना इस इलाके में वास्तविक स्थिति को बदलने की फिराक में है. सुरक्षा एजेंसियों की अलग-अलग समीक्षाओं में यह बात सामने आ चुकी है. सेना ने पूरे लद्दाख इलाके में 40 से 45 हजार जवानों की तैनाती की है. पहले यह तादाद 20 से 24 हजार हुआ करती थी. इसके अलावा भारतीय जमीन की सुरक्षा में भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों की भी मौजूदगी बढ़ाई गई है. एक अधिकारी ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया कि चीनी सैनिकों की संख्या भारत से कम है और यह तादाद तकरीबन 30-35 हजार के आसपास है. बॉर्डर पर फाइटर जेट्स चीन की सरहद से सटे वायुसेना के फॉरवर्ड एयर बेस पर जबरदस्त हलचल है और वायुसेना के लड़ाकू विमान लगातार यहां गश्त लगा रहे हैं. विमानों से सैनिकों और सामान को लद्दाख के अलग-अलग इलाकों में भेजा जा रहा है. बालाकोट एयर स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाने वाले मिग 29 विमान, अपाचे और चिनूक हेलिकॉप्टर भी यहां तैनात किए गए हैं. वायुसेना के इस फॉरवर्ड एयर बेस से चीन पर नजर रखने के लिए मल्टी रोल कॉम्बैट, मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर की भी तैनाती की गई है. ये सभी लड़ाकू विमान हथियारों से लैस होकर इलाके की निगरानी कर रहे हैं. अमेरिका की दोस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वहां की जनता को बधाई दी. पीएम मोदी के इस बधाई संदेश पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिप्लाई में कहा कि शुक्रिया मेरे दोस्त... अमेरिका, भारत से प्यार करता है. दोनों नेताओं के इस संवाद से चीन की बेचैनी बढ़ सकती है. भारत के खिलाफ चीन की विस्तारवादी नीतियों की अमेरिकी सीनेटर कड़े शब्दों में आलोचना कर रहे हैं. अमेरिका के एक सीनेटर ने कहा कि चीन कभी भी अंतरराष्ट्रीय समझौतों में यकीन नहीं करता है. दूसरी ओर, रिपब्लिकन सीनेटर रिक स्कॉट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि अमेरिका, चीन के खिलाफ भारत का समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि चीन को लगता है कि वो तभी पावरफुल हो सकता है जब अमेरिका और भारत कमजोर होंगे. ये ऐसे कई फैक्टर हैं, जिसका असर भारत-चीन सीमा पर जारी तनावों को कम करने में देखा गया. प्रधानमंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि गलवान घाटी हमारी है. इसलिए चीन को यह स्पष्ट संकेत है कि उसके पास पीछे जाने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं है. दूसरी ओर सेना ने थल, जल और नभ तक में चीन पर अपनी पैनी निगाह लगाकर संकेत दे दिया कि वे अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की हिफाजत करेंगे, चाहे इसके लिए जितनी भी कुर्बानी देनी पड़े.
नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in Delh) के बढ़ते मामलों पर लगाम के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (RajNath Singh) ने दिल्ली कैंट में डीआरडीओ की ओर से बनाए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल (DRDO Built Covid19 Hospital) का दौरा किया। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद हैं। डीआरडीओ के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे। अस्पताल में 250 से अधिक ICU यूनिट्स: राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह ने बताया कि केवल 12 दिनों में कोरोना मरीजों के लिए 1000 बेड वाले इस अस्थायी अस्पताल का निर्माण किया गया। WHO की गाइडलाइंस के साथ यहां 250 से अधिक ICU यूनिट्स उपलब्ध कराए गए हैं। राजनाथ ने कहा- 12 दिनों हुआ अस्पताल का निर्माण राजनाथ सिंह ने बताया कि केवल 12 दिनों में कोरोना मरीजों के लिए 1000 बेड वाले इस अस्थायी अस्पताल का निर्माण किया गया। WHO की गाइडलाइंस के साथ यहां 250 से अधिक ICU यूनिट्स उपलब्ध कराए गए हैं। राजनाथ ने कहा- 12 दिनों हुआ अस्पताल का निर्माण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि डीआरडीओ, गृह मंत्रालय, टाटा संस इंडस्ट्रीज और कई अन्य संगठनों के सहयोग से इस अस्पताल का निर्माण कराया गया है। केजरीवाल ने कहा- अस्पतालों में बेड की कमी नहीं इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है, हमारे पास 15,000 से अधिक बेड हैं। जिनमें से सिर्फ 5300 ही इस्तेमाल में है। हालांकि, आईसीयू बेड की कमी है, लेकिन अगर कोरोना मामले बढ़ते हैं तो ये ICU बेड हमारे लिए काफी अहम साबित होंगे। डीआरडीओ के अस्पताल का दौरा करते शाह और राजनाथ डीआरडीओ की ओर से बनाए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल का दौरा करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से भी बात की। अधिकारियों ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल में क्या-क्या सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
नई दिल्‍ली चीन के साथ लगी सीमा पर तनाव के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। ANI के मुताबिक, करीब आधे घंटे की इस मुलाकात में दोनों के बीच राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय महत्‍व के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। दूसरी तरफ, उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी अहम ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा, "भारत इतिहास के बेहद नाजुक मोड़ से गुजर रहा है। हम एक साथ कई आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। लेकिन हमें जो चुनौतियां दी जा रही हैं, उसका सामना करने का हमारा निश्‍चय दृढ़ रहना चाहिए।" लेह जाकर सैनिकों का जोश बढ़ा चुके हैं पीएम पीएम मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंच गए थे। नीमू में प्रधानमंत्री ने सेना, एयरफोर्स और ITBP के जवानों से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना, उनका उत्‍साह बढ़ाया। ऐसा कर पीएम मोदी ने चीन को साफ संदेश दिया। पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी (PLA) को बता दिया गया है कि भारत सरकार पूरी तरह अपने सैनिकों के साथ खड़ी है। पीएम मोदी को पहले सेना ने ताजा हालात के बारे में ब्रीफ किया, जिसके बाद उन्‍होंने फ्रंटलाइन पर तैनात जवानों से खुद बात की। इस दौरान पीएम जहां बंकरनुमा एक चैंबर में बैठे थे, वहीं जवान उनके सामने सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए कुर्सियों पर थे। विस्‍तारवाद के बहाने चीन पर निशाना लेह में पीएम मोदी ने चीन की 'विस्‍तारवादी' नीति पर हमला बोला था। उन्‍होंने चीन का नाम लिए बिना कहा कि 'विस्‍तारवाद का युग समाप्‍त हो चुका है और अब विकासवाद का वक्‍त है।' पीएम मोदी ने चीन को साफ शब्‍दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 'किसी पर विस्तारवाद की जिद सवार हो तो वह हमेशा विश्व शांति के सामने खतरा है। इतिहास गवाह है कि ऐसी ताकतें मिट जाती हैं।' नाम नहीं लिया फिर भी बौखलाया चीन पीएम मोदी के लेह दौरे से सबसे बड़ा संदेश चीन को गया है। मोदी के नीमू दौरे से चीन को मिर्ची तो लगी है। तभी तो उनके विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि 'किसी को भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे तनाव और बढ़े।' चीन ने सीमा पर जैसी आक्रामक मोर्चाबंदी की है, उसे पीएम मोदी के इस दौरे से पता लग गया होता कि भारत पीछे हटने वाला नहीं। लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) की रक्षा के लिए भारत की सेना और राजनीतिक ताकतें भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। चीन को यह भी संदेश गया होगा कि धीमे-धीमे कब्‍जा करने वाली उसकी रणनीति को भारत सहन नहीं करेगा। जिस तरह से सैनिकों के साथ पीएम मोदी ने बातचीत की, उससे साफ है कि भारत ने चीन के साथ बातचीत का रास्‍ता खुला छोड़ा है मगर किसी भी आक्रामक कार्रवाई का करारा जवाब देने को तैयार है। 'हम बांसुरी वाले कृष्‍ण के उपासक, सुदर्शन चक्रधारी के भी' सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "यह भूमि उनके बलिदानों को याद रखेगी। आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।" मोदी ने कहा, "लद्दाख से लेकर कारगिल तक आपके साहस को सभी ने देखा है। लद्दाख भारत का ताज है और यह भूमि हमारे लिए पवित्र है। हम देश के लिए अपने जीवन का बलिदान करने के लिए तैयार हैं। दुनिया भारत की ताकत को जानती है, हमारे दुश्मनों के कपटपूर्ण मंसूबे सफल नहीं होंगे।" उन्होंने यह संदेश भी दिया कि भारत के संयम को अन्यथा नहीं देखा जाना चाहिए। मोदी ने कहा, "हम वो लोग हैं, जो बांसुरी बजाने वाले भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं, लेकिन हम वो लोग भी हैं जो भगवान कृष्ण को मानते हैं, जिन्होंने सुदर्शन चक्र धारण किया था।"
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई दी है। उन्होंने गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने वाले दिवस पर नमन किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरु पूर्मिमा पर संदेश के जरिए अप्रत्यक्ष तौर से पीएम पर तंज भी कसा। पीएम ने ट्विट कर शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं। जीवन को सार्थक बनाने वाले गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का आज विशेष दिन है। इस अवसर पर सभी गुरुजनों को मेरा सादर नमन।' वहीं वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरु पूर्णिमा पर अपने बधाई संदेश के जरिए केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्‍होंने गौतम बुद्ध का एक कथन साझा किया, जिसमें एक बात ऐसी थी जिसे लेकर राहुल सवाल करते रहे हैं। राहुल ने लिखा, 'तीन चीज़ें जो देर तक छिप नहीं सकतीं- सूर्य, चंद्रमा और सत्य।' इसमें से 'सत्‍य' वह चीज है जिसकी मांग राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से करते आए हैं। उन्‍होंने ट्विटर और मीडिया के जरिए बार-बार चीनी घुसपैठ को लेकर जानकारी छिपाने का आरोप केंद्र पर लगाया है। आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का विशेष पर्व मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा को गुरु की पूजा की जाती है। इस साल गुरु पूर्णिमा 5 जुलाई यानी कि रविवार को मनाया जा रहा है।
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के लिए उठाये गये कदमों की सराहना की। पार्टी की 7 राज्य इकाइयों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से अपने कार्यों का प्रस्तुतिकरण प्रधानमंत्री के समक्ष दिया। इस दौरान मोदी ने कहा- साथियों हमारे लिए हमारा संगठन चुनाव जीतने की मशीन नहीं है, हमारे लिए संगठन का मतलब है सेवा। मैं आग्रह करता हूं कि हम हर मंडल की एक डिजिटल बुकलेट इस पूरे काम को समेटते हुए बनाएं। इसके बाद पूरे जिले और फिर राज्य और फिर देश की एक डिजिटल बुक बने। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने साथ- Seven 'S' की शक्ति को लेकर आगे बढ़ना चाहिए। जिसमें सेवाभाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, सद्भावना और संवाद शामिल है। राजस्थान के कार्यकर्ताओं की तारीफ की ‘सेवा ही संगठन’ की बैठक में भाजपा की बिहार इकाई के राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को लगता था कि पूर्वी भारत में अधिक गरीबी के कारण कोविड-19 ज्यादा फैलेगा, लेकिन लोग गलत साबित हुए। लॉकडाउन के दौरान भाजपा की राजस्थान इकाई के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि कोई पार्टी संकट के दौरान सकारात्मक भूमिका कैसे निभा सकती है, चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में। राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है। मराठी और भोजपुरी भाषा में किया उत्साहवर्द्धन मोदी ने महाराष्ट्र और बिहार इकाइयों के कामकाज की तारीफ मराठी और भोजपुरी भाषाओं में करके कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया। बैठक की अध्यक्षता करने से पहले मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में देश भर में पार्टी कार्यकर्ता अथक काम कर रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए देश की सेवा सबसे पहले है।’’ भाजपा की प्रदेश इकाइयों ने लॉकडाउन के दौरान जनसेवा कार्यों और संपर्क कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया। नड्डा ने कार्यकर्ताओं के कार्यों का विवरण पेश किया बैठक की शुरुआत में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संकट के इस समय में बेहतर नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की और कहा कि महामारी से निपटने में उनके फैसलों की दुनियाभर में सराहना हुई है। नड्डा ने लॉकडाउन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये संपूर्ण राहत कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और कहा कि करीब चार लाख कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों और बीमारों की मदद की। डिजिटल बैठक में यहां दिल्ली मुख्यालय से केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और गिरिराज सिंह ने भी भाग लिया, वहीं मोदी अपने आवास से वीडियो लिंक के माध्यम से इसमें जुड़े।
पटना 'सेवा ही संगठन' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि बिहार के बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Workers) और साथी अभिनंद के पात्र हैं। बाकी लोग कहते थे कि पूर्वी भारत में ज्यादा गरीबी है, वहां कोरोना ज्यादा फैलेगा, लेकिन आपलोगों ने सबको गलत साबित कर दिया। पीएम मोदी ने बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं देख रहा हूं कि यूपी और बिहार जैसे राज्यों के लिए काफी चुनौती है। आपलोगों ने वापस आए श्रमिकों के कल्याण करने का बीड़ा उठाया है। संकट की घड़ी में आगे भी ऐसे ही जी-जान से लगे रहें। 'सेवा ही संगठन है' को PM मोदी ने किया संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ डिजिटल समीक्षा बैठक कर रहे हैं। यह समीक्षा बैठक कोरोना काल में बीजेपी वर्कर द्वारा किए गए कार्यों के साथ आने वाले समय में किस तरह कोरोना की लड़ाई लड़नी है, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। पीएम मोदी ने कहा कि आगे भी इसी तरह लोगों की मदद करते रहें। बिहार प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री की डिजिटल समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं। बिहार BJP की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम के समक्ष दिया प्रेजेंटेशन डॉक्टर संजय जायसवाल ने प्रधानमंत्री को बताया कि किस तरह से बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण काल में काम किया है। बिहार की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में बिहार के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप लोग प्रवासी मजदूरों को कोई दिक्कत नहीं होने देंगे और कोरोना संक्रमण काल में आप लोग जनता की भरपूर सेवा करेंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार सरकार अपने हर स्तर पर कोरोना संक्रमण की लड़ाई लड़ रही है। जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के काम की दी जानकारी इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अभी तक चार हजार डिजिटल माध्यम से कार्यकर्ताओं से बातचीत की है। जिसमें ढाई लाख कार्यकर्ताओं पर हम लोग पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के 20 लाखों के पैकेज की वर्ल्ड बैंक ने भी तारीख की है। जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने 5 करोड़ फेस मास्क बनाकर जनता तक पहुंचाने का काम किया। 22 करोड़ लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम किया जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्य किया है। 22 करोड़ लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम किया। मोदी राशन की भी पहुंचाने का काम किया गया, जिसमें 15 दिन 20 दिन और 1 महीने का राशन था, ऐसे 5 करोड़ पैकेट बांटे गए। पीएम केयर्स फंड में 58 लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया गया। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नॉर्थ ईस्ट के बच्चों की की भी काफी मदद की। जेपी नड्डा ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के कार्यकर्ताओं को फोन किया। उसके बाद यहां के कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ नॉर्थ ईस्ट के बच्चों के लिए रहने का इंतजाम किया बल्कि उनके खाने का भी इंतजाम किया।
नयी दिल्ली, चार जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता करने को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की यह कहते हुए सराहना की कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है। ‘सेवा ही संगठन’ की आज शाम होने वाली बैठक की अध्यक्षता करने से पहले मोदी ने कहा कि इन चुनौतीपूर्ण समय में देश भर में पार्टी कार्यकर्ता अनथक काम कर रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए देश की सेवा सबसे पहले है।’’ भाजपा की प्रदेश इकाइयां लॉकडाउन के दौरान जनसेवा कार्यों और संपर्क कार्यक्रम को लेकन शनिवार शाम को मोदी को अपना रिपोर्ट कार्ड सौंपेंगी।(यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है।
बयान नई दिल्‍ली "आज हम अपने चारों तरफ वही देख रहे हैं जो 18वीं सदी में हुआ था... विस्‍तारवाद नजर आ रहा है। किसी देश में अतिक्रमण करना, कहीं समंदर में घुस जाना, कभी किसी देश के अंदर जा कर कब्‍जा करना... इन चीजों की प्रवृत्ति चल रही है। यह विस्‍तारवाद 21वीं सदी में मानवता के लिए फायदेमंद नहीं हो सकता।" विस्तारवाद की जिद किसी पर सवार हो जाती है तो उसने हमेशा विश्व शांति के सामने खतरा पैदा किया है। और यह न भूलें इतिहास गवाह है ऐसी ताकतें मिट गई हैं या मुड़ने को मजबूर हो गई है। विश्व का हमेशा यही अनुभव रहा है और इसी अनुभव के आधार पर अब इस बार फिर से पूरे विश्व ने विस्तारवाद के खिलाफ मन बना लिया है। आज विश्व विकासवाद को समर्पित है और विकासवाद की स्पर्धा का स्वागत कर रहा है।" चीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के इन बयानों का अंतराल छह साल का है। पहला बयान तब का है जब मोदी 2014 में पहली बार पीएम बने थे और जापान दौरे पर थे। दूसरा बयान गलवान में 20 सैनिकों की शहादत के करीब 20 दिन बाद लेह में दिया गया। इन दोनों बयानों में कोई खास फर्क नहीं। प्रधानमंत्री जो 2014 में चीन को लेकर सोचते थे, चीन ने अपनी हरकतों से उसे सच साबित किया है। मोदी को था अंदाजा, भरोसे के लायक नहीं चीन पिछले साल अक्‍टूबर में जब चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग भारत आए तो प्रधानमंत्री ने उम्‍मीद जताई थी कि भारत और चीन के रिश्‍ते और मजबूत होंगे। शुक्रवार को जब वह लेह में सैनिकों को संबोधित कर रहे थे, तो उन्‍होंने साफ तौर पर चीन के 'विस्‍तारवादी' रवैये का विरोध किया। 2019 में जिनपिंग से हाथ मिलाते समय पीएम मोदी को इस बात का भान था कि चीन भरोसे के लायक नहीं हैं। लद्दाख में भी विस्‍तार vs विकास की बात लद्दाख के नीमू में सैनिकों के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने 6 साल पुरानी वही बात दोहराई। उन्‍होंने चीन का नाम लिए बिना कहा कि 'विस्‍तारवाद का युग समाप्‍त हो चुका है और अब विकासवाद का वक्‍त है।' पीएम मोदी ने चीन को साफ शब्‍दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 'किसी पर विस्तारवाद की जिद सवार हो तो वह हमेशा विश्व शांति के सामने खतरा है। इतिहास गवाह है कि ऐसी ताकतें मिट जाती हैं।' चीन को साफ संदेश, हम भूले नहीं हैं... चीन ने भारतीय इलाके में घुसकर हिंसक झड़प को जन्‍म दिया जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। चीन ने अब पूरी गलवान घाटी पर दावा ठोका है। लद्दाख में भारतीय सैनिकों से बात करते हुए पीएम मोदी ने चीन का नाम एक बार भी नहीं लिया है मगर गलवान घाटी में शहीदों का दो बार जिक्र किया। वह लेह के मिलिट्री अस्‍पताल भी गए जहां गलवान झड़प में घायल हुए कुछ सैनिक इलाज करा रहे हैं। पीएम मोदी ने चीन को साफ संदेश दिया कि हम अपने जवानों की शहादत भूले नहीं हैं, न ही हम चीन की तरह जवानों की शहादत छिपाने में यकीन रखते हैं। चीन ने गलवान घाटी में हुए संघर्ष में अपनी ओर के हताहतों पर कोई जानकारी नहीं दी है। चीन की चाल अब नहीं होगी कामयाब भारत और चीन के बीच की सीमा तय नहीं है। इसी वजह से कई इलाकों में अक्‍सर दोनों तरफ के सैनिक टकरा जाते हैं। चीन ने लंबे वक्‍त तक बेहतर व्‍यापार संबंधों का हवाला देकर सीमा निर्धारण को टाले रखा। 1993 में जो समझौते हुए, उसमें क्लेम लाइन्‍स तक पैट्रोलिंग की बात पर रजामंदी हुई। बीच-बीच में चीन ने जिस तरह से घुसपैठ कर भारतीय जमीन कब्‍जानी चाही, उससे उसकी नीयत का पता चलता है। मगर अब पीएम मोदी ने लेह में जो कहा है, उससे पता चलता है कि भारत का रुख बदल गया है। अब द्विपक्षीय रिश्‍ते व्‍यापार पर नहीं, सीमा के सम्‍मान और उसके हल पर आधरित होगा। nbt
नई दिल्ली, 02 जुलाई 2020,चीन से जारी तनाव के बीच भारत ने लद्दाख में स्पेशल फोर्सेज की तैनाती की है. सूत्रों के मुताबिक, देश के अलग-अलग स्थानों से पैरा स्पेशल फोर्स की यूनिट को लद्दाख में ले जाया गया है, जहां वे अभ्यास कर रहे हैं. स्पेशल फोर्सेज ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी. सूत्रों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनका इस्तेमाल चीन के खिलाफ भी किया जा सकता है. स्पेशल फोर्सेज की टुकड़ियों को पूर्वी लद्दाख में तैनात किया गया है. उन्हें उनकी भूमिकाओं के बारे में पूरी तरह से अवगत कराया गया है, जिसे चीन के साथ दुश्मनी बढ़ने पर अंजाम देना पड़ सकता है. भारत में 12 से अधिक स्पेशल फोर्सेज की रेजिमेंट हैं जो अलग-अलग इलाकों में ट्रेनिंग लेती हैं. जम्मू और कश्मीर में तैनात स्पेशल फोर्सेज की टुकड़ियां लेह में और उसके आस-पास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नियमित रूप से वारगेम्स का अभ्यास करती हैं. बता दें कि भारत और चीन के बीच मई के शुरुआती दिनों से ही तनाव बना हुआ है. ये तनाव 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़क के बाद और बढ़ गया. इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने की कोई जानकारी नहीं दी. दोनों देश बातचीत के जरिए LAC पर जारी तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों में कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है. चीन एक ओर बातचीत का दिखावा करता है तो वहीं वो धोखे से भारत के सैनिकों पर वार भी कर चुका है. वहीं, भारत अपने सैनिकों की शहादत का बदला चीन से लेना शुरू कर चुका है. सरकार चीन को आर्थिक मोर्चे पर चोट पहुंचा रही है. मोदी सरकार ने चीन के 59 ऐप्स को बैन करके उसे बड़ा झटका दिया. इसके अलावा चीन की कंपनियों से करार भी रद्द किए जा रहे हैं. चीन से तनाव के बीच मोदी सरकार कई बड़े फैसले भी ले रही है. गुरुवार को ही रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में 21 मिग-29 और 12 सुखोई (एसयू-30 एमकेआई) लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी गई. इसके साथ ही 59 मिग-29 लड़ाकू विमानों के अपग्रेडेशन की भी मंजूरी दी गई है. मिग-29 लड़ाकू विमानों की खरीद रूस से की जाएगी. साथ ही मौजूदा मिग-21 लड़ाकू विमानों का अपग्रेडेशन भी से कराया जाएगा.
02 जुलाई 2020भारत ने अब सैन्य और आर्थिक मोर्चे के अलावा चीन को कूटनीतिक मोर्चे पर भी घेरना शुरू कर दिया है. भारत ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हॉन्ग कॉन्ग में चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू होने के बाद से पहली बार इस मुद्दे पर बयान दिया है. बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग में चीन के नए सुरक्षा कानून को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन हो रहे हैं. इस कानून के जरिए चीन हॉन्ग कॉन्ग की स्वायत्तता खत्म करने की फिराक में है. दुनिया भर में हॉन्ग कॉन्ग में चीन के इस कदम की आलोचना हो रही है. अब भारत ने अपने बयान में कहा है कि सभी संबंधित पक्षों को मुद्दे को उचित, गंभीर और वस्तुगत तरीके से सुलझाना चाहिए. भारत के इस बयान को चीन के खिलाफ कूटनीतिक दबाव बढ़ाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. कुछ दिन पहले ही भारत ने 59 चीनी मोबाइल ऐप बैन करके उसे आर्थिक झटका दिया था. 1997 तक ब्रिटिश उपनिवेश रहा हॉन्ग कॉन्ग 'एक देश, दो व्यवस्थाएं' (वन नेशन, टू सिस्टम) के तहत चीन को सौंप दिया गया था लेकिन हॉन्ग कॉन्ग को राजनीतिक और कानूनी स्वायत्तता हासिल है. हालांकि, अब चीन हॉन्ग कॉन्ग की स्वायत्तता खत्म कर उस पर अपना नियंत्रण मजबूत करना चाहता है. इसे लेकर हॉन्ग-कॉन्ग में खूब विरोध-प्रदर्शन हुए और दुनिया के तमाम देशों ने इसे लेकर चीन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया. हालांकि, भारत अब तक खामोश था. भारत के संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि राजीव कुमार चंदर ने जेनेवा में आयोजित हुए मानवाधिकार परिषद के 44वें सत्र में बयान दिया. बयान में कहा गया है, "हॉन्ग कॉन्ग में भारतीय समुदाय की एक बड़ी आबादी बसती है जिसे देखते हुए भारत हालिया घटनाक्रमों पर करीब से नजर बनाए हुए है. हमने इन घटनाक्रमों को लेकर चिंता जाहिर करने वाले कई बयानों के बारे में सुना है. हमें उम्मीद है कि संबंधित पक्ष इन चिंताओं को ध्यान में रखते हुए उचित तरीके से इस मुद्दे को सुलझाएंगे." दुनिया भर में मानवाधिकार की स्थिति पर चर्चा के दौरान भारत की तरफ से ये बयान जारी किया गया है. ये पहली बार है जब भारत ने हॉन्ग कॉन्ग मुद्दे पर कोई बयान जारी किया है. चीन से चल रहे सैन्य तनाव के बीच इसे भारत का चीन को कूटनीतिक जवाब भी माना जा रहा है. इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत के चीनी ऐप्स बैन करने के कदम का समर्थन किया था और कहा था कि भारत की क्लीन ऐप वाले कदम से उसकी संप्रभुता और एकता सुरक्षित रहेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका भी चाहता था कि भारत हॉन्ग कॉन्ग के मुद्दे पर आवाज उठाए. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 27 देशों ने चीन से हॉन्ग कॉन्ग में लाए गए नए सुरक्षा कानून पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है. ऑस्ट्रेलिया-अमेरिका-जापान-भारत के गठजोड़ में भारत ही इकलौता ऐसा देश था जिसने अभी तक हॉन्ग कॉन्ग मुद्दे पर बयान नहीं दिया था. अमेरिका, यूके, कनाडा के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भी चीन के नए कानून को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. हॉन्ग कॉन्ग के अलावा, मोदी सरकार ने ताइवान पर भी चीन की सरकार को घेरने के संकेत दे दिए हैं. ताइवान भी हॉन्ग कॉन्ग की ही तरह चीन के 'वन नेशन, टू सिस्टम' का हिस्सा है और चीन जरूरत पड़ने पर ताइवान के बलपूर्वक विलय की बात भी करता रहा है. भारत हमेशा से ताइवान को लेकर बीजिंग की 'वन चाइना पॉलिसी' को मानता रहा है और इसी वजह से ताइवान के साथ किसी भी तरह के कूटनीतिक संबंध स्थापित नहीं किए लेकिन अब ताइवान को लेकर भारत की रणनीति में भी बदलाव के संकेत मिलते दिख रहे हैं. पिछले दिनों, ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन के शपथ ग्रहण समारोह में दो बीजेपी सांसदों ने अनाधिकारिक तौर पर हिस्सा लिया. साई इंग-वेन का चीन के खिलाफ बेहद आक्रामक रुख रहा है और उन्होंने कहा था कि वह वन नेशन टू सिस्टम की दलील के नाम पर कभी भी चीन का आधिपत्य स्वीकार नहीं करेंगी. बीजेपी सांसदों ने ताइवान की राष्ट्रपति को एक बधाई संदेश भी भेजा था. इसके बाद खबर आई कि चीनी दूतावास ने दोनों बीजेपी सांसदों से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण भी मांगा. इसके अलावा, भारत चीन में उइगुर मुसलमानों और तिब्बत को लेकर भी चीन को टेंशन दे सकता है. कई विश्लेषकों का कहना है कि भारत चीन से जुड़े मुद्दों पर अब तक इसलिए खामोश रहता था क्योंकि वह सीमा पर चीन के साथ टकराव नहीं बढ़ाना चाहता है. लेकिन 15 जून को गलवान घाटी में चीन से हुए संघर्ष और उसके विस्तारवादी रुख को देखते हुए भारत ने भी अब चीन की दुखती रगों पर हाथ रखना शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली लद्दाख में चीन से तनातनी के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रूस के राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) की फोन पर बातचीत हुई। इसके कुछ देर बाद ही दोनों देशों के बीच एक बड़े रक्षा सौदे की जानकारी दी गई है। इसमें रक्षा मंत्रालय ने रूस से 33 फाइटर जेट खरीदने का एलान किया है। इसके लिए कुल बजट 18 हजार 148 करोड़ रखा गया है। इसमें भारत अपने दोस्त रूस से सुखोई-30 और मिग-29 विमान खरीदेगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत और रूस के बीच सामरिक सबंध और मजबूत होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने रूस से 33 नए फाइटर जेट खरीदने को मंजूरी दी है। इसमें 12 सुखोई-30 लड़ाकू विमान और 21 मिग-29 भी शामिल हैं। इसके साथ ही पहले से मौजूद 59 मिग-29 को अपग्रेड भी करवाया जाएगा। इस पूरे पॉजेक्ट की कुल लागत 18,148 करोड़ रुपये बताई गई है। रक्षा मंत्रालय ने 248 एस्ट्रा एयर मिसाइल की खरीदी की भी इजाजत दी। यह भारतीय एयर फोर्स और नेवी दोनों के काम आ सकेगी। इसके साथ ही DRDO द्वारा बनाई गई एक हजार किलोमीटर रेंज वाली क्रूज मिसाइल के डिजाइन को भी मंजूरी मिल गई है। आत्मनिर्भर भारत पर जोर रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रक्षा अधिग्रहण परिषद ने कुल 38,900 करोड़ के प्रपोजल्स को मंजूरी दी है। इसमें 31 हजार करोड़ भारतीय इंडस्ट्री से होंगे। इन पैसों से पिनाका रॉकेट लॉन्चर का गोला-बारूद खरीदा जाएगा, लड़ाकू वाहनों की अप्रेडिंग आदि होगी। जुलाई में राफेल भी आ रहा चीन से तनाव के बीच 27 जुलाई को 6 राफेल विमानों की पहली खेप भारत पहुंच जाएगी। दुनिया की सबसे घातक मिसाइलों और सेमी स्‍टील्‍थ तकनीक से लैस इन विमानों के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से देश की सामरिक शक्ति में जबरदस्त इजाफा होगा। भारत आने वाले राफेल फाइटर जेट्स में दुनिया की सबसे आधुनिक हवा से हवा में मार करने वाली मीटियर मिसाइल भी लगी होगी। 6 राफेल जेट फ्रांस के बोर्डोक्स से भारत उड़कर ही आएंगे। पीएम मोदी और पुतिन ने की फोन पर बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही व्लादिमीर पुतिन से बात की थी। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में जीत की 75वीं वर्षगांठ पर रूस को बधाई दी। इसके साथ ही रूस को 2036 तक के लिए राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई भी दी। ऐसा संविधान में संसोधन के बाद हुआ है। रूस में पिछले दिनों इसके लिए वोटिंग हुई थी, जिसके नतीजे अब आ गए हैं। रूस ने कहा कि भारत और रूस के बीच सामरिक सबंध और मजबूत होंगे। चीन से गतिरोध के बीच पुतिन का यह बयान अहम है। जीत के बाद पुतिन को फोन मिलानेवाले मोदी पहले ग्लोबल लीडर थे। बता दें, अमेरिका का लड़ाकू विमान F-35 स्‍टील्‍थ को दुनिया में सबसे शक्तिशादी 'हवाई योद्धा' माना जाता है। पिछले साल ही अमेरिकी F-35 स्‍टील्‍थ की टक्कर का विमान रूस ने मैदान में उतार दिया था। रूस ने पांचवीं पीढ़ी के अत्‍याधुनिक सुखोई लड़ाकू विमान Su-57E को दुनिया के सामने पेश किया था। यह विमान रेडार की पकड़ में आए बिना सुपरसोनिक स्‍पीड से उड़ान भरकर दुश्‍मन के ठिकानों को तबाह कर सकता है।
नई दिल्ली लद्दाख में हिंसक झड़प के बाद भारत और चीनी सेना के बीच बातचीत का दौर जारी है। लेकिन चीन ने अभी तक अपनी पैंतरेबाजी नहीं छोड़ी है। वह मीटिंग में तो बातें मानता है लेकिन जमीनी स्तर पर वैसा कुछ नहीं करता। दूसरी तरफ भारत ने चीन को दो टूक कह दिया है कि उसे 22 जून को तय हुए प्लान के हिसाब से अपने जवानों को पीछे लेकर जाना ही होगा। इस बीच भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप बैन करके उसपर प्रेशर बनाना शुरू कर भी दिया है। 11 घंटे चली बातचीत भारत और चीन के बीच मंगलवार को भी बातचीत हुई। यह बातचीत का तीसरा दौर था। जिसमें 14 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट-जनरल हरिंदर सिंह और चीन की तरफ से मेजर जनरल लुई लिन शामिल थे। दोनों के बीच ऐसी बातचीत 6 और फिर 22 जून को हुई थी। मंगलवार की मीटिंग चुशूल-माल्डो बॉर्डर पर भारत की तरफ हुई थी। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होकर देर रात तक चली। बाज नहीं आ रहा चीन टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, बातचीत में सैनिकों को पीछे हटाने की बात हुई है, बावजूद इसके चीन ने 3,488 किलोमीटर में फैली LAC के अलग-अलग हिस्सों पर सैनिक बढ़ाए हैं। ऐसा लद्दाख के अलावा सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी किया गया है। इसे देखते हुए भारत ने भी अपनी तरफ से तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भारत ने कहा- 22 जून का प्लान माने चीन भारत की तरफ से कहा गया है कि 22 जून की मीटिंग में जो कुछ तय हुआ था उस हिसाब से चीन को पीछे जाना चाहिए। इसमें दोनों तरफ से सैनिकों में कम से कम 3 किलोमीटर की दूरी पर बात हुई थी। मंगलवार की मीटिंग में भारत ने कहा कि पीएलए पैंगोंग झील और गलवान घाटी से अपने जवानों को पीछे करे जिससे फिर 15 जून जैसा कुछ न हो। सूत्र का कहना है कि अभी चीन की तरफ से ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा। पीछे हटने की जगह चीन सैनिक बढ़ा रहा है। ऐसे में स्थिति सामान्य होने में कुछ महीने लग सकते हैं।
नई दिल्ली लद्दाख मसले पर केंद्र सरकार को घेर रहे राहुल गांधी पर गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। अमित शाह ने कहा कि वह चर्चा से नहीं डरते। राहुल गांधी कभी भी संसद में भारत-चीन पर बात कर सकते हैं। लेकिन जब जवान चीन का सामना कर रहे हैं, उस वक्त ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे पाकिस्तान और चीन को खुशी हो। इस इंटरव्यू में अमित शाह से लद्दाख के ताजा हालात पर सवाल भी किया गया था। इसका शाह ने जवाब नहीं दिया कहा कि अभी इसपर बात करने का सही वक्त नहीं है। अमित शाह से राहुल गांधी के सरेंडर मोदी वाले बयान पर सवाल पूछा गया था। इसपर शाह बोले कि, 'संसद होनी है। चर्चा करनी है आइए, करेंगे। कोई नहीं डरता चर्चा से। 1962 से अबतक की स्थिति पर दो-दो हाथ हो जाए। मगर जब देश के जवान संघर्ष कर रहे हैं, सरकार स्टैंड लेकर ठोस कदम उठा रही है उस वक्त ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे पाकिस्तान या चीन को खुशी हो।' राहुल पर लगाया ओछी राजनीति का आरोप अमित शाह ने आगे कहा कि सरकार भारत विरोधी प्रोपगेंडा से लड़ने में सक्षम है लेकिन यह देखकर दुख होता है कि इतनी बड़ी पार्टी का पूर्व अध्यक्ष ऐसी 'ओछी' राजनीति करता है। सरेंडर मोदी वाले ट्वीट का आगे जिक्र करते हुए शाह बोले कि कांग्रेस और राहुल को खुद इस बारे में सोचना चाहिए। उनकी इस बात को पाकिस्तान औ चीन में लोग हैशटैग बनाकर इस्तेमाल कर रहे थे। कांग्रेस को इसके बारे में सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता का हैशटैग चीन-पाकिस्तान को बढ़ावा देता है। वह भी ऐसे संकट के वक्त में। दरअसल, LAC विवाद पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘सरेंडर मोदी’ हैं। इससे पहले और बाद में भी राहुल गांधी लद्दाख मामले पर सरकार से लगातार सवाल कर रहे हैं। आज मन की बात कार्यक्रम से पहले भी राहुल गांधी ने कहा था कि राष्ट्र सुरक्षा पर बात कब होगी। हालांकि, मन की बात में ही पीएम मोदी ने चीन को कड़ा संदेश दिया। मोदी ने कहा कि भारत दोस्ती और ‘दुश्मनी’ दोनों निभाना जानता है। मोदी बोले, 'लद्दाख में भारत की भूमि पर, आंख उठाकर देखने वालों को, करारा जवाब मिला है। भारत, मित्रता निभाना जानता है, तो, आंख-में-आंख डालकर देखना और सही जवाब देना भी जानता है।'
मुंबई पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ को लेकर राहुल ने शुक्रवार को भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में सच बोलें और अपनी जमीन वापस लेने के लिए कार्रवाई करें तो पूरा देश उनके साथ खड़ा होगा। हालांकि अब इस पर उन्हीं के सहयोगी दल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने उनको आईना दिखाया है। चीन को लेकर लगातार दिए जा रहे राहुल के बयानों पर शरद पवार ने कहा, 'हम नहीं भूल सकते कि 1962 में क्या हुआ था। चीन ने हमारी 45 हजार स्क्वेयर किमी जमीन पर कब्जा कर लिया था। वर्तमान में मुझे नहीं पता कि चीन ने जमीन ली है या नहीं, मगर इस पर बात करते वक्त हमें इतिहास याद रखना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए।' पवार ने कहा, युद्ध की कोई आशंका नहीं दिखती पीवी नरसिम्हा राव सरकार के दौरान रक्षा मंत्री रहे शरद पवार ने कहा, 'मुझे अभी युद्ध की कोई आशंका नहीं दिखती है। हालांकि चीन ने जाहिर तौर पर हिमाकत तो की है। गलवान में भारतीय सेना ने जो भी निर्माण कार्य किया है वह अपनी सीमा में किया है।' राहुल का दावा, चीन ने तीन जगह हमारी जमीन छीनी इससे पहले मोदी सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘एक जरूरी सवाल उठता है। कुछ दिन पहले हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान की एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली, कोई हिंदुस्तान के भीतर नहीं आया। उपग्रह से ली गई तस्वीरों से पता चल रहा है, लद्दाख के लोग कह रहे हैं और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कह रहे हैं कि चीन ने तीन जगह हमारी जमीन छीनी है।’ 'घबराने की जरूरत नहीं है, सच बताएं प्रधानमंत्री' राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, आपको सच बोलना ही पड़ेगा, देश को बताना पड़ेगा। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप कहेंगे कि जमीन नहीं गई है, लेकिन जमीन गई होगी तो चीन को इससे फायदा होगा। हमें मिलकर इनसे लड़ना है। इन्हें उठाकर वापस फेंकना है, निकालना है। आप बोलिए कि चीन ने हमारी जमीन ली है और हम कार्रवाई करने जा रहे हैं। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।’ उन्होंने फिर से यह सवाल दोहराया कि हमारे जवानों को हिंसक झड़प वाली रात बिना हथियार के किसने भेजा और क्यों भेजा?
नई दिल्ली, 27 जून 2020,भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत में चीन के खिलाफ काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमलवार हैं. इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. राहुल गांधी की ओर से चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को लगातार घेरा जा रहा है. जिसके बाद अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आईना दिखा दिया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि 1962 में क्या हुआ था इसको भूल नहीं सकते हैं. चीन ने हमारी 45000 वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वर्तमान में चीन ने जमीन ली है या नहीं. हालांकि इस मुद्दे पर बात करते वक्त हमें इतिहास को याद रखना चाहिए. साथ ही शरद पवार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही शरद पवार ने चीन के साथ युद्ध की संभावना से इनकार किया. शरद पवार ने कहा कि चीन के साथ अभी युद्ध की कोई आशंका नहीं है. लेकिन चीन ने निश्चित रूप से दुस्साहस किया है. गलवान में हम जिस मार्ग का निर्माण कर रहे हैं, वह हमारी सीमा पर है. राहुल गांधी ने साधा निशाना बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चीन विवाद को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं. लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए, तभी से हालात तनावपूर्ण हैं. वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कहा कि पीएम बिना डरे, बिना घबराए सच बताएं कि चीन ने जमीन ली है और हम कार्रवाई करने जा रहे हैं. इस स्थिति में पूरा देश आपके साथ खड़ा है. राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश एक होकर सेना और सरकार के साथ खड़ा है. लेकिन एक जरूरी सवाल उठा है, कुछ दिन पहले हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोई हिंदुस्तान में नहीं आया, किसी ने हमारी जमीन नहीं ली है. राहुल गांधी ने कहा कि सैटेलाइट तस्वीर में दिख रहा है, सेना के पूर्व जनरल कह रहे हैं और लद्दाख के लोग कह रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन एक नहीं बल्कि तीन जगह छीनी है.
गया नई दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सीधा निशाना हमला किया। साथ ही नड्डा ने देश की जनता का हवाला देते हुए सोनिया गांधी से 10 प्रश्न पूछे। उन्होंने कहा मैं सोनिया जी को ये कहना चाहता हूं कि कोरोना के कारण या चीन की स्थिति के कारण मूल प्रश्नों से बचने का प्रयास न करें। भारत की फौज देश की और हमारी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। कांग्रेस ने सत्ता में रहकर क्या काम किए? लिखें उन्होंने कहा कि 130 करोड़ देशवासी जानना चाहते हैं कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए क्या-क्या काम किया और किस तरह से आपने देश के विश्वास के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने चीन और कांग्रेस के संबंधों पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि चीन की तरफ से राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा क्यों दिया गया? नियमों की अवहेलना करके फंड क्यों लिया? उन्होंने कहा मैंने कुछ दिन पहले ट्वीट करके राजीव गांधी फाउंडेशन पर प्रश्न उठाए थे, आज पी. चिदंबरम कहते हैं कि फाउंडेशन पैसे लौटा देगा। देश के पूर्व वित्त मंत्री जो खुद बेल पर हों, उसके द्वारा ये स्वीकारना होगा कि देश के अहित में फाउंडेशन ने नियम की अवहेलना करते हुए फंड क्यों लिया। कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच क्या है रिलेशन जेपी नड्डा ने कहा कि RCEP भारतीय किसानों, MSME क्षेत्र और कृषि के हित में नहीं है, जिसके चलते पीएम मोदी इसमें शामिल नहीं हुए। बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस से सवाल किया कि RCEP का हिस्सा बनने की क्या जरूरत थी? चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 1.1 बिलियन अमेरीकी डॉलर से बढ़कर 36.2 बिलियन अमेरीकी डॉलर कैसे हो गया? उन्होंने पूछा कि INC और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच क्या संबंध है? देश जानना चाहता है। पीएम राहत कोष का फंड RGF में क्यों डाला गया बीजेपी अध्यक्ष ने पूछा कि देश यह जानना चाहेगा कि 2005-2008 के बीच प्रधानमंत्री राहत कोष से राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) पैसा क्यों डायवर्ट किया गया? यूपीए शासन में कई केंद्रीय मंत्रालयों, सेल, गेल, एसबीआई, अन्य पर राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा देने के लिए दबाव बनाया गया। देश की जनता इसका कारण जानना चाहती है। मेहुल चौकसी ने क्यों दिया फंड मेरा कांग्रेस से सवाल है कि मेहुल चौकसी से राजीव गांधी फाउंडेशन में पैसा क्यों लिया गया? मेहुल चौकसी को लोन देने में मदद क्यों की गई? उन्होंने कहा कि ये सभी प्रश्नों के जवाब देशवासी कांग्रेसे से पूछना चाहते हैं।
लखनऊ, 26 जून 2020, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरुआत कर दी है. इसका मकसद प्रवासी कामगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा. पीएम मोदी ने एक साथ सवा करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया. इस अभियान को लॉन्च करने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कई लाभार्थियों के साथ संवाद किया. पीएम मोदी ने गोंडा की विनिता से बात की. इस दौरान विनिता ने बताया कि उन्होंने कई महिलाओं के साथ मिलकर एक समूह बनाया है. हमें प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी, जिसके बाद हमने ये काम शुरू किया. इसके बाद नर्सरी शुरू की और अब एक साल में 6 लाख रुपये की बचत होती है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने बहराइच के तिलकराम से बात की, जो खेती करते हैं. पीएम ने कहा कि पीछे बहुत बड़ा मकान बन रहा है, इसके बाद किसान ने कहा कि ये आपका ही है. ये आवास योजना से हमें फायदा मिला. तिलकराम ने बताया कि पहले झोपड़ी में थे लेकिन अब मकान बन रहा है तो परिवार काफी खुश हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको मकान मिला है, लेकिन मुझे क्या दोगे. जवाब में किसान ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि आप पूरी जिंदगी पीएम रहें. इस पर पीएम मोदी हंसने लगे. उन्होंने कहा कि मुझे क्या दोगे. फिर पीएम मोदी ने कहा कि आप अपने बच्चों का खूब पढ़ाओ. आप हर साल मुझे चिट्ठी लिखें और बच्चों की पढ़ाई के बारे में बताएं. देश का सबसे बड़ा रोजगार कार्यक्रम देश का यह सबसे बड़ा रोजगार कार्यक्रम है, जिसे दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन माध्यम से लाभार्थियों से मुखातिब हुए. एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को नौकरी और रोजगार देने वाली यह सबसे बड़ी संख्या है, जिसमें प्रवासी और स्थानीय लोग शामिल हैं. इसमें दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश के 6 जिलों के लाभार्थियों से बात भी कर रहे है. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से इस कार्यक्रम के जरिये लाभार्थियों से बात कर रहे हैं.
लखनऊ, 25 जून 2020,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जून को देश के सबसे बड़े रोजगार कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करेंगे. इस रोजगार कार्यक्रम से उत्तर प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा नौकरी और रोजगार पाने वाले लोग जुड़ेंगे. इसमें तीन प्रकार के रोजगार के कार्यक्रम जुड़े हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को नौकरी और रोजगार मिलेगा. इसमें अन्य राज्यों से घर लौटे प्रवासी श्रमिक और कामगार के साथ-साथ स्थानीय लोग भी लाभान्वित होंगे. पीएम मोदी 'आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरुआत करेंगे. तीन प्रकार के लाभार्थी देश के सबसे बड़े इस रोजगार कार्यक्रम में तीन प्रकार के रोजगार कार्यक्रम को शामिल किया गया है. पहला भारत सरकार का आत्मनिर्भर भारत रोजगार कार्यक्रम है. इसे भारत सरकार ने शुरू किया है. इसमें वे लोग शामिल हैं, जिन लोगों को इस कार्यक्रम के जरिए रोजगार दिया गया है. जबकि दूसरा एमएसएमई सेक्टर में जिन लोगों को नौकरी मिली है और सरकार ने जिन औद्योगिक संगठनों के साथ एमओयू किया है, ये लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. तीसरा कार्यक्रम स्वतः रोजगार का है. इसमें वे लोग होंगे, जिसमें उनके उद्यम के लिए बैंकों और सरकारी प्रयासों से कर्ज दिलाकर उनके रोजगार और उद्यम को शुरू करवाया गया है. ऐसे लोग भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. देश का सबसे बड़ा रोजगार कार्यक्रम देश का यह सबसे बड़ा रोजगार कार्यक्रम है, जिसमें दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन माध्यम से लाभार्थियों से मुखातिब होंगे. एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को नौकरी और रोजगार देने वाली यह सबसे बड़ी संख्या होगी, जिसमें प्रवासी और स्थानीय लोग शामिल होंगे. इसमें दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश के 6 जिलों के लाभार्थियों से बात भी करेंगे. जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से इस कार्यक्रम के जरिए लाभार्थियों से बात करेंगे.
लखनऊ केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बीजेपी (bjp news) अलग-अलग राज्यों में वर्चुअल रैलियों का आयोजन कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश में पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर राहुल गांधी (rahul gandhi) भी आए। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस (congress) के साथ तो आजकल भगवान भी नहीं हैं। लिखें गलवान वैली में चीन के साथ भारत की झड़प को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। रविवार को ट्वीट कर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'सरेंडर मोदी' करार दिया। हालांकि उनके ट्वीट में स्पेलिंग की गलती होने की वजह से 'सरेंडर' को बीजेपी समर्थक 'सुरेंद्र' के तौर पर ले रहे हैं, जिसका अर्थ होता है सुरों का राजा। राहुल के इस हमले को भी बीजेपी ने अब मौके के तौर पर भुनाना शुरू कर दिया है। 'नरों के ही नहीं देवताओं के भी नेता हैं मोदी' वर्चुअल रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'अब तो आपके (कांग्रेस) साथ भगवान भी नहीं हैं। नरेंद्र मोदी इज सुरेंद्र मोदी...। वो नरों के ही नेता नहीं अब सुरों (देवताओं) के भी नेता हैं, ये बात आपकी जुबान से निकलती है इस बात को समझना चाहिए। इसलिए भगवान भी अब शुभ सोच रहा है इस बात को आपको समझना चाहिए।' ट्वीट पर बीजेपी, 'राहुल गांधी मर्यादा तोड़ रहे हैं' दरअसल राहुल गांधी ने रविवार सुबह अपने ट्वीट में पीएम मोदी को 'सरेंडर मोदी' करार दिया। राहुल ने जापान टाइम्‍स में छपे एक ओपिनियन पीस को शेयर करते हुए यह टिप्‍पणी की। बीजेपी ने इस ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन ने एक वीडियो जारी कर कहा कि 'राहुल गांधी मर्यादा तोड़ रहे हैं।' कई बीजेपी नेताओं ने राहुल के इस ट्वीट को शर्मनाक करार दिया।
नई दिल्ली सरकार ने उत्तर प्रदेश में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी दे दी है। इस एयरपोर्ट की वजह से बौद्ध धर्म के अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि ओबीसी कमिशन अब इस बात का भी ध्यान रखेगा कि स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से किसी जाति के लोगों को आरक्षण के लाभ से वंचित न होना पड़े। कमिशन इसकी रिपोर्ट जनवरी 2021 तक दे सकता है यानी पहले से निर्धारित समय में 6 महीने का समय और दिया गया है। पशुधन के विकास के लिए 15000 करोड़ रुपये कैबिनेट की बैठक में पशुधन विकास के लिए 15000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा और लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। 1482 शहरी सहकारी बैंकों और 58 बहु-राज्य सहकारी बैंकों समेत सरकारी बैंकों को अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सुपरवाइजरी पॉवर्स के तहत लाया जा रहा है। आरबीआई की शक्तियां जैसे कि अनुसूचित बैंकों पर लागू होती हैं, वैसे ही अब सहकारी बैंकों के लिए भी लागू होंगी। यह फैसला भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
नई दिल्ली, 24 जून 2020,प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए ऐतिहासिक भूल की हैं, एक परिवार की गलतियों को पूरा देश भुगत रहा है. संबित पात्रा ने इस दौरान संसद में पूछे गए सवालों को सामने रखा, चीन के मसले पर कांग्रेस का रवैया नरम क्यों है? संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संसद में कई बार चीन, पाकिस्तान को लेकर सवाल किया गया है. ये सवाल 2012 में पूछा गया था, तब कांग्रेस की सरकार ने जवाब दिया था कि पाकिस्तान-चीन ने भारत की 78 हजार स्क्वायर किमी. की ज़मीन हड़प ली है, चीन ने भी जम्मू-कश्मीर में कई हजार किमी. की जमीन पर कब्जा किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि चीन ने पहले ही भारत की जमीन ली थी, इसके अलावा पाकिस्तान ने भी PoK की जमीन को चीन को सौंप दिया था. संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मां-बेटे ने देश में भ्रम फैलाया हुआ है. संबित पात्रा ने कहा कि हिंदुस्तान के दो राज्य के बराबर जमीन पाकिस्तान और चीन ने कब्जा ली है, हमारा सवाल है कि कांग्रेस सरकार ने ये जमीन क्यों दी? बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि 1962 के युद्ध में सही वक्त पर जवानों को चेतावनी नहीं दी गई थी. गौरतलब है कि बुधवार को जेपी नड्डा ने कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि चीन के साथ विवाद के मसले पर समूचा विपक्ष और देश सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन सिर्फ एक परिवार को दिक्कत हो रही है. जेपी नड्डा ने लिखा था कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार को ही देश मानने लगी है.
मॉस्को रूस में विक्ट्री डे (Victory Day Russia) के जश्न के लिए मॉस्को पहुंचे भारत के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने भारतीय दूतावास में महात्मा गांधी की मूति पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और फिर रूस के उपप्रधानमंत्री युरी इवानोविक बोरिसोव से मुलाकात की। बाद में प्रेस को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि भारत और रूस के बीच विशेष सहयोग है और रूस ने भरोसा दिलाया है कि भारत संग किए गए समझौते तेजी से पूरे किए जाएंगे। दोस्ती का सबूत' राजनाथ ने द्वितीय विश्व युद्ध में रूस के लोगों के सर्वोच्च बलिदान देने के लिए श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारतीय सैनिक भी सोवियत आर्मी को सहायता पहुंचाने में शहीद हुए थे। सिंह ने कहा कि मॉस्को में कोविड-19 महामारी के बाद किसी भी भारतीय डेलिगेशन का यह पहला दौरा है और यह भारत और रूस की खास दोस्ती का प्रमाण है। सिंह ने कहा, 'महामारी की कठिनाइयों के बाद भी हमारे द्विपक्षीय संबंध बने हुए हैं। मुझे भरोसा दिलाया गया है कि जो समझौते किए जा चुके हैं उन्हें जारी रखा जाएगा। उनको और तेजी से कम समय में पूरा किया जाएगा। किस समझौते पर नजर भारत और रूस के बीच 2018 में दुनिया के सबसे अडवांस्ड एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 की डील 5 अरब डॉलर यानी 40,000 करोड़ रुपये में फाइनल हुई थी। भारत ने इसकी पांच यूनिट्स खरीदने का करार किया है। दरअसल, यह एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम दुश्मन के एयरक्राफ्ट को आसमान से गिरा सकता है। यह दुश्मन के क्रूज, एयरक्राफ्ट और बलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है। भारत को इसकी खासी जरूरत इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान के पास अपग्रेडेड एफ-16 से लैस 20 फाइटर स्क्वैड्रन्स हैं। इसके अलावा उसके पास चीन से मिले J-17 भी बड़ी संख्या में हैं जबकि चीन के पास 1,700 फाइटर है, जिनमें 800 4-जेनरेशन फाइटर भी शामिल हैं। 'डिफेंस को लेकर विशेष सहयोग' रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और रूस के बीच खासकर डिफेंस को लेकर विशेष सहयोग है। उन्होंने कहा कि उपप्रधानमंत्री युरी से हुई चर्चा से पूरी तरह से संतुष्ट हैं। 9 मई को होने वाले जश्न को कोरोना वायरस के चलते पोस्टपोन कर दिया गया था और अब बुधवार, 24 जून को मनाया जाएगा। इस साल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम के लिए न्योता मिला था लेकिन उनकी जगह सिंह पहुंचे हैं। अहम है दौरा भारत की तीनों सेनाएं भी परेड में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगी। राजनाथ सिंह की यात्रा बेहद महत्वपूर्ण बताई जा रही है। सिंह अपनी यात्रा के दौरान एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली उपलब्ध कराने तथा द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तारित करने के तौर-तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं। वह मंगलवार शाम को मॉस्को पहुंचे हैं। वहीं, डिफेंस सेक्रटरी डॉ. अजय कुमार ने रूस के डेप्युटी डिफेंस मिनिस्टर कर्नल जनरल एवी फॉमिन से मुलाकात की। इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवारोव ने कहा है कि भारत और चीन को किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं और दोनों देश अपने विवाद को खुद ही सुलझा लेंगे। उन्‍होंने आशा जताई कि स्थिति शांतिपूर्ण रहेगी और दोनों ही देश विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इससे पहले तीनों देशों के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक की शुरुआत में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डॉक्‍टर कोटनिस की याद दिलाकर चीन को संदेश देने की कोशिश की थी।
नई दिल्ली आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। इसमें सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) में अब जो भी सामान मिलेगा उसपर 'कंट्री ऑफ ऑरिजिन' यानी सामान कहां का है यह बताना जरूरी होगा। क्या है सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) यह पोर्टल 2016 में लॉन्च हुआ था। केंद्र सरकार के मंत्रालय और विभाग इसी से सामान और किसी सर्विस को खरीदते हैं। फिलहाल सरकारी डिपार्टमेंट, मंत्रालय, पब्लिक सेक्टर यूनिट, राज्य सरकारें, सीआरपीएफ को ही इससे सामान खरीदने की इजाजत है। इसमें ऑफिस स्टेशनरी से लेकर वाहनों तक सब मिलता है। होगा मेक इन इंडिया फिल्टर भारत का यह कदम भी चीन को आइना दिखाने जैसा है। दरअसल, इस वक्त चीनी सामान के बहिष्कार की मांग देशभर में तेज हो चुकी है। ऐसे में सरकार ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) को आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की बात कही है। इसी के तहत अब सामान बेचनेवालों को बताना होगा कि उसका उद्गम देश कौन सा है। इसके साथ ही साइट पर अब मेक इन इंडिया का फिल्टर भी लगा दिया है। इससे खरीददार सिर्फ उन सामानों में से चुन सकेंगे जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत सामान भारत का हो।
नई दिल्ली गलवान में हिंसक झड़प के बाद हाईलेवल मीटिंगों का दौर जारी है। सोमवार को दिल्ली में आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे सेना के टॉप कमांडर्स के साथ बैठक की। जनरल नरवणे ने कमांडर्स से देश की सुरक्षा के हालात की जानकारी मांगी है। जानकारी के अनुसार, बैठक कल भी जारी रहेगी। सेना के अधिकारियों के अनुसार, कमांडरों के दूसरे चरण की मीटिंग के लिए सभी कमांडर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हैं। उत्तरी और पश्चिमी दोनों मोर्चों पर मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए 22-23 जून को सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत और चीन लद्दाख की गैलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद सीमा तनाव को कम करने के लिए सैन्य-स्तरीय वार्ता कर रहे हैं। बता दें कि बीते 15 जून की रात में गलवान घाटी में हुई झड़प में चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर कंटीले तारों से हमला किया था, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए थे। इस हिंसक झड़प में चीन के भी 40 से ज्यादा जवान मारे जाने की सूचना है। हालांकि, चीन ने अभी तक किसी सैनिक के मारे जाने की बात नहीं कही है।
नई दिल्ली लाइन ऑफ ऐक्चुल कंट्रोल (LAC) पर चीन की कोई भी एक गलती अब उसको बहुत भारी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना को फ्री हैंड दे दिया है। सेना को स्थिति के मुताबिक ऐक्शन लेने की छूट पहले भी दी गई थी, लेकिन अब राजनाथ सिंह ने साफ कह दिया है कि सेना चीन की हर हरकत का जवाब देने के लिए तैयार रहे। यह भी जानकारी मिली है कि चीन के साथ लगती सीमा की रक्षा के लिए भारत अब से अलग सामरिक तरीके अपनाएगा। रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख मसले पर मीटिंग की थी। इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख (जल, थल और वायु) शामिल थे। चारों से राजनाथ सिंह ने लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। जानकारी के मुताबिक, बैठक में सेना को LAC पर पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है। कहा गया है कि चीन की हर हरकत का जवाब देने के लिए सेना तैयार रहे। सेना प्रमुखों से चीन की हर हरकत पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। राजनाथ सिंह ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों को जमीनी सीमा, हवाई क्षेत्र और रणनीतिक समुद्री मार्गों में चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। पैंगोंग झील पर बढ़ सकता है तनाव गलवान घाटी में मन की नहीं कर पाने के बाद चीन बौखला गया है। अब उसने पैंगोंग झील के 8 किलोमीटर इलाके को ब्लॉक किया है। ऐसे में एक्सपर्ट्स को आशंका है कि अगला विवाद पैंगोंग झील पर ही हो सकता है। यहां 5 और 6 मई को सेनाओं के बीच झड़प हो चुकी है। लेकिन अगर इसबार ऐसा हुआ तो वह धक्कामुक्की, पत्थरबाजी और डंडों तक सीमित रहना मुश्किल है। फिलहाल गलवान घाटी में भारतीय सेना भी पूरी तरह सतर्क है। थल और वायु सेना दोनों हाई-अलर्ट पर हैं। चीन की किसी भी गुस्ताखी का जवाब देने की सेना को मोदी सरकार ने पूरी छूट दी है।
नई दिल्ली लाइन ऑफ ऐक्चुल कंट्रोल (LAC) पर चीन की कोई भी एक गलती अब उसको बहुत भारी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना को फ्री हैंड दे दिया है। सेना को स्थिति के मुताबिक ऐक्शन लेने की छूट पहले भी दी गई थी, लेकिन अब राजनाथ सिंह ने साफ कह दिया है कि सेना चीन की हर हरकत का जवाब देने के लिए तैयार रहे। यह भी जानकारी मिली है कि चीन के साथ लगती सीमा की रक्षा के लिए भारत अब से अलग सामरिक तरीके अपनाएगा। रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख मसले पर मीटिंग की थी। इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख (जल, थल और वायु) शामिल थे। चारों से राजनाथ सिंह ने लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। जानकारी के मुताबिक, बैठक में सेना को LAC पर पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है। कहा गया है कि चीन की हर हरकत का जवाब देने के लिए सेना तैयार रहे। सेना प्रमुखों से चीन की हर हरकत पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। राजनाथ सिंह ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों को जमीनी सीमा, हवाई क्षेत्र और रणनीतिक समुद्री मार्गों में चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। पैंगोंग झील पर बढ़ सकता है तनाव गलवान घाटी में मन की नहीं कर पाने के बाद चीन बौखला गया है। अब उसने पैंगोंग झील के 8 किलोमीटर इलाके को ब्लॉक किया है। ऐसे में एक्सपर्ट्स को आशंका है कि अगला विवाद पैंगोंग झील पर ही हो सकता है। यहां 5 और 6 मई को सेनाओं के बीच झड़प हो चुकी है। लेकिन अगर इसबार ऐसा हुआ तो वह धक्कामुक्की, पत्थरबाजी और डंडों तक सीमित रहना मुश्किल है। फिलहाल गलवान घाटी में भारतीय सेना भी पूरी तरह सतर्क है। थल और वायु सेना दोनों हाई-अलर्ट पर हैं। चीन की किसी भी गुस्ताखी का जवाब देने की सेना को मोदी सरकार ने पूरी छूट दी है।
21 जून 2020, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग का साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता है. योग का अर्थ ही है- समत्वम् योग उच्यते. अर्थात, अनुकूलता-प्रतिकूलता, सफलता-विफलता, सुख-संकट, हर परिस्थिति में समान रहने, अडिग रहने का नाम ही योग है. गीता में भगवान कृष्ण ने योग की व्याख्या करते हुए कहा है- ‘योगः कर्मसु कौशलम्’अर्थात्, कर्म की कुशलता ही योग है. पीएम मोदी ने कहा कि जब हम योग के माध्यम से समस्याओं के समाधान और दुनिया के कल्याण की बात कर रहे हैं, तो मैं योगेश्वर कृष्ण के कर्मयोग का भी आपको पुनः स्मरण करना चाहता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे यहां कहा गया है- युक्त आहार विहारस्य, युक्त चेष्टस्य कर्मसु। युक्त स्वप्ना-व-बोधस्य, योगो भवति दु:खहा।। अर्थात्, सही खान-पान, सही ढंग से खेल-कूद, सोने-जागने की सही आदतें, और अपने काम, अपनी कर्तव्य को सही ढंग से करना ही योग है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां निष्काम कर्म को बिना किसी स्वार्थ के, सभी का उपकार करने की भावना को भी कर्मयोग कहा गया है. कर्मयोग की ये भावना भारत के रग रग में बसी हुई है. एक सजग नागरिक के रूप में हम परिवार और समाज के रूप में एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे. हम प्रयास करेंगे कि घर पर योग और परिवार के साथ योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं.हम जरूर सफल और विजयी होंगे. कोरोना से लड़ने में मददगार योग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग कोरोना से लड़ने में मददगार साबित हो रहा है. उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का ये दिन एकजुटता का दिन है. ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है. बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है. पीएम ने कहा कि इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है, हमारी बॉन्डिंग को भी बढ़ाने का दिन है. पीएम मोदी ने कहा कि विश्व बंधुत्व का दिन है. जो हमें जोड़े, साथ लाए वहीं तो योग है. जो दूरियों को खत्म करे वही तो योग है. हमारी फैमली बाउंडिंग को बढ़ाने का दिन है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से दुनिया योग की जरूरत को पहले से ज्यादा महसूस कर रही है. हमारी इम्युनिटी स्ट्रांग हो तो इस बीमारी को हराने में मदद मिलती है. अनेक आसान हैं. वो आसन ऐसे हैं जो मेरे शरीर की ताकत को बढ़ाते हैं. कोरोना हमारे रेस्परटरी सिस्टम पर अटैक करता है. प्राणायम से इस बीमारी से लड़ने में मदद मिलती है. सामान्य तौर पर अनुलोम विलोम प्रणायम सभी करते हैं. लेकिन प्रणायाम कई तरह के होते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि COVID-19 वायरस खासतौर पर हमारे श्वसन तंत्र, यानि कि respiratory system पर अटैक करता है. हमारे रेस्परट्री सिस्टम को स्ट्रांग करने में करने में जिससे सबसे ज्यादा मदद मिलती है वो है प्राणायाम, यानि कि ब्रीदिंग एक्सरसाइज.
नई दिल्ली लद्दाख घटना (India China Border Standoff) के बाद चीनी कंपनियों और चाइनीज सामान के बहिष्कार (BoycottChina) की मुहिम तेज हो गई है। सरकार ने फैसला कर लिया है कि भारत चीन पर निर्भरता (Dependancy on china) कम करेगा और आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar bharat) को सपॉर्ट करेगा। इसके लिए केंद्र ने इंडस्ट्री से कहा है कि वह उन सामानों की लिस्ट तैयार करे, जिसे चीन से खरीदा जा रहा है। गैर जरूरी सामानों की लिस्ट होगी तैयार इंडस्ट्री से डीटेल रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार गैर जरूरी सामानों की पहचान करेगी जिसे चीन की बजाए लोकल स्तर पर ही तैयार किया जा सके। इंडस्ट्री अपनी लिस्ट में उन सामानों को विशेष रूप से बताएगी, जिसका आयात बंद करना अभी संभव नहीं है। DPIIT ने किया इंडस्ट्री से संपर्क ईटी की खबर के मुताबिक, DPIIT (Department for Promotion of Industry and Internal Trade) ने इस स्ट्रैटिजी को लेकर ट्रेड असोसिएशन से संपर्क किया है और उनसे लिस्ट मांगी गई है। भारत चीन से ऑटोमोबाइल, फॉर्मास्युटिकल, खिलौना, प्लास्टिक, फर्निचर जैसे सामान बड़े पैमाने पर आयात करता है। चीन के बहिष्कार की चारों तरफ मांग गलवान घाटी की घटना में 20 भारतीय जांबाज शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से सरकार लगातार कह रही है कि हर हाल में चीन पर निर्भरता कम करनी है। यही आवाज पूरे देश, इंडस्ट्री और व्यापार संगठनों से भी आ रही है। तीन टाइमलाइन पर काम करेगी सरकार चीन पर निर्भरता कम करने लिए सरकार तीन टाइमलाइन स्ट्रैटिजी पर काम कर रही है। शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म। इंडस्ट्री जो लिस्ट सरकार को देगी उसके हिसाब से यह तय किया जाएगा कि शॉर्ट टर्म में क्या कदम उठाए जा सकते हैं। इसके साथ-साथ मीडियम और लॉन्ग टर्म का खांका भी अभी तैयार किया जाएगा। सरकार ने बदली अपनी स्ट्रैटिजी रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने अपनी स्ट्रैटिजी बदल दी है। सरकार का फोकस अब प्राइवेट सेक्टर पर है। पिछले दो-चार दिनों में इस तरह की खबर ज्यादा आ रही थी कि चाइनीज कंपनियों को मिले कॉन्ट्रैक्ट कैंसल किए जा रहे हैं। रेलवे, टेलिकॉम, मेट्रो के कई प्रॉजेक्ट हैं जिसका कॉन्ट्रैक्ट चीनी कंपनियों के पास है।
खगड़िया/उन्नाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दूसरे राज्यों से लौट कर आए प्रवासी मजदूरों को उनके घर के आसपास ही रोजगार देने के लिये 50,000 करोड़ रुपये की लागत से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की। बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव से शुरू की गयी इस योजना का मकसद वापस आए प्रवासी श्रमिकों और गांव के लोगों को सशक्त बनाना, स्थानीय स्तर पर विकास को गति देना और आजीविका के अवसर प्रदान करना है। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि उन्हें गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू करने का आइडिया कहां से आया। पीएम ने जाना श्रमिकों में कितनी है देशभक्ति पीएम ने बताया कि मैंने लॉकडाउन के दौरान मीडिया में एक खबर देखी। यह खबर उत्तर प्रदेश उन्नाव से थी। वहां एक सरकारी स्कूल को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था। यहां शहरों से आने वाले लोगों को क्वारंटीन किया गया था। उस समय ज्यादात श्रमिक दक्षिण भारत से आए थे। इन श्रमिकों रंगाई-पुताई और पीओपी के काम में मास्टरी थी, लेकिन वे क्वारंटीन थे। वे अपने गांव के लिए कुछ करना चाहते थे, तो उन्होंने सोचा कि ऐसे ही पड़े रहेंगे दो टाइम खाते रहेंगे, उसके बजाय, हम जो जानते हैं हमारे हुनर का प्रयोग कीजिए। हमारे श्रमिक भाइयों ने क्वारंटीन में रहते हुए ही उस स्कूल का कायाकल्प कर दिया। इस खबर से मैंने जाना कि श्रमिक भाइयों मे कितनी देशभक्ति है, मेरे मन को प्रेरणा मिली। वहीं से मुझे आइडिया आया कि ये लोग कुछ करने वाले हैं और वहीं से गरीब कल्याण रोजगार अभियान का आइडिया आया। इस वक्त इतना हुनर गांवों में है, अगर यही हुनर और श्रम गांवों में लगेगा तो कायाकल्प होगा इसके बारे में सोचा सकता है। इस योजना के तहत के 25 कामों का चयन किया गया है। इस योजनता के तहत हर गांव की जरूरतों को गरीब कल्याण योजना के माध्यम से पूरा किया जाएगा। देश के 116 जिलों में शुरू हुई योजना पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि यह छह राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओड़िशा के 116 जिलों में लागू होगी और इससे प्रवासी मजदूरों को उनके घर के आसपास ही रोजगार मिलेगा। यह योजना ऐसे समय शुरू की गयी है जब कोरोना वायरस महामारी और ‘लॉकडाउन’ के कारण लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों को कामकाज से हाथा धोना पड़ा और वे अपने गांवों को लौटने को मजबूर हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस योजना पर कुल 50,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस योजना के जरिये ग्राम पंचायत भवन और आंगनवाड़ी केंद्र, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे और जल संरक्षण जैसे विभिन्न प्रकार के 25 कार्यों का क्रियान्वयन होगा, देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारा प्रयास है कि श्रमिकों को उनके घर के पास ही काम मिले, अबतक आप शहरों का विकास कर रहे थे, अब आप अपने गांवों की मदद करेंगे।’ मोदी ने कहा कि इस योजना से श्रमिकों के सम्मान की रक्षा होगी और गांवों के विकास को गति मिलेगी। यह अभियान 12 विभिन्न मंत्रालयों/विभागों- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, खान, पेयजल और स्वच्छता, पर्यावरण, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, नई और नवीकरणीय ऊर्जा, सीमा सड़क, दूरसंचार और कृषि का एक समन्वित प्रयास होगा। इससे पहले, उन्होंने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लद्दाख गतिरोध पर कहा कि हर किसी को बिहार रेजीमेंट की वीरता पर गर्व है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अन्य संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे।
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में ऐसी बात कही जिसे सुनकर हर भारतीय का सीनी गर्व से चौड़ा हो जाएगा। उन्होंने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों के शौर्य का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे सैनिक वीरगति प्राप्त करने से पहले भारत माता की तरफ आंखों उठाने वालों को जीवनभर का सबक सिखा गए। पीएम ने कहा, 'लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आँख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए।' चीन द्वारा एलएसी पर जो किया गया, उससे पूरा देश आहत है, आक्रोशित है। यह भावना हमारी इस चर्चा के माध्यम से भी आपकी तरफ से भी बार-बार प्रकट हुई है। मैं आपको आश्वस्त कर रहा हूं कि हमारी सेना देश की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। डिप्लॉयमेंट हो, ऐक्शन हो, काउंटर ऐक्शन हो- जल, थल, नभ में हमारीसेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही है। आज भारत की सेनाएं हर सेक्टर में एक साथ मूव करने में पूरी तरह सक्षम है। ऐसे में हमने जहां एक तरफ सेना को अपने स्तर पर उचित कदम उठाने की छूट दी है, वहां दूसरी तरफ राजनयिक माध्यमों से भी चीन को अपनी बात दो-टूक स्पष्ट कर दी है। भारत शांति और दोस्ती चाहता है, लेकिन संप्रुभता की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। और आप सबने इसी भाव को प्रकट किया है। साथियों, बीते पांच वर्षों में देश ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए बॉर्डर एरिया में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट को प्राथमिकता दी है। हमारी सेनाओं की दूसरी आवश्यक्ताओं, जैसे फाइटर प्लेन्स, आधुनिक हेलीकॉप्टर, मिसाइल डिफेंस सिस्टम आदि पर भी हमने बहुत बल दिया है। नए बने इन्फ्रास्ट्रक्चर की वजह से खासकर एलएसी में हमारे पैट्रोलिंग की कपैसिटी भी बढ़ गई है। पैट्रोलिंग बढ़ने की वजह से सतर्कता बढ़ी है और एलएसी पर हो रही गतिविधियों के बारे में भी समय पर पता चल रहा है। जिन क्षेत्रों पर पहले बहुत नजर नहीं रहती थी, अब वहां भ हमारे जवान अच्छी तरह मॉनिट कर पा रहे हैं, रिस्पॉन्ड भी कर पा रहे हैं। अब तक जिनको पूछता नहीं था, कोई रोकता-टोकता नहीं था, अब हमारे जवान डगर-डगर पर उन्हें रोकते हैं, उन्हें टोकते हैं। बेहतर हो रहे इन्फ्रास्टक्चर से एक मदद ये भी मिली है कि हमारे जवान जो उस कठिन परिस्थिति में वहां तैनात रहते हैं, उन्हें साजो-सामान पहुंचाने में आसानी हुई है। साथियों, राष्ट्रहित, देशवासियों का हित, हमेशा हमसभी की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। चाहे ट्रेड हो, कनेक्टिविटी है, काउंटर टेररिजम हो, भारत ने कभी किसी बाहरी दबाव को स्वीकार नहीं किया। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी कार्य है, जो भी जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण है, उसी तरह तेज गति से किया जाता रहेगा। मैं आप सभी को, सभी राजनीतिक दलों को फिर से आश्वस्त करता हूं कि हमारी सेनाएं सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। हमने उन्हें यथोचित कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी हुई है।
नई दिल्ली आगामी 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग दिवस के मद्देनजर गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 के दौर में हमने खुद को मजबूत बनाने के लिए निवारक स्वास्थ्य सेवाओं (preventive healthcare) पर काफी फोकस किया है। यही कारण है कि मुझे विश्वास है कि योग और भी अधिक लोकप्रिय हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले गुरुवार को लोगों से अपील की कि वे कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस बार यह दिवस अपने घरों में ही मनाएं। इस वर्ष का विषय 'घर पर योग' और 'परिवार के साथ योग' होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के कारण इसे घर के अंदर ही मनाया जाना चाहिए। उन्होंने एक विडियो संदेश में कहा कि योग दिवस समारोह बड़े पैमाने पर लोगों के एकत्र होने का अवसर है लेकिन विशेष स्थिति होने के कारण इस वर्ष लोगों को अपने घरों में ही यह दिवस मनाना चाहिए। योग दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महामारी गतिशीलता को प्रभावित कर सकती है, लेकिन उत्साह को नहीं। इस वर्ष रविवार 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वर्चुअल योग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के नामी योगाचार्य ऑनलाइन योग का प्रदर्शन करेंगे। आयुष मंत्रालय के निर्देशों पर इस बार सभी सरकारी कार्मिकों और आमजन को घर पर ही योग करने पर जोर दिया है।
नई दिल्ली, 17 जून 2020,लद्दाख में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जल, थल और वायुसेना पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. सूत्रों के मुताबिक, चीनी नौसेना को कड़ा संदेश भेजने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना भी अपनी तैनाती बढ़ा रही है. तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रहने का फैसला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की हुई बैठक में लिया गया. सेना ने पहले ही अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में LAC के साथ अपने सभी प्रमुख फ्रंट-लाइन ठिकानों पर अतिरिक्त जवानों को रवाना कर दिया है. वायु सेना ने पहले से ही अपने सभी फॉरवर्ड लाइन बेस में LAC और बॉर्डर एरिया पर नजर रखने के लिए अलर्ट स्तर बढ़ा दिया है. सूत्रों ने कहा कि चीनी नौसेना को कड़ा संदेश भेजने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना भी अपनी तैनाती बढ़ा रही है. बता दें कि गलवान घाटी में सोमवार रात को हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है. मंगलवार को राजनाथ सिंह ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख के साथ बैठक की थी. तो वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इसके अलावा सीसीएस की भी बैठक हुई. उधर गृह मंत्रालय में हाई लेवल बैठकों का दौर चल रहा है. बता दें कि सोमवार को हुई झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए. वहीं, चीन के 43 सैनिकों के भी हताहत होने की खबर है. पीएम मोदी ने क्या कहा उधर, हिंसक झड़प पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाए जाने पर जवाब जरूर दिया जाएगा. पीएम ने कहा कि भारत शांतिपूर्ण देश है. मतभेद हुए भी तो कोशिश की है कि विवाद न हो. पीएम मोदी ने कहा कि हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं, लेकिन अपने देश की अखंडता के साथ समझौता भी नहीं करते. इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बात की. एस जयशंकर ने कहा कि गलवान में जो कुछ भी हुआ, उसे चीन ने काफी सोची-समझी और पूर्वनियोजित रणनीति के तहत अंजाम दिया है. इसलिए, भविष्य की घटनाओं की जिम्मेदारी उसी पर होगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस घटना का द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा.
नई दिल्ली पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को कड़ा संदेश दिया है। मोदी ने देश को आश्वस्त किया कि जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। उन्होंने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत किसी को उकसाता नहीं है, लेकिन अगर कोई हमें उकसाएगा, तो वह भ्रम में न रहे। भारत के पास हर हाल में यथोचित जवाब देने की ताकत है। बुधवार को कोरोना वायरस पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले लद्दाख में भारत-चीन विवाद पर बात की। उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत के जवान मारते-मारते शहीद हुए हैं। देश को उनके शौर्य पर गर्व है। उन्होंने साफ किया कि भारत की संप्रभुता और अखंडता से किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'वैसे भारत शांति चाहता है, लेकिन किसी के उकसाने पर उचित जवाब देना भी जानता है। मोदी ने कहा कि मैं शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जवानों और उनके परिवार को भरोसा दिलाता हूं कि देश आपके साथ है, स्थिति कुछ भी हो देश आपके साथ है। मोदी ने आगे कहा कि भारत अपने स्वाभिमान और हर एक इंच जमीन की रक्षा करेगा। भारत शांति चाहता है, लेकिन उकसावे पर चुप नहीं बैठेगा पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि भारत उसके साथ सहयोग और दोस्ताना रास्ते पर चला है। उन्होंने कहा कि भारत शांतिपूर्ण देश है। इतिहास भी इस बात का गवाह है कि हमने विश्व में शांति फैलाई। पड़ोसियों के साथ दोस्ताना तरीके से काम किया। मतभेद हुए भी को कोशिश की है कि विवाद न हो। हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं लेकिन अपने देश की अखंडता के साथ समझौता भी नहीं करते। भरोसा देता हूं- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा' मोदी ने आगे कहा कि देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भारत की अखडता, संप्रभुता की रक्षा करने से हमें कोई रोक नहीं सकता। किसी को भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए कि भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाने पर उचित जवाब देने में सक्षम है। मारते-मारते मरे हैं हमारे वीर सैनिक: मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए कहा कि देश को गर्व है कि हमारे सैनिक मारते-मारते मरे हैं। अपनी बात खत्म करके उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखवाया। आज जिन 15 राज्यों से पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर बात की उसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात जैसे राज्य शामिल हैं। ये वे राज्य या केंद्र शासित प्रदेश हैं जिनमें कोरोना विस्फोट हो चुका है। मतलब कोरोना के मामले यहां लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन की बैठक बुलाई थी। इसमें पहले दिन की चर्चा मंगलवार को हुई थी। इसमें 21 राज्यों के मुखियाओं से बात की गई थी। ये वे 21 राज्य थे जिनमों कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है।
नई दिल्ली पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गलवान घाटी में पैट्रोलिंग पॉइंट नंबर- 14 पर जब चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों ने भारतीय सेना के जवानों पर हमला किया, उस वक्त पीएलए सैनिकों की तादाद भारतीय सैनिकों के मुकाबले पांच गुना थी। मतलब हमारे सैनिक पीएलए सैनिकों के मुकाबले चार गुना कम थी, बावजूद इसके हमारे वीर जवानों ने चीन के दोगुने सैनिक मार गिराए। छह से सात घंटे तक गलवान नदी के पास चली झड़प के बारे में बात करते हुए भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारी संख्या कम थी।' 'चीनी सेना का सबसे घातक हमला' दोनों पक्षों के बीच सोमवार रात हुई झड़पों के बारे में सरकार के सूत्रों का कहना है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर बुरी तरह से हमला किया। सूत्रों ने बुधवार को कहा, 'भारतीय सैनिकों के खिलाफ संख्या बढ़ाई गई थी। फिर भी भारतीय पक्ष ने पीएलए से लड़ने का फैसला किया। भारतीय सैनिकों की संख्या चीनी सैनिकों की अपेक्षा 1:5 थी।' यह भी बताया जा रहा है कि चीन ने भारतीय सैनिकों का पता लगाने के लिए थर्मल इमेजिंग ड्रोन का भी इस्तेमाल किया था। सरकारी सूत्रों ने कहा, 'हमारी याद में यह चीनी सेना द्वारा भारतीय सेना के जवानों पर किया गया सबसे घातक हमला था।' जब दंग रह गए थे कर्नल संतोष बाबू सूत्रों ने बताया कि हमले में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू यह देखने के लिए गए थे कि चीनी सैनिक स्टैंड ऑफ स्थिति से हट गए हैं या नहीं क्योंकि ऐसा करने का उनकी ओर से वादा किया गया था। मगर संतोष बाबू उस स्थान पर पहुंचे तो वे वहां लगा शिविर देखकर आश्चर्यचकित थे, तभी पीएलए के सैनिक उग्र हो उठे। चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर बेरहमी से हमला कर दिया। ध्यान रहे कि चीनी सेना की इस दगाबाजी में हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए जबकि चीन के 43 सैनिकों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं। कंटीले तारों और पत्थरों से हमला भारतीय सेना ने कहा कि भारतीय सैनिक उस स्थान पर गए थे, जहां तनाव हुआ था। भारतीय जवान वहां बिना किसी दुश्मनी के चीनी पक्ष के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार के साथ केवल यह जांचने के लिए गए थे कि क्या वे वादे के अनुसार डी-एस्केलेशन समझौते का पालन कर रहे हैं या नहीं। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया, 'लेकिन वे फंस गए और उन पर पूरी तरह बर्बर हमला किया गया। उन्होंने भारतीय सैनिकों पर हमला करने के लिए सभी तरह के कंटीले तारों और पत्थरों का इस्तेमाल किया।' बढ़ सकती है शहीद सैनिकों की संख्या सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना के कई जवान गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों ने कहा कि शहीद होने वाले भारतीय जवानों की संख्या में और इजाफा हो सकता है क्योंकि गंभीर रूप से घायल सैनिकों की संख्या 10 से अधिक है। हालांकि, भारतीय सेना के अधिकारी ने संख्या बताने से इनकार कर दिया और सिर्फ इतना कहा कि कई जवान घायल हैं। कई सैनिक गंभीर रूप से घायल सरकारी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को भारतीय हेलिकॉप्टरों ने गलवान घाटी में हमले के स्थल से जवानों के पार्थिव शरीर और घायल भारतीय जवानों को लाने के लिए करीब 16 बार उड़ान भरी। भारतीय सेना के जवानों के चार शव बुधवार सुबह गलवान घाटी से लेह लाए गए। भारतीय सेना ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना के 20 जवान (जिनमें अधिकारी भी शामिल हैं) सोमवार की रात गलवान घाटी में पीएलए के सैनिकों के साथ एक अभूतपूर्व हिंसक झड़प में शहीद हो गए हैं। सेना ने यह भी कहा कि शहीद होने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
नई दिल्ली भारत और चीन में लद्दाख के गलवान घाटी में खूनी संघर्ष के बाद स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो चुका है। इस बीच सूत्रों के अनुसार भारत ने सेना को फैसला लेने की पूरी छूट दे दी है। बता दें कि चीनी सेना के साथ संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। चीन के धोखे के बाद देश में काफी गुस्सा है। सेना को दी गई खुली छूट-सूत्र सूत्रों के अनुसार, सेना को अपने हिसाब से फैसला लेने की छूट दे दी गई है। कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी अफेयर्स की बैठक में इस बारे में फैसला किया गया है। इस बीच अभी रक्षा मंत्री, तीनों सेना के चीफ लगातार बैठक कर रहे हैं। पीएम मोदी की हर घटना पर करीबी नजर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच मंगलवार रात देर तक गलवान में हुई घटना को लेकर बातचीत हुई है। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज फिर तीनों सेना के प्रमुखों और सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ सीमा पर मौजूदा हालात को लेकर बैठक कर रहे हैं। सेना के पास परिस्थिति के अनुसार फैसला लेने की छूट सूत्रों ने बताया कि सरकार ने सेना को गलवान घाटी में सेना जो भी उचित समझती है, वैसी करने की छूट दी है। बता दें कि लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से तनाव चल रहा है। ये तनाव सोमवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। इस संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए जबकि चीन के 43 जवान मारे गए हैं।
नई दिल्ली, 16 जून 2020,LAC पर भारत और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प पर विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने हमेशा LAC का सम्मान किया और चीन को भी ऐसा करना चाहिए. मंत्रालय ने कहा कि LAC पर कल जो हुआ उससे बचा जा सकता था. दोनों देशों को नुकसान उठाना पड़ा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि सीमा विवाद को सुलझाने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी है. 6 जून को सीनियरों कमांडरों की अच्छी बैठक हुई. इसके बाद ग्राउंड कमांडरों के बीच कई बैठकें हुईं. 'LAC पर जो हुआ उससे बचा सकता था' विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि सबकुछ अच्छे से होगा. चीनी पक्ष गलवान वैली में LAC का सम्मान करते हुए पीछे चला गया, लेकिन चीन के द्वारा स्थिति बदलने की एकतरफा कोशिश करने पर 15 जून को एक हिंसक झड़प हो गई. इसमें दोनों पक्षों के लोगों की मौत हुई है, इससे बचा जा सकता था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने आगे कहा कि सीमा प्रबंधन को लेकर भारत का जिम्मेदार रवैया है. भारत सारे काम LAC में अपनी सीमा के अंदर ही करता है. चीन से भी ऐसी उम्मीद हम रखते हैं. बयान में कहा गया कि भारत सीमा क्षेत्रों में शांति और बातचीत के माध्यम से मतभेदों का समाधान चाहता है. क्या है पूरा मामला बता दें कि भारत और चीन के रिश्तों में एक महीने से ज्यादा समय से तनाव चल रहा है. लद्दाख में LAC के पास मई के शुरुआत से ही दोनों देशों की सेना आमने-सामने हैं. ये तनाव 15 जून को और बढ़ गया. सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए. ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी. चीन ने क्या कहा इस घटना के बाद चीनी विदेश मंत्रालय का आधिकारिक बयान सामने आया. बीजिंग ने उलटे भारत पर घुसपैठ करने का आरोप लगाया. अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बीजिंग का आरोप है कि भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर क्रॉस करके चीनी सैनिकों पर हमला किया था. चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारत ऐसी स्थिति में एकतरफा कार्रवाई ना करे.
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के खतरे से निपटने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है। मोदी ने कोरोना संकट पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से बात करते हुए कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उतनी ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में हजारों लोग विदेशों से भारत लौटे हैं और लाखों प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचे हैं। यातायात के लगभग सभी साधन खुल गए हैं लेकिन भारत में कोविड-19 का असर दूसरे देशों की तुलना में कम है। देश में रिकवरी रेट 50 फीसदी से ऊपर हो गया है। कोरोना से किसी भी मौत दुखद है लेकिन यह भी सच है कि भारत उन देशों में है जहां कोरोना से कम से कम मौतें हुई हैं। मास्क पहनना जरूरी है। साथ ही दो गज की दूरी, हैंड वॉशिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी है। बाजारों के खुलने और लोगों के घर से बाहर निकलने के कारण ये उपाय जरूरी हैं। पटरी पर लौटनी लगी है इकनॉमी मोदी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान किए गए प्रयासों का नतीजा दिखने लगा है और अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत मिलने लगे हैं। खरीफ की बुआई में पिछले साल के मुकाबले 12-13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रिटेल में डिजिटल पेमेंट लॉकडाउन के पहले के स्तर का करीब 70 फीसदी पहुंच गया है जो इस बात का संकेत हैं कि देश में आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौट रही हैं। आत्मनिर्भर भारत पैकेज से फायदा उन्होंने कहा कि अधिकतर राज्यों में कृषि, बागवानी और एमएसएमई का बड़ा हिस्सा है। आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत इन क्षेत्रों के लिए कई उपायों की घोषणा की गई है। इससे इन क्षेत्रों का फायदा होगा। उद्योगों को तेजी से क्रेडिट मिलेगा और वे जल्दी से जल्दी अपना काम कर पाएंगे। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। मोदी ने कहा कि एमएसएमई और ट्रेड इंडस्टी के लिए वैल्यू चेन तैयार करने पर भी काम करने की जरूरत है। राज्यों को स्पैसिफिक इलाकों में 24 घंटे सामान की लोडिंग और अनलोडिंग की अनुमति देनी चाहिए ताकि शहरों के बीच माल ढुलाई में कोई दिक्कत न हो। किसानों के लिए सरकार ने कई उपायों की घोषणा की है जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। उनके पास फसल बेचने के कई विकल्प होंगे। किसानों की आय बढ़ने से मांग बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। एकजुट होकर काम करने की जरूरत उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर और आदिवासी इलाकों में ऑर्गेनिक खेती की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए जरूरी है कि हर ब्लॉक और जिले में खास उत्पादों की पहचान की जानी चाहिए। मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत जो घोषणाएं की गई हैं उसे एक निश्चित समयसीमा के तहत जमीन पर उतारा जाना चाहिए औरइसके लिए सबको एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह कोरोना से निपटने और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए मुख्यमंत्रियों के सुझाव जानने के लिए उत्सुक हैं। इससे आगे की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।
चर्चा नई दिल्ली वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना (Indian Army in Galwan Valley) और चीनी आर्मी के बीच हुए संघर्ष के बाद दिल्ली में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। दिल्ली में केंद्र सरकार ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के हालातों को देखते हुए दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और तीनों सशस्त्र सेनाओं के प्रमुखों के साथ बड़ी बैठक की है। राजनाथ सिंह के आधिकारिक आवास 24, अकबर रोड पर हुई इस बैठक में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, चीफ ऑफ एयर स्टाफ आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह ने हिस्सा लिया है। इस बैठक में राजनाथ अफसरों से वास्तविक नियंत्रण रेखा के हालातों पर अपडेट ले रहे हैं। माना जा रहा है कि एलएसी के हालात पर जल्द ही दिल्ली में कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी की बैठक भी हो सकती है। पीएम मोदी से मिल सकते हैं रक्षामंत्री माना जा रहा है कि चीन की सेना के साथ हुए विवाद पर सेना के अफसर रक्षामंत्री को फीडबैक दे रहे हैं। इसके अलावा विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के अफसर भी पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि एलएसी पर उपजे हालातों को लेकर रक्षामंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम एक बैठक कर सकते हैं। सेना के तीन जवान शहीद बता दें मंगलवार दोपहर एलएसी पर भारतीय सेना और चीन की पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के बीच हिंसक झड़प की खबर मिली है। इस संघर्ष में भारतीय सेना के एक अफसर समेत कुल 3 जवान शहीद हुए हैं। इसके अलावा चीन को भी इस झड़प में नुकसान पहुंचा है।
नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए केंद्र सरकार अब पूरी तरह हरकत में आ गई हैं। इसी सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाहने 4 आईएएस अधिकारियों को तुरंत दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, अवनीश कुमार और मोनिका प्रियदर्शिनी को अंडमान एवं निकोबार से और गौरव सिंह राजावत तथा विक्रम सिंह मलिक को अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली बुलाया गया है। दो आधिकारियों को दिल्ली सरकार से जोड़ा ये अधिकारी दिल्ली में कोरोना की स्थिति से निपटने में मदद करेंगे। गृह मंत्री ने साथ ही केंद्र में तैनात तो सीनियर आईएएस अधिकारियों एससीएल दास और एसएस यादव को दिल्ली सरकार के साथ जुड़े रहने का भी आदेश दिया है। दिल्ली में बिगड़े हालात पर केंद्र की नजर दिल्ली में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। राजधानी में पिछले दो दिनों में कोरोना के 2000 से अधिक मामले आए। देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38958 पहुंच चुकी है। इनमें से 14945 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं जबकि 1271 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्शन में अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की थी और खासकर दिल्ली के हालात पर चिंता जताई थी। इसके बाद आज सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की। करीब एक घंटे 20 मिनट चली मुलाकात में फोकस दिल्‍ली में कोरोना को रोकने, टेस्टिंग बेहतर करने, अस्‍पतालों में बेड सुनिश्चित करने और बाकी हेल्‍थ इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर मजबूत करने पर रहा। दिल्‍ली को फौरन 500 रेलवे आइसोलेशन कोच दिए जा रहे हैं। इसके अलावा टेस्टिंग बढ़ाने के लिए केंद्र मदद करेगा। मीटिंग में दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन शामिल हुए। आइए आपको बताते हैं मीटिंग में किन बातों पर चर्चा हुई। मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को दिए जाएंगे। इससे दिल्‍ली में 8000 बेड बढ़ जाएंगे। यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे। दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में कॉन्‍टैक्‍ट मैपिंग अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी। साथ ही अच्छे से मॉनिटरिंग हो, इसके लिए हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाई जाएगी। शाम को गृह मंत्री की एमसीडी के अधिकारियों के साथ बैठक होनी है।
नई दिल्‍ली कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) को रोकने के लिए आगे की रणनीति 96 घंटे के भीतर होने वाली 38 बैठकों में बनेगी। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट के वरिष्‍ठ साथियों संग बैठक कर शुरुआत कर चुके हैं। रविवार को गृह मंत्री अमित शाह दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अहम मुलाकात करेंगे। फिर 16 जून को 21 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ पीएम मोदी की वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग होगी। अगला दिन बाकी बचे 15 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों से इनपुट लेने और सुझाव देने में जाएगा। 96 घंटों के इस मंथन से अगले दो महीने की रणनीति बाहर आ सकती है। रिव्‍यू मीटिंग में पांच राज्‍य पर फोकस प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को गृह मंत्री, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री समेत वरिष्‍ठ प्रशासनिक और स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। पीएमओ ने एक बयान में कहा, "हमने देखा कि कुल मामलों में से दो-तिहाई पांच राज्‍यों में हैं, खासतौर से बड़े शहरों में। डेली केसेज की पीक से निपटने की चुनौतियों को देखते हुए टेस्टिंग बेहतर करने के साथ-साथ बेड्स की संख्‍या और सेवाओं को बेहतर करने पर चर्चा हुई।" शहर और जिले के हिसाब से अस्‍पतालों और आइसोलेशन बेड्स की जरूरत प्रधानमंत्री नोट करते रहे। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर इमर्जेंसी प्‍लानिंग के निर्देश दिए हैं। दिल्‍ली में शाह की केजरीवाल संग बैठक गृह मंत्रालय में आज अमित शाह और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात होगी। इसमें स्‍टेट डिजास्‍टर मैनेजमेट अथॉरिटी (SDMA) के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) डायरेक्‍टर डॉ रणदीप गुलेरिया भी मीटिंग का हिस्‍सा होंगे। दिल्‍ली में कोरोना वायरस से हालात काफी खराब हैं। वहां पिछले दो दिन में दो-दो हजार से ज्‍यादा केसेज आए हैं। राजधानी के हालात की चर्चा शनिवार की समीक्षा बैठक में भी हुई। पीएम ने केंद्र, राज्य और एमसीडी प्रशासन के बीच कोऑर्डिनेशन पर जोर देते हुए कहा कि मिलकर लड़ते हुए ही कोरोना को हराया जा सकता है। दो दिन तक राज्‍यों संग माथापच्‍ची करेंगे प्रधानमंत्री अपने साथियों से इनपुट्स लेने के बाद 16-17 जून को प्रधानमंत्री राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों से मुखातिब होंगे। एक साथ 29 राज्‍यों और 7 केंद्रशासित प्रदेशों को समय दे पाना संभव नहीं, इसलिए उन्‍हें दो ग्रुप्‍स में बांट दिया गया है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में राज्‍यों से उनकी तैयारी और आगे की रणनीति पर बात कर सकते हैं। जो 5 राज्‍य चिन्हित किए गए हैं, उनके लिए अलग से प्‍लान तैयार होगा। इस मीटिंग में उनके लिए अलग ब्रीफिंग रखी जा सकती है। अनलॉक 2 या लॉकडाउन 5.0? मीटिंग में अनलॉक 1 की गाइडलाइंस पर राज्‍यों का फीडबैक लिया जाएगा। एक पॉइंट केसेज में उछाल का भी उठ सकता है। लॉकडाउन ह‍टने के बाद से करोनो के केसेज बढ़े हैं। कुछ राज्यों ने सख्‍ती बढ़ा दी है। मीटिंग में बाकी राज्‍य भी केंद्र की तरफ से ऐसे निर्देशों की मांग कर सकते हैं। रेल सेवाएं पूरी तरह बहाल नहीं हुई हैं, इसके अलावा मेट्रो भी बंद है। अगर अनलॉक 2 की ओर बढ़ने का फैसला होता है तो ये सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
नई दिल्ली देश और खासकर राजधानी दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। बैठक की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रटरी, कैबिनेट सेक्रटरी, हेल्थ सेक्रटरी और आईसीएमआर के डीजी भी शामिल हुए। मीटिंग में प्रधानमंत्री को देशभर में कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी गई। पीएम ने यूं तो देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की स्थिति पर चर्चा की, लेकिन दिल्ली पर उनका खास तवज्जो रहा। दिल्ली पर खास चर्चा बैठक में दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात पर भी चर्चा की गई और अगले दो महीने के अनुमानों पर बात हुई। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्र और दिल्ली सरकार तथा एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक करनी चाहिए ताकि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों से कारगर ढंग से निपटा जा सके। बैठक में कोरोना से कारगर ढंग से निपटने के लिए कई राज्यों, जिलों और शहरों द्वारा किए गए उपायों की सराहना की गई। बैठक में कहा गया कि इससे दूसरे शहरों, जिलों और राज्यों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। रविवार को दिल्ली को लेकर अहम मीटिंग ध्यान रहे कि गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिये रविवार को दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे।यह बैठक दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुलाई गई है। दिल्ली में संक्रमण के 36 हजार मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक इस महामारी से राजधानी में 1200 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रधानमंत्री को दी गई सारी जानकारी बहरहाल, नीति आयोग के सदस्य और कोरोना पर एम्पावर्ड ग्रुप वन के संयोजक डॉ. विनोद पॉल ने सबको देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति और इसे काबू करने के लिए उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। प्रधानमंत्री को बताया गया कि देश में कोरोना के कुल मामलों में से दो-तिहाई पांच राज्यों में हैं। बड़े शहरों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसके मद्देनजर बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि टेस्टिंग और बेड्स की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को भी दुरुस्त किया जाए ताकि रोजाना बढ़ रहे मामलों से कारगर ढंग से निपटा जा सके। बेड्स और आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने पर जोर प्रधानमंत्री ने एंपॉवर्ड ग्रुप के सुझावों के मुताबिक शहरों और जिलों में जरूरत के मुताबिक अस्पतालों में बेड्स और आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ सलाह मशविरा करके आपात योजना बनाने को कहा। प्रधानमंत्री ने साथ ही मॉनसून के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय को उचित तैयारी करने को कहा। मुख्यमंत्रियों से बात देश में कोरोना के मामले 3 लाख को पार कर चुके हैं। इस मुद्दे पर मोदी 16 और 17 जून को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों से बात करेंगे। प्रधानमंत्री 16 जून को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों से बात करेंगे। इनमें पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नगालैंड, लद्दाख, पुडुच्चेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, दादर नगर हवेली ओर दमन दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप शामिल हैं। 17 जून को उनकी 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों से बात होगी। इनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा शामिल हैं।
मुंबई देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) इतिहास में पहली बार 500 अरब डॉलर के पार हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि 5 जून को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8.22 अरब डॉलर बढ़ गया और कुल भंडार 501.70 अरब डॉलर का हो गया। उससे पहले 29 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 3.44 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई थी और तब कुल 493.48 अरब डॉलर का भंडार हो गया था। महिंद्रा ने खुशी जताकर दिलाई देश की 'गरीबी' की याद महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस खबर पर खुशी जताते हुए सुझाव दिया था कि बढ़ते विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग देश की अर्थव्यवस्था को वृद्धि की राह पर लौटने की दिशा में किया जाना चाहिए। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि करीब 30 साल पहले भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग शून्य हो गया था और तब विदेश से आयात के लिए हमें अपना सोना गिरवी रखना पड़ा था। अब 30 साल बाद हमारे पास तीसरा सबसे बड़ा वैश्विक विदेशी मुद्रा भंडार है। भारत के पास अब दुनिया का तीसरा बड़ा भंडार भारत पहले ही विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में रूस और दक्षिण कोरिया से आगे निकल गया है। अब भारत चीन और जापान के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने एक आर्टिकल का लिंक ट्विटर पर शेयर किया था, जिसके मुताबिक पिछले सप्ताह में रहा 493 अरब डॉलर का भंडार अगले 17 महीने तक की आयात जरूरतों के लिए पर्याप्त है। 463.63 अरब डॉलर के पार पहुंचा FCA ध्यान रहे कि फॉरन करेंसी ऐसेट्स (FCA) विदेशी मुद्रा भंडार का बड़ा घटक होता है और यह 5 जून को समाप्त हुए सप्ताह में 8.42 अरब डॉलर बढ़कर 463.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया। डॉलर टर्म में बात की जाए तो विदेशी मुद्रा भंडार में पड़ी गैर-अमेरिकी मुद्रा, मसलन यूरो, पाउंड और येन की कीमतों में उतार-चढ़ाव को एफसीए में शामिल किया जाता है। सोने के भंडार में मामूली गिरावट 5 जून को समाप्त सप्ताह में सोने का भंडार 32.9 करोड़ डॉलर घटकर 32.352 अरब डॉलर रह गया। संबंधित सप्ताह में भारत का अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से विशेष निकासी अधिकार 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर बढ़कर 1.44 अरब डॉलर हो गया। वहीं, आईएमएफ में भारत का रिजर्व पॉजिशन भी 12 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.28 अरब डॉलर हो गया। रेटिंग एजेंसी S&P ने दी चेतावनी ध्यान रहे कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने शुक्रवार को ही कहा कि भारत को निर्यात में गिरावट रोक कर भारत वाह्य कारोबार की स्थिति मजबूत रहनी चाहिए। निर्यात में गिरावट से देश के केंद्रीय बैंक के विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट आ सकती है जिससे चालू खाते का घाटा बढ़ सकता है। एसऐंडपी ने कहा कि इन कारकों में अगले 12 महीने में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि कोविड-19 से जुड़े विशेषकर देश की आर्थिक वृद्धि दर के जोखिम से देश की ऋण साख को कम करने का दबाव बढ़ सकता है, यदि वृद्धी दर में सुधार उम्मीद से कम रहता है। 5 पैसे टूटकर बंद हुआ रुपया बहरहाल, घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और विदेशी निधियों की सतत निकासी के कारण शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटकर 75.84 पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार बाजार में जोखिम लेने की मात्रा कम हो गई है और लोगों में कोविड-19 महामारी को लेकर चिंता बढ़ रही है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 76.10 पर कमजोर खुला। हालांकि, बाद में यह हानि काफी कम हो गयी और अंत में रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 75.84 पर बंद हुआ। इससे पहले बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 75.79 प्रति डालर पर बंद हुआ था। साप्ताहिक आधार पर, रुपये में 26 पैसे की गिररावट आई है। पांच जून को यह 75.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
नई दिल्ली, 11 जून 2020,भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर पर बातचीत के बावजूद तनाव अभी बरकरार है. चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के आसपास अपनी फौज बनाए रखी है. इसे देखते हुए भारत ने भी अपनी सेना तैनात कर रखी है. चीनी फौज लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक डटी हुई हैं, लिहाजा भारत ने भी इसके जवाब में बड़ी संख्या में अपनी सेना तैनात की है. सीमा विवाद को देखते हुए भारत ने इस इलाके में रिजर्व फौज भी भेजी है. सरकार के एक अतिविश्वस्त सूत्र ने 'इंडिया टुडे' को बताया कि लद्दाख में चीन ने जो हरकत की है, उसे देखते हुए भरोसा नहीं किया जा सकता. उनकी मंशा क्या है, इसका भी कोई पता नहीं. इन सभी स्थितियों को देखते हुए लद्दाख क्षेत्र में अतिरिक्त फौज लगाई गई है. केवल लद्दाख ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी फौज की पूरी तैयारी है. हिमाचल में तीन डिविजन तैनात सूत्रों ने बताया कि नजदीकी कोर से इन इलाकों में इंफेंट्री के तीन डिविजन और दो अतिरिक्त ब्रिगेड को तनाव वाले इलाकों में भेजा गया है. हिमाचल प्रदेश में भी अतिरिक्त फौज लगाई गई है. अभी हाल में वेस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्ट. जनरल आरपी सिंह ने इस इलाके की अग्रिम चौकियों का दौरा किया था. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने दौरे में हालात का जायजा लिया और आगे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए फौज को तैयार रहने का निर्देश दिया. यही हाल उत्तराखंड के सीमाई इलाकों का है जहां गढ़वाल और कुमाउं सेक्टर में फौज की सक्रियता बढ़ा दी गई है. उत्तराखंड में वायु सेना तैयार सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड के फॉरवर्ड सेक्टर में आर्मी की मदद के लिए चिन्यालिसौर में वायु सेना भी एक्टिव मोड में है. बता दें, सरहद पर बाराहोती इलाके में चीनी फौज लगातार अपने हेलिकॉप्टर भेज रही है. इससे रह-रह कर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. गढ़वाल सेक्टर में स्थित भारत की अंतिम चौकी से 30 किमी आगे चीन ने अपनी बड़ा सैन्य ठिकाना बना लिया है. सूत्रों ने बताया कि सिक्किम में चीन के साथ लगती सीमा पर भी भारत ने बड़ी संख्या में सेना लगाई है. यहां के नाकुला सेक्टर में भी चीन की हलचल देखी जा रही है. अरुणाचल में लगी माउंटेन कोर भारत की ओर से कुछ ऐसी ही तैयारी अरुणाचल प्रदेश में भी है. यहां के ईस्टर्न सेक्टर में माउंटेन स्ट्राइक कोर को किसी भी हालात से निपटने के लिए तैनात कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि अरुणाचल के उस ओर चीन बिना किसी वजह फौज की संख्या बढ़ा रहा है, इसलिए बिना कोई मौका गंवाए भारत भी फौजी गतिविधि में कमी नहीं छोड़ना चाहता.
नई दिल्ली चीन के साथ जारी तनाव को लेकर की गई टिप्पणियों के कारण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की रक्षा जगत में काफी किरकिरी हो रही है। सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त अधिकारियों के एक अन्य समूह ने लद्दाख सीमा विवाद से निपटने को लेकर राहुल द्वारा केंद्र सरकार की आलोचना किए जाने को 'अवांछनीय एवं निंदनीय' करार दिया है। फिर पूर्व आर्मी अफसरों के निशान पर राहुल सेवानिवृत्त अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान पर राहुल गांधी के पूर्व में दिए गए बयानों को पाकिस्तान सरकार एवं सेना ने 'इस्तेमाल किया और उनका समर्थन किया, जिससे राष्ट्र विरोधी ताकतों को बढ़ावा मिला।' इन सेवानिवृत्त अधिकारियों में एयर वाइस मार्शल (सेवानिवृत्त) संजीब बोरदोलोई, एयर कमोडोर (सेवानिवृत्त) पी सी ग्रोवर और ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) दिनकर अदीब शामिल हैं। नौ रिटायर्ड अफसर बना चुके हैं निशाना इससे पहले, नौ रिटायर्ड आर्मी अफसरों ने बयान जारी कर कहा था कि राहुल के बयान बुरी सोच से प्रभावित और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ हैं। उस समूह मे लेफ्टिनेंट जनरल नितिन कोहली, लेफ्टिनेंट जनरल आरएन सिंह और मेजर जनरल एम श्रीवास्तव जैसे रिटायर्ड अफसर शामिल थे। तुच्छ राजनीति कर रहे हैं राहुल' उन्होंने कहा, 'तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए सैन्य महत्ता के मामलों को इस तरह तोड़ना-मरोड़ना अत्यंत निंदनीय है। निस्संदेह, इस प्रकार के बयान हमेशा हमारे उन सशस्त्र बलों का मनोबल और अदम्य साहस कमजोर करते हैं, जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पेशेवर बल के रूप में जाना जाता है और जो आजादी के बाद से सक्रिय रहे हैं।' उन्होंने 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध का भी जिक्र किया और रेखांकित किया कि उस समय भारत का नेतृत्व जवाहरलाल नेहरू ने किया था। 1962 के चीन युद्ध की दिलाई याद बयान में कहा गया है, 'हम न केवल बिना तैयारी के मैदान में उतरे बल्कि हमें चीन के हाथों बेहद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी जबकि हमारे जवान बहादुरी से लड़े थे और चीन के जवान बड़ी संख्या में मारे गए थे।' उन्होंने कहा, 'हम भारतीय और चीनी बलों के बीच लद्दाख में सीमा पर मौजूदा गतिरोध के संबंध में राहुल गांधी के हालिया अवांछनीय ट्वीट तथा बयानों से बहुत चिंतित हैं। हम ऐसे व्यक्ति के अवांछनीय एवं निंदनीय बयानों की निंदा करते हैं जिसे यह अंदाजा नहीं है कि हमारे जवान दुनिया के सबसे दुर्गम एवं प्रतिकूल क्षेत्र में कैसे काम करते हैं।' राहुल ने किया था यह ट्वीट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध को लेकर बुधवार को आरोप लगाया था कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हो गए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'लद्दाख में चीनी हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गए। इस बीच, प्रधानमंत्री पूरी तरह खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे।
पिथौरागढ़ भारत-चीन की सीमा पर हेलिकॉप्टरों ने भारत-चीन सीमा के पास मिलम से मुनस्यारी तक बनने वाली सड़क का निर्माण तेज कर दिया है। सड़क निर्माण जल्दी पूरा करने के लिए उत्तराखंड के जौहर घाटी के कठिन हिमालयी इलाके में हेलिकॉप्टर से भारी मशीनें उतारी गई हैं। इन मशीनों की मदद से सड़क बनाने के काम में तेजी लाई जाएगी। बीआरओ के मुख्य अभियंता बिमल गोस्वामी ने कहा कि 2019 में कई बार प्रयास के बाद भी उन लोगों को सफलता नहीं मिली थी। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) इसी महीने हेलिकाप्टरों से भारी सड़क निर्माण उपकरण उतारने में सफल हो गया है और अब सड़क बनाने के काम में तेजी आएगी। उपकरणों की कमी से काम में हो रही थी देरी अभियंता ने बताया कि 65 किलोमीटर की सड़क के संरेखण स्थल के पास लासपा में भारी पत्थर काटने के उपकरणों की कमी थी। उपकरण न होने के कारण पत्थरों को काटने में देरी के चलते निर्माण में भी देरी हो रही थी। पिछले साल कई प्रयास हुए थे असफल राज्य के पिथौरागढ़ जिले में जौहर घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बनने वाली मुनस्यारी-बोगडियार- मिलम सड़क भारत-चीन सीमा पर स्थित अंतिम चौकियों की एक कड़ी होगी। बीआरओ के अधिकारियों ने बताया, 'पिछले साल कई असफल प्रयासों के बाद, हम इस महीने में भारी मशीनों के साथ हेलिकॉप्टर उतारने में सफल रहे। अब हमें उम्मीद है कि यहां पर चुनौतीपूर्ण सड़क निर्माण का काम अब अगले तीन वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा।' सीधा खड़ा 22 किमी का पहाड़ आ रहा था आड़े अधिकारियों ने बताया कि यहां पर 22 किलोमीटर के हिस्से में पहाड़ एकम सीधा है। उसकी कठोर चट्टानों को बिना भारी उपकरणों की सहायता के काटना बहुत चुनौतिपूर्ण था। अब इन चट्टानों को काटना आसान होगा क्योंकि भारी मशीनों को हेलीकॉप्टर से कार्यस्थल तक पहुंचाया जा सकता है। 40 किमी हिस्से पर कटाई का काम पूरा हुआ बीआरओ के मुख्य अभियंता ने कहा, 'सड़क का निर्माण 2010 में 325 करोड़ रुपये की लागत के साथ शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण दोनों छोर से किया जा रहा है और 22 किलोमीटर के कठिन हिस्से को छोड़कर, सड़क के 40 किमी हिस्से पर कटाई का काम पूरा हो चुका है।
नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 से पूरी दुनिया लड़ रही है और भारत भी इसमें पीछे नहीं है। पर हर देशवासी अब इस आपदा को अवसर में बदलने की इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहा है। पीएम मोदी ने देशवासियों और उद्योग जगत से अपील की जिस क्षेत्र में भारत पिछड़ा हुआ है वहां आत्मनिर्भर बनने का यही मौका है। उन्होंने कहा कि आज हमारे मन में एक बड़ा काश बन रहा है। पीएम ने बताया, भारतीयों के मन में हैं कितने काश.... मोदी ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (Indian Chamber of Commerce) कहा कि आज हर भारतीय के जेहन में यह सवाल होगा कि काश हम मेडिकल उपकरण बनाने के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर हो जाएं। काश हम कोयला और खनिज सेक्टर में आत्मनिर्भर हो जाएं। काश हम खाने के तेल के उत्पादन में आगे बढ़े। फर्टिलाइजर के उत्पादन में काश भारत आत्मनिर्भर बन जाए। इलेक्ट्रॉनिक मैनिफैक्चर के क्षेत्र में काश भारत आत्मनिर्भर हो जाए। सोलर पैनल, बैट्री और चिप्स के निर्माण में भारत अपना पताका लहराए। उड्यन के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बने। तभी हम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कितने काश हमेशा से हर भारतीय को झकझोरते रहे हैं। बहुत बड़ी वजह रही है कि बीते 5-6 वर्षों में भारत की आत्मनिर्भरता का लक्ष्य सर्वोपरि रहा है। कोरोना संकट ने इसकी गति और तेज करने का सबक दिया है। इसी सबक से निकला है आत्मनिर्भर भारत अभियान। मुसीबत की दवाई मजबूती है उन्होंने कहा कि मुसीबत की दवाई मजबूती है। मुश्किल समय ने हर बार भारत की इच्छाशक्ति को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद हमें आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ना होगा। हर भारतीय के मन में इस दिशा में कदम उठाने से पहले एक सवाल उठता होगा कि भारत इन-इन क्षेत्रों में भी आत्मनिर्भर हो जाए। कोरोना को पछाड़ेंगे पीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम पूरी शिद्द से लगे हुए हैं और इसपर विजय पाकर रहेंगे। हमारे कोरोना योद्धा लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमें इस आपदा को अवसर में बदलना है। यह आपदा हमारे देश के लिए बड़ा टर्निंग पाइंट बना है। हम कोविड-19 को पछाड़कर इस दिशा में आगे बढ़ेंगे। लोकल से वोकल और एक्सपोर्टर बनने का समय पीएम ने कहा, 'परिवार में भी संतान बेटा या बेटी जब 18-20 साल का हो जाता है तो माता-पिता कहते हैं कि अपने पैरों पर खड़ा होना सीखो। यह एक तरह से आत्मनिर्भर भारत का पहला पाठ परिवार से ही सीखते हैं। भारत को भी अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। भारत दूरे देशों पर अपनी निर्भरता कम से कम करे। हर वो चीज जिसे इम्पोर्ट करने के लिए देश मजबूर है वो भारत में ही कैसे बने, भविष्य में उन्हीं प्रोडक्ट का भारत एक्पोर्टर कैसे बने। इस दिशा में हमें और तेजी से काम करना है। लोकल के लिए वोकल होने का समय है। हर देश, जिले और प्रदेश को आत्मनिर्भर करने का समय है।'
नई दिल्ली, 11 जून 2020,भारत और चीन के बीच ताजा सीमा गतिरोध फिलहाल कम हो गया है. लेकिन लद्दाख के बीजेपी सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी के 2014 में सत्ता में आने के बाद से भारत ने चीन को एक इंच भी जमीन नहीं खोई है. आजतक/इंडिया टुडे से एक विशेष इंटरव्यू में नामग्याल ने सीमावर्ती क्षेत्रों में भारत की ओर से बुनियादी ढांचे के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही कहा कि सुरक्षा को मजबूत करने का यह एकमात्र तरीका है. उन्होंने कहा कि सीमा के पास रहने वाले लोग किसी पड़ोसी देश के साथ टकराव नहीं चाहते, लेकिन जैसी जरूरत होगी वो वैसे देश के साथ खड़े होंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से इस मुद्दे पर सरकार पर चुप्पी बरतने का आरोप लगाने पर नामग्याल ने कहा, “मैं एक ऐसे नेता के बारे में क्या कह सकता हूं, जो अपनी सरकार के लागू अध्यादेश को फाड़ देता है? भय फैलाना उनके लिए एक राजनीतिक मुद्दा है. मैं केवल यह चाहता हूं कि राहुल गांधी यहां सीमा मुद्दे को समझने का प्रयास करें, मैंने ट्विटर पर उनके साथ एंगेजमेंट किया है, जहां मैंने एक सूची देकर बताया कि यूपीए के कार्यकाल में चीन ने कहां कहां जमीन पर कब्जा किया.” सांसद नामग्याल ने कहा, मैंने इन सभी क्षेत्रों का दौरा किया है और मेरे पास फोटोग्राफिक सबूत है. जब से नरेंद्र मोदी सरकार 2014 में सत्ता में आई है, तब से एक इंच जमीन भी चीन के हाथ नहीं खोई है.” सीमा क्षेत्रों पर बुनियादी ढांचे का विकास लद्दाख के बीजेपी सांसद के मुताबिक अगर भारत अपनी सीमा को मजबूत करना चाहता है, तो सरकार को बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करना होगा. उन्होंने कहा, "जब तक नागरिक आबादी को बढ़ावा नहीं दिया जाता है, तब तक हमारी सीमा सुरक्षा को मजबूत नहीं किया जा सकता है." यह पूछे जाने पर कि चीन की सीमा पर इस वक्त आक्रामकता के पीछे क्या मानसिकता हो सकती है जबकि वो महामारी को लेकर चारों तरफ से आलोचना का सामना कर रहा है? इस सवाल के जवाब में नामग्याल ने कहा, 'नेहरू जी (जवाहरलाल नेहरू) की ओर से भारत के लिए लागू की गई फॉरवर्ड पॉलिसी अब सिर्फ एक कागजी पॉलिसी रह गई है. हम (भारत) एक समय में एक कदम पीछे हटते रहे और चीन उस का फायदा उठाता रहा और आगे बढ़ता रहा.' उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली में बैठे नीति निर्माताओं को एक बात समझनी होगी. सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में रहने वाले सभी नागरिकों को बिजली, मोबाइल नेटवर्क, स्कूलों जैसा मजबूत बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के साथ स्थायी रूप से बसने के लिए बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इससे हमें लैंडमार्क और स्थायी गांव बनाने में मदद मिलेगी. हालांकि हमारे पास अब भी गांव हैं लेकिन वो लोगों के स्थायी रूप से रहने के लिए उपयुक्त नहीं हैं क्योंकि न वहां चिकित्सा सुविधाएं हैं और न ही शैक्षणिक संस्थान या दूरसंचार के साधन.' नामग्याल ने सवाल किया कि जब 21वीं सदी में दुनिया 4G और 5G की ओर बढ़ रही है तो लद्दाख में रहने वाले शिक्षित युवा बिना किसी सुविधा के क्यों रहें?' चरागाह जमीन पर चीन का कब्जा बीजेपी सांसद ने स्थानीय लोगों की चरागाह भूमि पर चीनी सेना के कब्जे के मुद्दे पर कहा, 'हां, 1962 के युद्ध के बाद से दशकों से ऐसा हो रहा है जब चीन ने 37,244 वर्ग किलोमीटर अक्साई चिन पर कब्जा किया, जिसे मैं चीन के कब्जे वाला लद्दाख कहता हूं. चीनी सेना (PLA) ने चीनी बंजारों (खानाबदोशों) की आड़ में चरागाह भूमि पर इंच-इंच कर कब्जा कर लिया है. यह चीन की नीति रही है. न केवल पैंगोंग त्सो झील और चुशुल में बल्कि कई अन्य क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हुआ है. हमारे बंजारे हर क्षेत्र में रहते हैं. उनकी गर्मियों और सर्दियों की चरागाह जमीन अलग-अलग हैं. सर्दियों में वो ऊंचाई से नीचे आ जाते हैं. वे जलवायु के अनुसार चलते हैं. हमने कई चरागाह जमीन खो दी हैं, क्योंकि हमारे लोग अब आगे नहीं बढ़ सकते.' अक्साई चिन को फिर हासिल करना चीनी मीडिया में एक धारणा बन रही है कि जब से भारत ने लद्दाख को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया है, चीन ने इसे उकसावे के रूप में देखा. इस धारणा के मुताबिक मौजूदा सीमा तनाव का प्रमुख कारण यही है और साथ ही गृह मंत्री अमित शाह का अक्साई चिन को भारत का क्षेत्र बताना है. इस मुद्दे पर नामग्याल ने कहा, 'गृह मंत्री ने सही कहा है मैं जोड़ना चाहता हूं कि अक्साई चिन सिर्फ हमारा नहीं है बल्कि CPEC (चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा) जो शक्सगाम घाटी से होकर गुजरता है और जिसे पाकिस्तान चीन को दिया, वो भी हमारा है. हमें सभी को फिर हासिल करना चाहिए.' यह पूछे जाने पर कि क्या इतने लंबे अंतराल के बाद क्षेत्रों को पुनः प्राप्त करना संभव होगा, नामग्याल ने कहा, 'यह मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं.' क्या लद्दाख में भारत का बुनियादी ढांचा विकास, जैसे दौलत बेग ओल्डी सड़क का निर्माण, चीन को सिरदर्द दे रहा है? इस सवाल पर नामग्याल ने कहा, 'चीन को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह भारत का क्षेत्र है.' स्थानीय लोगों का मनोबल लद्दाख में स्थानीय आबादी के मनोबल के बारे में पूछे जाने पर, नामग्याल ने कहा, 'ऐसे हालात सीमा की आबादी के लिए सामान्य है क्योंकि वे पिछले कई वर्षों से इसे देख रहे हैं. लोग राष्ट्र के साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं. स्थानीय लोगों का मनोबल ऊंचा है. लेकिन उनका साफ तौर पर कहना है कि वे वर्तमान में युद्ध में नहीं जाना चाहते हैं. कोई भी टकराव उनकी विकासात्मक गतिविधियों और उनके जीवन को प्रभावित करता है. वे किसी भी पड़ोसी देश के साथ टकराव नहीं चाहते हैं. सीमावर्ती निवासियों का मनोबल बढ़ाने के लिए हमें उन्हें बुनियादी ढांचा देना चाहिए.' क्या आप सलाह देते हैं कि लद्दाख के लोगों को दूरदराज के गांवों में ले जाया जाए और उनका पुनर्निर्माण किया जाए. क्या चीन का मुकाबला करने के लिए यह एक नागरिक रणनीति हो सकती है? इस सवाल पर नामग्याल ने कहा, 'डेमचोक हमेशा ख़बरों में बना रहता है. मूल डेमचोक भारत के साथ है. इसके करीब, चीन ने अपनी तरफ एक नया डेमचोक गांव बनाया, जिसका पहले कहीं वजूद नहीं था. उन्होंने 13 निर्माण, विकसित सड़कें, दूरसंचार सुविधाएं समेत बुनियादी ढांचा बनाया है. उन्होंने स्थायी रूप से वहां के आसपास के क्षेत्रों से बंजारों को बसाया और सभी सुविधाएं दी जा रही हैं.' उन्होंने आगे, 'हमें समझना चाहिए कि सीमा को मजबूत करने के लिए, चीन स्थायी रूप से अपने लोगों को स्थापित कर रहा है. हमारे जो गांव हैं वहां एक प्राथमिक विद्यालय भी नहीं खोल सके, टेलीकॉम या कोई अन्य सुविधा नहीं दे सके. हमें शहरों से सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं है. सीमा के मूल निवासियों को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए और स्थायी रूप से बसाया जाना चाहिए.' UT बनने के फायदे क्या लद्दाख के यूटी बनने के बाद से बुनियादी ढांचे की उम्मीद पूरी हो गई है? इस पर नामग्याल ने कहा, 'लद्दाख के यूटी बनने के बाद से कई विकास कार्यों में तेजी आई है, चाहे वह सरकारी योजनाएं हों, शिक्षा या स्वास्थ्य सुविधाएं हों, कार्यकारी एजेंसियों में मानव संसाधन बढ़ाने की आवश्यकता है. उसके बाद हम अपने बुनियादी ढांचे के काम को रफ्तार दे पाएंगे.' तिब्बत मुद्दे पर बीजेपी सांसद ने कहा, 'भू-राजनीतिक आयाम को देखते हुए, तिब्बत भारत-चीन समस्या का समाधान दे सकता है.
नई दिल्ली, 10 जून 2020, चीन और भारत के बीच तनातनी जारी है. पहले चीन से आए कोरोना वायरस ने देश की परेशानी बढ़ाई, फिर लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीनी सेना ने नापाक हरकत करके उलझन में डाला. हालांकि भारत दोनों ही मोर्चे पर चीन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है, लेकिन अब बारी चीनी अर्थव्यवस्था से मुकाबले की है और भारतीय सामरिक तैयारियों में लद्दाखी बैक्ट्रियन ऊंट के इस्तेमाल की भी. कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से तमाम देशों की तरह भारत की अर्थव्यवस्था भी लड़खड़ाई है, लेकिन 1979 में आर्थिक सुधार के बावजूद चीन भी आर्थिक मोर्चे पर औंधे मुंह गिरा है. रहा सवाल LAC पर तनातनी से गिरती अर्थव्यवस्था का, तो भारत के लिए बैक्ट्रियन कैमल गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. बैक्ट्रियन कैमल पर कभी सिल्क रूट का पूरा व्यापार निर्भर करता था, लेकिन अब इसे हेरिटेज एनिमल की श्रेणी में शुमार करने की डिमांड रिसर्च इकोनॉमिस्ट शेली शौर्य ने की है. इसे लेकर शेली ने पीएमओ और अन्य मंत्रालय को लेटर लिखा है. क्यों खास है बैक्ट्रियन कैमल? वर्तमान स्थिति में लद्दाख का बैक्ट्रियन कैमल उत्पादकता और सेना दोनों के लिहाज फिट बैठता है. बैक्ट्रियन कैमल में विशेष रूप से नुब्रा घाटी और लद्दाख को समृद्ध बनाने की क्षमता है. वह सेना के लिए ऐसी जगहों पर भी अच्छे ट्रांसपोर्टर के तौर पर काम आ सकता है, जहां वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है. इसे अपने बेड़े में शामिल करने पर सेना पहले ही विचार कर चुकी है. दरअसल, पिछले कुछ सालों से चीन की सेना पैंगोंग झील के किनारे सड़कें बना रही है. 1999 में जब पाकिस्तान से करगिल की लड़ाई चल रही थी, उस समय चीन ने मौके का फायदा उठाते हुए भारत की सीमा में झील के किनारे पर 5 किलोमीटर लंबी सड़क बना ली थी. अब भारत की तरफ से भी सड़क निर्माण किया जा रहा है, जिससे चीन बौखलाया हुआ है. पैंगोंग झील के किनारे कुछ रास्ते ऐसे हैं, जहां वाहनों की आवाजाही मुश्किल है. नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल और सेंट्रल सिल्क बोर्ड के कंसल्टेंट शेली शौर्य ने बताया कि बैक्ट्रियन कैमल भारत में सिल्क रूट व्यापार के अंतिम प्रतीक चिह्नों में से एक है. ये एक ऐसा जानवर है, जो खारा पानी पी सकता है और रस्सी, कपड़ा, कांटेदार भोजन तक पचा सकता है. पैंगोंग झील का पानी भी खारा है, ऐसे में बैक्ट्रियन कैमल सेना के लिए और उपयोगी हो जाता है. शेली ने बताया कि दो-कूबड़ वाले बैक्ट्रियन कैमल लंबे समय तक बिना पानी के रह सकते हैं और यह 60-65 लीटर तक पानी जमा कर सकते हैं. यह भोजन को अपने कूबड़ में संग्रहीत करते हैं. दो कूबड़ होने के कारण ये एक कूबड़ वाले से ज्यादा प्रभावी हो जाते हैं. ये एक वक्त विलुप्त होने की कगार पर थे, लेकिन नुब्रा घाटी के लोगों ने इसे बचाने का महत्त्वपूर्ण काम किया, वो भी खुद के बलबूते. 2003 में इनकी संख्या भारत में मात्र 200 के आसपास थी, लेकिन अब ये 1400 से ज्यादा हो गए हैं. लद्दाखी बैक्ट्रियन कैमल के आनुवांशिक अध्ययन से साबित होता है कि भारत के बैक्ट्रियन कैमल का उत्परिवर्तन बहाव संतुलन में है, इसलिए ये एक नई उप प्रजाति के रूप में लद्दाख और भारत के लिए अनूठा है. इसे लेकर लद्दाख सांसद जामयांग तेशरिंग नमग्याल से भी बातचीत चल रही है. 65 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हैं ये ऊंट उन्होंने बताया कि बैक्ट्रियन ऊंट बहुत अच्छे वॉकर और तेज धावक होते हैं, जो 65 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक से दौड़ सकते हैं. उनके पास घंटों तक चलने की क्षमता है और प्रति दिन लगभग 50-60 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली एक अच्छी गति बनाए रख सकते हैं. साथ ही 170-240 किलोग्राम के बीच भार ले जा सकते हैं. शेली ने कहा कि लद्दाख के बैक्ट्रियन कैमल्स में नुब्रा घाटी के अर्थशास्त्र को बदलने की दमदार क्षमता है. भयंकर ठंड को आसानी से सहने और बर्फ पर तेजी से चलने वाले इस लद्दाखी कैमल के बालों से शॉल और स्वेटर, अन्य कपड़े बनाए जा सकते हैं. इनकी कीमत पश्मीना की तरह होगी, बल्कि उससे ज्यादा भी जा सकती है. शुगर के मरीजों के लिए दूध है फायदेमंद बैक्ट्रियन कैमल का दूध भी काफी फायदेमंद होता है. शेली शौर्य ने बताया कि बैक्ट्रियन कैमल्स की स्तनपान अवधि बहुत लंबी (लगभग 14 से 16 महीने) है. यदि इसकी अच्छे से देखभाल की जाए तो औसतन 5 से 7 लीटर दूध प्रतिदिन मिलता है. इसके 1 लीटर दूध की कीमत 2500 से 3500 रुपये के बीच आंकी गई है. ऑनलाइन ऊंट के स्किम्ड मिल्क पाउडर के 80 ग्राम के पैकेट की कीमत 710 से 1400 रुपये तक है. शुगर के मरीज के लिए बैक्ट्रियन कैमल का दूध सबसे फायदेमंद होता है. इसके चीज (cheese) का भाव भी 20 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा पहुंच सकता है. विदेशों में इनकी बहुत मांग है. क्यों है बैक्ट्रियन कैमल पर विचार करने की जरूरत ? शेली का मानना है कि सिल्क यानी कपड़ा मंत्रालय को बैक्ट्रियन कैमल को भारतीय राष्ट्रीय सिल्क विरासत पशु घोषित करना चाहिए, क्योंकि एक वक्त सिल्क रूट पर यही बैक्ट्रियन कैमल चलता था और लद्दाख से होकर आगे PoK होते हुए कजाकिस्तान, इजिप्ट व यूरोप तक चला जाता था. ह्वेनसांग और फाह्यान जैसे खोजी चीनी यात्री उस जमाने में सिल्क रूट से बैक्ट्रियन कैमल के ही सहारे भारत पहुंचे थे. वेनिस से इतालवी यात्री मार्कोपोलो भी बैक्ट्रियन कैमल के सहारे भारत आया था. सिल्क रूट पर पड़ने वाले चीन के कुछ शहर काशी, तर्पण, कासघर, डुन्हुअंग या धनु-अंग आज भी हैं. खरोष्ठी और अन्य लिपियां भी मिली हैं. ऐसे में चीन को यह नहीं भूलना चाहिए कि उसकी सभ्यता और आर्थिक विकास में भारत का बहुत बड़ा योगदान रहा है. शेली ने कहा कि National Productivity Council , Ministry of Commerce and Industry इसे हेरिटेज एनिमल घोषित करने पर विचार कर सकता है और Ministry of Fisheries, Animal husbandry and Dairing को भी घोषित करना चाहिए. वहीं, इस रिसर्च के बाद से केंद्रीय सिल्क बोर्ड के मेंबर सेक्रेट्री राजित ओखंडियार, ट्राईफेड के एमडी प्रवीर कृष्ण, राष्ट्रीय उत्पादकता काउंसिल के डीजी अरुण झा की ओर से बैक्ट्रियन कैमल को लेकर पहल शुरू कर दी गई है. .
नई दिल्ली चीन की सरकार के मुखपत्र के रूप में मशहूर अखबार ग्लोबल टाइम्स में आज प्रकाशित उस लेख पर देश के छोटे व्यापारियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा गया है कि भारत के पास चीनी उत्पादों के बहिष्कार की हैसियत नहीं है। छोटे कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा है कि चीनी अखबार की चुनौती स्वीकार है और देश के व्यापारी एवं नागरिक मिलकर इस बहिष्कार को सफल कर के दिखाएंगे। भारतीय सामान हमारा अभियान कैट ने कहा है कि चीनी अखबार ने हिंदुस्तान के स्वाभिमान को ललकारा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और चीनी अखबार को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कैट ने यह भी कहा कि 10 जून से शुरू होने वाले 'भारतीय सामान - हमारा अभियान' को और अधिक तीव्रता के साथ देश भर में चलाया जाएगा। 'भारतीय सामान - हमारा अभियान' कैट का चीनी उत्पादों के बहिष्कार का राष्ट्रीय अभियान है। लोकल पर वोकल कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लोकल पर वोकल' के सशक्त आह्वान को मिल रहे जबरदस्त समर्थन से चीनी बौखला गए हैं। अब उसे भारत का रिटेल बाजार अपने हाथ से निकालता नजर आ रहा है और इसीलिए चीनी अखबार ने इस तरह की उपटपटांग टिप्पणी की है। इसका माकूल जवाब देश के व्यापारी और नागरिक मिल कर देंगे। यह संभव है कैट के मुताबिक, ग्लोबल टाइम्स ने प्रकाशित लेख में यह भी कहा है कि चीनी सामान का इस्तेमाल भारतीयों की आदत में शामिल हो गया है और इसका बहिष्कार करना बिल्कुल संभव नहीं है। ऐसा कहकर चीनी अखबार ने भारत के व्यापारियों की शक्ति को नजरअंदाज किया है। अखबार यह भूल गया है कि हिंदुस्तानी जिसे चढ़ाना जानते हैं उसे उतारना भी उन्हें आता है। अब चीन सहित सारी दुनिया देखेगी कि किस प्रकार भारत में चीनी उत्पादों का बहिष्कार होता है और केवल डेढ़ वर्ष में यानी दिसंबर 2021 तक चीन से 1 लाख करोड़ रुपये का आयात कैसे कम होता है। सभी वर्गों को जोड़ा जाएगा खंडेलवाल ने कहा है कि कैट अपने इस अभियान में भारतीय अर्थव्यवस्था के अन्य समहूों किसान, ट्रांसपोर्ट, लघु उद्योग, उद्योग, हॉकर्स, उपभोक्ता सहित अन्य स्वदेशी संगठनों का साथ लेगा।
ै नई दिल्ली लद्दाख में सीमा पर चीन से जारी तनाव के बीच भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क और तैयार है। चीन पिछले कुछ दिनों से सीमा पर अपने सैनिकों की तैयारी का वीडियो जारी कर रहा है। इस बीच, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने आज लद्दाख में सीमा की सजगता से रक्षा कर रहे भारतीय सेना के वीडियो को ट्वीट किया है। ध्रुव वॉरियर्स नामक इस वीडियो में भारत की पूरी तैयारी दिखाई दे रही है। इस वीडियो में भारतीय सेना की जल, थल और नभ की तैयारी दिखाई दे रही है। सेना के इस वीडियो को चीन को जवाब माना जा रहा है। वीडियो में भारतीय सेना की कड़ी तैयारी केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी इस 2 मिनट 4 सेकेंड के इस वीडियो में सेना के आसामान से लेकर जमीन तक की तैयारियों और प्रशिक्षण को दिखाया गया है। यहां तक कि रात में भी भारतीय सेना किस सजगता से इस दुर्गम इलाके में अपना परचम लहराती है यह भी इस वीडियो में है। टैंक से लेकर पैदल सेना भारत की जबर्दस्त तैयारी वीडियो में भारतीय सेना की लद्दाख में टैंक से लेकर पैदल सेना की तैयारी को दिखाया गया है। यानी भारत के जांबाजों के लिए कोई लक्ष्य मुश्किल नहीं। हर वक्त सतर्क, हर वक्त निशाने पर दुश्मन वाला यह वीडियो दुश्मनों के लिए चेतावनी है। हर तरह के युद्ध के लिए तैयार वीडियों में जवानों को हर तरह के युद्ध के लिए तैयार रहने वाले प्रशिक्षण को भी दिखाया गया है। कहीं भी कहीं भी सूत्र वाक्य के साथ हेलिकॉप्टर से जवानों की जंपिंग और पैराशूट के जरिए जमीन पर उतरना और दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने को भी दिखाया गया है। हवा में भी दिख रही ताकत आकाश में कलाबाजी करते सुखोई विमान और ड्रोन भारतीय जवानों की आंख हैं जो दुश्मनों के नापाक इरादों मिनटों में खाक कर देंगे। हर मुसीबत से आंख में आंख मिलाते हुए भारतीय जवानों की तैयारी वाला यह वीडियो चीन को जवाब माना जा रहा है। वीडियो चीन को है जवाब? माना जा रहा है कि यह वीडियो चीन को जवाब है। चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने चीनी सेना (PLA) के टैकों के साथ युद्धाभ्‍यास का वीडियो जारी किया है। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि चीनी पीएलए के सैनिक अपने आमर्ड वीकल की टेस्टिंग कर रहे हैं। पीएलए के इस वीडियो में चीनी सैनिक अपने टैंकों के साथ किसी पहाड़ी इलाके में अभ्‍यास कर रहे हैं।इससे पहले सोमवार को लद्दाख सीमा पर जारी तनाव को लेकर शनिवार को हुई कोर कमांडर लेवल की बातचीत के बाद अपना दोहरा चरित्र दिखा दिया था। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने मध्य चीन के हुबेई प्रांत से चीन और भारत के बीच सीमा पर तनाव के बीच ऊंचाई वाले उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हजारों पैराट्रूपर्स और बख्तरबंद वाहनों के साथ बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास का आयोजन किया। इसका वीडियो जारी कर‍के ग्‍लोबल टाइम्‍स ने भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश की।
नई दिल्ली, 07 जून 2020,केंद्र की मोदी सरकार ने लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी और रोजगार गंवाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए मेगा प्लान तैयार किया है. केंद्र सरकार ने देश के 6 राज्यों के उन 116 जिलों की पहचान की है, जहां लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं. अब सरकार ने इन प्रवासी मजदूरों के लिए एक मेगा प्लान तैयार किया है. इसके तहत कोरोना लॉकडाउन के दौरान अपने राज्यों और गांवों को लौटे करोड़ों प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास और रोजगार के लिए पूरा खाका तैयार किया गया है. अब सरकार इन 116 जिलों में केंद्र सरकार के सोशल वेलफेयर और डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम को तेजी से मिशन मोड में चलाएगी. इसका मकसद है कि घर लौटे प्रवासियों के लिए आजीविका, रोजगार, कौशल विकास और गरीब कल्याण सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके. इन जिलों में मनरेगा, स्किल इंडिया, जनधन योजना, किसान कल्याण योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, पीएम आवास योजना समेत अन्य केंद्रीय योजनाओं के तहत मिशन मोड में काम होगा. इसके अलावा, हाल ही में घोषित आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इन जिलों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही बाकी केंद्रीय योजनाओं को भी निश्चित तरीके से लागू किया जाएगा. केंद्र सरकार के मंत्रालयों को भी कहा गया है कि दो हफ्ते में इन जिलों को ध्यान में रखकर योजनाओं का प्रस्ताव तैयार करके पीएमओ भेजें. केंद्र सरकार की तरफ से चयनित 116 जिलों में सबसे ज्यादा 32 जिले बिहार के हैं. उसके बाद यूपी के 31 जिले हैं. मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22 जिले, झारखंड के 3 और ओडिशा के 4 जिले हैं. बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. लॉकडाउन के दौरान काम-धंधा बंद होने के वजह से श्रमिकों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. इसकी वजह से देशभर में श्रमिकों को पलायन शुरू हो गया. गांव घर लौटने के दौरान भी श्रमिकों को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने कुछ अहम कदम उठाने जा रही है ताकि घर लौटे श्रमिकों के रोजगार का इंतजाम किया जा सके.
नई दिल्ली, 06 जून 2020,लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास जारी तनाव के बीच शनिवार को भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत हुई. बैठक में भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह थे और साथ में ब्रिगेडियर ऑपरेशंस और दो चाइनीज इंटरप्रेटर भी मौजूद थे. चीन की तरफ से साउथ शिनजियांग मिलिट्री कमांड के कमांडर मेजर जनरल लियो लिन मौजूद थे. मोल्डो में 3 घंटे तक चली बैठक में चीन ने भारत से सड़क निर्माण रोकने को कहा. जवाब में भारत ने इस पर आपत्ति जताई. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. मीटिंग की ब्रीफिंग डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन और भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को दी जाएगी. यही जानकारी विदेश मंत्रालय के साथ NSA अजित डोभाल और प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपी जाएगी. इससे पहले भी सात बार मिलिट्री लेवल बातचीत दोनों देशों के बीच हो चुकी है. चार बार ब्रिगेडियर और तीन बार मेजर जनरल रैंक ऑफिसर के साथ ये बातचीत बेनतीजा निकली. अप्रैल वाली स्थिति कायम करे चीन सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक में पैंगोंग सो लेक, फिंगर फोर और फिंगर फाइव में चीन के बढ़ते दबाव और एक्स्ट्रा तैनाती के साथ चीन ने जो टेंट और कैंप के साथ परमानेंट स्ट्रक्चर बनाया है उसके बारे में बातचीत की गई. इसमें साफ तौर पर कहा गया कि अप्रैल 2020 का स्टेटस चीन कायम करे. चीन की तरफ से कहा गया कि भारत कोई भी रोड कंस्ट्रक्शन नहीं कर सकता. हालांकि, ये एलएसी पर भारत की सीमा के अंदर है इसलिए चीन का इस पर कोई भी हस्तक्षेप नहीं बनता. भारत की तरफ से ये बात भी कही गई कि गलवान में चीनी सैनिकों की तैनाती को कम किया जाए और उनको अपनी जगह पर वापस भेजा जाए. इस इलाके में चीन ने अपने सैनिकों की तैनाती भी पिछले दिनों कम की है और पीछे हटा है. भारतीय सेना के औपचारिक बयान के मुताबिक, किसी भी तरह की अटकलें बिलकुल गलत होंगी और दोनों देश मिलिट्री और डिप्लोमेटिक तरीके से विवाद को पूरी तरह से सुलझा सकते हैं. इसके लिए और भी बैठकें की जाएंगी. आज की बैठक पॉजिटिव नोट पर खत्म हुई है. लेकिन अभी भी बातचीत की जाएगी ताकि लद्दाख में एलएसी पर चीन के दबदबे को कम करते हुए तनाव को खत्म किया जा सके.
नई दिल्ली पूर्वी लद्दाख में महीने भर से भारत-चीन के बीच जारी सीमा पर तनाव के बीच शनिवार को दोनों पक्षों की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीमा पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच यह पहली बड़ी कोशिश है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14वीं कोर के जनरल कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने की। सूत्रों ने बताया कि चीन की तरफ से तिब्बत मिलिटरी डिस्ट्रिक्ट के कमांडर ने अगुआई की। दोनों पक्षों के बीच यह बातचीत पूर्वी लद्दाख में चीन की साइड में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर माल्डो में हुई जहां बॉर्डर पर्सनेल मीटिंग होती है। इंडियन आर्मी के एक प्रवक्ता ने बातचीत का जिक्र किए बिना बताया, 'भारत-चीन सीमा पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत और चीन के अधिकारी तयशुदा सैन्य और कूटनीतिक माध्यमों से जुड़ना जारी रखेंगे।' शनिवार को दोनों देशों की तरफ से हुई लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत से पहले स्थानीय कमांडरों के स्तर पर दोनों सेनाओं के बीच 12 राउंड बातचीत हो चुकी है। इसके अलावा 3 मेजर जनरल स्तर की भी बातचीत हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि कई दौर की बातचीत में कोई हल नहीं निकलने के बाद इतने बड़े स्तर पर बातचीत का फैसला हुआ। एक दिन पहले ही दोनों देशों के बीच हुई कूटनीतिक बातचीत में दोनों ही पक्ष एक दूसरे की संवेदनशीलताओं और चिंताओं का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण बातचीत के जरिए अपने 'मतभेदों' को खत्म करने पर सहमति जताई थी।
नई दिल्ली भारत की चीन के साथ मौजूदा सीमा विवाद के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए पहली बार दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के बीच बातचीत हुई। संयुक्त सचिव स्तर की हुई बातचीत में दोनों देशों ने एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए विवादों के निपटारे पर जोर दिया। खास बात यह है कि पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव का एक महीना होने के बाद दोनों देशों के बीच इतने बड़े स्तर पर बातचीत हुई है। शनिवार को भारत-चीन के कोर कमांडरों की मीटिंग भी होनी है। शांतिपूर्ण समाधान पर सहमति विदेश मंत्रालय ने जॉइंट सेक्रटरी लेवल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने ताजा हालात समेत विभिन्न द्विपक्षीय रिश्तों की समीक्षा की। इस संबंध में भारत-चीन, दोनों ने विवाद की स्थिति में बातचीत की रूपरेखा को लेकर दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी सहमति का जिक्र किया। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत और चीन के बीच शांतिपूर्ण, स्थिर और संतुलित संबंध मौजूदा वैश्विक हालात में स्थिरता को बढ़ावा देगा। मतभेदों को विवाद नहीं बनने देने पर जोर बयान में कहा गया है, 'दोनों पक्षों ने इस बात पर भी सहमति जताई कि नेतृत्व की तरफ से तय किए गए निर्देशों के आधार पर मतभेदों को शांतिपूर्वक बातचीत से निपटाया जाना चाहिए ताकि एक-दूसरे की संवेदनाओं, चिंताओं और आकांक्षाओं का सम्मान हो और मतभेदों को विवाद न बनने दिया जाए।' इस वर्चुअल मीटिंग में दोनों देशों ने कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियों पर बातचीत हुई। साथ ही, विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर एक-दूसरे के सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। संयुक्त सचिव स्तर पर बातचीत शुक्रवार की बातचीत भारतीय विदेश मंत्रालय में पूर्वी एशिया के संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव और चीनी विदेश मंत्रालय के महानिदेशक (DG) वु जियांगहो के बीच हुई। वहीं, शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल लेवल की बातचीत भारतीय सेना की 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और साउथ शिनजियांग मिलिट्री रीजन के कमांडर मेजर जनरल लियु लिन के बीच होगी। LAC पर 5 मई से ही डटे हैं दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख में 5 मई को भारत और चीन के सैनिक एक-दूसरे से भिड़ गए थे। दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में करीब 250 सैनिक घायल हो गए थे। तब से वहां चार अलग-अलग इलाकों में दोनों देशों की सेना एक-दूसरे की आखों में आंखें डाले डटी हैं। इस बीच जब चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अतिरिक्त सैनिक भेजने लगा तो भारत ने भी जवाब में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी। हालांकि, बढ़ते तनावपूर्ण माहौल के बीच दोनों देशों ने कम-से-कम 12 दौर की बातचीत भी की, लेकिन अब तक विवाद खत्म नहीं हो सका है और दोनों सेनाएं पीछे नहीं हटी हैं।
नई दिल्‍ली, 05 जून 2020,कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से देश की इकोनॉमी पस्‍त नजर आ रही है. इस हालात को देखते हुए मोदी सरकार ने उन सभी योजनाओं को बंद कर दिया है, जिसे 2020-21 के आम बजट में ऐलान किया गया था. यह आदेश उन योजनाओं पर भी लागू होगा, जिनके लिए वित्त मंत्रालय के खर्च विभाग ने सैद्धांतिक मंजूरी दे रखी है. ये आदेश मार्च 2021 तक के लिए लागू है. आत्‍मनिर्भर योजना पर नियम लागू नहीं हालांकि, सरकार की आत्‍मनिर्भर योजना पर ये नियम लागू नहीं होगा. आपको बता दें कि सरकार ने करीब 21 लाख करोड़ के आत्‍मनिर्भर योजना का ऐलान किया था. इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी शामिल है. जाहिर सी बात है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी जारी रहेगी. इन पर कोई रोक नहीं रहेगी. हालांकि, सरकार की ओर से स्‍पष्‍ट तौर पर उन योजनाओं के बारे में नाम नहीं बताया गया है जिन्‍हें बंद किया जाएगा. लेकिन हम आपको बताते हैं कि आम बजट में मुख्‍यतौर पर कौन सी योजनाएं शुरू हुई थीं या फिर किन योजनाओं को मंजूरी दी गई थी. जिन योजनाओं का हुआ था ऐलान आम बजट में रेलवे और नागर विमानन मंत्रालय की ओर से क्रमशः “किसान रेल” और “कृषि उड़ान” की शुरुआत का ऐलान हुआ था. इसके अलावा बजट में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) व्‍यवस्‍था के तहत राज्‍यों के साथ सहयोग से 5 नवीन ‘स्‍मार्ट सिटी’ विकसित करने का प्रस्‍ताव किया गया था. मोबाइल फोन, इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण और सेमी-कंडक्‍टर पैकेजिंग के निर्माण को प्रोत्‍साहित करने के लिए भी एक योजना की शुरुआत होनी थी. बजट में अधिक निर्यात कर्ज के वितरण के उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए एक नई योजना ‘निर्विक’ शुरू करने का प्रस्‍ताव था. इसके तहत मुख्‍यत: छोटे निर्यातकों को आवश्‍यक सहयोग दिए जाने की बात कही गई थी. इसी तरह एक राष्‍ट्रीय तकनीकी वस्‍त्र मिशन शुरू किए जाने का भी प्रस्‍ताव था. इसका मकसद भारत को तकनीकी वस्‍त्रों के क्षेत्र में वैश्विक स्‍तर पर अग्रणी बनाना है. बजट में कहा गया था कि 20 लाख किसानों को ग्रिड से जुड़े पम्पों को हासिल करने के लिए पीएम कुसुम योजना का विस्तार करना होगा. यहां आपको बता दें कि सरकार ने 21 लाख करोड़ के आत्‍मनिर्भर पैकेज में कृषि, मत्‍सय, कारोबार, रियल एस्‍टेट, एमएसएमई समेत अधिकतर सेक्‍टर के लिए कुछ राहत पैकेज देने का ऐलान किया है. दरअसल, सरकार के पास राजस्व कम आ रहा है. लेखा महानियंत्रक के पास उपलब्ध रिपोर्ट से पता चलता है कि अप्रैल 2020 के दौरान 27,548 करोड़ रुपये राजस्व मिला, जो बजट अनुमान का 1.2% था. जबकि सरकार ने 3.07 लाख करोड़ खर्च किया, जो बजट अनुमान का 10 फीसदी था. वित्तीय संकट से जूझने की वजह से सरकार कर्ज भी ज्‍यादा ले रही है. बीते दिनों सरकार ने ऐलान किया था कि वह चालू वित्त वर्ष के लिए अपने बाजार से कर्ज लेने का अनुमान 4.2 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 12 लाख करोड़ रुपये करेगी.
नई दिल्ली, 04 जून 2020,लद्दाख बॉर्डर पर चीन से टकराव के बीच केंद्र सरकार को लद्दाख में चीनी सेना की गतिविधियों की पूरी रिपोर्ट मिली है. सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्र सरकार को चीन की गतिविधियों के संबंध में पूरी रिपोर्ट सौंप दी है. चीन से लद्दाख मुद्दे पर द्विपक्षीय वार्ता से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी है. रिपोर्ट में चीन की गतिविधियों के साथ-साथ भारतीय सेना की तैयारियों के बारे में भी विस्तृत सूचना दी गई है. जिन सुरक्षा एजेंसियों की नजर लद्दाख की हालिया गतिविधियों पर है, उन सभी ने रिपोर्ट में सरकार को इस बात की जानकारी दी है कि कैसे पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना की तैनाती की गई है. चीन ने पूर्वी लद्दाख सीमा के पास अलग-अलग जगहों पर अपनी सेनाओं को तैनात किया है. सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में हर गतिविधि का जिक्र है. सरकार को सौंपे गए रिपोर्ट में एजेंसियों ने इस बात की भी जानकारी दी है कि कैसे बड़ी संख्या में चीन की सेना लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के नजदीक पहुंची और बड़े सैन्य अभ्यास को अंजाम दे रही है. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि 5 से 6 मई के बीच चीनी सेना ने भारी वाहनों के साथ नियंत्रण रेखा के पास मार्च किया और पूर्वी लद्दाख सेक्टर में पैंगोंग त्सो झील, फिंगर और गालवान नाला क्षेत्र सहित कई इलाकों में भारी तैनाती की है. लेफ्टिनेंट स्तर की वार्ता प्रस्तावित ऐसे सेक्टर में भी चीनी सेना ने तैनाती की है जहां लंबे समय से चीनी सेना ने कोई तैनाती नहीं की थी. चीनी सैनिकों ने भारतीय इलाकों में घुसपैठ की. दोनों पक्षों की ओर से कई बार बातचीत भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की भी वार्ता भी लद्दाख में प्रस्तावित है. 6 जून को दोनों देशों के मध्य बातचीत होगी. इस दौरान दोनों सेनाओं के अधिकारी वार्ता में मौजूद रहेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की इस बातचीत में दोनों पक्ष अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत करेंगे, जिसकी वजह से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है. भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह शामिल होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह की तैनाती लेह सेक्टर में हुई है, जहां से वे चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर नजर रखते हैं.
नई दिल्ली पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सेनाओं के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव (India-China standoff along LAC) जारी है। इसे सुलझाने के लिए सैन्य और कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन दोनों सेनाएं अपनी पोजिशन से पीछे हटने को तैयार नहीं है। चीन ने सीमा पर अपने सैनिकों के साथ-साथ हथियारों, टैंकों और आर्टिलरी गनों की भी तैनाती बढ़ाई है। इसके जबाव में भारत ने भी पूरा इंतजाम किया है। ें सूत्रों के मुताबिक भारत ने लद्दाख सीमा पर चीन की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पुख्ता तैयारी कर रखी है। शॉर्ट नोटिस पर टी-72, टी-90 टैंकों और बोफोर्स जैसी आर्टिलरी गनों को लद्दाख सीमा पर तैनात किया जा सकता है। स्वीडन से हासिल बोफोर्स गनों ने करगिल युद्ध के दौरान अपनी उपयोगिता साबित की थी और पाकिस्तानी घुसपैठियों के छ्क्के छुड़ा दिए थे। इस तोप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह -3 से लेकर 70 डिग्री के ऊंचे कोण तक फायर कर सकती है। साथ ही वायुसेना के विमान भी लगातार चीन की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। एक महीने से विवाद भारत और चीन की सेनाएं पूर्वी लद्दाख के गलवान और पैंगोंग सो इलाके में 5 मई से ही आमने-सामने डटी हैं। सूत्रों की माने तो चीन की सेना ने पैंगोग सो और फिंगर 5 इलाके में एलएसी से 100 मीटर पीछे अपने टेंट गाड़े हैं। गलवान में चीन की सेना पट्रोलिंग पॉइंट 14, 15 और 16 पर मौजूद है। हालांकि पट्रोलिंग पॉइंट 15 पर कुछ पीछे हटी है। लेकिन जानकारों का कहना है कि चीनी सेना के पीछे हटने का मतलब यह नहीं है कि उसने इस मामले में अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। इस तनाव को खत्म करने के लिए दोनों सेनाओं के बीच अब तक 7 बार बैठक हो चुकी है। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और भारतीय सेना के बीच ब्रिगेडियर स्तर पर 4 और मेजर जनरल स्तर की 3 बार बात हो चुकी है लेकिन ये सभी बेनतीजा रहीं। लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत अब सारी नजरें 6 जून को होने वाली लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत पर टिकी है। इसमें सेना की 14वीं कोर के कमांडर और पीएलए के वेस्टर्न थिअटर के इसी रैंक के अधिकारी हिस्सा लेंगे। भारतीय सेना साफ कर चुकी है कि जब तक स्थिति पहले जैसी नहीं हो जाती, वह एक इंच भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि चीन के साथ सैन्य और कूटनीति दोनों स्तरों पर बातचीत चल रही है। भारत और चीन के बीच यह विवाद लगभग एक महीने पहले शुरू हुआ था। चीनी सेनाहटने को कहा ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। लेकिन चीन ने ऐसा करने के बजाय अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी। इसके जवाब में भारत ने भी सीमा पर अतिरिक्त सैनिक भेज दिए।
नई दिल्ली केंद्रीय कैबिनेट ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत खेती-किसानी के लिए हुई घोषणाओं पर आज मुहर लगा दी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के दायरे से कई कृषि उत्पादों को बाहर करने की घोषणा को कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया, 'कैबिनेट मीटिंग में किसानों के लिए तीन बड़े निर्णय हुए। साथ ही, देश में निवेश आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय हुए और दो निर्णय अलग से भी हुए हैं। जावड़ेकर ने कहा, 'आवश्यक वस्तु कानून की तलवार ने निवेश को रोका। आज इस अनाज, तेल, तिलहन, दाल, प्याज, आलू- ऐसी वस्तुएं आवश्यक वस्तु अधिनियम के दायरे से बाहर कर दी गईं। अब किसान इनका योजना के अनुसार भंडारण कर सकता है, बिक्री कर सकता है। इससे किसानों को बहुत फायदा होगा।' उन्होंने कहा कि किसानों की ये मांग 50 सालों से थी। आज यह मांग पूरी हो गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान लिए गए सभी फैसलों की बारी-बारी से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने आज छह बड़े निर्णय लिए हैं। उन्होंने बताया... पहला, किसान अपने उत्पाद कहीं भी बेच सकेगा और उसे ज्यादा दाम देने वालों को उत्पाद बेचने की आजादी मिली है। दूसरा, वन नेशन, वन मार्केट की दिशा में भारत आगे बढ़ेगा। इसके लिए कानून बनेगा। तीसरा, ज्यादा कीमतों की गारंटी पर एक निर्णय हुआ। अगर कोई निर्यातक है, कोई प्रोसेसर है, कोई दूसरे पदार्थों का उत्पादक है तो उसको कृषि उपज आपसी समझौते के तहत बेचने की सुविधा दी गई है। इससे सप्लाइ चेन खड़ी होगी। भारत में पहली बार ऐसा कदम उठाया गया है। चौथा निर्णय हुआ है वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए। हर मंत्रालय में प्रॉजेक्ट डिवेलपमेंट सेल बनेगी। इससे भारत निवेशकों के लिए ज्यादा आकर्षक और अनुकूल देश बनेगा। पाचवां, कोलकाता पोर्ट को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 जनवरी को इसकी घोषणा की थी। छठा, फार्मोकोपिया कमिशन की स्थापना का निर्णय हुआ है। फार्मोकोपिया कमिशन होम्योपैथी ऐंड इंडियन मेडिसिन होगी। गाजियाबाद में आयुष मंत्रालय के दो लैब्स हैं। इन दोनों लैब्स का भी इसके साथ मर्जर हो रहा है। केंद्रीय कैबिनेट की तीन दिन में दूसरी मीटिंग ध्यान रहे कि केंद्रीय कैबिनेट की इस हफ्ते यह दूसरी मीटिंग हुई। इससे पहले सोमवार को भी मीटिंग हुई थी जो मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष की पहली कैबिनेट मीटिंग थी। उसमें किसानों, एमएसएमई सेक्टर और रेहड़ी-पटरी पर रोजगार से गुजारा करने वालों का जीवन स्तर उठाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे।
नई दिल्ली, 03 जून 2020, कोरोना वायरस संकट के बीच आज एक बार फिर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर ये बैठक हुई. सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई ये बैठक दो घंटे तक चली, जिसमें वरिष्ठ मंत्रियों ने हिस्सा लिया. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दो अध्यादेशों को मंजूरी दी गई है. इनमें आवश्यक वस्तु अधिनियम, APAC अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी गई है. अब किसान सीधे अपनी फसलें बेच सकेंगे, अब देश में किसानों के लिए एक देश एक बाजार होगा. इन फैसलों के बारे में शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. कैबिनेट के फैसले में इसके अलावा कृषि उत्पादों के भंडारण की सीमा खत्म की गई है, सिर्फ अतिआवश्यक परिस्थिति में ऐसा किया जा सकेगा. बता दें कि 20 लाख करोड़ के पैकेज में इनका ऐलान किया गया था. बता दें कि इस हफ्ते होने वाली ये दूसरी मोदी कैबिनेट की बैठक है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को हाल ही में एक साल पूरा हुआ है. ऐसे में इसी सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें MSME सेक्टर और किसानों को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए गए थे. अब आज एक बैठक हो रही है, बता दें कि अक्सर बुधवार को ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होती है. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इस बीच अब अनलॉक 1 के तहत कई तरह की छूट भी दी जा रही हैं. दूसरी ओर आज ही महाराष्ट्र और गुजरात से चक्रवात तूफान निसर्ग भी टकरा रहा है, ऐसे में इस बीच केंद्रीय कैबिनेट की बैठक पर हर किसी की नज़र है. सोमवार की बैठक में हुए थे बड़े फैसले इसी हफ्ते की शुरुआत में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए थे. इनमें केंद्र सरकार ने MSME सेक्टर की परिभाषा को बदला, साथ ही अब देश के किसान किसी भी मंडी और किसी भी राज्य में अपनी फसल बेच सकेंगे, ऐसा फैसला लिया गया है. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CII के कार्यक्रम में कहा था कि देश अब लॉकडाउन को भूल कर अनलॉक की ओर बढ़ चला है. पीएम ने कारोबारियों को भरोसा दिलाया था कि सरकार उनके साथ है और एक बार फिर देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से रफ्तार दी जाएगी.
काम कर गया मोदी का मास्टर स्ट्रोक, इन पांच राज्यों से इकॉनमिक रिकवरी के संकेत पांच राज्यों में इकॉनमिक रिकवरी शुरू हो गई है। ये हैं- केरल, पंजाब, तमिलनाडु, हरियाणा और कर्नाटक। भारत की कुल जीडीपी (GDP) में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 27 परसेंट है। एलारा सेक्युरिटीज के ताजा स्टडी के मुताबिक इन पांचों राज्यों में आर्थिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। एलारा ने इन राज्यों में बिजली की खपत, ट्रैफिक, थोक बाजारों में खेतिहर उत्पादों की पहुंच और गूगल के मोबिलिटी डेटा का खंगाला। एलारा की गरिमा कपूर कहती हैं कि सारे संकेतक इकॉनमी के लिए बढ़िया हैं। Punjab_farmer पंजाब में इस बार गेहूं की बम्पर फसल हुई है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसका जिक्र पीएम मोदी के सामने भी किया था। पंजाब के कुछ ही इलाकों में कोरोना वायरस का कहर है। अमरिंदर सिंह ने मोदी से गुजारिश की थी रेड जोन घोषित करने का फैसला राज्यों पर छोड़ दिया जाए। हुआ भी वही। मोदी सरकार ने एक जून से जो गाइडलाइन जारी की है उसमें अधिकतर फैसले राज्यों पर छोड़ दिए गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रवासी मजूदरों (Migrant Labourers) को रोकने की भी बहुत कोशिश की। अब फसल को मार्केट तक पहुंचाने और धान की फसल तैयार करने के लिए मजदूरों की जरूरत होगी। जो मजदूर यूपी-बिहार लौट गए हैं, उन्हें दोबारा बुलाने की कोशिश की जा रही है। इसी तरह लुधियाना और जालंधर में फैक्ट्रियों के ताले खुल गए हैं। सिर्फ इन्हीं दोनों जिलों में राज्य के बाहर के 12 लाख लोगों को रोजगार मिलता है। फैक्ट्रियां चालू होते ही बाजार फिर गुलजार होंगे। एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट में भी तेजी आएगी। haryana_maruti दिल्ली से सटे हरियाणा में भी इकॉनमिक एक्टिविटी तेज हो गई है। मानेसर और गुरुग्राम का जिक्र करना लाजिमी है। दरअसल हरियाणा के कुल जीडीपी में सर्विस सेक्टर का हिस्सा 51 फीसदी है। सर्विस सेक्टर में आईटी कंपनियां आती हैं जिनके दफ्तर गुरुग्राम में हैं। यहां लॉकडाउन के ताले खुल चुके हैं। सोशल डिस्टेंशिंग के साथ दफ्तर गुलजार हैं। IT और इस पर आधारित सर्विसेज (ITES) का देश की जीडीपी में 8 फीसदी हिस्सा है। 2018-19 में इसका आकार 181 अरब डॉलर का हो गया था। हरियाणा एक ऐसा राज्य है जहां प्रशिक्षित पेशेवरों के अलावा आम लोगों को भी रोजगार मिलता है। ऑटो पार्ट्स, साइकल, खिलौने बनाने वाली कंपनियां भारी संख्या में रोजगार पैदा करती हैं। एलारा की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में बिजली की खपत तेज हुई है। इससे पता चलता है कि इन कंपनियों में कामकाज परवान चढ़ रहा है। Malls कर्नाटक सरकार ने बेहद सावधानी बरत कोरोना के कहर को रोक लिया। केरल के बाद कर्नाटक मॉल, रेस्तरां खोलने वाला दूसरा राज्य है। बेंगलुरु को भारत का आईटी हब भी कहा जाता है। इसके खुलने से सर्विस सेक्टर रफ्तार पकड़ेगा। एलाना की रिपोर्ट के मुताबिक सैलून सर्विस, एयर कंडिशनर, एयर ट्रैवल, बाइक और वैक्यूम क्लीनर्स की बिक्री में तेजी आई है। कर्नाटक की जीडीपी में सर्विस सेक्टर की हिस्सेदारी 64 प्रतिशत है। इनफोसिस, विप्रो के दफ्तर खुल गए हैं या वर्क फ्रॉम से काम तेजी पकड़ रहा है। शिमोगा, हुबली, गुलमर्ग, मैसूर में स्थानीय उद्योग धंधे शुरू हो गए हैं। factory तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहां हर रोज 1000 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। राहत की बात ये है कि चेन्नई के बाहर स्थिति बेहतर है। यहां मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी जीडीपी में 34 प्रतिशत है। Hyundai, Ford Motors समेत कई कार निर्माताओं की मैनुफैक्चरिंग यूनिट यहां है। जैसे - जैसे लॉकडाउन की छूट बढ़ती जाएगी ऑटो इंडस्ट्री में रिकवरी आएगी। ये रोजगार और विकास के लिहाज से अच्छा संकेत है। Beach गोवा के अलावा केरल ऐसा राज्य है जिसने कोरोना वायरस का डट कर मुकाबला किया। हवाई सेवा शुरू होने से पहले यहां कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी। हालांकि प्रवासियों की घर वापसी के बाद फिर से पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है। राज्य के सभी घरेलू उद्योग चालू हैं। यहां मल्टीनेशनल कंपनियों के दफ्तर भी खुल गए हैं। हालांकि केरल का टूरिज्म बर्बाद हो गया है। सरकार कोशिश कर रही है कि जल्दी से जल्दी बाहर से लोग यहां आएं।
नई दिल्ली, 02 जून 2020,कोरोना के कारण बिगड़े हालात पर गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक चल रही है. देश में कोरोना के अब तक करीब दो लाख मामले आ चुके हैं. इस चुनौती भरे हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लगातार कोशिशें की जा रही हैं. हालांकि इस बैठक के बाद ही पता चलेगा कोरोना से निपटने के लिए अगला नया प्लान क्या होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर देश के सामने 'आत्मनिर्भर भारत' का खाका पेश किया. सीआईआई की 125वीं सालगिरह पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत को फिर से तेज विकास के पथ पर लाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 5 चीजें बहुत जरूरी हैं. ये हैं- Intent, Inclusion, Investment, Infrastructure और Innovation. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल में जो कड़े फैसले लिए गए हैं, उसमें भी आपको इन सभी की झलक मिल जाएगी. महिलाएं हों, दिव्यांग हों, बुजुर्ग हों, श्रमिक हों, हर किसी को इससे लाभ मिला है. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने गरीबों को 8 करोड़ से ज्यादा गैस सिलेंडर डिलिवर किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कोरोना वायरस के इस संकट में इस तरह के ऑनलाइन इवेंट शायद एक न्यू नॉर्मल हैं, लेकिन ये हमारी सबसे बड़ी ताकत है. आज भी हमें इस वायरस से लड़ना है, तो दूसरी ओर अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखना है. पीएम ने कहा कि हम अपनी अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार को बिल्कुल वापस पाएंगे. कोरोना ने हमारी स्पीड भले ही धीमी की हो, लेकिन भारत लॉकडाउन को पीछे छोड़कर अनलॉक फेज में पहुंच चुका है.' जीडीपी में 4 से 6 फीसदी की गिरावट आ सकती है गौरतलब है कि कोरोना की वजह से देश और दुनिया की इकोनॉमी को काफी नुकसान पहुंचा है. तमाम एजेंसियों ने आशंका जाहिर की है कि इस वित्त वर्ष में देश की जीडीपी में 4 से 6 फीसदी की गिरावट आ सकती है. हाल में जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 मे देश में जीडीपी की ग्रोथ महज 4.2 फीसदी थी.
नई दिल्ली मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर किए गए एक सर्वे में करीब 2 तिहाई भारतीय प्रधानमंत्री (Approval rating of PM Naredra Modi) के कामकाज से संतुष्ट हैं। आईएएनएस-सी वोटर 'स्टेट ऑफ द नैशन 2020' सर्वे के मुताबिक 65.69 प्रतिशत भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संतुष्ट हैं। ऐसे वक्त में जब कोरोना महामारी की वजह से तमाम वर्ल्ड लीडर्स की अप्रूवल रेटिंग गिरी है, पीएम मोदी की लोकप्रियता पर कोई आंच नहीं आई है। देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मोदी के कामकाज से 58.36 प्रतिशत भारतीय 'बहुत ही संतुष्ट' हैं। गैरबीजेपी शासित ओडिशा में मोदी से सबसे ज्यादा लोग संतुष्ट सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से 24.01 प्रतिशत भारतीय कुछ हद तक संतुष्ट और 16.71 प्रतिशत पूरी तरह असंतुष्ट हैं। अगर राज्यों की बात करें तो गैर-बीजेपी शासित ओडिशा में उनकी अप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा है। ओडिशा में 95.6 प्रतिशत लोग पीएम मोदी से संतुष्ट हैं। इनमें से 84.87 प्रतिशत 'बहुत ही संतुष्ट' हैं। राज्य में सिर्फ 2.2 प्रतिशत ही मोदी के कामकाज से असंतुष्ट हैं। हिमाचल और छत्तीसगढ़ में भी 90% से ज्यादा संतुष्ट सर्वे के मुताबिक ओडिशा के बाद हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। हिमाचल में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 93.5 प्रतिशत, छत्तीसगढञ में 92.73 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 83.6 प्रतिशत है। खास बात यह है कि ओडिशा की तरह ही इनमें से 2 राज्य- छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश गैर-बीजेपी शासित हैं। झारखंड में भी पीएम की लोकप्रियता बरकरार झारखंड जहां पिछले साल बीजेपी सत्ता से बाहर हुई है, वहां भी पीएम मोदी की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। वहां 64.26 प्रतिशत लोग मोदी से बहुत संतुष्ट हैं जबकि राज्य में पीएम की ओवरऑल अप्रूवल रेटिंग 82.97 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में 71.48% लोग मोदी से संतुष्ट बीजेपी शासित कर्नाटक और मोदी के गृह राज्य गुजरात में उनकी लोकप्रियता का होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। लेकिन शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की गठबंधन सरकार वाले महाराष्ट्र में भी पीएम की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। महाराष्ट्र में 71.48 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के कामकाज से संतुष्ट हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में भी पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 69.45 प्रतिशत है।

Top News