Hair Care: सफेद बालों को काला कर सकती है 2 रुपए की फिटकरी, जानें कैसे करना है यूजहम सभी के घरों में फिटकरी आराम से पाई जाती है। इसका रासायनिक नाम पोटाश एलम है। इसे घरों में पानी साफ करने के लिये या फिर शेविंग के बाद ब्लीडिंग को रोकने के लिये यूज किया जाता है। हालांकि इसके कई और फायदे भी होते हैं। कई बीमारियों में फिटकरी आराम पहुंचाती है। यह लाल व सफेद दो तरह की होती है, लेकिन सफेद फिटकरी का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यहां तक कि फिटकरी को सफेद बालों को काला करने के लिये भी यूज किया जाता है। यदि आप इसका लंबे समय तक उयोग करेंगे तो आपको रिजल्ट अच्छा मिलेगा। यहां जानें इसका उपयोग कैसे करें...
सफेद बालों को काला करने के लिये ऐसे करें प्रयोग
फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा लें और उसे पीस कर उसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। फिर इसे बालों में लगा कर कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें। उसके 1 घंटे के बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें।
कितनी बार करें ये काम
सफेद बालों से परेशान लोग फिटकरी को सप्ताह में 3 से 4 बार लगाएं। ऐसा करने पर सफेद बालों की प्रॉब्लम धीरे-धीरे खत्म होना शुरू होगी।
बाल धोने के बाद लगाएं कंडीशनर
बाल धोने के बाद गुनगुने पानी में पिसी हुई फिटकरी और कंडीशनर को एक साथ मिक्स करें। इसे बालों में नीचे तक लगाएं और फिर 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में 2 या 3 बार करें।
मुंहासों का रामबाण इलाज
अगर आपके चेहरे पर मुंहासों के ढेरों दाग हैं और आपको उसे दूर करना है तो फिटकरी पीस कर पानी के साथ पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को मुहासों के दाग पर लगाएं और 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। फिर चेहरे को पानी से धो लें। ऐसा नियमित करने पर दाग कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगे।
चेहरे से झुर्रियां हटाए
अगर आपकी स्किन पर धीरे धीरे झुर्रियां आ रही हैं तो उसे टाइट करने के लिये फिटकरी का प्रयोग करें। इसका उपयोग करने के लिये गुलाब जल के साथ फिटकरी मिलाएं और पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे आपके चेहरे पर कसावट आएगी। nbt