काली गर्दन हो जाएगी 15 मिनट में साफ, नहाने से पहले लगाएं ये चीजें

Dark Neck Remedy: काली गर्दन हो जाएगी 15 मिनट में साफ, नहाने से पहले लगाएं ये चीजेंचेहरे और गर्दन की त्‍वचा का रंग जब अलग-अलग नजर आता है, तो शर्मिंदगी महसूस होने लगती है। गर्मियों के दिनों में जब पसीने की वजह से गर्दन पर मैल जमने लगती है, तो वहां कि स्‍किन काली पड़ जाती है। ऐसे में आप उबटन या स्‍क्रब लगाकर उसे साफ कर सकती हैं। आज हम आपको गंदी और काली गर्दन को साफ करने के कुछ प्रभावी घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं। जिसे रोजाना आजमा कर आप अपनी गर्दन को साफ और गोरा बना सकती हैं। बताए गए इन पैक्‍स को स्‍किन पर मात्र 15 से 20 मिनट तक ही लगाना है। बाद में इसे हल्‍के हाथों से रगड़ कर साफ करने पर आपकी स्‍किन टोन में निखार आ जाएगा। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में... ​बेकिंग सोडा बेकिंग सोडा गंदगी और डेड स्‍किन को हटाने में बहुत मददगार है। लंबे समय तक इसके यूज से आपकी स्‍किन में चमक भी आ सकती है क्‍योंकि यह स्‍किन को अंदर तक पोषण देता है। इसका पेस्‍ट बनाने के लिए बेकिंग सोडा और पर्याप्त पानी लें। इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं और सूखने दें। एक बार पूरी तरह से सूख जाने के बाद, गीली उंगलियों का उपयोग करके इसे साफ करें। बाद में अपनी त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें। जब तक आपको अच्‍छा रिजल्‍ट न मिले, तब इसे हर दिन दोहराएं। ​एप्पल साइडर विनेगर एप्पल साइडर विनेगर त्वचा के PH लेवल को संतुलित करता है, जिससे यह एक प्राकृतिक चमक देता है। साथ ही यह डेड स्‍किन को हटाता है। एप्पल साइडर विनेगर के 2 बड़े चम्मच में लगभग 4 बड़ाा चम्मच पानी मिलाएं। फिर इसे रूई की मदद से गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा हर दूसरे दिन करें। इसे धोने के बाद अपनी स्‍किन को मॉइस्चराइज करें। ​डार्क नेक के लिए आलू का जूस आलू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की टैनिंग को कम करता है। यह डार्क पैच को हटाने में भी मदद करता है। एक छोटा आलू लें और इसे कद्दूकस कर लें। अब इसे छानकर इसके रस को अपनी गर्दन पर लगाएं। बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें। आप इसे हर दिन दो बार दोहरा सकती हैं। ​डार्क नेक के लिए दही दही में प्राकृतिक एंजाइम होते हैं, जो नींबू के साथ मिलाने पर स्‍किन का टोन हल्‍का करते हैं। इस पेस्‍ट को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच दही में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर गर्दन पर लगाएं। इसे लगभग 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर लें। ​डार्क नेक के लिए उबटन बनाएं उबटन में प्रयोग किया जाने वाला आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है और अशुद्धियों मिटाकर पोर्स को टाइट करता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में लगभग 2 बड़े चम्मच बेसन, हल्दी का एक चम्मच, आधा चम्मच नींबू का रस और गुलाब जल लें और पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को गर्दन पर लगाएं और लगभग 15 मिनट तक छोड़ दें। सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। आप इसे हफ्ते में कम से कम दो बार लगा सकती हैं।

Top News