नई दिल्ली, 13 जून 2019,बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए इन दिनों बनारस में हैं. रणबीर कपूर और आलिया के साथ बनारस में एक्टर नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आए. शूटिंग के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रह्मास्त्र के स्टार्स ने बनारस के अपने अनुभव को साझा किया. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर ने बनारस में बदलाव को लेकर कहा, "बनारस बहुत बदल गया है, कचरा हटा है, गंगा साफ हुई है. मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को क्रेडिट देना पड़ेगा. मोदी जी के लिए बहुत प्यार है जो मुंबई में देखने को नहीं मिलता. उनके प्रति लोगों में भावनात्मक प्रेम भी है जो मुंबई में बैठकर नहीं समझा जा सकता था."