भारतीय मजदूर संघ ने रोडवेज श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण करने की माँग की

- निराकरण नहीं होने पर 26 जून से मुख्य प्रबन्धक का घेराव किया जाएगा श्रीगंगानगर, 13 जून 2019: भारतीय मजदूर संघ ने रोडवेज श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण करने की माँग की है। जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी के नेतृत्व में मीरा चौक स्थित डिस्ट्रिक सैंटर में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ तथा राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में कर्मचारी फैडरेशन के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्य प्रबन्धक गंगानगर आगार को अनेकों बार ज्ञापन देने के बावजूद रोडवेज श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है तथा संगठन के साथ भेदभावपूर्ण व पक्षपातपूर्ण नीति अपनाकर दोगला व्यवहार किया जा रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने कहा कि 25 जून तक रोडवेज श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर 26 जून, बुधवार से जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी के नेतृत्व में आगार प्रबन्धक के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी तथा श्रमिकों को न्याय दिलाया जाएगा। जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ तथा समस्त सम्बद्ध संगठनों द्वारा मुख्य प्रबन्धक का घेराव किया जाएगा तथा समस्याओं के निराकरण तक आंदोलन जारी रखा जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी मुख्य प्रबन्धक तथा जिला प्रशासन की होगी। रोडवेज श्रमिकों की माँगों के निराकरण के लिए अध्यक्ष/प्रबन्ध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय जयपुर, प्रदेशाध्यक्ष/प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ जयपुर, प्रदेशाध्यक्ष/प्रदेश महामंत्री राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन जयपुर, सांसद, विधायक, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन भेजकर निराकरण करने की माँग की गई है। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी, संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’, राज. परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन संरक्षक मलखान सिंह, राजेन्द्र सूद सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Top News