सरकारी मेडिकल कॉलेज को लेकर श्रीगंगानगर के हृदय स्थल भारत माता चौक पर हस्ताक्षर अभियान

श्रीगंगानगर, 28 जून 2019: श्रीगंगानगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर आज गंगानगर युवा मोर्चा द्वारा शहर के हृदय स्थल भारत माता चौक, सुखाडिय़ा सर्किल पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। गंगानगर युवा मोर्चा संयोजक देवकरण नायक ने बताया कि आज हस्ताक्षर अभियान के दौरान मेडिकल कॉलेज को लेकर लोगों की राय भी ली गई। शहरवासियों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य में देरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अब तो राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी है और मेडिकल कॉलेज की नींव भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ही रखी गई थी। मेडिकल कॉलेज पिछली भाजपा सरकार में राजनीति की भेंट चढ़ गया था, जिस कारण निर्माण कार्य में लगातार कोई ना कोई रुकावट आती गई। अब गहलोत सरकार को श्रीगंगानगर की इस बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा करना चाहिए। क्योंकि पर्याप्त ईलाज के अभाव में गरीब लोग दम तोड़ देते हैं। प्रत्येक व्यक्ति जयपुर, दिल्ली या चण्डीगढ़ जाकर ईलाज नहीं करवा सकता है। शहर के जागरूक नागरिकों ने कहा कि एक और पंजाब से लगातार नहरों में दूषित केमिकलयुक्त गन्दा पानी आ रहा है, जिससे जिलेवासियों में कैंसर जैसा भयानक रोग हो रहा है और यहां पर कोई ऐसी उचित मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध नही है, जिससे इस भयानक रोग का समय पर ईलाज हो सके। पीडि़त लोगों को ईलाज करवाने के लिए बड़े दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में कई लोग समयाभाव तथा पैसों के अभाव में अकाल मृत्यु का भी शिकार हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें उचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है। इसलिए सरकार को इस और शीघ्र ध्यान देना चाहिए। श्रीगंगानगर बोर्डर एरिया पर बसा हुआ है। अगर भविष्य में कोई भी आपातकालीन स्थिति बनती है तो उचित मेडिकल सुविधा कहाँ से उपलब्ध होगी, सरकार को इस मुद्दे पर भी गौर करना चाहिए। इसलिए राजस्थान सरकार को अविलम्ब मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करके मेडिकल कॉलेज की सौगात श्रीगंगानगर जिले की जनता को देनी चाहिए। इससे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित 250 किलोमीटर तक की जनता लाभान्वित होगी। आज हस्ताक्षर अभियान में देवकरण नायक, मनजीत सिंह राणा, भजन सिंह घारू, महेश पेड़ीवाल, सुरेन्द्र पारीक, मोहनलाल गुप्ता, अच्छे लाल सोनी, लोकेश सिहाग, रमेश नायक, विक्रम राव, तेजपाल नायक, के.पी. योगी, महावीर गुप्ता, सुरेन्द्र चन्नानी, देशवीर सिंह गौड़, बलवीर सोनी, ओम कस्वां, संजय आचार्य, नीरज शर्मा, शुभम अरोड़ा, गौरव मिड्ढा, प्रदीप चौहान, गौरव मिड्ढा, पदम कौशिक सहित अनेकों शहरवासी शामिल हुए।

Top News