फैडरेशन प्रदेशाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

- सरकार द्वारा रोडवेज के प्रति द्वेषतापूर्ण व्यवहार की कड़ी आलोचना श्रीगंगानगर, 29 जून 2019: राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन की प्रदेश कार्यसमिति द्वारा निर्धारित प्रवास कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीगंगानगर आगार की प्रवास बैठक प्रदेशाध्यक्ष नात्थू सिंह की अध्यक्षता में मीरा चौक स्थित जिला उप कार्यालय में आयोजित की गई। इस मौके पर सम्भागीय पदाधिकारी विनोद भाकर भी मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष नात्थू सिंह ने सरकार द्वारा रोडवेज के प्रति द्वेषतापूर्ण व्यवहार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने राज्य सरकार से 1000 नई बसें, रिक्त पदों पर भर्ती करने, सातवां वेतनमान का लाभ रोडवेज कर्मचारियों को देने तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया वेतन आदि माँगों का अविलम्ब निराकरण करने की माँग की। प्रदेशाध्यक्ष नात्थू सिंह ने राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन द्वारा 19 सूत्री मांग-पत्र के निराकरण की माँग को लेकर जयपुर में प्रस्तावित 18 जुलाई की जयपुर रैली में श्रीगंगानगर शाखा से अधिकाधिक पदाधिकारियों व सदस्यों से भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर बैठक में मलखान सिंह फैडरेशन संरक्षक, हेमराज चौधरी भामसं जिलाध्यक्ष, प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ जिला संगठन मंत्री, लीलाधर माहर फैडरेशन सम्भागीय उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र बागड़ी शाखा अध्यक्ष, करनी सिंह शाखा सचिव सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Top News