- मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षरयुक्त फ्लैक्स सौंपे
श्रीगंगानगर, 5 जुलाई 2019: श्रीगंगानगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए आज गंगानगर युवा मोर्चा मेडिकल बनाओ टीम के सदस्य विधायक राजकुमार गौड़ से मिले और मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर युक्त फ्लैक्स सौंपा। गंगानगर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवकरण नायक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए गंगानगर युवा मोर्चा टीम के सदस्य निरन्तर संघर्ष कर रहे है। गत भाजपा सरकार में 106 दिन धरना-प्रदर्शन आंदोलन किया और अब निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए शहर में हस्ताक्षर अभियान शुरू कर रखा है। आज मेडिकल कॉलेज को लेकर गंगानगर युवा मोर्चा के सदस्यों के साथ शहर के अनेक गणमान्य नागरिक भी विधायक से मिले और निर्माण शुरू करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर युक्त फ्लैक्स सौंपकर शीघ्र मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य शुरू करने की माँग की। विधायक राजकुमार गौड़ ने भी फ्लैक्स पर हस्ताक्षर किये और कहा कि वे सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री महोदय से बात की है। गंगानगर युवा मोर्चा सदस्यों ने कहा कि दानदाता बी.डी. अग्रवाल द्वारा निर्माण कार्य में देरी की जा रही है, इसलिये उन्हें शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कहा जाये, अन्यथा सरकार द्वारा एमओयू रद्द करके मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य करवाया जाये। इस पर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि अगर बी.डी अग्रवाल मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य शुरू नही करते तो सरकार स्वयं के स्तर पर निर्माण कार्य शुरू करे। गौड़ ने कहा कि विधानसभा में भी मेडिकल कॉलेज के लिए उन्होंने आवाज उठाई थी। गौड़ ने कहा कि वे अब पुन: इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे और विधानसभा में फिर मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर आवाज उठाएंगे। गंगानगर युवा मोर्चा के तमाम सदस्यों ने विधायक से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द मुख्यमंत्री स्तर पर प्रयास कर निर्माण कार्य शुरू करवाएं, क्योंकि मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास अशोक गहलोत द्वारा किया गया था तथा सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाने से श्रीगंगानगर सहित आसपास के जिलों की जनता लाभान्वित होगी। इस अवसर पर देवकरण नायक, देशवीर सिंह गौड़, भजनसिंह घारू, नीरज शर्मा, तेजपाल नायक, शुभम अरोड़ा, मोहनलाल गुप्ता, सुनील सोनी डावर, विकास शाही, नरेन्द्र चौधरी, महावीर गुप्ता, विक्रम राव, रमेश नायक, कंवरजीत बराड़, अच्छे लाल सोनी, अशोक जैसल, श्याम सोनी, सीता राम मोट, बलवीर सोनी आदि उपस्थित थे।