पार्श्व गायक मुकेश कुमार को याद किया

श्रीगंगानगर,22 जुलाई । हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर पार्श्व गायक मुकेश कुमार को आज उनकी जयंती के उपलक्ष में उनके प्रशंसक याद कर रहे हैं। श्रीगंगानगर में दीवाने म्यूजिक क्लब द्वारा गायक मुकेश की जयंती के उपलक्ष में कल रविवार को महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब के संयोजक केपी योगी ने बताया कि इस मौके पर केक काटा गया और आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों को क्लब की तरफ से भोजन करवाया गया। उपस्थित गीत संगीत प्रेमियों ने स्व. मुकेश महान गायक बताते हुए उन्हें स्वरांजलि प्रस्तुत की। गायक राजरमन वशिष्ठ, सतीश सहानी, ओम गोस्वामी, नवीन मदान, रवि डाबला हनुमानगढ़ से आए साहिल फतेहगढ़िया और अबोहर से आए कृष्ण वर्मा ने मुकेश द्वारा गाए हुए गीतों को सुनाकर समां बांध दिया। केपी योगी ने बताया कि आगामी 4 अगस्त को दीवाने म्यूजिक क्लब की ओर से नोजगे पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में गीत संगीत का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की गायक कलाकारों द्वारा रिहर्सल व क्लब के पदाधिकारियों द्वारा तैयारियां आरंभ कर दी गई है।

Top News