- श्रीबालाजी भजन मंडल के सेवादारों ने किया हाउसिंग बोर्ड के पार्कों में पौधारोपण
श्रीगंगानगर। भविष्य के लिये अगर हम सभी को स्वच्छ जलवायु चाहिये तो
पौधारोपण अवश्य करना चाहिये, जिससे आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ जलवायु
मिल सकें। यह बात हाउसिंग बोर्ड के वार्ड नं. 40 में गौड़ ब्राह्मण सभा
के पूर्व अध्यक्ष जगदीश गौड़ ने श्रीबालाजी भजन मंडल के द्वारा आयोजित
रामनाम संकीर्तन ओर पौधारोपण कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि
पर्यावरण संरक्षण जरूरी हैं, इसके लिये जितना हो सके पौधारोपण जरूर करें।
श्रीबालाजी भजन मंडल के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरूजी ने कहा कि
रामनाम संकीर्तन के साथ पर्यावरण संरक्षण भी जरूरी हैं, इसलिये अपने
आसपास के पार्कों में ओर खुले सार्वजनिक स्थानों पर पर पौधारोपण जरूर
करना चाहिये। जिससे हमें स्वच्छ जलवायु मिल सकें ओर पर्यावरण संरक्षण भी
हो सके। वहीं पौधारोपण से पूर्व वार्ड नं 40 के 3/115 हाउसिंग बोर्ड
निवासी बलवंतराय सिंगल के निवास पर रामनाम संकीर्तन किया गया। इसके बाद
पार्कों में पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर मंडल प्रधान सुरेन्द्र चौधरी, हनुमानप्रसाद चणानी, मुख्य
सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरूजी, गौड़ ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश
गौड़, पार्षद संदीप शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी राजू छाबड़ा, मदनलाल खुराना,
सीए हैरी भठेजा, पूर्व पार्षद अमरजीत गिल, राजकुमार जैन, मदनगोपाल
अग्रवाल, सोहनलाल वर्मा, पवन राजपाल, पत्रकार लक्ष्मीकांत गौड़, श्रवण
पारीक, महेंद्र सैनी, केके सोनी, महेंद्र शर्मा, प्रमोद लीला, पवन भट्ट,
राजू चौहान, योगेश वधवा, ओम अरोड़ा, नरेश वर्मा, विवेक उपवेजा, बृजलाल
चलाना, दिनेश कालड़ा, अमित चावला, ओम अरोड़ा, सुनील गुप्ता, विक्की
मेहता, हेमराज, सुभाष भठेजा, महेंद्र गोटेवाला, जश्न चावला, पवन गोयल,
अमित ग्रोवर, कन्हैया गर्ग, शिवशंकर अग्रवाल, मुकेश भाटीवाल, योगेश
मक्कड़, वीरेंद्र सिंगल मौजूद थे। वहीं माली हरिदास द्वारा सहयोग भी
निरन्तर प्रेरणास्रोत है। वार्ड नं 40 के निवासियों द्वारा पौधों की
देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया तथा श्री बालाजी भजन मंडल द्वारा
चलाये जा रहे इस अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा की।