- प्रशासन ने वार्ता के लिए बुलाया
- वार्ता विफल होने पर 2 मई को धानमण्डी के सभी गेटों को बंद किया जाएगा
श्रीगंगानगर, 25 अप्रैल 2019: भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी तथा जय किसान ट्रक यूनियन संघ के अध्यक्ष संतलाल जाखड़ के नेतृत्व में ट्रक चालकों द्वारा अवैध ओवरलोडिंग के खिलाफ कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए नैशनल हाईवे स्थित हनुमानजी के मूर्ति के सामने धानमण्डी गेट के समक्ष सांकेतिक धरना लगाया गया। भामसं जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने बताया कि इस पर जिला प्रशासन द्वारा आज संगठन को वार्ता के लिए बुलाया गया है। इस वार्ता में जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय शिष्टमण्डल शामिल होगा। वार्ता में जिला प्रशासन के समक्ष अवैध लोवरलोडिंग का मुद्दा पुरजोर शब्दों में उठाते हुए, इस पर अंकुश लगाने तथा कड़ी कार्यवाही करने की माँग की जाएगी। इस मौके पर नाजायज रूप से चल रही ट्रेक्टर-ट्रॉलियों पर रोकथाम का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।
जय किसान ट्रक यूनियन संघ के अध्यक्ष संतलाल जाखड़ ने कहा कि ट्रेक्टर-ट्रॉली वाले नियमानुसार लोडिंग परिवहन की बजाय अवैध रूप से तीन-चार गुणा ओवरलोडिंग करके परिवहन कार्य करते हैं, जो नियम विरूद्ध है तथा इससे नित्यप्रति दुर्घटनायें होती हैं। लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अवैध ओवरलोडिंग से ट्रक मालिकों-चालकों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है, जबकि सबसे ज्यादा टैक्स ट्रक मालिकों द्वारा ही दिया जाता है, फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। भारतीय मजदूर संघ तथा जय किसान ट्रक यूनियन संघ ने पुरजोर शब्दों में माँग की है कि अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाये जायें, अन्यथा वार्ता विफल होने पर 2 मई, बृहस्पतिवार को धानमण्डी के सभी गेटों को बंद करके जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध समस्त संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से इस विरोध प्रदर्शन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है, ताकि ट्रक मालिकों व चालकों के हितों की रक्षा हो सके। इस अवसर पर भामसं जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी, जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’, ट्रक यूनियन संघ के अध्यक्ष संतलाल जाखड़, राहुल योगी, पूर्णचन्द शर्मा, महावीर झाझडिय़ा, सुरेन्द्र कुमार, सोनू, करण, हरिसिंह, पशुपालक संघ के अध्यक्ष हाजी माहरम खान, विश्वकर्मा इलैक्ट्रिक ट्रेड संघ के अध्यक्ष अविनाश सिंह, राजस्थान रोडवेज फैडरेशन के राजन सूद, भवन निर्माण संघ के अध्यक्ष इन्द्रजीत कारगवाल, दीनदयाल बिरथलिया सहित भामसं तथा जय किसान ट्रक यूनियन संघ के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।