जयपुर, 24 जनवरी 2020,एक तरफ देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ आंदोलन चल रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के अंदर भी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की री लॉन्चिंग के तैयारी जोरों पर है. कांग्रेस का थिंक टैंक इस रणनीति पर तैयारी कर रहा है कि किस तरह से राहुल गांधी को सक्रिय राजनीति में शीर्ष पद पर फिर से वापस लाया जाए. राहुल गांधी की री लॉन्चिंग की तैयारी जयपुर में 28 जनवरी तारीख को रैली के साथ की जाएगी.
इस रैली के लिए खास तौर पर छात्रों और युवाओं को बुलाया जा रहा है. कांग्रेस के छात्र युवा संगठनों को जिम्मेदारी दी गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर के ऐतिहासिक इमारत अल्बर्ट हॉल पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को साथ लेकर आएं. इससे पहले कांग्रेस अपनी रैली जयपुर के बड़े-बड़े मैदानों में करती आई है मगर पहली बार अल्बर्ट हॉल पर राहुल गांधी की रैली रखी गई है.
कहा जा रहा है कि इस रैली के बाद राहुल गांधी एक बार फिर से पूरी तरह से कांग्रेस को लीड करने के लिए सक्रिय होंगे और देश के दूसरे हिस्सों में लगातार इस तरह की रैली आयोजित कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जान फूंका जाएगा. इसके बाद मुंबई, भोपाल और रायपुर जैसी जगहों पर भी राहुल गांधी की रैलियां होंगी.
खास रणनीति पर काम करेगी कांग्रेस
रैली के लिए खास तौर पर कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) जिन मुद्दों पर देश में बहस चाहती है उन मुद्दों पर बचा जाए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को खास निर्देश दिए गए हैं कि रैली में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) और नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) को लेकर मोदी सरकार का विरोध किया जाएगा मगर इस रैली को यह रुप न दिया जाए कि रैली सीएए के खिलाफ है.
मंहगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस
देश में अर्थव्यवस्था और महंगाई की स्थिति ठीक नहीं है. बेरोजगारी भी सरकार के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है. देश में जिस तरह से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है , लोगों में आर्थिक व्यवस्था को लेकर बेचैनी है, उसको लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर से देश को संबोधित करना चाहते हैं.
कांग्रेस, बेजेपी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाती रही है. कांग्रेस अब बीजेपी की राजनीति के इतर, मुद्दों की राजनीति पर जोर देगी. यह भी माना जा रहा है कि कांग्रेस का एक वर्ग अब नेताओं को समझा रहा है कि सामान्य लोगों में सीएए के विरोध को लेकर कांग्रेस की छवि अच्छी नहीं बन रही है.
राहुल गांधी की रैली पर कश्मकश की स्थिति
राहुल गांधी की स्थिति पर कांग्रेस में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस का नेतृत्व इस बात से चिंतित है कि आखिर लोगों को क्या बताया जाए जिससे यह साफ हो सके कि राहुल गांधी अचानक से जयपुर में रैली क्यों कर रहे हैं . जयपुर में कांग्रेस की सरकार है, लिहाजा संसाधन तो जुट जाएंगे और सरकार भीड़ भी जुटा लेगी मगर लोगों में चर्चा आम है कि आखिर राहुल गांधी किस विषय को लेकर रैली कर रहे हैं.
कांग्रेस के लोगों में भी एक भ्रम की स्थिति है कि देश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन चल रहा है और ऐसे में लोगों को यह समझा कर बुलाना है यह रैली उन मुद्दों के लिए नहीं है बल्कि आर्थिक मंदी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के लिए है.
राहुल गांधी के समर्थकों का कहना है कि राहुल गांधी की लॉन्चिंग भी राजस्थान के ऐतिहासिक बिरला ऑडिटोरियम में कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर किया गया था. एक बार फिर से राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान देने की तैयारी जयपुर के अल्बर्ट हॉल से की जा रही है.