राजस्थान: बजट में गांधी-नेहरू परिवार के नाम से सभी नई योजनाएं

जयपुर, 20 फरवरी 2020,राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बजट पेश करते हुए गांधी नेहरू परिवार के नाम पर योजनाओं की झड़ी लगा दी. अशोक गहलोत ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए 100 करोड़ रुपये का नेहरू बाल संरक्षण फंड का ऐलान किया है. इस राशि के जरिए राजस्थान से बच्चों कि ट्रैफिकिंग को रोकने पर काम किया जाएगा. इसके अलावा अंग्रेजी मीडियम के मॉडल स्कूल राजस्थान भर में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम मॉडल स्कूल के नाम से बनाए जाएंगे. गहलोत ने महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी के नाम पर भी योजना की शुरुआत की. बजट के अनुसार अगले 3 सालों में राजस्थान के सभी जिलों में 66 कस्तूरबा गांधी महिला आवास बनाया जाएगा. इनमें पढ़ने वाली लड़कियों के लिए कमरा उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को जोड़ने के लिए राजीव गांधी के नाम से राजीव गांधी डिजिटल इनीशिएटिव फंड की स्थापना की है. इसके तहत 75 करोड़ रुपये की लागत से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए सेंटर खोला जाएगा. वहीं, राजस्थान के सभी महाविद्यालयों और विद्यालयों में राजीव गांधी ई कनेक्ट के नाम से ऑनलाइन लाइब्रेरी भी शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी ई कनेक्ट योजना की घोषणा आज बजट में की. बता दें कि राजस्थान में पहले से ही गांधी नेहरू परिवार के नाम पर 20 से ज्यादा योजनाएं चल रही हैं. वहीं, विपक्ष का कहना है कि अशोक गहलोत को देश में कोई दूसरा नाम याद नहीं आता है.

Top News