जयपुर, 20 मार्च 2020,कोरोना वायरस के बढ़ते असर पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अब लोगों पर सख्ती करने का समय आ गया है. लोग समझाने से नहीं मान रहे हैं. जिन लोगों को संदिग्ध मानकर हम भर्ती कर रहे हैं वो आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों से लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं.
देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब सख्ती करने का समय आ गया है. लोग समझाने से नहीं मान रहे हैं. यहां तक कि धारा 144 लगाई गई है फिर भी लोग घरों से निकल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को संदिग्ध मानकर हम भर्ती कर रहे हैं वो आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों से लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं.
'होम आइसोलेशन के बाहर तैनात होंगे कर्मचारी'
ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने की बात करते हुए रघु शर्मा ने कहा कि उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हमने गांव से लेकर शहर तक सारे सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पूरी तरह से नजर रखें कि बाहर से कौन राज्य में आता है तुरंत उसकी सूचना सरकार को दें. राज्य में फसल खरीद केंद्रों को भी बंद कर दिया गया है क्योंकि बाहरी राज्य से बहुत ज्यादा लोग इन केंद्रों पर आ रहे थे.
उन्होंने बताया कि इसी तरह से यह भी तय किया गया है कि दूसरे राज्यों को जाने वाली बसों को भी अब रोका जाए. जिन लोगों को होम आइसोलेशन के लिए कहा गया है उनके घर के बाहर एक सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जा रही है ताकि वह घर से बाहर नहीं निकले. राजस्थान में करीब 2000 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
चेन स्मोकर था इटैलियन नागरिकः स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर में इटैलियन नागरिक की मौत पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कुल 12 मरीज अब तक सामने आए हैं, जिसमें से जिस एक इटैलियन व्यक्ति के मौत होने की बात हो रही है वह कोरोना से निगेटिव हो चुका था और इटैलियन दूतावास के कहने पर ही उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल से डिस्चार्ज कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.