राजस्थान में कोरोना के 5 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 348

जयपुर, 08 अप्रैल 2020,राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. पूरे राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 348 हो गई है, जिसमें अकेले जयपुर में 109 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. वहीं, देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 5194 हो गई है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आने से अबतक 149 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को राजस्थान में जो पांच नए मामले सामने आए हैं, उसमें एक मामला बीकानेर का है. 21 साल का लड़का तबलीगी जमात से लौटे संक्रमित जमाती के संपर्क में आ गया था. वहीं बांसवाड़ा जिले में एक 50 साल की महिला संक्रमित मिली है. कोरोना के तीन नए मामले तो जयपुर में सामने आए हैं. राजस्थान के 22 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. जिसमें सबसे अधिक मामले जयपुर के हैं. यहां 109 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जोधपुर में 30, बंसवाड़ा में 10, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 15, चुरू में 11, जैसलमेर में 14, झुंझुनु में 23, टोंक में 20 और कोटा में 10 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर केंद्र सरकार से सभी राज्यों के लिए एक लाख करोड़ का पैकेज मांगा. गहलोत सरकार का कहना है कि कोरोना की वजह से राज्यों की आर्थिक हालात बिगड़ गए हैं. भीलवाड़ा और रामगंज की घटना से सबक लेते हुए गहलोत सरकार ने कई और भी कदम उठाए हैं. देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 5000 को पार कर गई है. अब तक 5194 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 149 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 402 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

Top News