जयपुर/पटना, 09 अप्रैल 2020,देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बिहार में एक ही परिवार की चार महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है. देश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 5734 है, जिसमें 166 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 472 लोग ठीक हो चुके हैं.
शुरुआत बिहार से करते हैं. बिहार में आज चार नए मामले सामने आए हैं. सीवान में एक ही परिवार की चार महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. यह चारों ओमान से आए एक शख्स के संपर्क में आई थीं, जो हाल में ही कोरोना पॉजिटिव निकला था. अब बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 43 हो गई है.
राजस्थान में गुरुवार को 30 नए मामले सामने आए हैं. बंसवाड़ा में 2, जैसलमेर में 5, झुंझुनु में 7, जोधपुर में एक, टोंक में 7, झलवाड़ा में 7, बाड़मेर में एक मामला सामने आया है. राजस्थान का जयपुर जिला सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित है. यहां अब तक 129 मामले सामने आ चुके हैं.
वहीं, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 20, जैसलमेर में 19, झुंझुनु में 31, जोधपुर में 32, टोंक में 27, कोटा में 15 और झलवाड़ा में 15 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक राजस्थान में कोरोना के 413 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, करीब 18 हजार लोगों का सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें से 16 हजार 549 लोगों का टेस्ट रिजल्ट आ चुका है.
कोरोना का कहर पूरी दुनिया में थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 15 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 88 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. स्पेन, अमेरिका, इटली और फ्रांस में मौत का आंकड़ा 14 हजार को पार कर चुका है.
.