राजस्थान में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 751

जयपुर. राजस्थान में कोरोनो संक्रमितों का आंकड़ा 751 पहुंच गया है। रविवार को राज्य में 51 नए पॉजिटिव केस सामने आया। जिसमें जयपुर में 15, बांसवाड़ा में 15, जोधपुर में 8, बीकानेर में 8, हनुमानगढ़ में 2, जैसलमेर, चूरू और सीकर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले। वहीं कोरोना पॉजिटिव मिली एक 13 साल की बच्ची की मौत भी हो गई। जिसे टाइफाइड की शिकायत थी। जानाकारी अनुसार बच्ची नानी के पास फरीदाबाद में थी। इसके मामा तबियत बिगड़ने पर आगरा से रेफर करवाकर 8 अप्रैल को जयपुर में लेकर आये थे। जिसके बाद जेकेलोन में भर्ती करवाया था। जिसकी शनिवार रात मौत हो गई। जो रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिली। बच्ची के पिता यहां ईदगाह में रहकर मजदूरी करते है। इससे पहले शनिवार को राज्य में सबसे ज्यादा 139 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में अब तक सबसे ज्यादा 80 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें एक को छोड़कर बाकी सभी यानी 79 मामले शहर के रामगंज इलाके के हैं और घर-घर जाकर इनके सैंपल लिए गए थे। वहीं, रामगंज के सूरजपोल के रहने वाले 62 साल के बुजुर्ग की शुक्रवार को मौत के बाद शनिवार को आई रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्हें हाइपरटेंशन और हार्ट से जुड़ी समस्या थीं। इसके अलावा टोंक में 20, कोटा में 14 संक्रमित मिले। कोटा के सभी संक्रमित तेलघर और चंद्रा घाट के इलाके के हैं, जो पहले से संक्रमित मिले व्यक्ति से संक्रमित हुए। वहीं बांसवाड़ा में 13, बीकानेर में भी छह, झालावाड़ में दो और अलवर, दौसा, जैसलमेर, करौली में एक-एक पॉजिटिव मिला। बीकानेर में संक्रमितों में एक 11 माह का बच्चा भी शामिल है। जो पहले पॉजिटिव मिल चुकी महिला के परिवार से है। राजस्थान के 25 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 318 जयपुर में राजस्थान के 33 में से 25 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 318 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 89 (इसमें 38 ईरान से आए), जैसलमेर में 41 (इसमें 12 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 28, झुंझुनूं में 31, टोंक में 47, चूरू में 12, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 7, बीकानेर में 34, उदयपुर में 4, भरतपुर में 9, दौसा में 8, बांसवाड़ा में 52, पाली में 2, कोटा में 33, झालावाड़ में 14, करौली में 3, हनुमानगढ़ 2, सीकर 2, बाड़मेर, नागौर और धौलपुर में एक-एक संक्रमित मिला है। अब तक 10 लोगों की मौत राजस्थान में कोरोना से अब तक 9 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो भीलवाड़ा, चार जयपुर, एक बीकानेर, एक जोधपुर और एक कोटा में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। डायलिसिस पर था। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की जयपुर में हुई। उन्हें ब्रेनहैमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। वहीं सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद 10वीं मौत 13 साल की बच्ची की हुई। जो जयपुर के ईदगाह की रहने वालीथी। जेके लोन के डॉक्टर ने बनाई 3 गुना सस्ती पीपीई किट जेकलोन हॉस्पिटल में सहायक प्रोफेसर चौमू निवासी डॉ. योगेश यादव ने कोरोना से जंग के लिए एक (पर्सनल प्रोटेक्शन किट) पीपीई किट बनाई है। हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता के निर्देशन में बनी यह किट बाजार में बिक रही किट से 3 गुना तक सस्ती होगी। देशभर में पीपीई किट की कमी को देखते हुए यह राहत भरी खबर है। मंगलवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने इस किट को जनता को समर्पित किया। यह किट आरामदेह, किफायती और सुविधाजनक होने के साथ मानकों पर भी खरा उतरी है। राशन की होम डिलीवरी के लिए डीओआईटी ने बनाया एप E-Bazaar covid-19 कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में राशन सामग्री व जरूरी सामान की होम डिलीवरी के लिए प्रशासन ने 113 दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। पास की दुकानों से होम डिलीवरी के लिए http://covid.ebazaar.rajasthan.gov.in/apk/covid.apk पर मोबाइल एप E-Bazaar covid-19 की सहायता ले सकते हैं। ऐप को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने विकसित किया है। वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर बाएं कोने में ऐप को डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी रितेश शर्मा ने बताया लॉक डाउन में राशन की होम डिलीवरी के लिए ऐप बनाया गया है। दुकानदार और उपभोक्ता दोनों को एसएसओ आईडी बनाकर रजिस्टर्ड करना होगा। पूर्व में संचालित ई बाजार वेबसाइट पर उपलब्ध दुकानदारों का डाटा भी मोबाइल पर रजिस्टर्ड किया जाएगा। किराना स्टोर एवं रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन स्वत दर्ज होगी। इस फीचर की मदद से स्टोर संचालक ग्राहकों एवं आमजन अपने घर के आस-पास स्थित किराना स्टोर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Top News