लॉकडाउन बढ़ा तो राजस्थान में लोगों को 3 तरह से मिलेगी रियायत

जयपुर, 13 अप्रैल 2020,लॉकडाउन की मियाद मंगलवार 14 अप्रैल को खत्म हो रही है, इसके बढ़ने की सूरत में राजस्थान सरकार ने आगे के लिए खास तैयारी कर ली है. लॉकडाउन के 21 दिन पूरे होने के बाद राज्य सरकार छूट देने का सिलसिला शुरू कर देगी. पंजाब से कटाई के लिए कई मशीनें मंगवाई गई हैं. राज्य में फसलों की कटाई के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बातचीत कर लॉकडाउन के बीच रास्ता खुलवाया और पंजाब से कटाई की मशीनें मंगवा दी हैं. फसल की कटाई के लिए मजदूरों की आवाजाही पर रोक हटा ली गई है. 16 अप्रैल से मंडियों में खरीद शुरू इसी तरह से मंडियों में 16 अप्रैल से खरीद शुरू की जाएगी, जहां पर एक व्यापारी दिन में 2 किसानों से फसल खरीद पाएगा. फसल खरीदने के लिए रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक का समय रखा गया है. इसके अलावा जोमैटो और स्विगी जैसे होम डिलीवरी वाले फूड चैन भी आज सोमवार से शुरू कर दिए गए हैं. राज्य में जरूरी सामान ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट को छूट दी गई है. साथ ही हर हाईवे पर 40 किलोमीटर पर एक ढाबा खोलने की छूट रहेगी. यहां तक की हाईवे पर ऑटो रिपेयर, ऑटो पार्ट्स और पंचर की दुकान खोलने की भी छूट दे दी गई है. राजस्थान सरकार ने जरूरी चीजों के लिए सीमित उद्योग को भी 16 अप्रैल से खोलने का फैसला लिया है, जहां पर मजदूरों की आवाजाही की छूट होगी. हालांकि उनके काम करने का वक्त तय होगा. राजस्थान में बड़ी संख्या में ईंट भट्ठों पर मजदूर फंसे हुए हैं. लिहाजा सरकार ने राज्य में संचालित ईंट भट्ठों पर भी काम करने की छूट दे दी है ताकि मजदूर भूखे नहीं रहे. इसी तरह से कोटा में फंसे हुए देशभर के बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करते हुए उन्हें घर भेजने की तैयारी की जा रही है. सरकार का क्या है आगे का प्लान राज्य सरकार का प्लान है कि लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान केंद्र सरकार की तरफ से हो जिसका पालन राज्य सरकार करेगी. इसके लिए तीन तरह के एरिया बनाए जाएंगे. जहां कम से कम 15 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज होंगे, वहां पर किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी. जहां 15 लोगों से कम कोरोना संक्रमित होंगे वहां पर कृषि कार्यों की छूट होगी और जहां पर कोरोना का संक्रमण बिल्कुल ही नहीं है, वहां पर मोबाइल, ऑटो पार्ट्स रिपेयर, मोबाइल चार्जिंग, इंटरनेट कैफे, एसी, फ्रिज कूलर जैसी चीजों की दुकान खोलने की छूट दी जाएगी.

Top News