जयपुर, 16 अप्रैल 2020,मुंबई-दिल्ली के बाद राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हजार के पार पहुंच गई है. बुधवार को यहां 71 नए मामले सामने आए, जिसमें 30 जयपुर से थे. राज्य में मरीजों की संख्या 1076 है, जबकि जयपुर में 483 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.
बुधवार को जयपुर में यहां से सामने आए केस
रामगंज -13
होटल नीलम क्वारनटीन -5
नीलघर मोहल्ला -5
कोटपुतली-1
मानसरोवर -1
एमडी रोड -2
शास्त्री नगर -1
पुरनी बस्ती -1
बलदेव राम नगर -1
कोटा में महिला की मौत
कोटा जिले के तेलीघर भीम मंडी में रहने वाली एक महिला की कोरोना से मौत हो गई. महिला को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 5 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. मृतक महिला की उम्र की करीब 70 साल थी. वहीं, जयपुर में भी एक कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है.
केंद्र ने नहीं दी इजाजत
केंद्र ने राजस्थान के कोटा में फंसे हजारों छात्रों को लॉकडाउन के बीच मूवमेंट की इजाजत देने से साफ इनकार कर दिया है. केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. बता दें कि कोटा में बिहार-झारखंड और देश के दूसरे राज्यों के हजारों छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग विषयों की कोचिंग के लिए आते हैं.