राजस्थान: 21 अप्रैल से मॉडिफाइड लॉकडाउन, कुछ सेक्टरों को मिलेगी छूट

जयपुर,राजस्थान की गहलोत सरकार 21 अप्रैल से कुछ सेक्टरों को लॉकडाउन से हल्की छूट देने जा रही है. बुधवार से लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू हो गया है. इसके तहत 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूरी कड़ाई से लॉकडाउन का पालन किया जाएगा, ताकि कोरोना के संक्रमण को कम से कम किया जा सके. राजस्थान में वैसे ही संक्रमण की रफ्तार तेज है. लेकिन 21 अप्रैल से राज्य सरकार औद्योगिक इकाइयों और ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ छूट देने जा रही है, ताकि रोजगार सृजन हो सके. पीएम मोदी ने दिए थे संकेत 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी. हालांकि कुछ मामूली छूट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि 15 से 20 अप्रैल तक देश के हर जिले, कस्बे और इलाके पर बारीकी से नजर रखी जाएगी और ये देखा जाएगा कि ये क्षेत्र कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए क्या कर रहे हैं, इसके बाद 21 अप्रैल से इन्हें कुछ छूट दी जा सकती है. 21 अप्रैल से मॉडिफाइड लॉकडाउन अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि 21 अप्रैल से राज्य में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होगा और कुछ उद्योगों को शर्तों के साथ चालू करने की छूट दी जाएगी. सरकार के फैसले के मुताबिक कुछ कारखाने शुरू किए जाएंगे और गांवों में लोगों को शर्तों के साथ काम करने की इजाजत दी जाएगी. राज्य सरकार का कहना है कि कल कारखानों के चालू होने से लोगों को रोजगार मिलेगा. काम न मिलने से अधीर हो रहे हैं लोग रिपोर्ट के मुताबिक गहलोत सरकार के इस फैसले के पीछे मजदूरों और ग्रामीण जनता को काम मुहैया कराना है. लॉकडाउन की वजह से राज्य में लोग खाली बैठे हैं और वे परेशान हो रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल को ये भी कहा था कि जिन इलाकों को छूट दी गई है अगर वहां कोरोना के नए मामले आते हैं तो उनसे ये छूट वापस भी ली जा सकती है. बता दें कि राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1005 हो गई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि यहां मृत्यु दर कम है और अब तक कोरोना से तीन लोगों की ही मौत हुई है, जबकि 147 लोग ठीक हो चुके हैं.

Top News