जयपुर. शुक्रवार को जयपुर में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए। वहीं चार लोगों की मौत भी हो गई। जिसमें रामगंज में 18, शास्त्री नगर में 5, मीना पालादी में 5, आदर्श नगर में 2, यूपी से आए 2, नीलगरों का मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड, सांगानेर और राजापार्क में 1-1 संक्रमित मिला।
जयपुर में चार की मौत
दिन की पहली मौत 75 साल के बुजुर्ग की हुई। जो जयपुर जिले के जमवारामगढ़ के रहने वाले थे। जिन्हे 13 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पहली रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पाई गई थी। जिसके बाद 22 अप्रैल को उनकी मौत हो गई थी। मौत के बाद उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। दूसरी मौत जयपुर के एमडी रोड पर रहने वाले 60 साल के व्यक्ति की हुई। जो एसएसएस की इमरजेंसी में भर्ती थे। जिनकी मौत 23 अप्रैल को हो गई थी। आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद तीसरी मौत जयपुर के आदर्श नगर में रहने वाली 75 साल की महिला की हुई। वहीं चौथी मौत जयपुर के रामगंज में 60 साल के व्यक्ति की हुई। जो 22 अप्रैल को एसएमएस में भर्ती करवाए गए थे। 23 अप्रैल को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
इससे पहले गुरुवार को जयपुर में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए। जिसमें रामगंज में 10, शास्त्रीनगर में 3, एमडी रोड और मानसरोवर में 1-1 पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 778 (2 इटली के नागरिक) पहुंच गया है।
एसएमएस अस्पताल में सर्जरी के लिए अब अलग सेे ऑपरेशन थिएटर बनाया
एसएमएस अस्पताल में सर्जन, एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ के सर्जरी के दौरान कोरोेना पॉजिटिव आने के बाद नए ऑपरेशन थिएटर और सर्जरी के बाद इन मरीजों को रखने के लिए भी अलग सेे वार्ड की व्यवस्था कर दी गई है। अब किसी भी काेरोेना संदिग्ध या पॉजिटिव केस की सर्जरी करने के लिए इन थिएटर का इस्तेमाल किया जाएगा। मालूम हो कि एसएमएस अस्पताल में पिछले चार दिन में 15 से अधिक स्टाफ पॉजिटिव आ चुका है। इनमें रेजीडेंट, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, रेडियोग्राफर, वार्ड बाॅय से लेकर मरीजों को ले जाने वालेे ट्रॉलीमैन तक शामिल हैं। ऑपरेशन के दाैरान इनके संक्रमित होने से अन्य स्टाफ को भी खतरा हो गया है। मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा ने बताया कि सर्जरी के दौरान संक्रमण फैलने से यह निर्णय लिया गया है।
5 थाना इलाकों में बढ़ाया कर्फ्यू
कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण पांच थाना इलाके में कर्फ्यू और लगाया गया है। जिसके बाद कोरोना के कारण कमिश्नरेट के 28 थाना इलाके में कर्फ्यू चल रहा है। बुधवार को पॉजिटिव मिलने के कारण आमेर, खो नागोरियान, मालपुरा गेट, ट्रांसपोर्ट नगर व प्रताप नगर इलाके में चिह्नित एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया।
लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर जयपुर पुलिस ने अब तक 13608 वाहन जब्त किए हैं।
धारा 144 के उल्लंघन में 433 लोग गिरफ्तार हो चुके अब तक। आपदा प्रबंधन और राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट के 126 मामले दर्ज।
जयपुर में तीन मार्च को सामने आया था पहला केस
राजस्थान में कोरोना संक्रमण का पहला केस तीन मार्च को जयपुर में इटली के नागरिक में सामने आया था। इसके बाद उसकी पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई थी। 31 मार्च तक ये आंकड़ा कुल 93 पर पहुंचा था। इसके बाद सिर्फ तीन दिन में 4 अप्रैल को 200 के पार पहुंच गया। वहीं, दो दिन बाद ही 6 अप्रैल को कुल संक्रमित लोगों की संख्या 300 के पार हो गई। 9 अप्रैल को एक साथ 80 केस आने से ये आंकड़ा 450 के पार पहुंचा। जो 18 अप्रैल तक 1351 पर पहुंच गया। अब 24 अप्रैल को 2008 पहुंच गया।
करीब 2.6 लाख की आबादी है रामगंज और इससे सटे इलाकों की
जयपुर के रामगंज के युवक के ओमान से आने के बाद 17 मार्च से 24 मार्च तक वह क्वारैन्टाइन में नहीं रहा और संक्रमण फैलाता रहा। अब तक उसी के कारण दूसरे उसी इलाके के पॅाजिटिव युवक, उसके परिजन और रिश्तेदार और संपर्क वाले 95 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इन 95 ने आगे किन-किनको संक्रमित किया, इस दायरे में 2.6 लाख लोग बताए जा रहे हैं। ऐसे में जांच होने के बाद इस बात की आशंका है कि रामगंज में संक्रमितों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।