राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 2328, अब तक 51 मरीजों की मौत

जयपुर: राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो कि राजस्थान सरकार के लिए वाकई चिंताजनक विषय है. प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क है और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए नए प्रयास कर रही है. वहीं, राजस्थान में 27 अप्रैल सुबह 9 बजे तक कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2328 पहुंच गया है. खबर के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 66 नए पॉजिटिव केस आए हैं. जिसमें कोटा में 19 पॉजिटिव मामले, जयपुर में 17, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, धौलपुर में 2, सीकर में 1, टोंक में 3 मामले पाए गए हैं. साथ ही, कोटा में एक कोरोना पॉजिटिव मौत का नया मामला सामने आया है. वहीं, राजस्थान में अब तक कोराना से 51 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, ईरान से लौटे भारतीयों में अब तक 61 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इटली से आए दो पयर्टक भी पॉजिटिव मरीजों में शामिल हैं. साथ ही, प्रदेश में अब तक 669 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं और 313 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 87777 सैम्पल लिए गए हैं जिसमें 80830 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 4713 सैम्पलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जबकि पूरे देश की बात करें तो देश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 28,380 हो गई है. जबकि देश में कोरोना से अब तक 886 लोगों की जान जा चुकी है.

Top News