जोधपुर, 30 अप्रैल 2020देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं राजस्थान में भी कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस बीच जोधपुर में कोरोना वायरस के एक ही दिन में 60 से ज्यादा केस सामने आए हैं.
राजस्थान के जोधपुर में एक ही दिन में 64 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. यहां 51 रोगी जोधपुर शहर और आस-पास के हैं. इनमें पांच रोगी लूनी तहसील के उतेसर गांव के भी शामिल हैं. वहीं एक ईरान से आई भारतीय भी पॉजिटिव पाई गई है.
ऐसा पहली बार हुआ है जब जोधपुर में एक ही दिन में 64 मरीज एक साथ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही अकेले जोधपुर में ही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 464 पहुंच गई है. वहीं राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2438 पहुंच गया है.
देश में कितने कोरोना मरीज?
बता दें कि देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में 31 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. देश में अब तक 31787 कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही 1008 कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 7797 लोगों का इलाज भी किया जा चुका है.