जयपुर
राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए बुधवार से राज्य की सीमाएं सील कर दी हैं। गृह विभाग की ओर से अगले 7 दिनों के लिए राजस्थान के बॉर्डर सील करने के आदेश जारी करते हुए बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों का प्रवेश रोक दिया है। इसके बाद सिरोही में गुजरात से आने वाले वाहनों की बॉर्डर पर कतारें लगने की तस्वीरें भी सामने आई है और लोग बिना पूर्व सूचना के बॉर्डर सील करने पर नाराजगी जता रहे हैं। राजस्थान सरकार की ओर से बॉर्डर सील करने की 7 दिन की अवधि में केवल उन्हीं को राज्य में प्रवेश दिया जाएगा जिन्हें पास जारी किए गए हैं। इस दौरान मेडिकल इमरजेंसी के चलते जिला कलेक्टर तत्काल पास जारी कर सकता है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण की संख्या 11,368 पहुंच चुकी है और बुधवार सुबह ही123 नए कोरोना पॉजिटिवसामने आए हैं।
राजस्थान में आने और बाहर जाने के लिए लेना होगा 'पास'
राज्य सरकार के नए आदेशानुसार बुधवार से सीमाएं फिर से सील कर दीं गई है और अब राजस्थान में आने और बाहर जाने के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति यानी निर्धारित पास लेना होगा। पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एम एल लाठर ने इस बारे में आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने अंतरराज्यीय आवागमन को नियंत्रित करने का फैसला किया है।
बाहरी राज्य से भी लेनी होगी अनुमति
नई व्यवस्था के तहत बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्ति को तभी प्रवेश दिया जाएगा जब वह अपने राज्य से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल कर लेगा। इसी तरह राज्य से बाहर जाने के लिए भी सक्षम अधिकारी से पास या अनुमति पत्र लेना होगा। नए आदेशों में सक्षम अधिकारी को भी सलाह दी गई है कि मेडिकल इमरजेंसी या इलाज के लिए जाने या परिवार में किसी की मृत्यु होने जैसी विशेष परिस्थितियों में ही पास जारी करें।
अब तक 3209 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिले
लॉकडाउन में प्रवासियों को घर लौटने की छूट देने के बाद अब तक आए लोगों में से 3209 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। पाली में सर्वाधिक 409 प्रवासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि नागौर में 348 और सीकर में 250 प्रवासी अब तक संक्रमित मिल चुके हैं।