लद्दाख पर बातचीत से पहले सरकार को मिली चीन के सैन्य गतिविधियों की रिपोर्ट

नई दिल्ली, 04 जून 2020,लद्दाख बॉर्डर पर चीन से टकराव के बीच केंद्र सरकार को लद्दाख में चीनी सेना की गतिविधियों की पूरी रिपोर्ट मिली है. सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्र सरकार को चीन की गतिविधियों के संबंध में पूरी रिपोर्ट सौंप दी है. चीन से लद्दाख मुद्दे पर द्विपक्षीय वार्ता से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी है. रिपोर्ट में चीन की गतिविधियों के साथ-साथ भारतीय सेना की तैयारियों के बारे में भी विस्तृत सूचना दी गई है. जिन सुरक्षा एजेंसियों की नजर लद्दाख की हालिया गतिविधियों पर है, उन सभी ने रिपोर्ट में सरकार को इस बात की जानकारी दी है कि कैसे पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना की तैनाती की गई है. चीन ने पूर्वी लद्दाख सीमा के पास अलग-अलग जगहों पर अपनी सेनाओं को तैनात किया है. सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में हर गतिविधि का जिक्र है. सरकार को सौंपे गए रिपोर्ट में एजेंसियों ने इस बात की भी जानकारी दी है कि कैसे बड़ी संख्या में चीन की सेना लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के नजदीक पहुंची और बड़े सैन्य अभ्यास को अंजाम दे रही है. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि 5 से 6 मई के बीच चीनी सेना ने भारी वाहनों के साथ नियंत्रण रेखा के पास मार्च किया और पूर्वी लद्दाख सेक्टर में पैंगोंग त्सो झील, फिंगर और गालवान नाला क्षेत्र सहित कई इलाकों में भारी तैनाती की है. लेफ्टिनेंट स्तर की वार्ता प्रस्तावित ऐसे सेक्टर में भी चीनी सेना ने तैनाती की है जहां लंबे समय से चीनी सेना ने कोई तैनाती नहीं की थी. चीनी सैनिकों ने भारतीय इलाकों में घुसपैठ की. दोनों पक्षों की ओर से कई बार बातचीत भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की भी वार्ता भी लद्दाख में प्रस्तावित है. 6 जून को दोनों देशों के मध्य बातचीत होगी. इस दौरान दोनों सेनाओं के अधिकारी वार्ता में मौजूद रहेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की इस बातचीत में दोनों पक्ष अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत करेंगे, जिसकी वजह से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है. भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह शामिल होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह की तैनाती लेह सेक्टर में हुई है, जहां से वे चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर नजर रखते हैं.

Top News