नई दिल्ली
हरियाणा में एक बार फिर से सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी बीजेपी खिलाड़ियों के जरिए राजनीतिक खेल करने की तैयारी में है। परंपरागत नेताओं के साथ ही पार्टी यूथ और हरियाणवी आइकॉन माने जाने वाले खिलाड़ियों पर भरोसा जताती दिख रही है। गुरुवार को ओलिंपिक पहलवान योगेश्वर दत्त और पूर्व हॉकी कैप्टन संदीप सिंह को पार्टी में शामिल करा बीजेपी ने यही संकेत दिया है। बता दें कि इन दोनों प्लेयर्स से पहले दिग्गज महिला पहलवान बबीता फोगाट भी अपने पिता समेत पार्टी का हिस्सा बन चुकी हैं। इन तीनों ही प्लेयर्स के विधानसभा चुनाव में उतरने के भी कयास लग रहे हैं। सूबे में 21 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान है और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
खेल ही नहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का तड़का भी बीजेपी ने लगाया है। जुलाई में सपना चौधरी को बीजेपी ने एंट्री दी थी। इस तरह से देखें तो 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी 75 प्लस के अपने मिशन को सितारों के जरिए पूरा करने की तैयारी में है। बीजेपी में शामिल होने के बाद योगेश्वर दत्त ने कहा, 'एक युवा के तौर पर मैं देश के लिए काम करना चाहता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया, जो असंभव था। मैं उनसे काफी प्रभावित हूं। 370 हटने से देश में खुशी का माहौल है।'
कुरुक्षेत्र के रहने वाले पूर्व हॉकी कैप्टन संदीप कुमार ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर राजनीति का हिस्सा बनने की बात कही। उन्होंने कहा, 'मैं पीएम मोदी से प्रभावित होकर राजनीति में आया हूं। उनकी ईमानदारी मुझे बीजेपी में खींच लाई। पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम युवाओं के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं।' यही नहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के कयासों को भी खारिज नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी मुझे इस योग्य समझती है तो मैं निश्चित तौर पर चुनावी समर में उतरूंगा।
बबीता से सपना तक, बीजेपी में सितारों का मेला
गौरतलब है कि हरियाणा में बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्ता को हरियाणावी और यूथ आइकॉन के तौर पर देखा जाता रहा है। ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि खेल सितारों को शामिल कर वह युवाओं को लुभा सकेगी। इसके साथ ही सपना चौधरी की भी हरियाणा समेत दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी बड़े इलाके में अच्छी खासी लोकप्रियता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने सपना को भी पार्टी में एंट्री दी है।