हरियाणा चुनाव: BJP का संकल्प पत्र जारी, किसान, युवा और महिलाओं पर खास फोकस

फोकस चंडीगढ़ हरियाणा विधानसभा चुनाव के जरिए दोबारा सत्ता पाने के लिए जुटी बीजेपी ने अपना घोषणापत्र 'संकल्प पत्र 2019' जारी कर दिया है। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजदूगी में रविवार को यह घोषणापत्र जारी किया गया। संकल्प पत्र 'म्हारे सपनों का हरियाणा' के जरिए बीजेपी ने सभी वर्गों को लुभाने की कोशिश की है। लिखें घोषणापत्र जारी करते हुए नड्डा ने कहा, 'इसे बहुत अनैलिसिस करके तैयार किया गया है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए हमने यह संकल्प पत्र तैयार किया है। पिछले पांच साल में मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की छवि को मजबूत किया है। उन्होंने हरियाणा की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है। आज हरियाणा भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त है और यहां परादर्शी सरकार देने का काम किया है।' नड्डा ने कांग्रेस पर कसा तंज इससे पहले नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'कांग्रेस ने बीजेपी की तरह अपने घोषणा पत्र का नाम भी संकल्प पत्र रख दिया है, लेकिन ये नहीं जानते कि नाम बदलने से सरकार नहीं आती बल्कि विकास के काम करने से आती है।' नड्डा ने कहा, 'मोदीजी ने रेवाड़ी में कहा था कि वन रैक वन पेंशन की मांग को पूरा करेंगे। मैं पूरे अधिकार के साथ कह सकता हूं कि 12000 करोड़ रुपये वन रैंक वन पेंशन के लिए जारी किए गए हैं और 22 लाख मामलों को सुना गया। वन रैंक वन पेंशन का अब कोई केस पेंडिंग नहीं है।' उन्होंने आगे कहा, 'अगले 5 साल में हमारी सरकार ने गांव, किसान, गरीब, वंचित, शोषित पर फोकस किया गया है। सबका साथ-सबका विश्वास की नीति पर हम चल रहे हैं।' इस मौके पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, ''परीक्षा की घड़ी आ गई है। हम परीक्षा देने जा रहे हैं। जनता परिणाम निकालेगी। इस संकल्प पत्र की परीक्षा 5 साल होगी। ये हैं प्रमुख वादे: 1- किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य 2- युवा विकास और स्वरोजगार नामक मंत्रालय का गठन 3- 500 करोड़ रुपये खर्ज कर 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने की तैयारी 4- सभी 22 जिलों में आधुनिक अस्पताल का निर्माण 5- महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर गांव में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की शुरुआत 6-अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले लोगों को बिना गारंटी के तीन लाख रुपये तक का कर्ज 7-किसानों को तीन लाख रुपये तक बिना ब्याज के फसल लोन 8-500 करोड़ रुपये की लागत से 25 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलाने का वादा 9-राज्य में वृद्धावस्था पेंशन के तौर पर तीन हजार रुपये दिये जाएंगे 10-हरियाणा को तपेदिक मुक्त बनाया जाएगा 11-2000 स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र बनाए जाएंगे 12-राज्य में 1000 खेल नर्सरियां भी बनाई जाएंगी कांग्रेस ने भी सभी को साधा था इससे पहले शुक्रवार कोकांग्रेस ने अपना संकल्प पत्र घोषित किया था। इस संकल्प पत्र में कांग्रेस ने भी किसानों, महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया। सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण सहित महिलाओं के लिए कांग्रेस ने कई अहम घोषणाएं की। कांग्रेस ने वादा किया कि यदि वह सत्ता में आती है तो 10वीं के स्टूडेंट्स को हर साल 12 हजार और 12वीं के स्टूडेंट्स को हर साल 15 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र

Top News