लुधियाना . नगर निगम की तरफ से शहर में अब सोडियम हायड्रोक्लोराइड केमिकल के साथ स्प्रे किया जाएगा। इसकी मंजूरी मेयर बलकार सिंह संधू ने शनिवार को दी है, जबकि शहर के अलग-अलग रूट बनाते हुए मशीन के सहारे पूरी रात स्प्रे किया जाएगा। इस मशीन को इंजीनियर जगजीत सिंह पासी ने बनाया है और इसके बारे में निगम सेक्रेटरी जसदेव सिंह सेखों को बताया। इसके बाद सेखों की तरफ से इस मशीन के कारण कोरोना वायरस को लेकर शहर में स्प्रे करने के लिए प्रपोजल मेयर बलकार सिंह संधू और निगम कमिश्नर केपी बराड़ के समक्ष रखा।
प्रपोजल को मंजूरी मेयर और कमिश्नर ने दे दी है। जबकि इस मशीन के लिए निगम की तरफ से ही ड्राइवर, मुलाजिम, तेल और केमिकल दिया जा रहा है, जिससे शहर के कॉमन प्लेस जैसे पार्क से लेकर अन्य सारी जगह जहां पर पब्लिक का आना-जाना ज्यादा रहता है, वहां पर स्प्रे किया जाएगा। इस काम की देखरेख सेक्रेटरी जसदेव सिंह सेखों और नोडल अफसर अश्वनी सहोता के जिम्मे है।
ये रहेगा रूट जहां स्प्रे किया जाएगा : शनिवार रात 10 बजे स्प्रे की शुरूआत कर दी गई। शनिवार की रात के साथ रविवार का पूरा दिन लगातार स्प्रे किया जाएगा।
फुल्लांवाल चौक से हीरो बेकरी चौक होते कोचर मार्केट
ईएसआई अस्पताल से भारत नगर चौक होते जगराओं पुल
घंटा घर चौक से थान सिंह चौक होते सीएमसी रोड
सिविल अस्पताल से फील्डगंज होते करीमपुरा बाजार रोड
शिवपुरी रोड से कलगीधर रोड होते मोचपुरा बाजार
ट्रंका वाला बाजार से केसरगंज रोड होते बुक्स मार्केट
प्रताप बाजार से दरेसी रोड होते बाजवा नगर
घाटी मोहल्ला से चरण होजरी रोड होते इस्लामिया स्कूल रोड
डिवीजन नंबर-3 से गउशाला रोड होते गुरुद्वारा गउ घाट
न्यू माधोपुरी से 70 फीट रोड होते सुंदर नगर चौक
बस्ती चौक से सुंदर नगर होते वाल्मीकि नगर
बाजवा नगर पुली से वाया बुड्ढा नाला होते शिवपुरी रोड
गांधी नगर मार्केट से चांद सिनेमा रोड होते एसडीपीकालेज
पिपल रोड से पावर हाउस होते माता रानी चौक और घंटाघर