चंडीगढ़, 18 अप्रैल 2020,देश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के इस विस्तार को लॉकडाउन-2 भी कहा जा रहा है. लॉकडॉउन- 2 और कोरोना वायरस संक्रमण के खत्म होने से पहले ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने 'जयघोष दिवस' मनाने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए बाकायदा उनकी तरफ से एक चिट्ठी भी जारी की गई है. चिट्ठी में कहा गया है कि 20 अप्रैल को शाम 6 बजे पूरे राज्य में जयघोष दिवस मनाया जाए और इस दौरान जयकारे भी लगाए जाएं.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ ने चिट्ठी लिख कर राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पंजाब की आम जनता से अपील की है कि वो 20 अप्रैल को शाम 6 बजे पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के सीमित होने और इसे लेकर किए गए पंजाब सरकार के प्रयासों को लेकर जयघोष दिवस मनाएं और अपने घरों पर ही रहकर "हर हर महादेव" और "बोले सो निहाल सत श्री अकाल" के नारे लगाएं.
इसके साथ ही सुनील जाखड़ ने पंजाब के लोगों को बताया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से लगातार राज्यों को मदद देने की मांग के बावजूद केंद्र सरकार से कोई भी मदद नहीं आ रही है. इसे लेकर सब लोग इतनी ऊंची आवाज में अपने घरों के अंदर से ये नारे लगाएं ताकि केंद्र सरकार तक पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की बात पहुंच सके.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ ने इसके साथ ही पंजाब के तमाम डॉक्टरों, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस विभाग, सफाई कर्मचारियों के लिए भी ये नारे लगाने की बात अपनी चिट्ठी में लिखी है.
आपको याद दिला दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने सुनील जाखड़ को गुरदासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार सनी देओल के सामने चुनावी मैदान में उतारा था. सनी देओल ने जाखड़ को 82459 वोटों से हराया था. चुनावों में सनी देओल को 551177 और सुनील कुमार जाखड़ को 474168 वोट मिले थे.