पंजाब: श्रद्धलुओं के लौटने से बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 72 घंटे में 400 संक्रमित

चंडीगढ़, 02 मई 2020, पंजाब में पिछले 72 घंटे में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. महाराष्ट के नांदेड़ से लौटे सिख श्रद्धालुओं की वजह से कोरोना के आंकड़े में तेजी से इजाफा हुआ है. पंजाब में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 780 हो गई है. इनमें से कोरोना के 400 मामले पिछले 72 घंटे में बढ़े हैं, जिसमें से नांदेड़ से आए 391 तीर्थयात्री हैं. जिलावार कोरोना संक्रमित 391 तीर्थयात्रियों की सूची- अमृतसर- 195 लुधियाना- 38 होशियारपुर- 36 पटियाला- 24 मोहाली- 19 फिरोजपुर- 19 तरन तारन 15 कपूरथला 11 संगरूर 7 फतेहगढ़ साहिब 6 फाजिल्का 4 गुरदासपुर 3 फरीदकोट 3 बठिंडा 2 जालंधर 2 रूपनगर 2 बरनाला 2 मुक्तसर 1 मोगा 1 एसबीएस नगर 1 बता दें कि महाराष्ट्र के नांदेड़ से पंजाब लाए गए श्रद्धालुओं में अब तक 391 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नांदेड़ साहिब से लाए गए श्रद्धालुओं के कारण पंजाब में कोरोना वायरस का विस्फोट हुआ है. नांदेड़ से 3500 से ज्यादा श्रद्धालु पंजाब लौटे हैं. वहीं, नांदेड़ की बस जब अमृतसर पहुंची तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन भी साफ-साफ दिखा. श्रद्धालुओं को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना ई-एजेंडा आजतक के मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने नांदेड़ में फंसे श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट को लेकर हमसे झूठ बोला. उन्होंने हमसे कहा था कि हम लोगों का कोरोना टेस्ट करवा चुके हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का टेस्ट नहीं हुआ था. यदि हमें पता होता तो हम जरूर टेस्ट करवाते. नांदेड से आए श्रद्धालुओं का टेस्ट जारी: सीएम कैप्टन अमरिंदर ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मेरी बात हुई थी. इसके बाद ही मैंने 80 बस नांदेड़ हुजुर साहिब भेजी थी. हमें लगा था कि 1500 लोग होंगे लेकिन जब बस पहुंची तो पता लगा कि वहां 3 हजार से ज्यादा लोग हैं और कई श्रद्धालु तो वापस पंजाब के लिए निकल चुके हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि नांदेड से आए श्रद्धालुओं का टेस्ट हो रहा है. हर दिन हम 1500 टेस्ट कर रहे हैं. इतने सारे लोगों का टेस्ट करने में वक्त लग रहा है और इसमें खर्चा भी ज्यादा है. फिलहाल हमने श्रद्धालुओं को निगरानी में रखा है.

Top News