चंडीगढ़, पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े मोस्ट वांटेड गैंगस्टर बलजिंदर उर्फ बिल्ला मंडियाला को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर बलजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसके 6 साथियों को भी पुलिस गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस ने इनके पास से आधुनिक हथियार भी जब्त किए हैं. इसके अलावा फर्जी दस्तावेज, ड्रग, नकदी, वाहन भी जब्त किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक बलजिंदर सिंह के कथित तौर पर पाकिस्तान आधारित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के प्रमुख हरमीत सिंह हैप्पी और जर्मनी स्थित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के साथ लिंक थे. पुलिस ने बताया कि बलजिंदर हत्या, हथियार और ड्रग की तस्करी समेत कई मामलों में वांछित अपराधी था.
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि संगठित अपराध नियंत्रण इकाई, काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर इकाई और कपूरथला पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को एक संयुक्त अभियान में गैंगस्टर और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हथियार भी बरामद किए गए हैं.
होगा कोरोना टेस्ट
गैंगस्टर बलजिंदर के अलावा सुखजिंदर सिंह, मोहित शर्मा, लवप्रीत सिंह, मंगल सिंह, मनिंदरजीत सिंह और लवप्रीत सिंह उर्फ लवली को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं सभी गिरफ्तार अपराधियों को अलग-अलग रखा गया है क्योंकि इनका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा.