नई दिल्ली, 29 मई 2020,कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को एक बार फिर सील कर दिया है. गुरुवार रात को ये फैसला लिया गया, लेकिन शुक्रवार की सुबह इसका असर बॉर्डर इलाकों में दिखा.
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर सील: लोग परेशान, साइकल तक नहीं निकलने दींहरियाणा के मंत्री अनिल विज ने दिल्ली से सटे हरियाणा के बॉर्डर फिर सील ((delhi haryana border seal) करवा दिए हैं। गुड़गांव और फरीदाबाद काम पर जानेवाले लोगों की दिक्कतें इससे बढ़ गई है। शुक्रवार सुबह गुड़गांव बॉर्डर पर लोगों को रोक लिया गया, जिससे जाम लग गया।दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और यहां लंबा जाम लग गया. इसके अलावा यहां बदरपुर बॉर्डर के पास बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास कार्ड है लेकिन उनका कहना है कि उन्हें आगे नहीं जाने दिया जा रहा है.