पंजाब में फिर लॉकडाउन, वीकेंड पर पूरा राज्य रहेगा बंद, बॉर्डर भी होंगे सील

नई दिल्ली, 08 जून 2020,दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. जिस रफ्तार से राजधानी में संक्रमण बढ़ रहा है, उस हिसाब से अगले 15 दिनों में 56 हजार मामले हो जाएंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है? फिलहाल दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 27 हजार के पार पहुंच चुकी है. मंगलवार को दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड को लेकर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDMA) की अहम बैठक होनी है, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने के चलते इस बैठक पर सस्पेंस बना हुआ था. ये बैठक दिल्ली के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसमें ये तय होना है कि क्या दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है और अब आगे इससे कैसे निपटना है. वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि SDMA की बैठक मंगलवार को होगी, लेकिन इस बैठक को लेकर उन्होंने ज्यादा बातचीत नहीं की. बता दें कि आपदा के समय किसी भी राज्य में निर्णय लेने वाली सबसे बड़ी अथॉरिटी SDMA होती है. दिल्ली में LG इसके अध्यक्ष और CM उपाध्यक्ष होते हैं. इसके सदस्य रेवेन्यू मिनिस्टर, मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर होते हैं. गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल को रविवार से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है. अब उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. रविवार दोपहर से सारी मीटिंग कैंसिल कर दी गई और सीएम केजरीवाल ने किसी से मुलाकात नहीं की. उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है. इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुखार है और उन्हें खराश की दिक्कत है. रविवार से ही वह अपने आवास पर आइसोलेट हैं. मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट होगा. वह डायबिटीज से भी पीड़ित हैं. 24 घंटे में 1320 नए मामले आए दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा 27 हजार 654 है. पिछले 24 घंटे में 1320 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 761 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में मौजूदा समय में 219 कंटेनमेंट जोन हैं. ये आंकड़े डराने वाले हैं. देश की राजधानी में एक जून के बाद हर रोज 1200 से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं.

Top News