दिल्ली
देश में कोरोना के मामले एक लाख को पार कर गए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 6 हजार 750 है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 3 हजार 303 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि अब तक 42 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, दुनिया की बात करें तो अब तक करीब 49 लाख केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 3.22 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ कर 11088 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 534 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों में 442 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5192 हो गई है. वहीं, कोरोना से अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है.