नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने कोविड बेड की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं। दिल्ली सरकार ने अगले एक हफ्ते में 15 से 20 हजार कोविड बेड तैयार करने की योजना बनाई है, जिसमें बैंक्विट हॉल, छोटे-बड़े होटलो और स्टेडियम में भी बेड तैयार किए जाएंगे। वहीं केंद्र ने भी दिल्ली सरकार को 500 रेल कोच देने का फैसला किया है, जिसमें करीब 8 हजार बेड का बंदोबस्त होगा। प्राइवेट सेक्टर में 70 फीसदी से ज्यादा कोविड बेड भर चुके हैं। दिल्ली सरकार ने रविवार को 10 से 49 बेड की क्षमता वाले नर्सिंग होम को कोविड नर्सिंग होम घोषित किया था और नर्सिंग होम में भी कोरोना मरीजों के इलाज का आदेश दिया था लेकिन रविवार की शाम को सरकार ने यह आदेश वापस ले लिया। दिल्ली सरकार ने नॉर्थ एमसीडी के अस्पताल बाड़ा हिंदू राव अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है। हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की ओर से जारी आदेश जारी किया गया है और अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना मरीजों के इलाज की सभी व्यवस्था की जाए।
अगले एक हफ्ते में 15 से 20000 अतिरिक्त बेड
दिल्ली सरकार ने अगले एक हफ्ते में 20 हज़ार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने की योजना फाइनल कर दी है। दिल्ली के 40 छोटे बड़े होटल में करीब 4 हज़ार कोविड बेड बनाए जाएंगे, इन्हें दिल्ली के निजी अस्पतालों के साथ अटैच किया जाएगा। इसके अलावा करीब 80 बैंक्वैट हॉल में 11 हज़ार कोविड बेड बनाए जाएंगे। दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि दिल्ली के कुछ होटल में ये व्यवस्था शुरू हो गई है और निजी अस्पतालों के साथ अटैच कर वहां मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। सभी जिलों के डीएम को अगले कुछ दिनों में इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है। केजरीवाल सरकार ने इन होटल और बैंक्वैट हॉल में इलाज के लिए दाखिल होने वाले मरीजों के लिए रेट भी तय किए है। प्राइवेट अस्पतालों में ज्यादा चार्ज वसूले जाने की शिकायतों को सरकार ने गंभीरता से लिया है। इसके अलावा दिल्ली में स्टेडियम में बेड तैयार करने के प्लान पर काम किया जा रहा है। प्रगति मैदान में 2500 बेड तैयार करने का प्लान है। इसके अलावा 2000 बेड तालकटोरा स्टेडियम में हो सकते हैं।
प्राइवेट सेक्टर में भर चुके हैं 70 फीसदी से ज्यादा कोविड बेड
प्राइवेट अस्पतालों और बड़े नर्सिंग होम्स में दाखिल होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा बेड बढ़ाने की योजना तैयार कर रही है। सरकार का कहना है कि प्राइवेट सेक्टर में 70 फीसदी से ज्यादा कोविड बेड भर गए हैं और इसी को देखते हुए प्राइवेट अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है। दिल्ली में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं और होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 20000 तक हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के अस्पतालों में अभी करीब 4000 बेड खाली हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर बेड सरकारी अस्पतालों में है। प्राइवेट अस्पतालों में काफी बेड भर चुके हैं। दिल्ली कोरोना ऐप पर अस्पतालों में बेड का रियल टाइम डेटा जारी किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के अनुमान के मुताबिक 30 जून तक दिल्ली में 15 हजार से ज्यादा बेड की जरूरत पड़ सकती है। 15 जुलाई तक 33000 से ज्यादा बेड की जरूरत का अनुमान लगाया गया है। इसी को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाने की अलग- अलग योजनाओं पर काम किया जा रहा है।