नई दिल्ली, 14 जून 2019, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन रोहित मनचंदा ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको पर लिफ्ट से धक्का देने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है. रोहित का कहना है कि वो चाको के स्वागत के लिए दिल्ली प्रदेश की दूसरे तल पर लिफ्ट के बाहर खड़े थे, लेकिन बकौल रोहित चाको ने उन्हें धक्के मारकर हटा दिया और कहा कि आप कांग्रेस कार्यालय में नहीं आ सकते.
रोहित मनचंदा ने पीसी चाको के तत्काल इस्तीफे की मांग की और चाको की शिकायत शीला दीक्षित से करने की बात कही. रोहित का आरोप है कि चाको के नेतृत्व में दिल्ली में सारे चुनाव कांग्रेस हारी ऐसे में जब राहुल गांधी इस्तीफे की बात करते हैं तो पीसी चाको को भी इस्तीफा दे देना चाहिए. इस बाबत उन्होंने 6 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी बनाया था.
हालांकि पीसी चाकू से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने इस घटना को ही नकार दिया और कहा कि जिसने आपको बताया है उससे जाकर पूछिए
दिल्ली में कांग्रेस की करारी हार
गौरतलब है कि दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गए, हालांकि विधानसभा वार कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. देश में लोकसभा चुनाव हारने के बाद जहां पर राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की, वहीं पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ऑफिस में रह-रहकर कार्यकर्ताओं का गुस्सा शीर्ष नेतृत्व के लिए वक्त वक्त पर झलकता है.