मुंबई, 30 सितंबर 2019,महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पार्टी चीफ राज ठाकरे ने सोमवार को बताया है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है.
सोमवार को मुंबई में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग के बाद राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव लड़ने की घोषणा की. राज ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि मनसे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
सूत्रों के मुताबिक, मनसे करीब 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. ये भी बताया जा रहा है कि मनसे जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. नामांकन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है, लिहाजा मनसे की सूची जल्द ही सामने आ सकती है.
रविवार को आई थी कांग्रेस की पहली लिस्ट
मनसे ने यह ऐलान कांग्रेस की पहली सूची के बाद किया है, जो कि सियासी चर्चाओं के लिहाज से काफी अहम है. दरअसल, दो महीने पहले ही राज ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद गठबंधन की संभावनाओं पर भी हर तरफ चर्चा की गई. लेकिन दो हफ्ते पहले जब कांग्रेस की सबसे बड़ी सहयोगी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने 125-125 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया तो मनसे से जुड़ी चर्चाओं का रुख बदल गया.
दोनों सहयोगी दलों में से फिलहाल कांग्रेस ने ही 51 प्रत्याशियों की एक सूची जारी की है. एनसीपी ने अभी तक अपना कोई भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. ऐसे में माना जा सकता है कि अब नामांकन की आखिरी तारीख (4 अक्टूबर) से ऐन पहले राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही गठबंधन की चर्चाओं पर लगभग विराम लगा दिया है.
हालांकि, राज ठाकरे किस फॉर्मूले के साथ चुनाव में उतरेंगे, यह जानकारी अभी नहीं है. बता दें कि राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 2014 में करीब सवा दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ा था. पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और वह महज एक सीट (जुनार) जीत पाई थी.