नई दिल्ली
अपने बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण टीम इंडिया के वर्ल्ड कप मिशन से बाहर हुए शिखर धवन को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उनका हौसला बढ़ाया है। अपने इस ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि वह जल्दी ठीक होकर मैदान पर लौटेंगे और देश की जीत में एक बार फिर से अहम भूमिका निभाएंगे। बुधवार को टूर्नमेंट से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने इस खबर पर मायूसी जताते हुए फैन्स के लिए एक भावुक विडियो ट्वीट किया था। गुरुवार को धवन के इसी ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हौसला बढ़ाने वाला यह ट्वीट किया है।
पीएम मोदी ने लिखा, 'प्रिय शिखर धवन, इस बात में कोई शक नहीं कि आपके खेल को पिच भी मिस करेगी लेकिन मैं आपके जल्दी ठीक होने की उम्मीद करता हूं, जिससे आप जल्द से जल्द मैदान पर लौटें और एक बार फिर देश की जीत में ज्यादा से ज्यादा योगदान दें।'
इससे पहले बुधवार को धवन के टूर्नमेंट से बाहर होने की खबर आई थी। हालांकि टीम इंडिया ने उनके कवर के तौर पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहले ही इंग्लैंड बुला लिया था और शिखर के बाहर होने के बाद उन्हें टीम में शामिल कर लिया है।
चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने टि्वटर पर अपना एक विडियो शेयर किया था। इसमें वह भावुक दिख रहे थे और टूर्नमेंट से बाहर होने पर उन्होंने अफसोस जताया था। धवन ने कहा कि अब वह जल्दी ठीक होकर अपने अगले ऐक्शन की तैयारी में जुटेंगे।
बता दें धवन 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने इस मैच में 117 रन की पारी खेली थी और इस दौरान वह पैट कमिंस की एक बाउंसर पर घायल हो गए थे। धवन ने इस दौरान ट्रीटमेंट लेने के बाद हाथ में दर्द और सूजन के साथ ही बैटिंग की थी और शतक जमाकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया था।
बाद में जब उनकी चोट का स्कैन किया गया, तो उसमें हेयरलाइन फ्रैक्चर पाया गया। इससे पहले धवन के टूर्नमेंट के दौरान ही उबरने की उम्मीद थी लेकिन गुरुवार को टीम इंडिया की मेडिकल टीम ने उनकी चोट में उम्मीद के मुताबिक सुधार नहीं पाया तो उन्हें टूर्नमेंट से बाहर होना पड़ा।