साउथैम्टन
भारत ने अफगानिस्तान को शनिवार 11 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 224 रन बनाए। जवाब में मोहम्मद नबी की हाफ सेंचुरी के बावजूद अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवरों में 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नबी ने 52 रन बनाए। भारत की जीत में हैटट्रिक लेने वाले मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की शानदार बोलिंग ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिलाया। दिल की धड़कन थामने वाले इस मुकाबले ने कई बार पासा पलटा। लेकिन कुछ लम्हे ऐसे रहे जो भारत की जीत में अहम रहे। एक नजर ऐसे ही लम्हों पर-
कहां-कहां पलटा मैच
29वां ओवर-
बुमराह ने दो शॉर्ट बॉल्स पर सेट हो चुके बल्लेबाजों रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी को आउट किया। दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई थी। बुमराह की शॉर्ट बॉल पर शाह ने हुक करने का प्रयास किया। ऑफ स्टंप के बाहर की इस गेंद पर टॉप एज लगकर गेंद फाइन लेग पर गई और वहां युजवेंद्र चहल ने अच्छा लो कैच पकड़ा। शाह की 63 गेंदों की पारी में 3 चौके लगाए। ओवर की आखिरी गेंद पर शाहिदी 21 रन बनाकर बुमराह की शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को पुल करने गए। गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में गई और बुमराह ने अपनी ही गेंद पर आसान कैच लपका।
48वां ओवर
आखिरी तीन ओवरों में अफगानिस्तान को 24 रनों की जरूरत थी। मोहम्मद नबी क्रीज पर थे और अफगानिस्तान टीम को मजबूत माना जा रहा था। मोहम्मद शमी ने इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। इस ओवर की पहली ही गेंद पर शमी ने नबी के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की। अंपायर ने उंगली उठाकर नबी को आउट का इशारा किया। पूर्व कप्तान ने इस पर रिव्यू लेने का फैसला किया और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया।
49वां ओवर
अफगानिस्तान को आखिरी दो ओवरों में 21 रन चाहिए थे। बुमराह के इस ओवर में सिर्फ पांच रन बने। वह लगातार यॉर्कर पर यॉर्कर फेंकते रहे और अफगानिस्तानी बल्लेबाज उसके सामने संघर्ष करते दिखाई दिए।
50वां ओवर
अब 6 गेंदों पर अफगानिस्तान को 16 रनों की जरूरत थी। नबी ने पहली गेंद पर शानदार चौका लगाया। अगली गेंद फुल थी। नबी ने मिडविकेट पर शॉट खेला लेकिन रन लेने से इनकार कर दिया। अगली तीन गेंदों पर जो हुआ वह इतिहास में दर्ज हो गया। शमी ने पहले नबी को लॉन्ग ऑन पर कैच कराया। शमी ने चौथी गेंद पर आफताब आलम के डिफेंस को छकाते हुए बोल्ड कर दिया। पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान को बोल्ड कर हैटट्रिक पूरी की।