सेंसेक्स टुडे: शेयर बाजार के कीर्तिमान बनाने का सिलसिला बरकरार, रेकॉर्ड 41,130.17 पर बंद हुआ सेंसेक्स
मुंबई
शेयर बाजार में रेकॉर्ड बनने का सिलसिला गुरुवार को भी बरकरार रहा। बैंकिंग तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.56 अंक (0.27%) उछलकर रेकॉर्ड 41,130.17 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई (NSE) का निफ्टी 53.60 अंकों (0.44%) की तेजी के साथ रेकॉर्ड 12,154.30 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने रेकॉर्ड 41,163.79 का ऊपरी स्तर तथा 40,996.08 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने भी रेकॉर्ड 12,158.80 का उच्च स्तर तथा 12,099.95 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 33 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, 16 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तथा एक कंपनी के शेयर में कारोबार नहीं हुआ।
एक नजर बाजार पर
मजबूत वैश्विक संकेतों का फायदा घरेलू शेयर बाजार में हर शेयर को नहीं मिल सका। बीएसई पर गेनर्स तथा लूजर्स की संख्या लगभग बराबर देखने को मिली। बीएसई मिडकैप तथा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक बेंचमार्क के प्रदर्शन को पार कर गया, क्योंकि दोनों में क्रमशः 0.97 फीसदी तथा 0.45 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।
बीएसई ऑटो इंडेक्स को छोड़कर बाकी तमाम सेक्टोरल इंडिसेज चढ़कर बंद हुआ। बीएसई टेलिकॉम इंडेक्स और बीएसई मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। इनमें क्रमशः 3.49 फीसदी तथा 2.15 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।
RIL बनी 10 लाख करोड़ की पूंजी वाली पहली देसी कंपनी
एनर्जी से लेकर टेलिकॉम का कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। इसका शेयर 0.65 फीसदी चढ़कर 1,579.95 रुपये पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में इसने 1,584 रुपये के उच्च स्तर को छुआ।
अगस्त 2018 में बनी थी 8 लाख करोड़ की कंपनी
अगस्त 2018 में आरआईएल देश की पहली कंपनी बनी थी जब इसकी मार्केट वैल्यू 8 लाख करोड़ रुपये को पार की थी। 12 साल पहले 2007 में आरआईएल देश की पहली कंपनी बनी थी, जिसने 100 अरब डॉलर (7 लाख करोड़ रुपये) के आंकड़े को पार किया था।
विश्लेषकों का नजरिया
जियोजित फाइनैंशल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, 'एफऐंडओ एक्सपायरी के कारण पैदा होने वाली अस्थिरता तथा शुक्रवार को दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों की घोषणा के बावजूद शेयर बाजार में निवेशकों के बीच सकारात्मक रुझान देखा गया, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि हर तरह की अस्थिरता में ग्लोबल लिक्विडिटी में बढ़ोतरी से मदद मिलेगी। कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता तथा यील्ड में गिरावट से संकेत मिलता है कि आरबीआई उदार रवैया अपनाना जारी रखेगा, जबतक कि अर्थव्यवस्था सुधार पथ पर अग्रसर नहीं हो जाती।'
एफपीआई का निवेश जारी
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भरोसा भारतीय बाजार पर बरकरार है। तभी उन्होंने गुरुवार को भी बाजार में भारी-भरकम निवेश किया।
स्टॉक में तेजी की और संभावना
बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसका स्टॉक और तेजी से बढ़ेगा। हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद जियो को भी राहत मिली है। इसकी वजह से भी कंपनी को फायदा पहुंचा है।