मुंबई, 08 मई 2020, भारतीय शेयर बाजार के लिए ये सप्ताह उतार-चढ़ाव का रहा है. इस हफ्ते बाजार में जितनी ज्यादा तेजी आई है, उससे कहीं अधिक गिरावट देखने को मिली है.
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स की शुरुआत 500 अंक जबकि निफ्टी 150 अंक तक की मजूबती के साथ हुई. इस दौरान सेंसेक्स 32 हजार अंक के पार पहुंच गया जबकि निफ्टी 9300 अंक के पार कारोबार करता दिखा. बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 31,362.87 अंक के दिन के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 242.37 अंक या 0.76 प्रतिशत के नुकसान से 31,443.38 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 71.85 अंक या 0.78 प्रतिशत टूटकर 9,199.05 अंक पर रहा.
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे. इसके अलावा एचयूएल, सनफार्मा, एयरटेल और रिलायंस भी हरे निशान पर कारोबार करते देखे गए. वहीं पावरग्रिड, एचसीएल, एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.
शुरुआती 3 दिन बाजार की चाल
बुधवार को छोड़ मंगलवार और सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट रही. बुधवार को सेंसेक्स 232.24 अंक यानी 0.74 प्रतिशत ऊंचा रहकर 31,685.75 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी सूचकांक 65.30 अंक यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 9,270.90 अंक पर रहा. वहीं सप्ताह के शुरुआती दो दिन की बात करें तो गिरावट दर्ज की गई.
मंगलवार को सेंसेक्स 262 अंक यानी 0.83 प्रतिशत घटकर 31,453.51 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 87.90 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 9,205.60 अंक पर रहा. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 2,002 अंक यानी 5.94 प्रतिशत गिरकर 31,715.35 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी सूचकांक भी 566.40 अंक यानी 5.74 प्रतिशत गिरकर 9,293.50 अंक पर बंद हुआ.